IBPS RRB 2023 Recruitment Hindi-8860 Vacancies Notification PDF Download

IBPS RRB 2023 Recruitment Hindi-8860 Vacancies -बैंकिंग के क्षेत्र में नौकरी का इंतज़ार करने वाले युवाओं का इंतज़ार अब खत्म हो गया है। बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान ने क्षेत्रीय ग्रामीण बैंको के लिए भर्तियां निकाली है। देशभर के विभिन्न बैंको के लिए अलग अलग पद पर भर्तियां निकाली गई है।

IBPS RRB एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है जो उन उम्मीदवारों के लिए उपयुक्त है जो की क्षेत्रीय ग्रामीण बैंको में नौकरी करना चाहते है। IBPS RRB भर्ती 2023 का सम्पूर्ण विवरण नीचे दिया गया है – 

IBPS RRB 2023 Recruitment Overview

भर्ती बोर्डबैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS )
पोस्टकार्यालय सहायक , अधिकारी स्केल 1 , 2 , 3
कुल पद8860
कुल बैंक43
आवेदन मोडऑनलाइन
परीक्षा मोडऑनलाइन
भर्ती प्रक्रियाप्रीलिम्स , मैन्स , इंटरव्यू
आधिकारिक वेबसाइटwww.ibps.in

IBPS RRB भर्ती 2023 पद विवरण (IBPS RRB 2023 Recruitment Vacancy Details )

IBPS ने क्षेत्रीय ग्रामीण बैंको के लिए कुल 8860  पदों के लिए रिक्तियां निकाली है। यह सभी भर्तियां क्षेत्रीय ग्रामीण बैंको में कार्यालय सहायक , अधिकारी स्केल 1 , 2 , 3 के लिए निकाली गई है। इस रिक्तियों का विवरण नीचे दिया गया है।

पदरिक्तियां (As on 1st June) रिक्तियां (As on 8th June) 
कार्यालय सहायक55385650
ऑफिसर स्केल 124852560
ऑफिसर स्केल – 2 ( कृषि अधिकारी )6060
ऑफिसर स्केल – 2 ( विपणन अधिकारी )0303
ऑफिसर स्केल – 2 ( आई टी  )6870
ऑफिसर स्केल – 2  (सामान्य बैंकिंग अधिकारी )332387
ऑफिसर स्केल – 37376
ऑफिसर स्केल II (ट्रेजरी मैनेजर)0808
अधिकारी स्केल II (कानून)2424
अधिकारी स्केल II (सीए)2122

IBPS RRB 2023 Notification PDF Download link-

IBPS RRB 2023 Notification के अनुसार ग्रुप “A” – अधिकारी (स्केल- I, II और III) और समूह “B” – कार्यालय सहायक (बहुउद्देशीय) रिक्तियां के लिए नोटिफिएक्शन जारी हुआ है। आप Notification PDF Download link पर जाकर देख सकते है।

Click Here For Download


Related Posts


IBPS RRB भर्ती 2023 परीक्षातिथियां ( IBPS RRB 2023 Recruitment  Exam Dates )

IBPS ने RRB भर्ती घोषणा के साथ साथ भर्ती परीक्षा से जुडी महत्वपूर्ण तिथियों का एलान भी कर दिया है।  जिससे की अभ्यर्थियों को तैयारी करने में किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो। IBPS RRB भर्ती से जुडी महत्वपूर्ण तिथियां इस प्रकार है –

आवेदन शुरू करने की तिथि01 जून 2023
आवेदन समाप्ति तिथि 21 जून 2023
प्रारंभिक परीक्षा प्रवेश पत्रजुलाई – अगस्त 2023
प्रारंभिक परीक्षाअगस्त 2023
मुख्य परीक्षा प्रवेश पत्रसितम्बर 2023
मुख्य परीक्षासितम्बर 2023
मुख्य परीक्षा परिणामअक्टूबर – नवंबर 2023
अंतिम आवंटनजनवरी 2023

IBPS RRB भर्ती 2023 के लिए शैक्षिक योग्यता  (IBPS RRB 2023 Recruitment Educational Qualifications)

IBPS ने RRB के लिए विभिन्न पदों पर भर्तियां निकाली है।  इस सभी पदों के लिए IBPS ने अलग अलग शैक्षणिक योग्यता निर्धारित की है। IBPS RRB पदों के लिए शैक्षिक योग्यता इस प्रकार है –

कार्यालय सहायक

  • शैक्षिक योग्यता –
  • किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय से स्नातक की डिग्री या इसके समकक्ष डिग्री।
  • RRB द्वारा निर्धारित स्थान विशेष की स्थानीय भाषा में प्रवीणता।
  • कंप्यूटर का कार्यसाधक ज्ञान होना आवश्यक है।

ऑफिसर स्केल -1

  • शैक्षिक योग्यता –
  • किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय से स्नातक की डिग्री या इसके समकक्ष डिग्री।
  • कंप्यूटर का कार्यसाधक ज्ञान होना आवश्यक है।

ऑफिसर स्केल -2

  • शैक्षिक योग्यता –
  • किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय से स्नातक की डिग्री या इसके समकक्ष डिग्री।
  • कंप्यूटर का कार्यसाधक ज्ञान होना आवश्यक है।
  • बैंक या वित्तीय क्षेत्र में 2 वर्ष का अनुभव होना आवश्यक है।

ऑफिसर स्केल -3

  • शैक्षिक योग्यता –
  • किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय से 50 % अंको के साथ  स्नातक की डिग्री या इसके समकक्ष डिग्री।
  • कंप्यूटर का कार्यसाधक ज्ञान होना आवश्यक है।
  • बैंक या वित्तीय क्षेत्र में न्यूनतम 5 वर्ष का अनुभव होना आवश्यक है।

IBPS RRB भर्ती 2023 के लिए आयु सीमा  (IBPS RRB 2023 Recruitment Age Limit )

IBPS RRB भर्ती 2023 के लिए आयु सीमा पदों के अनुसार तय की गई है।  अलग अलग पदों के लिए अलग अलग आयु सीमा तय गई है।

विभिन्न पदों के अनुसार आयु सीमा इस प्रकार है –

  • कार्यालय सहायक – 18 से 28 वर्ष आयु
  • ऑफिसर स्केल 1 – 18 से 30 वर्ष आयु
  • ऑफिसर स्केल 2 – 21 से 32 वर्ष आयु
  • ऑफिसर स्केल 3 – 21 से 40 वर्ष आयु

IBPS RRB भर्ती 2023 के लिए आवेदन शुल्क  IBPS RRB 2023 Recruitment Exam Fee)

IBPS RRB भर्ती 2023 में  आवेदन करने के लिए एससी / एसटी / पी डब्लू डी आदि के उम्मीदवारों को 175 रूपए आवेदन शुल्क देना होगा।  इसके अतिरिक्त अन्य सभी श्रेणी के उम्मीदवारों को 850 रूपए आवेदन शुल्क देना होगा।

IBPS RRB भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें (How to apply online in IBPS RRB 2023 Recruitment)

IBPS RRB भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जायेगा।  आप निम्न स्टेप्स को फॉलो करके IBPS RRB भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है –

  1. IBPS RRB भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले IBPS की आधिकारिक वेबसाइट  www.ibps.in पर जाएं।
  2. IBPS की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपनी डिटेल्स भर कर रजिस्ट्रेशन करें।
  3. रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी होने के बाद IBPS आवेदन फॉर्म के लिए लॉगिन करें।
  4. आवेदन फॉर्म खुलने के बाद अपनी सभी आवश्यक जानकारी भर कर फॉर्म सबमिट करें।
  5. फॉर्म सबमिट होने के बाद नेक्स्ट पेज खुलेगा यहाँ आप अपने सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
  6. सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड होने के बाद अपना आवेदन शुल्क जमा कर के फॉर्म भरें।
  7. फॉर्म पूर्णता भर जाने के बाद उसका प्रिंट निकाल कर अपने पास रखें।

IBPS RRB भर्ती 2023 के लिए आवश्यक दस्तावेज (Documents required for IBPS RRB 2023 Recruitment)

  • उम्मीदवार की फोटो आई डी  जैसे  की आधार कार्ड , पहचान पत्र आदि।
  • उम्मीदवार के स्नातक की डिग्री व् अंक प्रमाण पत्र।
  • यदि आवश्यक हो तो अनुभव का प्रमाण पत्र।
  • यदि उम्मीदवार किसी आरक्षित जाति से सम्बन्ध रखता है तो आवश्यक प्रमाण पत्र।
  • उम्मीदवार का फोटो व् हस्ताक्षर।

IBPS RRB भर्ती 2023 सिलेक्शन प्रोसेस ( IBPS RRB 2023 Recruitment Selection Process)

IBPS RRB भर्ती 2023 के लिए उम्मीदवारों का चुनाव तीन परीक्षा चरण के द्वारा किया जायेगा –

  • प्रिलिम्स परीक्षा
  • मुख्य परीक्षा
  • साक्षात्कार

जिन भी उमीदवार ने  IBPS RRB भर्ती 2023 में आवेदन किया है वह सभी प्रीलिम्स परीक्षा दे सकते है। जिन उम्मीदवारों का प्रिलिम्स परीक्षा का पेपर उत्तीर्ण होगा।  वह उमीदवार मुख्य परीक्षा में भाग ले सकेंगे।

मुख्य परीक्षा में उत्तीर्ण आने वाले उम्मीदवारों का साक्षात्कार लिया जाएगा। साक्षात्कार के आधार पर मेरिट लिस्ट का निर्माण होगा और मेरिट लिस्ट के आधार पर उम्मीदवारों का चुनाव किया जाएगा।


Check Also

DSSSB Non Teaching Recruitment 2023 in Hindi

DSSSB Non Teaching  Recruitment 2023 in Hindi

गैर शैक्षिक पदों के लिए डीएसएसएसबी भर्ती 2023(DSSSB Non Teaching  Recruitment 2023)-सरकारी नौकरी का इंतज़ार …

Leave a Reply