How to Get Amul Franchisee Hindi2023

कैसे ले Amul Franchisee?

Amul Franchisee लेकर पैसे कमाने के लिए आपको क्या क्या करना होगा ,कितनी कमाई होगी ,कितना रुपए आपको निवेश करने होंगे और क्या प्रोसीजर है 2023 में amul franchise लेने का ये सब आपको एक ही आर्टिकल में मिल जायेगा। अगर आप भी खुद अपना बिज़नेस करना चाहते है और रेगुलर इनकम का श्रोत बनाना चाहते है तो जानते है How to Get Amul Franchisee Hindi.

जैसे की आप सभी को पता है की अमूल मिल्क इंडस्ट्री में सबसे नामी कंपनी में से एक है और इसके डेरी प्रोडक्ट्स बहुत सारे है ,आप amul franchise online apply करके भी लाखों का फायदा उठा सकते है।

फ्रेंचाइजी क्या होती है ? What is Franchisee Business

बहुत से लोगों को तो ये भी सही से नहीं मालूम है की फ्रेंचाइजी क्या होती है ? अगर आप यह बिज़नेस करना चाहते है तो आपको पता होना चाहिए ,तो फ्रेंचाइजी एक तरह का मार्केटिंग एजेंडा है जिसमें कंपनियां अपना बिज़नेस बढ़ाने के लिए लोगो को अपने साथ जोड़ती है इसमें आपको अपना कुछ पैसा निवेश करना होता है और कंपनी द्वारा दी गयी नियम और शर्तें को मानना होता है।

फ्रेंचाइजी लेने की सबसे अच्छी बात यह है की आपको प्रोडक्ट के बनाने से लेकर उसकी बाकि की सिरदर्दी की कोई समस्या नहीं होती है और आपका जायदा शिक्षित होना भी जरूरी नहीं होता है और बहुत सी सामान्य तो अपना खुद का सेटअप देती है और ट्रैनिग भी देती है।

Franchise Benefits in Hindi (फ्रेंचाइजी के फायदे)

  • सबसे बड़ा फायदा ये है की आपको एक अच्छी कंपनी के प्रोडक्ट्स को आसानी से मार्किट में बेच सकते है और जल्दी पैसा कमा सकते है ,खुद के बिज़नेस में आपको प्रॉफिट लेने में बहुत समय लगता है।
  • मार्केटिंग की सिरदर्दी से आप दूर रहते है ,वो तो कंपनी खुद करती है।
  • प्रोडक्ट बनाने और पैकिंग की जिम्मेदारी कम्पनी की होती है।

फ्रैंचाइज़ी के नुकसान-Franchise Disadvantages in Hindi

एक तरफ फ्रैंचाइज़ी के फायदे है तो दूसरी तरफ कुछ नुकसान भी है तो जानते है फ्रैंचाइज़ी के नुकसान

  • सिक्योरिटी फीस आपको देनी होती है और यह फीस जब तक आप फ्रैंचाइज़ी चलाएंगे तब तक कम्पनी के पास रहेगी।
  • आपके बिज़नेस का कुछ प्रतिशत कंपनी भी लेती है वो आप उसकी टर्म्स एंड कंडीशंस में देख सकते है।
  • आप उसके प्रोडक्ट्स पर अपना ब्रांड नहीं बना सकते है ,और दूसरे प्रोडक्ट्स बेचने के लिए भी कम्पनी के नियम को देखना होगा
  • और नियमों में कोई बदलाब होता है तो आपको कंपनी के हिसाब से चलना होगा।

जानते है Amul Franchisee Hindi में

Introduction of Amul Franchisee

अमूल हमारे देश में 1946 से डेरी प्रोडक्ट्स में सबसे विश्वसनीय ब्रांड रहा है और समय समय पर कंपनी ने अपने प्रोडट्स की लिस्ट भी बड़ाई है,और कंपनी अब भारत के हर गांव से लेकर हर ऐसे क्षेत्र में अपना बिज़नेस विस्तार करना चाहती है और लोगों को रोजगार देना चाहती है

जिसमें आपको अमूल आउटलेट, अमूल रेलवे पार्लर या अमूल क्‍योस्‍क की फ्रेंचाइजी लेने का मौका दे रही है ,और वो भी बिना रॉयल्टी और प्रॉफिट शेयरिंग के तो इस मौके का फायदा जरूर उठायें।

List of Amul Products

अमूल के प्रोडक्ट्स जो आपको फ्रैंचाइज़ी के समय मिल सकते है ,

जैसे

  • अमूल दूध,
  • दही,
  • घी,
  • फ्रेश क्रीम,
  • मिल्क पाउडर,
  • चीज़,
  • आइसक्रीम,
  • पनीर,
  • चॉकलेट्स
  • पाउच मिल्क ,
  • ब्रेड स्प्रेड,बेवरेजेज इत्यादि.

रॉयल्टी फ्री प्रॉफिट शेयरिंग पर मिलेगी फ्रेंचाइजी

अमूल की नए साल में मिलने वाली फ्रैंचाइज़ी बिना रॉयल्टी और प्रॉफिट शेयरिंग वाली होगी ,कमखर्च पर मिल सकती है ये आपको ,आप 2 लाख से लेकर 6 लाख रुपए खर्च करके एक अच्छा लाभ उठा सकते है।

Amul Franchisee के लिए कितना करना होगा निवेश?

अमूल दो तरह से अपनी फ्रैंचाइज़ी दे रही है

अमूल आउटलेट, अमूल रेलवे पार्लर या अमूल क्‍योस्‍क के रूप में जिसमें लगभग दो लाख रुपए का निवेश हो सकता है और नॉन रिफंडेबल ब्रांड सिक्‍योरिटी के तौर पर 25 हजार रुपए, रिनोवेशन पर 1 लाख रुपए, इक्‍वीपमेंट पर 75 हजार रुपए का खर्च आता है।

अमूल आइसक्रीम स्‍कूपिंग पार्लर वाली फ्रेंचाइजी में आपको करीब 5 लाख रुपए का निवेश करना होगा. इसमें ब्रांड सिक्‍योरिटी 50 हजार रुपए, रिनोवेशन 4 लाख रुपए, इक्‍वीपमेंट 1.50 लाख रुपए शामिल हैं.

कितने रुपए कमा सकते है अमूल फ्रैंचाइज़ी से

आप कोई भी बिज़नेस डालते है तो वो आपके जगह पर भी निर्भर करता है की कितनी डिमांड है प्रोडक्ट्स की और उसी के अनुसार कंपनी की सप्लाई है। अमूल के माध्यम से आप हर महीने 5 लाख से लेकर 10 लाख तक की कमाई सकते है। अमूल आउटलेट लेने पर कंपनी की तरफ से एमआरपी पर कमीशन मिलता है,इसमें एक मिल्‍क पाउच पर 2.5 फीसदी, मिल्‍क प्रोडक्‍ट्स पर 10 फीसदी और आइसक्रीम पर 20 फीसदी कमीशन मिलता है।

वहीँ आइसक्रीम स्‍कूपिंग पार्लर पर रेसिपी बेस्‍ड आइसक्रीम, शेक, पिज्‍जा, सेंडविच, हॉट चॉकेलेट ड्रिंक पर 50 फीसदी कमीशन मिलता है,प्री-पैक्‍ड आइसक्रीम पर 20 फीसदी और अमूल प्रोडक्‍ट्स पर कंपनी 10 परसेंटेज तक का मुनाफा आप आसानी से कमा सकते है।

क्या शर्त है फ्रेंचाइजी लेने की ?

अमूल आउटलेट के लिए 150 वर्ग फुट जगह होनी चाहिए ,अमूल आइसक्रीम पार्लर की फ्रेंचाइजी के लिए कम से कम 300 वर्ग फुट की जगह होनी चाहिए

अमूल का क्या सपोर्ट रहेगा

  • एक अमूल की आई दी मिलेगी
  • ब्रांडिंग पर सब्सिडी
  • इनोग्रेशन सपोर्ट
  • परचेज करने पर डिस्‍काउंट
  • पॉर्लर ब्वॉय या मालिक को ट्र‍ेनिंग
  • प्रोडक्‍ट्स पहुंचाने की जिम्मेदारी

How to apply for Amul Franchisee -कैसे अमूल फ्रैंचाइज़ी के लिए अप्लाई करें ?

How to Get Amul Franchisee Hindi तो आप इसके लिए दी गयी जानकारी पर क्लिक करके साडी इनफार्मेशन ले सकते है a

  • फ्रेंचाइजी के लिए अप्‍लाई करने के लिए आप दिए गए नंबर पर कॉल करके जरूरी जानकारी ले सकते है यह 022-68526666 नंबर उनकी ऑफिसियल वेबसाइट पर भी मिल जायेगा।
  • अगर आप मेल करके भी Amul Franchisee Registration करा सकते है –
    retail@amul.कॉप
  • बाकि की जानकारी आप ऑफिसियल वेबसाइट से भी ले सकते है
    http://amul.com/m/amul-scooping-parlours

Note:-अगर आप दिए गए नंबर पर कॉल करना चाहते है तो सुबह 10 से शाम के 6 बजे तक ही कॉल करें।

Must Read :-

How To Get Health Insurance Policy Hindi

Best 5 Mutual Fund Apps 2022 in India Hindi

12 Club Bharatpe Review Hindi

 

 

Check Also

Cattle Feed Making Business Idea Hindi

Cattle Feed Making Business Idea Hindi

पशु आहार निर्माण बिज़नेस-हम सभी जानते है की भारत पशु धन से परिपूर्ण भूमि है।  …

Leave a Reply