Agarbatti Business Idea in Hindi

वर्तमान समय व्यापार का समय है ऐसे में अनेक प्रकार के Small Business in India फल फूल रहे है।  ऐसा ही एक लघु उद्योग है Agarbatti का Business ।  अगरबत्ती का उपयोग हम सभी अपने दैनिक जीवन में विभिन्न पूजा पाठ , शुभ कार्यो , अनुस्थानो आदि में करते है। अगरबत्ती  का उपयोग अधिक मात्रा में होने के कारन बाजार में इसकी मांग भी अधिक है। मांग अधिक होने के कारन अगरबत्ती व्यवसाय में ज्यादा ज्यादा लोग स्वयं को आजमा रहे है।

अगरबत्ती बिज़नेस एक न्यूनतम पूंजी निवेश बिज़नेस है।  इस बिज़नेस को किस प्रकार शुरू किया जा सकता है इसका वर्णन नीचे दिया गया है।

अगरबत्ती क्या होती है ? ( What is Agarbatti ?)

अगरबत्ती एक विशेष प्रकार की सुगन्धित वस्तु होती है जिसे की पूजा पाठ या धार्मिक कार्यो के दौरान जलाया जाता है। अगरबत्ती को मुख्यतया कोयले , चारकोल पाउडर ,जिकेट पाउडर , प्रीमिक्स पाउडर , बांस की तीलियों , सुगंधित इत्र आदि से बनाया जाता है।

बाजार में मिलने वाली अगरबत्ती मुख्यतया चार प्रकार की होती है –

  • साधारण अगरबत्ती
  • मसाला अगरबत्ती
  • सुगन्धित अगरबत्ती
  • मच्छर अगरबत्ती

अगरबत्ती का बिज़नेस कैसे करें (How to Start Agarbatti Business? )

अगरबत्ती का बिज़नेस एक मुनाफे वाला बिज़नेस है। कम पूंजी का निवेश करके यह बिज़नेस आसानी से शुरू किया जा सकता है। वर्तमान समय में अगरबत्ती का बिज़नेस कई तरह से किया जा सकता है जैसे

  • अगरबत्ती पैकिंग बिज़नेस-अगरबत्ती पैकिंग बिज़नेस अगरबत्ती का बिज़नेस करने के सबसे आसान और अच्छा तरीका है। इसमें आप बाज़ार में उपलब्ध बनी बनाई अगरबत्ती खरीद कर अपने ब्रांड नाम से पैक करके बाजार में बेच सकते है।
  • अगरबत्ती रॉ मटेरियल सेलर बिज़नेस-अगरबत्ती रॉ मटेरियल सेलर का बिज़नेस भी किया जा सकता है।  इस बिज़नेस में आपको अगरबत्ती निर्माण में प्रयुक्त रॉ मटेरियल बाजार से खरीद कर अगरबत्ती निर्माता को बेचना होगा। अगरबत्ती रॉ मटेरियल सेलर का बिज़नेस बहुत आसानी से कम बजट में किया जा सकता है।
  • अगरबत्ती निर्माण का बिज़नेस-(1)अगरबत्ती निर्माण का बिज़नेस बड़े स्तर व् छोटे स्तर दोनों पर किया जा सकता है। इस बिज़नेस में आपको रॉ मटेरियल का उपयोग करके  (2)अगरबत्ती का निर्माण करना होगा और उन्हें बाजार में बेचना होगा। आप इस बिज़नेस में निर्मित अगरबत्ती को होलसेल व् रिटेल दोनों ही प्रकार के बाजार में बेच  सकते है।

अगरबत्ती निर्माण का बिज़नेस के लिए ध्यान रखने योग्य बातें

Basic Parameters For AgarBatti Making Business Plan

निवेशछोटे स्तर पर-करीब 50000 से 80000 रूपए निवेश
अगरबत्ती निर्माण का बिज़नेस पर-1.5 से 3 लाख रूपए निवेश
उत्पादन3000 किलो मासिक या 100 किलो प्रतिदिन
मैन्युफैक्चरिंग कॉस्ट1 लाख रुपये या 33 रुपये प्रति किलो
टर्नओवर3000 x 100 रुपये प्रति किलो = 3 लाख प्रति माह
लाभप्रति माह 2 लाख रु
  • बाजार का निरिक्षण  

अगरबत्ती निर्माण का बिज़नेस शुरू करने से पहले बाजार का निरिक्षण अवश्य कर लेना चाहिए।  जिससे की पता चल सके की बाजार में किस प्रकार की अगरबत्ती की मांग अधिक है। अगरबत्ती की मांग के अनुसार ही अगरबत्ती का बिज़नेस करना चाहिए जिससे की व्यापार में घाटा ना हो ।

  • स्थान का चुनाव

अगरबत्ती निर्माण का बिज़नेस शुरू करने के लिए आपको एक विशेष स्थान की आवश्यकता होगी जहां से आप अपना अगरबत्ती निर्माण का बिज़नेस शुरू कर सके। जगह का चुनाव करते समय आप ध्यान रखें की वहां मशीन लगाने , स्टॉक रखने व् लेबर के काम करने हेतु पर्याप्त स्थान हो।

  • कच्चे माल की उपलब्धता

अगरबत्ती निर्माण का बिज़नेस आप ऐसे स्थान से करें जहां आपको अगरबत्ती निर्माण के लिए कच्चा माल आसानी से उपलब्ध हो।

  • अगरबत्ती निर्माण के लिए मशीन

अगरबत्ती निर्माण का बिज़नेस करने के लिए आपको कुछ आवश्यक मशीन लेने की जरूरत होगी।  इन  मशीनों का उपयोग करके आसानी से अगरबत्ती निर्माण का बिज़नेस किया जा सकता है। अगरबत्ती बनाने वाली मशीन आप किसी भी होलसेलर या रिटेलर से आसानी से खरीद सकते है।

  • अगरबत्ती निर्माण बिज़नेस के लिए लिए निवेश

अगरबत्ती निर्माण का बिज़नेस करने के लिए आपको पर्याप्त निवेश की आवश्यकता होगी। यदि आप छोटे स्तर पर अगरबत्ती निर्माण का बिज़नेस शुरू करते है तो आपको करीब 50000 से 80000 रूपए निवेश करने की आवश्यकता होगी , वही आप अगर बड़े स्तर पर अगरबत्ती निर्माण का बिज़नेस करते है तो आपको 1.5 से 3 लाख रूपए तक निवेश करने की आवश्यकता होगी। आप अपनी निवेश पूंजी या बजट के आधार पर अगरबत्ती बनाने का बिज़नेस शुरू कर सकते है।

  • आवश्यक पंजीकरण

यदि आप अगरबत्ती निर्माण का बिज़नेस छोटे स्तर पर करते है तो आपको किसी भी प्रकार के रजिस्ट्रेशन की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।  यदि आप बड़े स्तर पर अगरबत्ती निर्माण का बिज़नेस करते है तो आपको आरओसी रजिस्ट्रेशन , एसएसई रजिस्ट्रेशन  , प्रदुषण नियंत्रण  रजिस्ट्रेशन आदि की जरूरत पड़ेगी।  आप यह रजिस्ट्रेशन बिज़नेस शुरू करने से पहले बनवा ले जिससे की भविष्य में कोई परेशानी ना हो।

Raw Material required for Agarbatti Making Business India

अगरबत्ती निर्माण बिज़नेस के लिए आवश्यक कच्चा माल

अगरबत्ती के निर्माण में सबसे ज्यादा आवश्यक वस्तु कच्चा माल है।  कच्चे माल के बिना अगरबत्ती निर्माण का बिज़नेस शुरू नहीं किया जा सकता है। अगरबती निर्माण का बिज़नेस शुरू करने के लिए विभिन्न प्रकार के कच्चे माल की आवश्यकता होती है जैसे की –

  • चारकोल डस्ट
  • सुगंधित सामग्री
  • प्राकृतिक सुगंधित तेल – केवल प्राकृतिक
  • सफ़ेद चिप्स पाउडर
  • चन्दन पाउडर
  • जिगत पाउडर
  • बांस स्टिक
  • पेपर बॉक्स
  • परफुयम
  • डीईपी
  • कुप्पम डस्ट
  • रैपिंग पेपर
  • भिन्न भिन्न रंग का पाउडर

अगरबत्ती निर्माण में उपयुक्त होने वाला यह कच्चा माल आप बाजार में आसानी से होलसेल व् रिटेल में खरीद सकते है। कच्चा माल खरीदने से पहले बाजार में विभिन्न दुकानों पर माल का भाव पता करलें , जिससे की आप कम दाम में अधिक माल खरीद सके।

इसके अतिरिक्त अगरबत्ती निर्माण का कच्चा माल ऑनलाइन ई कॉमर्स वेबसाइट पर भी उपलब्ध है , वहां से भी आप यह माल आसानी से खरीद सकते है।

Agarbatti Making Machines-

अगरबत्ती निर्माण बिज़नेस के लिए आवश्यक मशीन -अगरबत्ती निर्माण का बिज़नेस शुरू करने के लिए अनेक प्रकार की मशीनों की आवश्यकता होती है , जिनसे की अगरबत्ती बनाई जाती है।

अगरबत्ती निर्माण के लिए आवश्यक मशीन है –

  • अगरबत्ती का पाउडर मिलाने वाली मशीन
  • अगरबत्ती बनाने वाली मशीन
  • अगरबत्ती सुखाने वाली मशीन
  • हाई-स्पीड स्वचालित अगरबत्ती बनाने की मशीन

अगरबत्ती निर्माण के लिए यह तीनों मशीन बेहद आवश्यक है। इन तीनों मशीन के बिना यह बिज़नेस नहीं किया जा सकता है। अगरबत्ती निर्माण के लिए उपयोग में आने वाली मशीन बाजार में आसानी से उपलब्ध है।  इन मशीनों को किसी भी होलसेलर या रिटेलर से खरीदा जा सकता है। इसके अलावा यह मशीन ई कॉमर्स वेबसाइट पर भी उपलब्ध है।

अगरबत्ती की पैकेजिंग कैसे करें  (Packaging of Agarbatti)

अगरबत्ती पूरी तरह तैयार होने के बाद उसकी पैकिंग की जाती है। मार्किट में अगरबत्ती बेचने के लिए एक अच्छी पैकेजिंग की बहुत ज्यादा जरूरत होती है।  पैकिंग जितनी अच्छी होगी कस्टमर उतना ही आकर्षित होगा। यदि आपने अपनी अगरबत्ती को कोई ब्रांड नाम दिया है तो उसका इस्तेमाल पैकिंग के समय जरूर करें , जिससे की आपका प्रोडक्ट मार्किट में आपके ब्रांड नाम से जाना जाएं।

अगरबत्ती को हाथो द्वारा या मशीन से दोनों तरह से पैक किया जा सकता है।  इसकी पैकिंग के लिए पॉलीथिन और पेपर बॉक्स की आवश्यकता होती है।

अगरबत्ती की मार्केटिंग कैसे करें (Marketing of Agarbatti)

कोई भी बिज़नेस तभी सफल माना जाता है जब उसमे अच्छा मुनाफा बनाया जा सके। अच्छा मुनाफा बनाने के लिए जरुरी है की प्रोडक्ट की बिक्री अच्छी हो।  बाजार में अपने प्रोडक्ट की बिक्री अच्छी करने के लिए आवश्यक है की प्रोडक्ट की मार्केटिंग अच्छे से की जाएं।  यही  अगरबत्ती के बिज़नेस में भी आवश्यक है।  अगरबत्ती की मार्केटिंग जितनी अच्छी होगा बिक्री उतनी ही अच्छी होगी।

अगरबत्ती की मार्केटिंग के लिए सेल्समेन रख सकते है जो की दुकान दुकान पर जाकर आपके प्रोडक्ट का डेमो दें और उन्हें बेचे।  इसके अलावा आप कम कीमत पर या बय वन  गेट वन का ऑफर देकर भी अपने प्रोडक्ट को बेच सकते है।  जिससे की अधिक से अधिक लोग आपके प्रोडक्ट को खरीदे। 

How Much Profit in Agarbatti Making Business Idea

अगरबत्ती निर्माण का बिज़नेस छोटे स्तर पर भी किया जा सकता है और बड़े स्तर पर भी किया जा सकता है। इस बिज़नेस में कितना मुनाफा होगा यह आपके ऊपर निर्भर करेगा। आप प्रतिदिन कितनी अगरबत्ती का निर्माण करते है इसके आधार पर आपका मुनाफा तय होगा।

अगर बात की जाएं अगरबत्ती पैकिंग के बिज़नेस की तो इसमें  1000 से 1500 रूपए तक की प्रतिदिन कमाई की जा सकती है। इस हिसाब से प्रति माह 30000 से 45000 मुनाफा किया जा सकता है।

अब बात करें अगरबत्ती निर्माण के बिज़नेस की तो इसमें प्रति माह 150000 से 300000 रूपए आसानी से कमाए जा सकते है।

अगरबत्ती बनाने का बिज़नेस एक मुनाफे वाला बिज़नेस है और इसमें कम निवेश करके भी अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है।  आज के समय में हर धर्म विशेष में पूजा पाठ और धार्मिक अनुष्ठान के लिए अगरबत्ती का उपयोग किया जाता है।  इसके अतिरिक्त कुछ लोग घर को सुगन्धित करने के लिए भी अगरबत्ती का उपयोग करते है।

यही कारण है की आजकल बाजार में अगरबत्ती की मांग बढ़ती है जा रही है।  अगरबत्ती की बढ़ती हुई मांग को देखते हुए अनेक लोगो ने इसका बिज़नेस शुरू कर दिया है और अच्छा मुनाफा भी कमा रहे है।


Similar Posts


Agarbatti Business Ideas in Hindi-Machine Prices

Agarbatti Business लगाने  के लिए आपके पास कई तरह के विकल्प बाजार में है जानते है –

Mild Steel Incense Sticks Making Machine Rate-56000rs

  • Production Capacity: 10-15 kg/hr
  • Machine Speed: 150-200 strokes/min
  • Material: Mild Steel
  • Automation Grade: Automatic
  • Weight: 125-150 Kg
  • Power Required: 1 HP

Mild Steel Automatic Incense Sticks Making Machine-Rate-65000rs

  • Usage/Application: Industrial
  • Production Capacity: 15-20 kg/hr
  • Machine Speed: 250-300 strokes/min
  • Material: Mild Steel
  • Part Type: All
  • Automation Grade: Automatic

Latest Posts


FAQs-Agarbatti Business Idea in Hindi

छोटे पैमाने पर अगरबत्ती व्यवसाय शुरू करने के लिए आवश्यक प्रारंभिक पूंजी क्या है?

पैमाने के आधार पर, आपके पास प्रति माह लगभग 0000 से 80000 रूपए निवेश की कार्यशील पूंजी होनी चाहिए। इसमें मशीनें, लोग और इकाई स्थान शामिल हैं।

क्या कोई पर्यावरण-अनुकूल अगरबत्ती बना सकता है?

हाँ, सूखे फूलों से पर्यावरण-अनुकूल अगरबत्तियाँ बनाई जा सकती हैं जो आजकल अधिक स्वास्थ्यवर्धक और अधिक पसंद की जाने वाली गरबत्तियाँ हैं।


Check Also

Handmade Jewellery Business in Hindi

Handmade Jewellery Business in Hindi

हाथ से बने गहनों का व्यापार ( Handmade Jewellery Business )-आज का समय फैशन का …

Leave a Reply