Best Loan For Students in India Hindi

The Best Loan For Students in India Hindi

देखा जाये तो आजकल महगाई इतनी बड़ चुकी है कि हर किस्म कि चीजे दिन व् दिन महगी होती जा रही है ऐसे में पढ़ाई कि बात करें तो अच्छे इंस्टीटूट में पड़ना तो लगभग सपना ही हो गया है और अगर आप मिडिल क्लास परिवार से है तो आप और भी कठिन है। ऐसे में हम सबको एक ही रास्ता दिखाई देता है वो है पढ़ाई के लिए लोन लेना।

 

Best Loan For Students in India Hindi

लोन लेते समय किन किन बातों का ध्यान रखें चाहिए ?

अगर आप किसी बैंक से लोन के लिए अप्लाई करना चाहते है तो आपको आवेदन के समय प्रोसेसिंग फीस, प्री पेमेंट, लेट पेमेंट फीस आदि को बड़े सावधानी पूर्वक देखना चाहिए। क्यों कि अधिकतर बैंक लोन एमाउंट का 0 .15 फीसदी प्रोसेसिंग फीस के रूप में वसूलते है।

विद्यार्थियों को लोन किन किन चीजों के लिए मिल सकता है?

  • कोर्स के समय अगर लैपटॉप/कंप्यूटर के लिए
  • स्टडी के लिए स्कूल फीस के लिए
  • विदेश में पढ़ने वाले छात्रों के लिए यात्रा खर्च पैसे
  • छात्रावास के लिए,उपकरणों/यूनिफार्म के लिए लोन
  • परीक्षा / पुस्तकालय / प्रयोगशाला शुल्क के लिए
  • छात्र के लिए जीवन बीमा के लिए
  • यदि आवश्यक हो तो कोर्स पूरा करने के लिए, उचित लागत पर कंप्यूटर की खरीद।
  • पाठ्यक्रम को पूरा करने के लिए आवश्यक कोई अन्य व्यय – जैसे अध्ययन पर्यटन, प्रोजेक्ट वर्क, थीसिस, आदि।

Best loan for students in India In Hindi -एक अच्छे छात्र ऋण में क्या क्या विशेषताएं होनी चाहिए?

  • अधिकतम लोन कि राशि प्राप्त हो
  • लंबी ऋण (लोन ) अवधि
  • सारे ट्राजेक्शनों कि हिसाब रखा जाये
  • लोन पास करने में कम समय सीमा हो
  • जो भी चार्ज हों वो या तो कम हो या बिलकुल न हो
  • लंबी अधिस्थगन अवधि हो
  • रीपेमेंट के लिए अच्छे विकल्प हो
  • इंटरेस्ट रेट सब्सिडी हो
  • धारा 80(ई) के तहत कर टैक्स लाभ
  • लोन के साथ छात्रवृत्ति समायोजन
  • अतिरिक्त सुविधाएं जैसे पार्ट-पेमेंट, हेल्थ कवर, आदि हो
  • व्यापक पाठ्यक्रम और संस्थान पात्रता का विकल्प हो

भारत में एजुकेशन लोन के लिए क्या योग्यता और डाक्यूमेंट्स होनी चाहिए ?

प्रत्येक बैंक के अलग अलग अपने ही माप दंड होते है ,भारतीय बैंको के सामान्य माप दंड जो कि लोन के लिए बहुत जरूरी है नीचे दिए है
लोन लेने वाला विद्यार्थी भारत का नागरिक होना चाहिए

  • उम्र 18 से कम नहीं होनी चाहिए
  • अच्छा शैक्षिक रिकॉर्ड हो
  • किसी वैध संस्था से मान्यताप्राप्त कॉलेज या यूनिवर्सिटी में एडमिशन तय हो चुका हो
  • उच्च अध्ययन के लिए इच्छुक छात्र हो

Documents Required For Student Loans in India

  • आवेदक का संस्थान एडमिशन लेटर,
  • फीस स्ट्रक्चर,
  • 10वीं, 12वीं और ग्रेजुएशन की मार्कशीट
  • इसके अलावा को आवेदक की सेलरी स्लिप या आयकर रिटर्न (आईटीआर) की कॉपी मांगी जा सकती है अगर वो भरता है तो।
  • यथावत भरा हुआ लोन का फॉर्म
  • पाठ्यक्रम का विस्तृत लागत का विवरण
  • आयु प्रमाण (जैसे जन्म प्रमाण पत्र या मैट्रिक पास प्रमाण पत्र)
  • आईडी प्रूफ जैसे पैन कार्ड, आधार कार्ड, पासपोर्ट और ड्राइविंग लाइसेंस
  • हाल के पासपोर्ट साइज के फोटो (आवेदक और सह-आवेदक)
  • पते का सबूत
  • हस्ताक्षर प्रूफ
  • आय का प्रमाण (सह-आवेदक का)
  • संपार्श्विक सुरक्षा के लिए दस्तावेज (जब लागू हो)
  • बैंक विवरण

भारत की सबसे अच्छी एजुकेशन लोन देने वाली बैंकों की लिस्ट:-

Best Loan banks For Students in Indiaकी बात करें तो हमने यहाँ पर सबसे अच्छे और ज्यादा लोन देने वाले बैंकों को सम्मिलित किया है।

STATE BANK OF INDIA (SBI) लोन :-

SBI बैंक के माध्यम से आप विदेशो में अध्ययन के लिए लोन ले सकते हो जानते है जिसमें आपको निम्नलिखित स्कीम दी है

  • Student Loan Scheme-Rate of Interest-9.30%
  • Skill loan scheme-Rate of Interest-8.80%
  • Scholar Loan scheme-Rate of Interest-6.90% to 8.20%
  • Global Ed-Vantage Scheme-Rate of Interest-9.30%
  • SBI Student Loan के तहत अगर आप विदेश में स्टडी करने के इच्छुक है तो 7.5 लाख रुपए तक देती है,इतने लोन के लिए आपको सिक्योरिटी देने की जरुरत नहीं होती बस आपके माता-पिता या अभिभावक की आवश्यकता होती है।
  • 7.5 लाख रुपए से अधिक लोन के लिए आपको सह-ऋणकर्ता के रूप में माता-पिता/अभिभावक और मूर्त संपार्श्विक प्रतिभूति प्रस्तुत करनी होगी।
  • प्रोसेसिंग चार्ज कितना होगा ?-२०लख तक के लोन के लिए कोई भी प्रोसेसिंग चार्ज नहीं है। इससे ऊपर लोन लेने के लिए आपको दस हजार रुपए और टैक्स जो भी लगेगा देना होगा।
  • मार्जिन की बात करे तो चार लाख तक कोई भी शुल्क नहीं देना होगा और इससे ज्यादा के लिए आपको भारत में स्टडी के लिए पांच प्रतिशत और विदेशो के लिए पंद्रह प्रतिशत देना होगा।
  • कोर्स पूरा होने के एक साल बाद आपको लोन चुकाना शुरू करना पड़ेगा,15 वर्षों के भीतर ऋण की चुकौती कर दी जानी चाहिए।
  • EMI कैसे देनी होगी -अधिस्थगन अवधि और पाठ्यक्रम अवधि के दौरान उपचित ब्याज को मूलधन में जोड़ दिया जाता है और एकसमान मासिक किश्तों के माध्यम से चुकौती तय की जाएगी ।
    यदि चुकौती शुरू होने से पहले ही पूरा ब्याज जमा कर दिया जाता है तो ; ईएमआई केवल मूलधन के आधार पर ही निर्धारित की जाती हैं।
  • SBI में भारत में पढ़ने के लिए 8.85% और विदेश में पढ़ाई के लिए 10.00% व्याज दर देनी होगी।
    और अधिक जानकारी के लिए व्याज की दरें जानने के लिए आप यहाँ पर क्लिक करें –SBI Interest Rate on Loan For Students in India
  • भारतीय नागरिकता वाले उम्मीदवारों जो भारत में या विदेशों में हायर एजुकेशन लेना चाहते है sbi उन स्टूडेंट्स को लोन प्रदान करती है।
  • इस योजना के तहत आपको नौकरी उन्मुख व्यावसायिक/तकनीकी स्नातक डिग्री पाठ्यक्रम/स्नातकोत्तर डिग्री/ डिप्लोमा पाठ्यक्रम जैसे एमसीए, एमबीए, एमएस, आदि के लिए विदेशी विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए लोन मिलता है।
  • आप लोन अकॉउंट से सम्बंधित कोर्स के लिए भी अप्लाई कर सकते है जैसे -चार्टर्ड इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट अकाउंटेंट्स (CIMA) और सर्टिफाइड पब्लिक अकाउंटेंट (CPA)
  • इस लोन के अंतर्गत आपको ट्यूशन फीस, परीक्षा के लिए शुल्क, पुस्तकालय और प्रयोगशाला शुल्क, स्कूल की आपूर्ति (यूनिफार्म , किताबें, उपकरण) की खरीद, यात्रा खर्च, जमानत राशि, दोपहिया की लागत 50,000 रुपये तक, परियोजना के लिए खर्च शामिल होंगे। कुल खर्चा जो की आपको कोर्स को पूरा करने में लगी टूशन फीस का २०प्रतिशत से जायदा नहीं होना चाहिए।

Indian Railway Platform Rule For Traveling-बिना टिकट ट्रेन में सफर करना है तो ये फार्मूला अपनाएं

Online Bike Insurance In India 2021

HDFC Bank Education Loan-

  • अधिकतम लोन की लिमिट 20 लाख और उससे भी अधिक HDFC आपको प्रदान करता है।
  • भारत में पढ़ाई के लिए अधिकतम यह बैंक बीस लाख और विदेशों के लिए उससे जयादा लोन देता है।
  • जीरो प्रतिशत लोन का मार्जिन है।
  • प्रोसेसिंग फीस यहाँ पर स्वीकृत राशि का 1.5% तक और टैक्स जो भी बनेगा देनी होगी।
  • HDFC स्कीम में भारत में पड़े के लिए 9.25% to 13.68% का इंट्रेस्ट रेट लगेगा और फॉरेन एजुकेशन के लिए 9.25% to 13.68%
    तक का इंट्रेस्ट दर देनी होगी।
  • लोन आपको एडमिशन से पहले ही मिल जायेगा,अधिस्थगन अवधि सहित 15 वर्ष तक होगी।
  • दस्तावेज बिलकुल आसान और सहज तरीके से हो जाते है। और कोई भी छुपे चार्ज नहीं होंगे।
  • section 80(E) के तहत टैक्स में रिहायत मिलेगी।
  • HDFC आपको दुनिया के 36 देशों में सबसे अच्छे विश्वविद्यालयों में 950 से अधिक अच्छे कोर्स के लिए लोन प्रदान करती है

ICICI Bank Student Loan –

Best Loan For Students in India Hindi की बात करे तो ICICI बैंक सबसे ज्यादा लोन राशि देने वाला बैंक है यह पचास लाख भारत में स्टडी के लिए और विदेशों के लिए एक करोड़ तक का लोन देता है।

  • बीस लाख तक लोन के लिए कोई मार्जिन फीस नहीं है लेकिन 20 लाख रुपये से अधिक के लोन पर 5% -15% मार्जिन लगता है, जो कि संस्थान को भुगतान की गई FD/छात्रवृत्ति/प्रारंभिक शुल्क हो सकता है।
  • Education loan for domestic and international studies इंट्रेस्ट दर 10.25% – 12.75% की होगी।
  • पेपर वर्क नाम मात्रा का होगा और प्रोसेसिंग फीस भी बहुत काम होगी (1% लोन की राशि + जो भी टैक्स होंगे )

Axis Bank Education LOAN –

  • 75 लाख तक का लोन मिल सकता है,ऋण की अवधि 10-15 वर्ष होगी।
  • ब्याज दरें: 13.70% – 15.20%
  • 4 लाख तक 15.20% की दर होगी और Rs. 4 लाख से Rs. 7.5 लाख के लिए 14.70% की दर होगी
  • 7.5 लाख से ऊपर के लिए 13.70% की दर लगेगी
  • दस लाख तक कोई प्रोसेसिंग फीस नहीं होगी
  • Door Step सेवा मिलेगी

Union Bank of India Education Loan

यूनियन बैंक ने अपने एजुकेशन लोन चार तरह से विभाजित किये है जैसे-

  • भारत और विदेशों में पाठ्यक्रमों के लिए शिक्षा लोन -10.05 % तक का लोन पर इंट्रेस्ट रेट यह लोन की मात्रा पर भी निर्भर करेगा।
  • किसान शिक्षा सुविधा के लिए शिक्षा लोन -10.05 % तक का लोन पर इंट्रेस्ट रेट यह लोन की मात्रा पर भी निर्भर करेगा।
  • प्रीमियर मेनगेमेंट और तकनीकी संस्थानों के लिए शिक्षा लोन-इंट्रेस्ट की दर 6.80 प्रतिशत
  • टियर II प्रबंधन और तकनीकी संस्थानों (भारत) के लिए शिक्षा लोन -इंट्रेस्ट की दर 8.55 प्रतिशत
  • बैंक कोई ही प्रोसेसिंग चार्ज भारतीय विद्यार्थी से नहीं लेती है।
  • छात्राओं के लिए 0.50% रियायती ब्याज दर मिलेगी।
  • धीमी प्रोसेसिंग और दस्तावेजों की जाँच में बहुत समय लगता है।
  • अगर आपका अकाउंट इस बैंक में है तो हो सकता है की आपका काम जल्दी हो जाये।

Best Loan For Students in India Hindi -ये बैंकें हमारे अध्ययन और रिसर्च के आधार पर है और कुछ अच्छे रिकार्ड्स के माध्यम से हम आप तक पंहुचा रहे है अगर आपको कोई भी समस्या है तो आप कमेंट बॉक्स में हमसे बात कर सकते है या आप किसी लोन विशेषज्ञ से भी जानकारी ले सकते है।

Must Read:-

Postal Life Insurance Information in Hindi

How To Select Best Term Insurance in India

प्राइवेट सिक्योरिटी एजेंसी कैसे खोलें 2021

 

 

 

Check Also

Best Liquid Mutual Funds in India

Best Liquid Mutual Funds in India 2023 Hindi

Best Liquid Mutual Funds in India 2023 Hindi-लिक्विड म्यूचुअल फंड एक प्रकार का म्यूचुअल फंड …

Leave a Reply