Best video conferencing app 2021

दोस्तों जैसा कि आप सब जानते हैं, Covid-19 जैसे महा संक्रमण की वजह से दुनिया भर में lock down के कारण लोग अपने घरों से काम करने के लिए मजबूर हो गए थे। office से लेकर बच्चों की classes तक online होने लगी थी। हालांकि अब मामले में थोड़ा सुधार है, लेकिन उसके बावजूद आज भी कई office के लोग और बच्चे घरों से ही काम कर रहे हैं,  ऐसे में उन्हें Best video conferencing app 2021 की जरूरत पड़ती है और इसी वजह से ज्यादातर लोग internet के माध्यम से best free video conferencing app with screen sharing या best video conferencing app in India search कर रहे हैं।

MUST READ :-

इसी वजह से हमने सोचा कि क्यों ना आज इस लेख के जरिए Best video conferencing app 2021 या best free video conferencing app for android के बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करें। ताकि वैसे लोग जो work from home कर रहे हैं, उन्हें काफी मदद मिल सके क्योंकि आए दिन office के काम के सिलसिले में उन्हें अपने staff या colleagues के साथ joint meetings करनी होती है। ऐसे में यदि app सही से काम ना करें,  तो पूरी meeting और काम खराब हो जाती है। उसी तरह बच्चों को online classes करते समय सही और बेहतरीन video conferencing app की जरूरत पड़ती है, यदि app सही से काम ना करें तो उनकी पढ़ाई नुकसान हो सकती है। तो आइए देर किस बात की जानते हैं, कुछ बेहतरीन video conferencing app के बारे में।

Best video conferencing app:-

बदलते वक्त के अनुसार जहाँ पहले in person meetings हुआ करती थी, वही अब सभी meetings और बातचीत virtually होती है। ऐसे मे आज सभी filed में conferencing app की ज़रुरत पडती ही है। इसलिए आज हम यहाँ निचे Top 5 Best video conferencing app के बारे में बताने वाले है। ताकी आप इन apps के मध्यम से लोगो के साथ जुड़े रहे।

Google Meet:-

Lock down की वजह से सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला app Google Meet है। जी हां क्योंकि यह अब तक का सबसे बेहतरीन video conferencing app में से एक है। इस application को खास कर google ने zoom app को टक्कर देने के लिए launch किया था। इस application को 30 सितंबर 2020 को update के बाद Google Play store में बिल्कुल free उपलब्ध करवाया गया है।

Best video conferencing appGoggle Meet conferencing app एक ऐसा application है, जो सभी platform जैसे कि Android, iOS, Web आदि पर आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है। इस application को आप Google Play store, iOS store पर जाकर download कर सकते हैं। यहां तक की computer या laptop पर इस application को चलाने के लिए आप किसी भी browser का इस्तेमाल कर सकते हैं। computer या laptop पर इस application को चलाने के लिए आपको इसे download करने की जरूरत नहीं है।

Zoom app:-

Zoom video conferencing app एक ऐसा application है, जो बहुत कम समय में काफी मशहूर हो चुका था। इस application के आज लाखों-करोड़ों active users है। इस application को Zoom communication Inc. company द्वारा 24 जनवरी 2013 को launch किया गया था। लेकिन यह application तब मशहूर हुआ जब पूरी दुनिया में कोरोनावायरस का खतरा मंडरा रहा था।Best video conferencing app 2021

इस application को Google Play store, iOS store दोनों ही जगहों से आसानी से download कर सकते हैं और तो और यह एक ऐसा platform है, जो Android, iOS, Web आदि पर बहुत ही आसानी से download किया जा सकता है। Zoom video conferencing app की video quality 720p HD है और इतना ही नहीं आप इस application में पूरी meeting को HD voice के साथ record कर सकते हैं।

Jio Meet:-

Jio Meet यह भारतीय कंपनी द्वारा बनाया गया एक बेहतरीन Best video conferencing app 2021 में से एक है। जी हां इस application को भारत की सबसे मशहूर और बड़ी telecom company Reliance Jio ने 17 May 2020 को Google Play store पर launch किया था। इस application को लगभग सभी platform जैसे Android, iOS, Mac, Web, Windows इत्यादि पर आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है और इतना ही नहीं Jio Meet app को आप Google Play store या iOS Play store दोनों ही से download कर सकते हैं।

इस application की सबसे अच्छी बात यह है, कि यदि आप इसे download नहीं करना चाहते हैं, तो आप इसे किसी भी browser पर open करके इस्तेमाल कर सकते हैं। यह application सभी browser में support करता है। Jio Meet application के जरिए आप One -to -One call या एक बार में 100 लोगों के साथ conference call भी कर सकते हैं। इतना ही नहीं इस application को कुछ इस तरह से design किया गया है,  कि lower bandwidth मे भी HD quality की video और Voice system प्रदान करता है।

Skype:-

हालांकि Skype app के बारे में लगभग सब लोग जानते ही हैं, क्योंकि यह कोई नया video conferencing app नहीं है। Skype एक ऐसा application है जिसमें video conferencing call के साथ-साथ Voice call और text message की सुविधा भी provide करता है और इस application की सबसे खास बात यह है,  कि आप इसके जरिए किसी भी landline number पर भी call कर सकते हैं और साथ ही आप International call भी कर सकते हैं। लेकिन इन सब चीजों के लिए आपको Skype का subscription खरीदना पड़ता है। वैसे तो Skype को साल 2003 में ही launch कर दिया गया था, लेकिन साल 2011 में इस application को Microsoft corporation ने खरीद लिया।

Skype application को भी लगभग सभी platform यानी Android, iOS, Mac, Web, Windows इत्यादि में आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है। इस application को भी आप चाहे तो Google Play store या iOS Play store से download कर सकते हैं। यदि बात करें इस application की video quality की तो Skype HD video और voice कि सुविधा provide करता है। इसके साथ ही आप इसमें video या voice call को आसानी से record भी कर सकते हैं। ताकि बाद में उससे देख या सुन सके और तो और इसमें एक खास बात यह है, कि आप इस का Background भी change कर सकते हैं। यानी कि आप अपने पीछे किसी भी तरह का pictures यानी photos लगा सकते हैं या तो blur कर सकते हैं,  जो कि इस appliance का सबसे best feature है।

Google Hangout :-

दोस्तों Google Hangout का इस्तेमाल भी कई सालों से किया जा रहा है। लेकिन उस समय इसमें केवल audio और video chat की सुविधा थी। लेकिन Google Hangout के update version आने के बाद इसमें video conferencing call की सुविधा भी उपलब्ध कर दी गई। जिसके वजह से यह application पहले से और भी ज़्यादा popular हो चुका है। जैसा कि नाम से ही पता चल रहा है, की इस application को Google LLC company द्वारा 15 मई 2013 को launch किया गया था। जिसके बाद 6 नवंबर 2020 को इस application में कुछ update किए गए।

Google Play store पर इस एप्लीकेशन को अब तक लगभग 1 B से भी ज्यादा लोग download कर चुके हैं। Google Hangout app में एक समय में एक video conferencing call के जरिए 10 से ज्यादा लोगों को जोड़ सकते हैं। इस application की सबसे खास बात यह है, की इसमें video conferencing call के अलावा voice call तथा text message की सुविधा भी शामिल है। इसके अलावा इस application को आप Google Play store या iOS Play store से डाउनलोड कर सकते हैं और इतना ही नहीं बल्कि इस application को लगभग सभी platform यानी Android, Web, Windows, iOS, Mac  इत्यादि में आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है।

अन्तिम शब्द

तो दोस्तों मुझे उम्मीद है, कि आज के इस लेख Best video conferencing app 2021 के जरिए आपको बहुत सी जानकारी प्राप्त हुई होगी और साथ ही अब तक आपको best video conferencing app in India के बारे में विस्तर से जानकारी मिल गई होगी। इसलिए यदि आपको हमारा आज का यह लेख पसंद आया है या काफी useful लगा है, तो इसे अपने दोस्तों और सोशल मीडिया के साथ जरूर शेयर करें। ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को भारत के सबसे बेहतरीन video conferencing app के बारे में जानकारी प्राप्त हो सके और इतना ही नहीं यदि आपको इस लेख से संबंधित कोई राय देनी है या कोई सवाल पूछने हैं, तो नीचे Comment section में Comment करके पूछ सकते हैं या अपनी राय दे सकते हैं, क्योंकि आपकी राय हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण है।

ARTICLES:-

 

 

Check Also

Mobile Banking Kya Hai

Mobile Banking Kya Hai

मोबाइल बैंकिंग के आने से वित्त (फाइनेंस ) की दुनिया को नया आकार दिया गया …

Leave a Reply