स्वदेशी बिज़नस आइडिया 2023 Swadeshi Business Ideas in Hindi

हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी हमेशा से लोकल मतलब स्वदेशी वस्तुओं के प्रति देशवाशियों को प्रेरित करते है ,जिससे देश में रोजगार के नए नए अवसर बने और हम विदेशी वस्तुओं पर अधिक निर्भर न रहें। कोरोना काल में हम सबने जाना की स्वदेशी अपनाने से देश को आर्थिक बल मिलता है। तो आज हम स्वदेशी व्यवसाय की अहमियत को बताएँगे और कुछ ऐसे बिजनेस आइडिया की जानकारी देंगे जो आपके लिए बहुत ही लाभदायक होगी तो जानते है आज के टॉपिक”स्वदेशी बिज़नस आइडिया 2023 Swadeshi Business Ideas in Hindi” के बारे में।


क्या है स्वदेशी बिजनेस? What is Swadeshi Business scheme?

स्वदेशी बिज़नेस आइडियाज को जानने से पहले हमको ये जानना जरूरी है की स्वदेशी बिज़नेस होता क्या है ? , स्वदेशी मतलब जो अपने देश में निर्मित हो और बिज़नेस मतलब व्यवसाय ,तो आसान शब्दों में जाने तो जिस बिज़नेस की मैन्युफैक्चरिंग (निर्माण) अपने देश में हो ,उसे हम अपने ही देश में उनका इस्तेमाल भी किया जाये और जिससे अपने देश की आर्थिक और रोजगार की स्थिति में सुधार आये । वो होता है स्वदेशी बिज़नेस।

Click Here For- Small Business Ideas in India Hindi कम लागत के ये छोटे बिज़नेस आपको देंगे लाखों रुपये।


स्वदेशी वस्तुओं के लाभ

  • लाखों करोड़ों का धन विदेशों में जाने के बजाय अपने देश की आर्थिक मजबूती देगा।
  • विदेशों से आयात से उनकी संस्कृति भी साथ में आती है जो हमारे देश की संस्कृति को नुकसान करती है उससे बचाब होगा।
  • देश आर्थिक कर्ज से जल्दी मुक्त हो जायेगा जिससे उद्योग ,शिक्षा और स्वास्थ्य सम्बन्धी क्षेत्र में अपनी स्वदेशी नीतियों से देश को एक स्वाभिमानी राष्ट्र बना पाएंगे।
  • गाँव के उद्योग और लघु उद्योग के आने से गांव में रोजगार बढ़ेगा और लोग समृद्ध बनेंगे।

घर पर महिलाओं के लिए बिजनेस आइडियाज के लिए यहाँ पर क्लिक करें। Small Scale Business Ideas For Women in India


स्वदेशी बिज़नेस की प्रोडक्ट लिस्ट –

स्वदेशी व्यवसाय में बहुत सारे लघु और कुटीर उद्योग आते हैं जैसे- मुर्गी पालन, फ्रूट, जैम जूस का व्यवसा,मछली पालन, स्वदेशी टूथपेस्ट,बकरी पालन, गाय के मूत्र से बनने वाले उत्पाद का व्यवसाय,डेयरी प्रोडक्ट, देशी साबुन बनाने का व्यवसाय (Soap Business) ,स्वदेशी गारमेंट्स (कपड़ो) का व्यापार ,चाय और कॉफी का उत्पादन (Tea/ Coffee बिज़नेस,और अन्य लोकल प्रोडक्ट इत्यादि। इन बिज़नेस को करने के लिए सरकार सब्सिडी पर लोन (ऋण) भी उपलब्ध करती है।Read More Swadeshi Business Ideas in Hindi


Swadeshi Business Ideas 2022 (Updated New List)-

भारत प्राचीन समय से घरेलु बिज़नेस का क्रेंद्र रहा है यहाँ पर प्रकृति ने उसे बहुत से संसाधन दिए है जिनके उपयोग से भारतीय बहुत सारी स्वदेशी चीजों का निर्माण करके अपने देश और अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत कर सकते है ,ऐसे छोटे छोटे स्वदेशी उद्योग काम लगत में शुरू हो जाते है और एक अच्छा मुनाफा देते है।जानते है ऐसे कुछ स्वदेशी बिज़नस आइडिया 2023 Swadeshi Business Ideas in Hindi के बारे में।

स्वदेशी कपड़ो का व्यापार-

भारत में सूती वस्त्र उद्योग सबसे प्राचीन और बड़ा उद्योग है ,सूती वस्त्र उद्योग को चार क्षेत्रों में वितरित किया गया है: पश्चिमी क्षेत्र, दक्षिणी क्षेत्र, उत्तरी क्षेत्र और पूर्वी क्षेत्र। गुजरात, तमिलनाडु,महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, राजस्थान और पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों में यह स्वदेशी उधोग आज भी प्रचलित है। यह बिज़नेस कपास की फसल की पैदावार पर निर्भर करता है।

दूसरी तरह से यह व्यवसाय आप टेलर की ट्रेनिंग लेकर भी अपना एक अच्छा खासा ब्रांड बना सकते है और नए नए डिज़ाइन के भारतीय वस्त्रों का निर्माण कर सकते है ,आप कड़ी ,सूती ,रेशमी ,और तरह तरह के फैब्रिक्स में भी अपना काम चालू करके अच्छा लाभ ले सकते है।

आप MSME पर CLICK करके भारत सरकार से लोन लेने की सारी जानकारी ले सकते है।


स्वदेशी टूथपेस्ट और दातुन

आधुनिक युग में हम अपने पुराने आयुर्वेदिक नुश्कों को भूलकर मॉडर्न केमिकल के चीजों की तरफ भाग रहे है ,ऐसे में हम दुबारा से ऐसे आयुर्वेदिक प्रोडक्टों का उतपादन करके भी एक अच्छा बिज़नेस कर सकते है ,जैसे टूथपेस्ट का स्वदेशी बिज़नेस ,लोगों को अब टूथपेस्ट की आदत हो गयी है तो हम भी आयुर्वेदिक तरीकों से टूथपेस्ट बना सकते है इसके कोई साइड इफ़ेक्ट ब्बि नहीं होंगे। कुछ कंपनियां इस क्षेत्र में काम भी कर रही है जैसे पतंजलि, डाबर विकको, विको वज्रदंती आदि

आप दातुन का भी बिज़नेस कर सकते है जिस में आप बबूल और नीम की दातुन बनाकर ऑनलाइन और ऑफलाइन बड़े बड़े शहरों और विदेशों में भी बेच सकते है।


दूध से बने उत्पाद का बिजनेस (डेयरी उद्योग)-

डेरी के बिज़नेस आईडिया को हमने एक और आर्टिकल में भी बताया है ,जानने ले लिए यहाँ क्लिक करें।Click Here

भारत में डेरी बिज़नेस बहुत ही प्रचलित है ,यहाँ पर आप दूध ,दही ,पनीर, और दूध से निर्मित घी, मक्खन, बटर आदि का बिज़नेस आसानी से कर सकते हो। इसके साथ आप गोमूत्र से बने उत्पाद भी मार्किट में बेच सकते हैं, गोमूत्र भारतीय संस्कृति में सेहत के लिए बहुत लाभदायक मन जाता है। बहुत साडी आयुर्वेदिक प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनियां इस सब प्रोडक्ट्स को बाजार में बेच रही है।

दूध से बने प्रोडक्ट्स के बिज़नेस में कंपनियां बहुत पैसा काम रही है ,जैसे अमूल पार्लर जो की भारत की एक जानी मानी ब्रांड है। अगर आप भी अमूल पार्लर का बिज़नेस करना चाहते है तो यहाँ क्लिक करें How to Get Amul Franchisee Hindi


गोमूत्र और गाय के गोबर से बनने वाले उत्पाद का व्यवसाय-

गोमूत्र और गाय के गोबर से लोग लाखों रुपए कमा रहे है , गाय का गोबर 100 किलो रुपए तक बेचा जा रहा है ,अन्य उपयोग में हवन समिधा, हवन साम्रगी, धूप, संभरानी, दीपक, मूर्तियां, ईंट, गमले, शैंपू, हेंडवॉस, गौनायल, हेयरऑयल, फेसक्रीम, फेसपेक, नासिका बर्तन बार, गुगल धूनी, मच्छरांतक, गोअर्क, नहाने का साबून आदि में किआ जा रहा है।


मुर्गी पालन (Poultry Farm Business)

मुर्गी पालन एक भारत में अच्छा स्वदेशी व्यबसाय है ,लोगों में मुर्गी के अंडो और उसके मीट की भरी मांग है ,आप चाहे तो इस स्वदेशी बिज़नेस में निवेश कर सकते है काम लगत वाला यह बिज़नेस अच्छा साधन रहेगा इनकम का। कई राज्य सरकार सब्सिडी के साथ लोन उपलब्ध करती है।


साबुन बनाने का व्यवसाय (Soap Business)


साबुन बनाना एक आसान प्रक्रिया है आप यह किसी से भी सीख सकते है या फिर आप यह किसी कंपनी में जाकर भी जानकारी ले सकते है ,यह बिज़नेस स्वदेशी बिज़नेस की तरह काम करेगा ,इसमें आप सुगंधों के लिए प्रकृति का सहयोग ले सकते है और कई ऐसे साबुन बना सकते है जिसकी बाजार में अधिक मांग है जैसे नीम का साबुन ,एलोवेरा का साबुन ,और कपडे धोने का साबुन आदि। कम लागत में एक अच्छा बिज़नेस आईडिया है।


फ्रूट,जैम-जैली जूस का व्यवसाय

हमारा देश एक कृषि प्रधान देश है यहाँ पर फल से लेकर सब्जियां और खेती बहुत अधिक मात्रा में होती है ,आप इन फलों से बने प्रोडक्ट्स आसानी से बना सकते है और एक अच्छा मुनाफा कमा सकते है। जैसे फ्रूट,जैम-जैली जूस,कैंडी का व्यवसाय


निष्कर्ष –

हमने आपको बहुत ही कम दामों में शुरू होने वाल बिज़नेस आईडिया दिए है ,ये सब घरेलु बिज़नेस आइडियाज है। आप इन सबको पहले अच्छे से पड़े और अपनी पसंद और दक्षता के अनुसार चयन करें और देश को आर्थिक रूप से मजबूत बनायें। विदेशी कंपनियों को ज्यादा मौका न दें। हमरे आस पास बहुत सरे रोजगारों का अवसर है बस देर है तो आपको अपने अप्प को परखने की और अवसर का फायदा उठाने की।

तो यही पर हम अपने टॉपिक “स्वदेशी बिज़नस आइडिया 2023 Swadeshi Business Ideas in Hindi” को विराम देते है कोई भी शिकायत या सुझाब हो तो कमेंट जरूर करें।


Other links –

Check Also

Cattle Feed Making Business Idea Hindi

Cattle Feed Making Business Idea Hindi

पशु आहार निर्माण बिज़नेस-हम सभी जानते है की भारत पशु धन से परिपूर्ण भूमि है।  …

Leave a Reply