What is Sovereign Gold Bond Hindi-2022-23

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड क्या है ? (What is Sovereign Gold Bond Hindi), सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम 2022 23 क्या है ? क्या सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड खरीदना अच्छा है ? सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड कैसे खरीदे इसके क्या फायदे है ?इसे जानने के लिए यह लेख जरूर पढ़ें। 

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड क्या है ? (What is Sovereign Gold Bond in Hindi?)

आजकल सोना खरीदना आम बात हो गया है ज्यादातर लोग शादियों के समय सोना खरीदते है I लेकिन अब जैसे इसके रेट बढ़ रहे है तो लोग एडवांस में सोना खरीदना शुरू करने लग गये है I

अगर सही मायनों में समझे कि What is Sovereign Gold Bond Hindi ? तो इसे कहेंगे सोने में निवेश करने की सरकारी स्कीम I जोकि सरकार ने साल 2015 में शुरू की थी I इस स्कीम के जरिये आप ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन किसी भी तरीके से सोने में निवेश कर सकते है. इसमें आपको केवल डिजिटल रूप में ही सोना दिया जायेगा I

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड 2022-2023 क्या है ?

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड सोने में निवेश करने का एक बेहतरीन तरीका है I एक तो जो हम फिजिकल फोम में सोना खरीदते है उसके मुकाबले ये डिजिटल है और आसान भी है I यहाँ पर सरकार की तरफ से कुछ और सुविधाएं भी मिलती है जो इसे और ज्यादा आकर्षित बनाती है I

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड 2022-23: सीरीज III सब्सक्रिप्शन 19 दिसंबर को खुलेगा-भारतीय रिज़र्व बैंक ने 19-23 दिसंबर, 2022 से सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड्स की 2022-23 श्रृंखला III की अगली किश्त जारी करने की घोषणा की है ।इसके अलावा, आरबीआई ने बताया कि वह एसजीबी की अगली किश्त – 2022-23 सीरीज IV – 6-10 मार्च, 2023 को भी जारी करेगा। एसजीबी जारी करने की तारीख 14 मार्च, 2023 होगी।आवेदन 23 दिसंबर को बंद होंगे और सॉवरेन गोल्ड बांड 27 दिसंबर को जारी किए जाएंगे

For More Updates about Sovereign Gold Bond (SGB) Scheme 2022-23 Click Here

ये 8 साल के लिए होती है और 5 साल बाद बॉन्ड होल्डर इसे रीडिम कर सकते है और 8 साल बाद जो उसका प्राइज डिसाइड होगा उसके हिसाब से आपको भुगतान कर दिया जायेगा I सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड 2022 -23 के लिए जो सीरिज 2 ओपन हुई है उसका प्राइज 5197 है यानी कि एक बॉन्ड जोकि एक ग्राम शुद्ध सोने के बराबर होती है उसकी कीमत 5197 रखी गयी है I लेकिन अगर कोई निवेशक डिजिटल मोड़ में भुगतान करता है तो इसपर 50 रूपये पर बॉन्ड की छूट भी दी जाती है जिसके साथ साथ इसका प्राइज 5147 रूपये होता है I Read More About What is Sovereign Gold Bond Hindi…

इससे पहले सीरिज वन जोकि जून 2022 में लॉन्च हुई थी उसका प्राइज 5091 रूपये था I और अब उसपर अगर 50 रूपये का डिस्काउंट देखे तो ये 5041 बनता है I जून की सीरिज से अब वाली सीरिज में 106 रूपये का डिफ़रेंस देखा जा रहा है I


सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड कैसे खरीदे ?

इस स्कीम में आपको गोल्ड एक सर्टिफिकेट के रूप में मिलता है और उसपर 2.50 % साल का इंटरेस्ट भी मिलता है I ये आपको साल में 2 बार मिलेगा पहले 6 महीने में और फिर दुसरे 6 महीने में 1.25 % करके मिलेगा I इसे आप सरकार द्वारा जारी की गयी समय सीमा में ही खरीद सकते है I यानी भारत सरकार द्वारा समय समय पर इसकी बिक्री की जाती है जिसे post ऑफिस, बैंक, स्ट्रोक ट्रेडर के जरिये खरीद सकते है I

एक साल में RBI कई बार एक टाइम विंडो खोलती है जिसमें कोई भी सोने में इन्वेस्ट कर सकता है I वैसे ये विंडो हमेशा 5 दिन की ही रहती है I इसमें कोई भी व्यक्ति कम से कम 1 ग्राम सोना और ज्यादा से ज्यादा 4 किलो सोना ही खरीद सकता है I इसमें 2 ग्राम 4 ग्राम इस तरह से सोना खरीदा जाता है यानी ढाई ग्राम सोना नही खरीद सकते है I

इसमें 4 किलो सोना आपको एक बार में नही बल्कि पूरी साल में खरीदना होगा I  एक ग्राम सोना यानी एक यूनिट I ये स्कीम ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से ली जा सकती है लेकिन इसमें डिसकाउंट ऑनलाइन यूनिट खरीदने पर ही दिया जाता है I अगर आपके पास डीमेट अकाउंट है तो आप उससे भी इसे खरीद सकते हो I


सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड के फायदे क्या है ?

  • सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (Sovereign Gold Bond)का सबसे बड़ा फायदा है कि इसमें लोगो को उनके सोने पर इंटरेस्ट मिल रहा है, जबकि अगर वे फिजिकल रूप में गोल्ड लेते है तो कुछ सालो बाद उसकी कीमत और भी कम हो जाती है I और उस गोल्ड पर आपको किसी तरह का कोई ब्याज भी नही मिलता है I लेकिन अगर सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में पैसे लगाते है तो आपको यहाँ साल का 2.50 % का ब्याज भी मिलेगा I
  • दुसरा फायदा इसका है कि ये पेपर और डीमेट फोर्मेट में आता है I जैसे आपको फिजिकल गोल्ड रखने की चिंता रहती है कहीं चोरी न हो जाए, उस तरह की टेंशन आपको इसमें नही मिलेगी I अगर आप डीमेटलाइज फोम में लेते है जैसे अपने बैंक अकाउंट, इमेल या app में जहाँ से आपने खरीदा है तो उसमे आपको सिक्योरिटी की कोई टेंशन नही होगी, क्योंकि ये आपके पास सुरक्षित रहने वाला है I
  • तीसरा फायदा ये है कि इसमें आपको टेक्स बेनिफिट मिलता है I यानी यहाँ पर किसी तरह का टीडीएस नही लगता है I और साथ ही आपका केपिटल गेन का टेक्स भी बचेगा I सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड का सबसे बड़ा फायदा ये है कि ये सरकार द्वारा शुरू किया गया है और इसमें आपको किसी भी तरह की चिंता लेने की जरूरत नही है कि आपके साथ किसी तरह का धोखा हो सकता है I हां अगर आप किसी प्राइवेट कम्पनी से कुछ खरीदते तो आपको टेंशन लेने की जरूरत हो सकती है जबकि सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड को लेकर आपको बिलकुल भी चिंता करने की जरूरत नही है I

क्या सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड खरीदना अच्छा है ?

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड एक तरह का FD ही है क्योंकि गवर्मेंट बैक्ड भी है और आपको सोना भी मिल रहा है आपके पोर्टपोलियो के अंतर्गत और साथ में आपको इंटरेस्ट भी मिल रहा है I इस तरह से देखा जाए तो ये निवेश करने का एक अच्छा विकल्प है I

लेकिन अगर आप इसमें निवेश करना चाहते है तो आपको इसके कुछ नुक्सान भी पता होने चाहिए I

  • पहला नुक्सान ये है कि इसका Maturity डेट काफी ज्यादा है, क्योंकि इसमें आपको 8 साल तक निवेशित रहना पड़ेगा I अगर आपके घर में पैसे की जरूरत है तो आप इसे फटाफट निकाल नही सकते है I इसके लिए भी आपको 5 साल तक का इंतज़ार करना पड़ेगा I
  • यहाँ पर आपको केपिटल लॉस हो सकता है, हालांकि इसके चांस बहुत कम होते है I क्योंकि सरकार चाहेगी कि आपको अच्छा रिटर्न दे, उनका मकसद यही है कि लोग फिजिकल सोना कम खरीदे और सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड जैसे ऑप्शन में ज्यादा निवेश करे I इसका एक कारण ये है कि देश को गोल्ड इम्पोट करना पड़ता है और ऐसे में हमारी करेंसी बाहर जा रही है I

      Related Articles


      कहां से सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम के तहत सोना ख़रीदा जा सकता है ?

      सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम में सोना खरीदने के लिए स्टॉक होल्डिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, नॉमिनेटेड डाक घरों और मान्यता प्राप्त स्टॉक एक्सचेंजों जैसे नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड और और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज लिमिटेड के माध्यम से खरीदा जा सकता है।

      गोल्ड बॉन्ड पर रिटर्न कितना और कैसे मिलता है ?

      मेच्योरिटी पीरियड जो की 8 साल है पूरा करने पर 20% का ब्याज मिलेगा ,निवेशित राशि के अनुसार राशि निकलने पर उस समय सोने के भाव के अबुसार भुगतान होगा और व्याज के आलावा सोने की कीमत की तेजी से भी लाभ मिलेगा।

      क्या गोल्ड बॉन्ड बेचा जा सकता है?

      वैसे तो सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में 5 साल की लॉक-इन समय होता है,इसमें मेच्योरिटी पीरियड 8 साल है। लेकिन अगर आपने 5 साल पूरे कर लिए है तो आप इसे बेच सकते है। और पेमेंट का माध्यम नेट बैंकिंग ,डिमांड ड्राफ्ट, और कैश के जरिए लिया जा सकता है।

      बैंक में सोना रखने पर कितना ब्याज मिलता है?

      अगर आप शार्ट टर्म के लिए गोल्ड को बैंक में रख रहे है तो आपको उसके हिसाब से 0.55-0.60% सोने पर व्याज मिल सकता है ,और अगर आप 1 साल के लिए सोना रखोगे तो आपको 0.50% ब्याज मिलेगा,1 से 2 साल की अवधि में 0 .55 %,2 साल से अधिक पर 0 .6 % व्याज ,और इससे अधिक समय पर 2 .25 से 2 .50 प्रतिशत व्याज मिलने का प्रावधान स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में है।

      बैंक में सोना ब्याज पर रखने के लिए किन दस्तावेजों की जरूरत होगी?

      बैंक के लिए आपको ज्यादा डॉक्यूमेंट की जरूरत नहीं है बस आप निम्न दस्तावेजों के साथ गोल्ड बैंक में समां करा सकते है

      • पहचान पत्र
      • पता प्रमाण
      • पैन कार्ड
      • पासपोर्ट साइज फोटो

      क्या हम सोना को फिक्स्ड डिपोसिट के रूप में रख सकते हैं?

      आधुनिक समय में अधिकतर बैंक ये सुविधाएँ देती है जिसमें आप अपने गोल्ड को फिक्स्ड करा सकते है और एक अच्छा इंटरेस्ट कमा सकते है ,कुछ बैंक जिन में ये सुविधाएं है वो निम्न है -स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ,आईसीआईसीआई ,पंजाब नेशनल बैंक इत्यादि।

      FAQ – सवाल जवाब

      Q. सरकारी गोल्ड बॉन्ड योजना की शुरुआत कब हुयी थी ?

      सरकारी गोल्ड बॉन्ड योजना की शुरुआत नवंबर 2015 में की गई थी

      Q. सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्‍कीम के तहत गोल्ड बॉन्ड की कीमत कौन तय करता है ?

      सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्‍कीम के तहत भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) गोल्ड बॉन्ड (Gold Bond) की की कीमत तय करता है.

      Q.सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम के तहत आप कितना सोना खरीद सकते है ?

      किसी एक वित्त वर्ष के दौरान सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम में ज्यादा से ज्यादा 4 किलो सोना खरीदा जा सकता है।ट्रस्ट के लिए 20 किलो की अधिकतम निवेश सीमा तय है।

      Q. Sovereign Gold Bond में निवेश की न्यूनतम सीमा कितनी है ?

      इसमें कम से कम 1 ग्राम के यूनिट में निवेश अनिवार्य है।

      Q.सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (SGB) अपर टीडीएस कितना लगता है?

      गोल्ड बॉन्ड से हासिल ब्याज पर TDS नहीं कटता है।


      सॉवरेन गोल्‍ड बॉन्‍ड से जुडी सारी जानकारी देने की पूरी कोशिश की है ,कोई भी शिकायत और सुझाव के लिए कमेंट जरूर करें। यह पर टॉपिक What is Sovereign Gold Bond Hindi को विराम देते है।

      Check Also

      Best Liquid Mutual Funds in India

      Best Liquid Mutual Funds in India 2023 Hindi

      Best Liquid Mutual Funds in India 2023 Hindi-लिक्विड म्यूचुअल फंड एक प्रकार का म्यूचुअल फंड …

      Leave a Reply