3How to open Private Security Agency in 2023
प्राइवेट सिक्योरिटी एजेंसी कैसे खोलें 2023
आप भी कोई अपना खुद का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं वह भी कम इन्वेस्टमेंट के साथ ही आर्टिकल आपके लिए है आज हम आपको बताएंगे कि अब प्राइवेट सिक्योरिटी एजेंसी कैसे खोलें .और प्राइवेट सिक्योरिटी एजेंसी का बिजनेस कैसे शुरू कर सकते हैं और कैसे लाइसेंस ले सकते हैं वह भी घर बैठे ऑनलाइन
सबसे पहले बात करते हैं प्राइवेट सिक्योरिटी एजेंसियों की तो आप सभी को पता ही होगा कि “United Nations Standard” के अनुसार 100000 लोगों पर 230 पुलिसकर्मी ऑफिसर होने चाहिए, लेकिन अगर हम बात करें अपने भारत देश की तो यहां केवल 100000 लोगों पर 125 पुलिस ऑफिसर हैं
यह डाटा अलग-अलग वेबसाइट पर अलग-अलग हो सकता है । लेकिन पुलिस गवर्नमेंट के निर्देश के अनुसार ही काम करती हैं और अगर आपको प्राइवेट सिक्योरिटी की जरूरत होती है तो आपको प्राइवेट सिक्योरिटी एजेंसी के पास जाना ही होगा ।
Are security companies profitable
इस बिजनेस में निवेश के अनुपात में लाभ ज्यादा होता है, और जो भी लोग सेना से रिटायर्ड हैं उनके लिए यह बिजनेस बहुत ही आसान है क्योंकि उनको क्षेत्र का पहले से ही अनुभव होता है।
प्राइवेट सिक्योरिटी एजेंसी,आजकल यह बिजनेस हर जगह फैला हुआ है घर की सिक्योरिटी से लेकर शॉपिंग मॉल की सिक्योरिटी ,होटल्स की, स्कूल मतलब हर जगह आपको सिक्योरिटी गार्ड मिल ही जाएंगे।
सिक्योरिटी लाइसेंस प्रोसेस :प्राइवेट सिक्योरिटी एजेंसी कैसे खोलें 2023
सिक्योरिटी सिक्योरिटी एजेंसी रजिस्टर कराने से पहले आपको अपने फर्म का रजिस्ट्रेशन कराना होगा ,सिक्योरिटी एजेंसी फर्म रजिस्टर करने के लिए सबसे पहले आपको अपनी कंपनी का नाम रखना होगा और उसको अपनी फर्म में रजिस्टर कराना पड़ेगा।
कंपनी खोलने का तरीका :
किसी भी फर्म या कंपनी को खोलने से पहले आपको उसको रजिस्टर करना होता है रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया में आप कुछ डॉक्यूमेंटेशन की जरूरत पड़ती है-
- Proprietorship(एकल स्वामित्व)
- Partnership (साझेदारी)
- Private limited (कंपनी निजी)
Read more:
Proprietorship(एकल स्वामित्व):
फर्म या कंपनी का मालिक एक ही होता है अकेले ownerhip होती है , बहुत ज्यादा documentation या कागजी कारावाई की जरुरत नहीं पड़ती है, प्रत्येक साल का documentation या कागजी कारावाई “Partnership firm” और “Private limited firm” की तुलना में कम होती है. एकल स्वामित्व की कंपनी खोलना बहुत ही आसान है होता है।
Partnership (साझेदारी):
partner के साथ मिलकर खोलनी पड़ती है. डॉक्यूमेंटेशन proprietorship की तुलना में अधिक होता है।
Private limited (कंपनी निजी):
बड़े स्तर पर खोली जाती है, documentation काफी, चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) की मदद ले,
आपसे सुझाव यही रहेगा कि आरम्भ में सिक्योरिटी एजेंसी Proprietorship या पार्टनरशिप में ही रजिस्टर करें।
Documents Required for making application for Private Security Agency License in 2023:
किसी भी फर्म या कंपनी को खोलने से पहले आपको उसको रजिस्टर करना होता है रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया में आप कुछ डॉक्यूमेंटेशन की जरूरत पड़ती है जैसे-
प्राइवेट सिक्योरिटी एजेंसी के लिए “सर्विस टैक्स रजिस्ट्रेशन GST REGISTRATION रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया”:
सिक्योरिटी एजेंसी चलाने के लिए GST रेजिस्ट्रेशन करना जरूरी है ,यह सर्विस टैक्स के दायरे में आती है. ऐसी एजेंसी को चलाने के लिए GST (Goods and Services Tax) registration कराना आवश्यक है. चार्टेड अकाउंटेंट की सहायता से GST रेजिस्ट्रेशन के लिए अप्लाई कर सकते है।
प्राइवेट सिक्योरिटी एजेंसी के लिए ईपीएफ (EPF) कर्मचारी भविष्य निधि:
वर्तमान में 4 करोड़ से अधिक ईपीएफ खाता धारक देश में हैं, EPF ईपीएफ एक निवेश योजना है जो हर नौकरीपेश कर्मचारी के लिए अनिवार्य है, ईपीएफ पर जो भी अंशदान कटता है वह सिर्फ और सिर्फ कर्मचारी के लिए होता है इस पर सिर्फ कर्मचारी का ही अधिकार होता है।जिस कंपनी में 20 से अधिक कर्मचारी कार्यरत हैं ईपीएफ (EPF) अनिवार्य है।
ईपीएफ (EPF), कर्मचारी के वेतन से 12 प्रतिशत की राशि अंशदान कटता है और इतना ही यानि 12 प्रतिशत कंपनी की तरफ से अंशदान दिया जाता है।
आप भी एजेंसी खोल रहे हैं तो आपको भी EPF Registration कराना होगा, EPF सरकारी और गैर सरकारी सभी कर्मचारियों के लिए है।
प्राइवेट सिक्योरिटी एजेंसी के लिए ESI (Employee State Insurance) Ragistration:
जिनकी मासिक आय 21 हजार रुपए से कम है ईएसआई योजना का लाभ उन कर्मचारियों को मिलता है और जो कम से कम 10 कर्मचारियों वाली कंपनी में काम करते है।10 या इससे अधिक कर्मचारी है तो ESIC (Employees State Insurance Corporation) के लिए रजिस्ट्रेशन कराना आवश्यक है।
ESI (Employee State Insurance) के फायदे:
- ईएसआई हॉस्पिटल में गैस लाभ और नगदीरहित सेवा का उपलब्ध होना.
- चिकित्सा सुविधा हेतु डिस्पेंसरी इसका उपलब्ध .
- व्यक्ति अपने तथा परिवार का चिकित्सा उपचार कराने का हकदार होता है.
- महिला कर्मचारी गर्भावस्था में लाभ लेने के पात्र होंगे.
ESI Act 1948 के दिशानिर्देशों के अनुसार कर्मचारी राज्य बीमा निगम manage किया जाता है
ESI एक insurance है जो कि कर्मचारियों को insurance की सुविधा प्रदान करती है। इसलिए प्रारम्भ में ही ESI के लिए रजिस्टर करले, लेबर कोर्ट में रजिस्ट्रेशन कराना आवश्यक है।
PSARA ” पसारा लाइसेंस” :
PSARA भारत सरकार के निर्देशानुसार licence Private Security Agencies Regulation Act 2005 के तहत काम करता है।प्राइवेट सिक्योरिटी एजेंसीज रेगुलेशन एक्ट २००५ ( PSARA ACT2005),इसे निजी सुरक्षा एजेंसी विनियमन अधिनियम के नाम से भी जाना जाता है ।
PSARA ” पसारा लाइसेंस”के आवेदन के लिए निम्नलिखित मुख्य शर्तें:
- PSARA आवेदक मूल रूप से भारत का निवासी होना चाहिए
- उसकी आर्थिक स्थिति ठीक होनी चाहिए
- किसी आपराधिक गतिविधियों में लिप्त नहीं होना चाहिए इसके लिए पुलिस द्वारा निरीक्षण किया जाता है
- आवेदक को इनकम टैक्स रिटर्न की फोटोकॉपी भी करानी पड़ती है
- सिक्योरिटी गार्ड की ट्रेनिंग, ट्रेनिंग इंस्टीटूट में PSARA एक्ट के तहत कराई जाएगी। Ex servicemen के लिए इस ट्रेनिंग में विशेष छूट रहती है।
सिक्योरिटी गार्ड एजेंसी के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज Important Documents required for Security agency license
- निगमन प्रमाणपत्र “इनकारपोरेशन सर्टिफिकेट “ (partnership, private limited proprietorship,)
- यूनिफार्म में सिक्योरिटी गार्ड्स के फोटो
- इनकारपोरेशन सर्टिफिकेट (proprietorship, partnership, private limited)
- ट्रेनिंग इंस्टीटूट के साथ MOU
- रजिस्टर्ड आफिस का प्रूफ (रेंट एग्रीमेंट)
- डाक्यूमेंट्स ऑफ़ सिक्योरिटी गार्ड्स
- एप्लिकेंट के दो फोटोग्राफ
- डायरेक्टर का आइडेंटिटी कार्ड तथा एड्रेस प्रूफ
- पुलिस वेरिफिकेशन के लिए Form -I में एक एप्लीकेशन सबमिट करें ITR कॉपी
- एप्लिकेंट के PAN कार्ड की कॉपी
- GST रेजिस्ट्रेशन
- ESI रेजिस्ट्रेशन
- PF रेजिस्ट्रेशन
- एप्लिकेंट एजुकेशन क्वालिफिकेशन
- फर्म का लोगो तथा बैज
- आर्म्स लाइसेंस डिटेल्स
- पुलिस वेरिफिकेशन रिपोर्ट
प्राइवेट सिक्योरिटी एजेंसी की श्रेणियां:
प्राइवेट सिक्योरिटी एजेंसी मुख्य तीन श्रेणियों में विभाजित की गई है
- जिला स्तर पर संचालित करने के लिए लाइसेंस होता है
- 2 से 5 जिलों में सुरक्षा की एजेंसी संचालन के लिए लाइसेंस होता है
- 3 -संपूर्ण राज्य में सुरक्षा एजेंसी संचालन के लिए लाइसेंस होता है
video of Private Security agency का Business license कैसे रजिस्टर करें।BUSINESS IDEA 2020
How much does it cost to start a security company in India:
Private Security Agency License Fee (प्राइवेट सिक्योरिटी एजेंसी लेने के लिए शुल्क)
- 1 जिले के लिए 5000 शुल्क
- 2-5 जिले के लिए 10,000 शुल्क
- पूरी राज्य के लिए 25000 शुल्क
Note: “यह शुल्क राज्य सरकार द्वारा निर्धारित किया जाता है”
आप अपनी राज्य के अनुसार शुल्क पसारा की साइट पर जाकर देख सकते हैं
ऑनलाइन पसारा रजिस्ट्रेशन करने का तरीका:
सबसे पहले आपको प्राइवेट सिक्योरिटी एजेंसी खोलने के लिए लाइसेंस की जरूरत पड़ेगी और कुछ बेसिक रिक्वायरमेंट फुल फुल करनी पड़ेगी और लाइसेंस लेना बहुत ही आसान है 1 महीने के अंदर लाइसेंस आपको मिल जाएगा उसके लिए आपको जाना होगा
ऑनलाइन पसारा PASARA ONLINE OFFICIAL WEBSITE
पर यह एक गवर्नमेंट ऑफिशल वेबसाइट है
आपको एजेंसी लॉगिन पर जाना है इसके बाद नीचे जाकर रजिस्टर पर क्लिक करोगे
क्लिक करते ही आपके सामने जिसमें आपको अपना नाम लास्ट नाम मेल आईडी मोबाइल नंबर और एक सिंपल सा कैप्चा फिल करना होगा इसके बाद सेंड ओटीपी पर क्लिक करोगे
ओटीपी नंबर करने के बाद 2 सीट पर क्लिक करोगे इसमें आपको कुछ बेसिक रिक्वायरमेंट भी पूरी करनी होंगी जैसे एजेंसी का नाम ,ड्रेस ऑफ एजेंसी ,फोटो, फोटो पर मैसेज ,मैनेजमेंट डिटेल स्टाफ कितना होगा, स्टाफ यूनिफॉर्म डिटेल ,ऑपरेशनल एरिया, ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट और कुछ और डिटेल इसके बाद अंडरटेकिंग बनी होगी यह सब ऑनलाइन ही होगा सारे डॉक्यूमेंट ऑनलाइन होंगे डॉक्यूमेंट के बाद गवर्नमेंट फीस देकर आप अपना एप्लीकेशन फॉर्म प्रिंट करवा सकते हैं
और आप जब चाहे अपने एप्लीकेशन का स्टेटस चेक भी कर सकते हैं यानी ट्रैक कर सकते हैं इस प्रोसेस से आपको रजिस्ट्रेशन 1 महीने के अंदर अंदर लाइसेंस मिल जाएगा
गवर्नमेंट अभी अपने प्राइवेट एजेंसी के पोर्टल को अपग्रेड करने में लगी हुई है ऑनलाइन पोर्टल के तहत आप अपना बिजनेस ऑल ओवर इंडिया में भी चला पाओगे आपको ऑनलाइन कुछ इंफॉर्मेशन और देनी पड़ेगी अगर आपको कोई भी प्रॉब्लम हो रही हो तो आपको हेल्पलाइन नंबर भी दिया जाएगा उस पर कॉल करके आप अपने सारे डाउट क्लियर कर सकोगे बिना देरी के अपना बिजनेस शुरू यही जानकारी लेना चाहते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल पर जाकर वीडियो देख सकते हैं और चैनल को सब्सक्राइब करना ना भूलें
प्राइवेट सिक्योरिटी एजेंसी कैसे खोलें 2023 में यह एक प्रश्न हर व्यक्ति के दिमाग में है लेकिन पूर्ण प्रक्रिया बहुत ही कम लोग जानते है इसलिए हमने अपने आर्टिकल में पूर्ण कोसिस की है की आप को सरल भाषा में समझाया जाये।
State wise contact number aap official web site ke footer main jakar dekh sakte hai “contact us” se .
FAQ -People also ask:-
Que-भारत में एक निजी सुरक्षा एजेंसी खोलने के लिए कानूनी आवश्यकताएं क्या हैं?
Ans:-राज्य पुलिस के माध्यम से गृह मंत्रालय से लाइसेंस, कंपनी अधिनियम, 2013 के तहत कंपनी का पंजीकरण, कंपनी के लिए PAN और TAN, गृह मंत्रालय और राज्य पुलिस से मंजूरी, और श्रम कानूनों का अनुपालन होने के बाद आप भारत में एक निजी सुरक्षा एजेंसी खोलने के लिए कानूनीतौर से मान्य मने जायेंगे।
Que-सुरक्षा एजेंसी ऑफिस के लिए एक परिसर प्राप्त करने के लिए क्या कदम उठाए जाने चाहिए?
Ans:-ऑफिस के लिए एक परिसर का अधिग्रहण और स्थानीय पुलिस के साथ पंजीकृत होना चाहिए।
Que-मैं अपनी एजेंसी के लिए सुरक्षा कर्मियों की नियुक्ति और प्रशिक्षण कैसे करूँ?
Ans-गृह मंत्रालय के दिशा-निर्देशों के अनुसार सुरक्षा कर्मियों को नियुक्त और प्रशिक्षित किया जाना चाहिए।
Que-भारत में एक निजी सुरक्षा एजेंसी के लिए आवश्यक रिकॉर्ड रखने की आवश्यकताएं क्या हैं?
Ans-भारत में एक निजी सुरक्षा एजेंसी को कर्मचारियों के रिकॉर्ड बनाए रखने चाहिए, श्रम कानूनों का पालन करना चाहिए, भविष्य निधि संगठन और कर्मचारी राज्य बीमा निगम के साथ पंजीकरण कराना चाहिए और सभी आवश्यक दस्तावेजों को बनाए रखना चाहिए।
Que-भारत में एक निजी सुरक्षा एजेंसी के लिए लाइसेंस और पंजीकरण के नवीनीकरण की प्रक्रिया क्या है?
Ans-भारत में एक निजी सुरक्षा एजेंसी के लिए लाइसेंस और पंजीकरण को आवश्यकतानुसार नवीनीकृत किया जाना चाहिए, और सभी लागू कानूनों और विनियमों का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए एक वकील से परामर्श करने की सलाह दी जाती है।