DSSSB Non Teaching  Recruitment 2023 in Hindi

गैर शैक्षिक पदों के लिए डीएसएसएसबी भर्ती 2023(DSSSB Non Teaching  Recruitment 2023)-सरकारी नौकरी का इंतज़ार करने वाले युवाओं के लिए खुशखबरी है। दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ( डीएसएसएसबी ) ने विभिन्न पदों पर रिक्तियां निकाली है। डीएसएसएसबी द्वारा निकाली गई 03/2023 रिक्तियों के लिए आवेदन मांगे है। योग्य उम्मीदवार पात्रता अनुसार आवेदन कर सकते है।

डीएसएसएसबी भर्ती 2023 विवरण (DSSSB Recruitment 2023 Details)

डीएसएसएसबी ने 17 नवंबर 2023 को अधिसूचना जारी करके गैर शैक्षिक पदों के लिए आवेदन मांगे है। डीएसएसएसबी द्वारा जारी की अधिसूचना के अनुसार 863 पदों के लिए आवेदन मांगे गए है।

संगठनदिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ( डीएसएसएसबी )
रिक्त पद863
पोस्टविभिन्न गैर शैक्षिक पद
विज्ञापन संख्या03/2023
आवेदन का प्रकारऑनलाइन
परीक्षा का प्रकारऑनलाइन
आवेदन की तिथि21-11-2023 to 20-12-2023 
आधिकारिक वेबसाइटwww.dsssb.delhi.gov.in

डीएसएसएसबी भर्ती 2023 पद विवरण (DSSSB Recruitment 2023 Post Details)

डीएसएसएसबी ने वर्ष 2023  की भर्ती के लिए 863 पदों पर रिक्तियां जारी की है।  863 पदों में अलग अलग विभाग में अलग अलग रिक्तियां जारी की गई है।  जिनका विवरण इस प्रकार है

पदरिक्तियां
तकनीकी सहायक42
जूनियर रेडियोथेरेपी तकनीशियन 15
सब स्टेशन अटेंडेंट90
विधुत प्रभाहक33
कनिष्क जिला अधिकारी12
वायरलेस रेडियो ऑपरेटर01
वैज्ञानिक सहायक01
प्रयोगशाला सहायक05
जूनियर लैब असिस्टेंट17
जूनियर लाइब्रेरियन01
बुक बाइंडर01
नर्स90
नक्शानवीस 5
वार्डन271

  डीएसएसएसबी भर्ती 2023 शैक्षिक योग्यता (DSSSB Recruitment 2023 Educational Qualification)

डीएसएसएसबी ने भर्ती 2023 के लिए शैक्षिक योग्यता निर्धारित की है। योग्य व् उपयुक्त उमीदवार इस भर्ती में आवेदन कर सकते है। डीएसएसएसबी भर्ती 2023 के लिए शैक्षिक योग्यता इस प्रकार है –

  1. आवेदनकर्ता भारत का नागरिक हो।
  2. उम्मीदवारों  की आयु सीमा 20 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए। 
  3. विद्यालयी शिक्षा 50 प्रतिशत अंको के साथ पूरी की हो।
  4. स्नातक व् परा स्नातक की शिक्षा 50 प्रतिशत अंको के साथ पूरी की हो।
  5. पद से संबंधित विशेष योग्यता पूर्ण हो। 

  डीएसएसएसबी भर्ती 2023 आवेदन शुल्क (DSSSB Recruitment 2023 Exam Fee)

डीएसएसएसबी भर्ती 2023 आवेदन शुल्क श्रेणी के लिए 100  रूपए है। इसके अतिरिक्त एससी , एसटी , पी डब्लू डी , पूर्ण सैनिक , व् महिलाओं के लिए इस भर्ती में आवेदन निशुल्क है।  

  डीएसएसएसबी भर्ती 2023 आवेदन कैसे करें – (How to Apply DSSSB Recruitment 2023)

डीएसएसएसबी भर्ती 2023 में आवेदन ऑनलाइन किये जायेगे।  किसी भी प्रकार से ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किये जायेगे। डीएसएसएसबी  भर्ती 2023 में आवेदन डीएसएसएसबी की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर किये जा सकते है। डीएसएसएसबी भर्ती 2023 में आवेदन करने के लिए आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे जो की इस प्रकार है –

  • डीएसएसएसबी भर्ती 2023 में आवेदन करने के लिए अभ्यार्थी  डीएसएसएसबी की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं।
  • ऑफिसियल वेबसाइट का होम पेज खुलने के बाद रजिस्ट्रेशन  के विकल्प पार जाएं और आवश्यक रजिस्ट्रेशन करें ।
  • रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद एप्लीकेशन नंबर , पासवर्ड और कैप्चा भर कर लॉगिन करें।
  • लॉगिन करने  के बाद  आपके सामने डीएसएसएसबी भर्ती का फॉर्म खुलेगा। फॉर्म में सभी आवश्यक जानकारी भर कर सबमिट करें।
  • फॉर्म भरने के बाद सभी आवश्यक दस्तावेज , फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करें।
  • सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने के बाद शुल्क जमा करें।
  • डीएसएसएसबी भर्ती का शुल्क भरने के बाद कन्फर्मेशन पेज का प्रिंट निकाल कर अपने पास रखें।

डीएसएसएसबी भर्ती 2023 परीक्षा पैटर्न (DSSSB Recruitment 2023 Exam Pattern)

डीएसएसएसबी भर्ती 2023  दो चरण में संपन्न होगी। पहले चरण में लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।  दूसरे चरण  में स्किल टेस्ट का आयोजन किया जायेगा। परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की मेरिट सूची तैयार की जायेगी और मेरिट सूची के आधार पर योग्य अभ्यर्थियों का चुनाव होगा। डीएसएसएसबी भर्ती 2023 में परीक्षा पैटर्न कुछ इस प्रकार का होगा –

कुल प्रश्न200
परीक्षा का समय2 घण्टे
कुल अंक200
अंक योजनाएक अंक प्रत्येक प्रश्न के लिए
ऋणात्मक अंकन0.25
न्यूनतम आवश्यक अंक40 %
प्रश्नों के प्रकारबहुविकल्पीय
कठिनाई का स्तरस्नातक

Related Articles:-


डीएसएसएसबी भर्ती 2023 प्रश्न पत्र पैटर्न  (DSSSB Recruitment 2023 Question Paper Pattern)

अभ्यर्थियों की सहूलियत के लिए डीएसएसएसबी ने भर्ती के लिए होने वाली परीक्षा का पैटर्न घोषित कर दिया है।  इस परीक्षा पैटर्न के आधार पर ही डीएसएसएसबी भर्ती 2023 का प्रश्नपत्र  बनेगा । डीएसएसएसबी  भर्ती 2023 का प्रश्नपत्र इस प्रकार होगा –

विषय                                                     प्रश्नों की संख्या
सामान्य जागरूकता40  प्रश्न
तर्क क्षमता40  प्रश्न
अंक गणित40  प्रश्न
हिंदी भाषा40  प्रश्न
अंग्रेजी भाषा40  प्रश्न
कुल200  प्रश्न

डीएसएसएसबी भर्ती 2023 के लिए आवश्यक दस्तावेज (Documents Required  for DSSSB Recruitment 2023)

डीएसएसएसबी भर्ती 2023 के लिए प्रत्येक अभ्यार्थी  के पास कुछ आवश्यक दस्तावेज होने चाहिए।  इन दस्तावेजों के बिना कोई भी अभ्यार्थी  डीएसएसएसबी भर्ती 2023  का फॉर्म नहीं भर पायेगा।  सभी दस्तावेज पूरे न होने पर अभ्यार्थी का दस्तावेज सत्यापन भी नहीं हो पायेगा और उसे अंतिम चरण में बाहर निकाल दिया जायेगा। डीएसएसएसबी भर्ती 2023 के लिए आवश्यक दस्तावेज इस प्रकार है –

  • अभ्यार्थी के पास सभी शैक्षिक प्रमाण पत्र व् उनकी प्रतिलिपि होनी चाहिए।
  • अभ्यार्थी के पास उसका आई डी प्रूफ जैसे की – वोटर आई डी कार्ड , आधार कार्ड आदि होना चाहिए।
  • अभ्यार्थी के पास उसका वर्तमान में खींचा हुआ फोटो होना चाहिए।
  • अभ्यार्थी के पास एक वैध फोन नंबर और ईमेल आई डी होनी चाहिए।

डीएसएसएसबी भर्ती 2023  दस्तावेज सत्यापन प्रक्रिया  (DSSSB      Recruitment 2023 Document Verification Process)

डीएसएसएसबी भर्ती 2023  की  परीक्षा में उत्तीर्ण हुए अभ्यर्थियों की मेरिट सूची बनाई जायेगी।  इस मेरिट सूची के आधार पर दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया के लिए अभ्यर्थियों को बुलाया जाएगा।   दस्तावेज सत्यापन के बाद अभ्यर्थियों को रिक्त  पदों के लिए नियुक्त किया जाएगा।



Check Also

ICICI Bank Probationary Officer 2023 Recruitment

ICICI Bank Probationary Officer 2023 Recruitment

आईसीआईसीआई बैंक प्रोबेशनरी ऑफिसर भर्ती 2023-बैंकिंग के क्षेत्र में नौकरी का इंतज़ार करने वाले युवाओं …

Leave a Reply