10 Best Seasonal Small Business Ideas for the Summer

गर्मियों का मौसम कुछ लोग के लिए विश्राम और आराम का समय होता है ,क्यों इस समय अधिकतर बच्चों के स्कूल की छुट्टियां और युवा पीढ़ी इस समय नई चीजों को आजमा सकते हैं। नौकरी पाने और किसी के लिए दिन में आठ घंटे काम करने के बजाय अगर आपको अपना खुद का कुछ करना है तो यह समय एक अच्छा मौका होता है।

और यदि आप भी गर्मी के मौसम के लिए व्यवसाय शुरू करने की सोच रहे हैं? तो हम आपके लिए कुछ नए और उभरते हुए Best Seasonal Small Business Ideas for the Summer लेकर आये है ,जिन्हें कम लागत पर शुरू किया जा सकता है।

Pool Maintenance:-

गर्मियां आते ही सबसे ज्यादा स्विमिंग पूल पर आपको भीड़ मिल जाएगी और इसी समय पूल को क्लीनिंग से लेकर पानी का रख रखाव और भी इससे जुड़े काम स्वीमिंग पूल मालिकों के लिए सिरदर्द बन जाता है ,ये आपके लिए एक बिज़नेस का सबसे अच्छा मौका होता है आप अपने आसपास के पूल के मालिकों से मिलकर उनको अपनी सर्विस दे सकते है ,बस आपको एक छोटी सी टीम बनानी होगी और कुछ पानी में उपयोग होने वाले चेमिकल्स की जानकारी लेकर एक Best Seasonal Small Business Ideas for the summer शुरू कर सकते है जिसमें आपको ज्यादा खर्चा भी नहीं करना होगा।

Summer Camp:-

समर कैंप का नाम सुनते ही आपको अपने बचपन की कुछ बेहतरीन यादें यद् आगयी होंगी अगर आपने समर कैंप किआ है तो ,जिसमें बच्चे खूब सारी मस्ती और खेलते है। बहुत से माता पिता अपने बच्चों को गर्मियों व्यस्त रखने के लिए समर कैंप का सहारा लेते है ,क्यों की उनका व्यस्त दिनचर्या अपने बच्चों को समय नहीं देने देती है।
इस बिज़नेस में आप एक समर कैंप चलाकर बच्चों को कुछ नया सीखा सकते है ,और उनको शैक्षिक और शारीरिक दोनों गतिविधियाँ प्रदान कर सकते हो जिसके लिए आपके पास पर्याप्त जगह होनी चाहिए। अगर नहीं है तो आप रेंट पर भी लेकर समर कैंप आयोजित कर सकते है।

प्रचार के लिए टेम्पलेट और अखबार में खबर छपा सकते है जिससे आपको ग्राहक मिल जायेंगे ,आपको इस व्यवसाय के लिए उचित बीमा, सहायता टीम और लाइसेंस की भी आवश्यकता होगी।

Ice Cream Stand or Truck :-

गर्मियों में आइसक्रीम खाना किसे पसंद नहीं है और आइसक्रीम वाले की एक आवाज़ से हम इसक्रीम खरीदने के लिए उत्सुक और उत्साहित हो जाते है ,यह बिज़नेस भी एक Best Seasonal Small Business Ideas for the summer हो सकता है ,जिसमें आपके पास दो विकल्प है एक तो आप छोटा सा ट्रक जैसा वहां लेकर उसमें एक फ्रीजर रखकर आसानी से आइसक्रीम बेच सकते है ये थोड़ा महगा हो सकता है ,इसका दूसरा विकल्प ये है की आप एक आइसक्रीम स्टैंड बनवाएं यह बस एक चलती फिरती फ्रीजर गाड़ी हो सकती है जिसमें छाया के लिए छतरी हो।
आप अपने स्टैंड को स्थानीय कार्यक्रमों में या अपने शहर के उच्च पैदल यातायात वाले क्षेत्रों में पार्क कर सकते हैं। आइसक्रीम बेचने के अलावा, आप राहगीरों को पानी जैसे ठंडे पेय पदार्थ भी बेच सकते हैं।

Food Truck:-

कुछ सालों में फ़ूड ट्रक भारत में बेहद लोकप्रिय हो गए हैं। अब लोग पारंपरिक रेस्तरां के जगह इस तरह के फ़ूड ट्रक एक अच्छे विकल्प बनते जा रहे है ,इसका मतलब है कि आपके लिए इस बाजार में प्रवेश करने के बहुत सारे अवसर हैं।अक्सर आपने देखा ही होगा की इनपर कितनी भीड़ लगी रहती है बस आपको एक भीड़ वाला एरिया चयन करना होगा और अच्छा खासा पैसा आप कमा पाएंगे। आप ये फ़ूड ट्रक किराये पर भी लेकर चला सकते है बहरहाल, यह एक बढ़िया विकल्प है जो गर्मी के महीनों और उसके बाद के लिए लचीलापन प्रदान करता है!

ये सभी संगीत समारोहों और कार्यक्रमों के साथ, पोर्टेबल खाद्य ट्रक जो अच्छे भोजन परोसते हैं, हमेशा इनकी जरुरत रहती है।

मिटटी के बर्तन का बिज़नेस :-

मिटटी के बने बर्तन जैसे मटका ,सुराही ,सरोता ,और तवा ,कुल्हड़ गर्मियों में बहुत अधिक प्रचलित होते है ,इनमें पानी पीना शीतलता के साथ सेहत के लिए भी अच्छे खनिज प्रदान करता है। और यह बिज़नेस बहुत ही सस्ता और लाभदायक है ,अगर आप खुद नहीं बना सकते है तो कोई एक कुम्हार को रख लो और अपना सारा प्रोडक्शन गर्मियों के लिए करा लो बस और अच्छे मार्जिन पर इनको बीच सकते हो।

Tourist Photographer:-

गर्मियां आते ही अधिकतर लोग घूमना फिरना पसनद करते है ,क्यों की स्कूल और कॉलेज इस समय बंद रहते है और परिवार के लोग अलग-अलग जगहों की यात्रा करने की प्लांनिग करते है ,अगर आपके नजदीकी शहर में पर्यटन स्थल है तो ये आपके लिए एक अच्छा मौका है इस बुसिनेस करने का ,इसके लिए आपके पास एक फैंसी कैमरा होना चाहिए और थोड़ी सी फोटोग्राफी की समझ और बस बन गया काम। तो ये बिज़नेस भी समर में एक अच्छा साबित हो सकता है। इसमें लगत काम और मुनाफा ज्यादा है।

Walking Tour Guide:-

यदि आप बहुत सारे पर्यटक आकर्षण और/या इतिहास वाले शहर में हैं, तो स्थानीय वॉकिंग टूर गाइड होना आपके लिए एक बढ़िया विकल्प है।आपको बस शहर के तथ्यों और इतिहास के बारे में थोड़ी अच्छी जानकारी होनी चाहिए है ,जिसे आप गूगल और वहां के लोगों के भी पूछ सकते है। इसमें आप पैदल यात्रा में एक ग्रुप को साथ लेकर उनको पर्यटन स्थल की जानकारी प्रदान कर सकते है और लोगों से बात करने और सवालों के जवाब देने में भी आप सहज होने चाहिए।

House Cleaning :-

अधिकांश लोगों के लिए, सफाई कोई ऐसा कार्य नहीं है जिसे वे करना चाहते हैं। इसलिए सफाई सर्विसेस हर जगह बढ़ती जा रही है ,जो लोग यात्रा और आयोजनों में व्यस्त रहते है उन्हें सफाई करवाने के लिए कभी कभी ऐसी सर्विसेस की जरूरत पड़ती है ,ये बिज़नेस बड़े शहरों में अभी धीरे धीरे बड़ हो रहा है

इस व्यवसाय के लिए, आपके पास विभिन्न सतहों और सफाई कार्यों के लिए सफाई की जानकारी और उपकरण होना चाहिए।

अधिक पैसा कमाना चाहते हैं? तो अधिक घरों को साफ करने में आपकी मदद करने के लिए स्थानीय कॉलेज और हाई स्कूल के छात्रों को किराए पर लें। उनको थोड़ा पार्ट टाइम जॉब भी मिलेगा और आपका बिज़नेस भी बढ़ेगा।

Travel Agent:-

जैसे जैसे गर्मियां आती है लोग घूमना पसंद करते है। क्यों न किसी के लिए उनकी यात्रा की योजना बनाकर उनके जीवन को आसान बनाया जाए? ट्रैवल एजेंट यात्री या यात्रियों के समूह के लिए बुकिंग परिवहन, आवास और भ्रमण की व्यवस्था करते है। यदि आपको पूरे वर्ष ग्राहक मिलते रहते हैं तो यह साल भर के व्यवसाय में भी बदल सकता है।

दही और लस्सी का बिज़नेस

अगर आप Best Seasonal Small Business Ideas शुरू करना चाहते हैं तो फ्रोजन योगर्ट या दही बेचने पर विचार कर सकते हैं।उसके साथ आप लस्सी बनाकर भी किसी मॉल या शॉपिंग सेंटर के अंदर या सड़क के किनारे भी एक छोटे सी जगह से यह काम शुरू कर सकते है । हालाँकि, स्थान इस व्यवसाय में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। तो सही स्थान देखें। अच्छी इनकम होगी।

Must Read :-

Check Also

Cattle Feed Making Business Idea Hindi

Cattle Feed Making Business Idea Hindi

पशु आहार निर्माण बिज़नेस-हम सभी जानते है की भारत पशु धन से परिपूर्ण भूमि है।  …

Leave a Reply