Small Business Ideas in India Hindi कम लागत के ये छोटे बिज़नेस आपको देंगे लाखों रुपये।

 

अगर आपकी कोरोना के चलते नौकरी या व्यवसाय बंद हो गया है और आप अपने खुद का कुछ करने का सोच रहे है तो हम आपको कुछ ऐसे Small Business Ideas in India Hindi बताएँगे जो आप अपने गॉव में भी शुरू कर पाएंगे और किसी और के नौकर न बनकर खुद के मालिक होंगे और दुसरो को भी रोजगार प्रदान कराएँगे। और अच्छा मुनाफा भी मिलेगा।

 

रेडीमेड कपड़ों की काम  :-

छोटे शहरों और गांव में रेडीमेड कपड़ों की अच्छी दुकाने बहुत ही काम दिखाई देती है यह एक ऐसा व्यवसाय है जिसमें कपङे का मूल्य को कोई भी अनुमान नहीं लगा सकता है और आपका माल(कपडे) भी जल्दी ख़राब नहीं होते है मतलब बिलकुल सूखा काम है और मुनाफा भी बहुत है।

आपको इस बिज़नेस में किन किन बातों का ध्यान रखना होगा जानते है

  • आपको लेटेस्ट फैशन ट्रेंड के अनुसार कपडे रखने होंगे
  • दुकान को एक अच्छे से शोरूम की तरह रखना होगा जिससे ग्राहक आकर्षित हों
  • बिज़नेस की लोकेशन अच्छी होनी चाहिए मतलब जहाँ पर आपकी दुकान सबको आते जाते दिखाई दे
  • थोड़ा प्रचार पर भी शुरुआत पैसे खर्चने होंगे जिससे लोगों को आपके व्यवसाय के बारे में पता चले
  • और सबसे महत्वपूर्ण बात उधार में कपडे कभी न बेचे।
  • फैशन का ध्यान रखें
  • उपभोक्ताओं की पसंद का ध्यान और उनकी जरुरत समय से पूरी करें
  • और मधुर भाषा का उपयोग करे
  • कपडे दिखते समय विल्कुल न संकोच करे जितना ग्राहक देखना चाहता है दिखाएँ
  • हों सके तो ग्राहक को कुछ चाय पानी भी पूछ लें जिससे वो बार बार आने को तैयार रहे
  • और कुछ ग्रहाकों को  डिस्काउंट भी दें जो आपके पास नए नए ग्राहक लेकर आता हो।

दूध का व्यवसाय :-

दूध एक ऐसा पेय है जिसके बिना कोई भी परिवार रह नहीं सकता है तो अगर आप किसी छोटे कस्वा या हहर में रहते है तो दूध एक सस्ते में शुरू होने वाला बिज़नेस है और डेली जरुरत होने की वजय से यह बहुत चलता है। दूध के साथ आप डेयरी प्रोडक्ट भी अपने बिज़नेस में शामिल कर सकते है आप अगर गांव से है तो आप गाय भैस पालन भी कर सकते है जिससे आप डेरी और दूध सेंटर का बिज़नेस आसानी से कर सकते है। दूध के साथ साथ आप दही,मठा,पनीर ,खोया और भी साइड बिज़नेस कर सकते है।

 

दूध व्यवसाय करने के लिए मुख्य बातें।

  • दूध का रख रखाव पर ध्यान देना होगा ख़राब होने से पहले उसका कोई प्रोडक्ट बना सकते हो
  • अगर आप छोटी डेरी खोलना चाहते हो तो दूध की क़्वालिटी टेस्टिंग जैसे फैट आदि की टेस्टिंग आनी चाहिए
  • और दूध से बनने वाले प्रोडक्ट्स की जानकारी होनी चाहिए
  • प्रोडक्ट को कितने तापमान पर लम्बे समय तक रखने की कला आनी चाहिए

 

आटे यानि फ्लोर मिल का व्यवसाय:-

फ्लोर मिल का बिज़नेस बहुत ही हानि से शुरू कर सकते है ये ऐसा बिज़नेस है जिसे आप अपने घर से भी शुरू कर सकते है इसमें आपको एक चक्की और बिजली का कनेक्शन लेना होगा और आप दूसरों का अनाज पीसकर या खुद आटा तैयार करके लोगों को बेच सकते है

अगर आपके क्षेत्र में विजली सही से नहीं आती है तो आप ये बिज़नेस सोलर लाइट या डीज़ल इंजन से भी शुरू करके अच्छा मुनाफा कमा सकते है। और आटे के साथ साथ बेसन ,मक्के का आटा ,बाजरे का आटा या मल्टीग्रैन आटा भी बना सकते है और साथ साथ में आप मसाले भी पीस सकते है तो है न कमल का बुसिनेस आईडिया आपके लिए।

  • मुख्य बातें जो ध्यान में रखनी होंगी –
  • अगर आप आटा पीसते हो तो उसके मॉइस्चर का अनुमान या टेस्टिंग आनी चाहिए जिससे आप मुनाफा में इजाफा कर सकते है।
  • अनाज मंडी का भाव का ध्यान रखें
  • मौसम के अनुसार खरीदारी करे और काम रेट पर अनाज लेने का प्रयास करे
  • हो सके तो कुछ अनाज का उसकी फसल के समय में भण्डारण करे
  • सफाई का ध्यान रखे जिससे आपके आटे या मसलों की गुडवत्ता बानी रहे
  • बरसात के मौसम में थोड़ा ज्यादा ध्यान दे क्यों इस मौसम में कीड़े बहुत हो जाते है।

फर्टिलाइजर यानी खाद बीज की दुकान :-

यह बिज़नेस आईडिया(Small Business Ideas in India Hindi) ग्रामीण क्षेत्र में चलने वाला बहुत ही मुनाफे का है ,क्यों की भारत में आज भी बहुत किसान अपना बीज और खाद शहरों से ही लाते है लेकिन इस बिज़नेस के लिए आपको लाइसेंस की जरुरत होती  है जिसे आप आसानी से प्राप्त कर सकते हैं.यह लाइसेंस एग्रीकल्चर डिग्री वाले छात्र की मदद से आसानी से मिल जायेगा।

मुख्य बातें जो ध्यान में रखनी होंगी

  • उर्वरकों और फर्टिलाइजर की जानकारी होनी आवश्यक है
  • कीटनाशकों का रख रखाव और उनका उपयोग भी आना चाहिए
  • नए नए कीटों की जानकारी और उनके रोकथाम के लिए कीटनाशकों का ज्ञान
  • उपयोग के समय क्या क्या साबधानी बरतनी चाहिए
  • अच्छा और सस्ते खाद के लिए आप अपने लोकल मैन्युफैक्चरिंग कम्पनी से संपर्क कर सकते है जैसे इफको
  • आप एक से दो लाख में आप आसानी से अपना बिज़नेस कर सकते है

 

छोटा फास्ट फूड का बिज़नेसः

आधुनिक काल में फ़ास्ट फ़ूड का बहुत ही चलन हो गया है चाहे गांव हो या कोई शहर सब बर्गर ,पिज़्ज़ा ,पेटीज ,केक मोमोज़, रोल्स आदि के शौकीन है और आगे समय में यह बिज़नेस बहुत ही चलने वाला है ,इस बिज़नेस को आप पचास हजार से भी काम लगत में चालू कर सकते है बस आपको इसके लिए सामान बनाने की सामग्री और दुकान के लिए जगह  की आवश्यकता होगी।

मुख्य बिंदु इस बिज़नेस के लिए

  • आपको अच्छी अच्छी मॉर्डन फास्टफूड की जानकारी ये सब जानकारी आप कही से भी ले सकते है आजकल सब यूट्यूब और इंटरनेट पर मिल जाता है।
  • ग्राहक के स्वाद का ध्यान रखना
  • अच्छी साफ सफाई यही हाइजीन रखनी होनी
  • आकर्षित दुकान और बाजिब रेट
  • हो सके तो आपक कुछ किलोमीटर के एरिया में होम देलेवरी भी दे सकते है
  • आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से फ़ूड बेच सकते है

Related Articles:-

Small Scale Business Ideas For Women in India

प्राइवेट सिक्योरिटी एजेंसी कैसे खोलें 2021

कैसे मिलेगी फ्री रेलवे स्टेशन की टिकट

सुकन्या समृद्धि योजना 2021-अपनी बेटी का भविष्य सिक्योर करें मात्र 250₹ में !

Check Also

Cattle Feed Making Business Idea Hindi

Cattle Feed Making Business Idea Hindi

पशु आहार निर्माण बिज़नेस-हम सभी जानते है की भारत पशु धन से परिपूर्ण भूमि है।  …

Leave a Reply