कबाड़ का बिजनेस कैसे करे,स्क्रैप का बिजनेस,कबाड़ कहां बेचे,कबाड़ का लाइसेंस कैसे बनता है (Kabadi Ka Business Kaise Kare),Kabadi Ka Business Kaise Kare
दोस्तों दुनिया में कई तरह के बिजनेस है लेकिन आज हम आपको एक ऐसे बिजनेस के बारे में बताने वाले है जो बहुत ही आसान है और इस बिजनेस के लिए आपका ज्यादा पढ़ा लिखा या फिर आपके पास किसी डिग्री का होना जरूरी नही है I ये बिजनेस है कबाड़ का बिजनेस, इससे भी आप अच्छा ख़ासा पैसा कमा सकते है I
कुछ लोगो को लगता है आजकल के समय में कबाड़ का बिजनेस कौन करता है ? उन्हें लगता है वे कबाड़ी बन जायेंगे लेकिन वे नही जानते कितने सारे लोग आज इस बिजनेस को कर रहे है I आज जो कबाड़ का बिजनेस कर रहा है वो घर बैठे बैठे लाखो करोड़ो कमा रहा है I तो जानते है कबाड़ का बिजनेस कैसे करे -Scrap Business Idea Hindi
कबाड़ क्या है ?
सबसे पहले तो किसी को ये ठीक से पता ही नही कबाड़ क्या है ? कबाड़ उन सभी चीजो को कहते है जो खराब हो जाती है और इसके बाद इन्हें फिर से रिसाइकल किया जाता है I अब ऐसे भी कई लोग है जिन्हें अगर आप कहोगे कि आपने कबाड़ का बिजनेस शुरू करना है तो वो आपका मजाक ही उड़ायेंगे, लेकिन वे नही जानते जितना वे सालभर में कमा रहे है उससे कहीं ज्यादा आप कुछ महीनों में ही कमा सकते है I
सबसे पहले तो आपको ये जानना होगा कि कोई भी बिजनेस छोटा या बड़ा नही होता है इसलिए जिन लोगो को कबाड़ का बिजनेस करने में बेज्जती महसूस होती है उन्हें जान लेना चाहिए कि इसमें वे करोड़ो रूपये कमा सकते है I
कबाड़ में क्या क्या बेच सकते है ?
कबाड़ में केवल लोहा ही नही बेचा जाता है, बल्कि इसमें कारे, बाइक, कांच की चीजे, सिल्वर, टीवी, खराब फर्नीचर या फिर कागज रद्दी आदि चीजे भी बेची जा सकती है. हां इसमें ज्यादा कबाड़ लोहे का होता है लेकिन इसमें बाकी की चीजे भी आप बेच सकते है I
कौन सा कबाड़ खरीदे ?
किसी भी बिजनेस को शुरू करने से पहले उसके बारे में अच्छे से जानकारी हासिल करना बहुत जरूरी होता है I अब जो व्यक्ति कबाड़ का बिजनेस शुरू करता है तो उसे पहले ये देखना होगा कि कौन सा कबाड़ खरीदे ? अगर उसके आसपास केवल प्लास्टिक की कम्पनियां है जो इसे रिसाइकल करती है तो फिर उसे यही कबाड़ लेना चाहिए I
ऐसे ही आप अगर कबाड़ का बिजनेस शुरू करना चाहते है तो अपने आसपास सबसे पहले ये पता करे वहां कौन सी कम्पनी ऐसी है जो कबाड़ लेती है और साथ ही ये भी पता लगाये वो कम्पनी किस तरह का कबाड़ खरीदती है I इसके बाद ही आप उस कबाड़ को इकट्ठा करे वरना आपका सारा कबाड़ बर्बाद हो सकता है I Read More -कबाड़ का बिजनेस कैसे करे ?Scrap Business Idea Hindi
कबाड़ का बिजनेस कैसे करे ?
अगर आप कबाड़ का बिजनेस शुरू करते है तो इसके लिए सबसे पहले आपको एक जगह देखनी पड़ेगी I अगर किराए पर लेते है तब भी ठीक है अगर नही तो आप खुद की जमीन पर भी इसे शुरू कर सकते है I इसके लिए जगह ज्यादा चाहिए क्योंकि आपको फेरी वालो को भी रखना पड़ेगा जोकि कबाड़ इकट्ठा करके आपकी उस जगह पर लायेंगे I
कबाड़ इकट्ठा करने के लिए आपको लोग मिल जायेंगे, क्योंकि ऐसे बहुत से लोग होते है जो यही काम करते है और जब उनको आपकी दूकान के बारे में पता चलेगा तब वे अपने आप आना शुरू कर देंगे और अपने साथियों को भी वहां लेकर आयेंगे I
आप सबसे पहले ऐसे लोगो को खोजे जो कबाड़ इकट्ठा करने का काम करते है अगर आपको 2 से 4 लोग मिल जाते है तो आप उनके जरिये और लोग भी आसानी से ढूंढ सकते है क्योंकि वे ऐसे लोगो को ज्यादा जानते है जो उनकी तरह ही काम करते होंगे I आपको कहीं बाहर जाने की जरूरत नही है आप उन लोगो से कबाड़ इकट्ठा करने के लिए कहिये और खुद दूकान पर एक काउन्टर लगाकर भी बैठ सकते है I
मशीन से दबाना
अब कबाड़ आने के बाद उसमे से प्लास्टिक वाला अलग कर सकते हो I मैटेल अलग कर सकते यानी अलग अलग केटेगिरी में रख सकते है I कबाड़ को प्रेस करने के लिए एक मशीन आती है जो पुरे बंडल को दबाकर उसे छोटा कर देती है I अगर आपके पास ऐसी मशीन नही है तब आप उसके बारे में आसपास पता करके वहां ये काम करवा सकते है I
एक ट्रक में भरने के लिए आपको कबाड़ को दबाना जरूरी है क्योंकि आप कितना उसमे भर पाएंगे I इसके बाद आप उस कबाड़ को आसानी से एक ही ट्रक में भरकर भेज सकते है. इसके लिए आपके पास 2 से 3 लाख रूपये होने चाहिए I
कबाड़ का लाइंसेस कहाँ से बनता है ?
जब कोई व्यक्ति कबाड़ का छोटा मोटा बिजनेस शुरू करता है तो उसे किसी तरह के लाइसेंस की जरूरत नही पडती है I हां जब उसका बिजनेस बड़े लेवल पर जाता है तब उसे नगर निगम, नगर पंचायत से बन जाता है I छोटा लेवल यानी 10, 20,000 या फिर 25,000 रूपये का कबाड़ रखने के लिए लाइसेंस की जरूरत नही है I
लेकिन कई बार लोग चोरी का सामान लाकर भी बेच देते है तो हो सकता है पुलिस आकर उस व्यक्ति को परेशान करे इसलिए एक लाइंसेंस लेना जरूरी भी है I इसके आलावा कबाड़ का लाइसेंस अब ऑनलाइन भी बनाया जा सकता है I और अगर ऑफलाइन यानी नगर निगम, नगर पंचायत से बनाते है तो उसके लिए कुछ जरूरी दस्तावेज़ लगेंगे I
जैसे – आधार कार्ड, राशन कार्ड या बिजली बिल, पास बुक साइज बैंक अकाउंट, मोबाइल नम्बर, GST रजिस्ट्रेशन नम्बर, इमेल ID, 4 पासपोर्ट साइज की फोटो और एक NOC, इसके लिए सबसे पहले एक रजिस्ट्रेशन करवाना होगा नगर निगम से I
New Business Idea
कबाड़ वे कम्पनियां खरीदती है जो उसे रिसाइकल करके उससे फिर से चीजे बनाती है I जब आपके पास 2 से 3 लाख रूपये का माल है तो आप उसे कम्पनी में नही बेच सकते है क्योंकि इसके लिए आपके पास इससे कहीं ज्यादा माल होना चाहिए, हां अगर कोई कम्पनी आपसे उस कबाड़ को लेने के लिए सहमत हो जाती है तो आप उसे अपना कबाड़ जरुर बेच सकते हो, लेकिन ज्यादातर इतना कम कबाड़ लोग बड़े कबाड़ वाले को बेच देते है I अगर आपके पास 10 से 25 लाख का कबाड़ है तब आप कम्पनी से सम्पर्क कर सकते है इससे आपको ज्यादा फायदा मिलेगा I
कबाड़ कहाँ बिकता है ?
कबाड़ तो किसी को भी मिल जायेगा और कोई भी कबाड़ का बिजनेस शुरू कर सकता है I लेकिन सबसे बड़ा सवाल तो ये उठता है कि ज्यादातर लोग नही जानते है कि उन्हें कबाड़ बेचना कहाँ है ? और जो लोग कबाड़ खरीदते है उसका होता क्या है ?
इस दुनिया में वैसे कबाड़ खरीदने वाले कई लोग तो है साथ ही कई बड़ी कम्पनियां भी है लेकिन आपको उस जगह पर या फिर उसके आसपास कम्पनी को देखना पड़ेगा जहाँ आप रहते है, वरना ज्यादा दूर ले जाने में तो आपका खर्चा ही बहुत ज्यादा आ जायेगा I आप आसपास ऐसी कम्पनियां सर्च करे जो कबाड़ खरीदती है और फिर उनसे सम्पर्क करे I
ऐसी बहुत सी कम्पनियां आपको मिल जाएगी जो कबाड़ रिसाइकल का काम करती है और उन्हें कबाड़ की सबसे ज्यादा जरूरत पडती है I अगर आपको कहीं ऐसी कम्पनी नही मिलती है तो आप ऑनलाइन भी कबाड़ खरीदने वाली कम्पनी को ढूंढ सकते है, यहाँ आपको आसानी से कम्पनी मिल जाएगी I कुछ बड़े लेवल वाले दुकानदार भी कबाड़ खरीदने का काम करते है I
सरकारी कबाड़ कैसे खरीदे ?
अब बात करे सरकारी कबाड़ की तो उनके भी कुछ ऑप्शन निकलते है कि उनके कबाड़ को कौन खरीद सकता है I उसके लिए आपको id बनानी पडती है. सरकारी कबाड़ को ऑनलाइन तरीके से खरीदा जा सकता है I
हमारे आसपास के कई पुलिस थानों में बहुत सी गाड़ियां खड़ी होती है जोकि बेकार होगी और वे उनके लिए कबाड़ होता है I अब सारे सरकारी कबाड़ो की नीलामी की जाती है जोकि ऑनलाइन होती है I इस पुरे प्रोसेस में जिसकी बिडिंग अच्छी होगी वह उस कबाड़ को खरीद सकता है I
सरकारी कबाड़ खरीदने के लिए सबसे पहले mstcindia.co.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना पड़ता है I इसका चार्ज 10,000 रूपये होता है I एक बार रजिस्ट्रेशन के बाद कोई भी किसी भी जगह का सरकारी कबाड़ खरीद सकता है I जिसके बाद वह व्यक्ति उस कबाड़ को किसी भी रिसाइक्लिंग कम्पनी को खरीदे गये रेट से ज्यादा रेट में में बेच सकता है I
रजिस्ट्रेशन कैसे करे ?
- MSTC रजिस्ट्रेशन टाइप करे और पहले वाले लिंक पर क्लिक कर दें. जिसके लिए आपको रजिस्ट्रेशन करना है वो ऑप्शन सेलेक्ट करे, I https://www.mstcindia.co.in/MSTC_Static_Pages/frontpage/Eauctionregistrationprocedure.htm
- इमेल, मोबाइल नम्बर और केप्चा भरे I
- OTP जेनरेट करे I
- 10,000 भरे I
रजिस्ट्रेशन होने के बाद कहीं की भी नीलामी वह व्यक्ति देख सकता है और वह भी इस नीलामी का हिस्सा बन सकता है I
कबाड़ बिजनेस में नुक्सान
कबाड़ बिजनेस में वैसे तो फायदा ही होता है क्योंकि ये बिजनेस 12 महीने चलने वाला है लेकिन त्योहारों के समय इसका ख़ास ध्यान रखना पड़ेगा, आपके पास कबाड़ उठाने के लिए गाड़ियां ज्यादा होनी चाहिए क्योंकि तब सबसे ज्यादा कबाड़ खरीदा और बेचा जाता है I
Related Post–
- DSSSB Teacher Recruitment 2024
- DSSSB Non Teaching Recruitment 2024
- IGNOU भर्ती 2023 -IGNOU Recruitment 2023
- Happy Constitution Day 2023-तारीख , इतिहास, महत्व
- DSSSB Non Teaching Recruitment 2023 in Hindi
- सबसे बड़े क्रिप्टोक्यूरेंसी एक्सचेंज,“Binance” चांगपेंग झाओ के पद छोड़ने के बाद अब क्या होगा क्रिप्टो एक्सचेंज का ?