What is Amazon Prime in Hindi आपको सब जानना जरूरी है।

क्या आपके पास भी Amazon Prime की मेम्बरशिप है ? अगर नहीं है तो आप यह जरूर जानना चाहते होंगे कि क्या है? और कैसे काम करता है ,क्या क्या फायदे है इसके। और अगर आप भी मेमबरशिप लेने के सोच रहे है तो कहीं आपका पैसा बेकार तो नहीं जायेगा। और आप पहले से ही प्राइम मेंबर की सदस्यता ले चुके है तो भी आपको Amazon Prime के फायदे जानने आवश्यक है। जानते है..What is Amazon Prime in Hindi

अमेज़न प्राइम क्या है? (What is Amazon Prime in Hindi?)

Amazon Prime एक सशुल्क सदस्यता सेवा है जिसमे आपको हर महीने 179 रुपए या एक साल के लिए 1499 रुपए की सदस्यता लेनी होती है जिसमें अमेज़न आपको अमेज़न से कोई सामान खरीदने पर कोई भी shipping charge या delivery charge नहीं देना पड़ेगा,और साथ ही आपको अन्य सेवाएं जैसे शॉपिंग पर रिवार्ड्स या डिस्काउंट ,अमेज़न प्राइम वीडियो ,डील्स और कॅश बैक जो आपको सबसे पहले मिलेगा और साथ में प्राइम म्यूजिक ,वीडियो गेम्स ,फ़ास्ट डिलीवरी जैसी सेवाएं का लुफ्त उठा पाएंगे।

पिछले साल के अनुसार कंपनी ने 200 मिलियन से अधिक सशुल्क प्राइम सदस्य दुनिया भर से जोड़े है , तो अगर भी इस प्रश्न का उत्तर चाहिए था कि What is Amazon Prime in Hindi? – तो यह आपके प्रश्न का उत्तर है ।


अमेजॉन प्राइम के क्या फायदे हैं? (Amazon Prime Benefits)

फ्री और फ़ास्ट शिपिंग-

Amazon Prime मेंबर्स के लिए अमेज़न ने आइटम तेजी से और मुफ्त में वितरित (डिलीवरी)की सुविधा प्रदान की है ,सौ से अधिक शहरों में कुछ वस्तुओं पर असीमित निःशुल्क एक-दिवसीय और दो-दिवसीय वितरण (ONE-DAY & TWO-DAY DELIVERY ) मिलती है । वन-डे डिलीवरी के साथ ऑर्डर पर ₹150 की बचत के साथ आप पूरे भारत के चुनिंदा शहरों में पिन-कोड पर छूट वाले सेम-डे और मॉर्निंग डिलीवरी का आनंद लें सकते है। अधिक जानकारी के लिए यहाँ पर क्लिक करें। Click here

Free One-Day and Two-Day delivery to over 100 cities in India

  • save ₹150 per item on One-Day delivery
  • save ₹120 per item on Two-Day delivery
  • shop from over 40 million eligible items

प्राइम मेम्बरशिप के साथ कोई न्यूनतम आर्डर वैल्यू की जरूरत नहीं है ,जितना भी आर्डर होगा आपको फ्री और फ़ास्ट डिलीवरी मिलेगी। नॉन प्राइम मेंबर्स को 499 रुपये से कम आर्डर के लिए न्यूनतम 40 रुपए तो चुकाने पड़ते है।और जानिए What is Amazon Prime in Hindi के बारे में..

Amazon Prime savings

Prime Exclusive Deals

प्राइम मेम्बरशिप वालों के लिए अमेज़न पर lightning deals के शुरू होने से 30 मिनट पहले access मिल जाता है.जिससे वो कोई भी अपने पसंद का प्रोडक्ट non-member से 30 मिनीट पहले ही खरीद सकते है ,ये मुख्य बेनिफिट्स में से एक है क्यों की ऐसी lightning डील्स पर प्रोडक्ट्स डिस्काउंट लिमिटेड होते है।

Amazon prime early access

अगर आप फेस्टिवल या कोई अपकमिंग डील्स का फायदा सबसे पहले उठाना चाहते है तो Amazon Prime membership आपके लिए बहुत फायदेमंद रहेगी क्यों की इसमें आपको डील्स पर नॉर्मल उपभोक्ता से पहले access की अनुमति रहेगी।
जैसे मान लो ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सीजन की डील आने वाली है तो Prime membership वाले नॉर्मल उपभोक्ता से कुछ घंटों पहले जा पाएंगे और अपने पसंद के प्रोडक्ट्स चयन कर पाएंगे। इससे prime users को products चुनने के बढ़िया मौका मिल जाता है।

Entertainment

Prime Video

अमेज़न प्राइम वीडियो अमेज़न प्राइम मेंबर होने के सबसे बड़े लाभों में से एक है, प्राइम मेंबर को अमेज़न की प्राइम वीडियो सेवा के माध्यम से लेटेस्ट शो ,मूवी ,Popular TV Show असीमित स्ट्रीमिंग के साथ आसानी से देख सकते है। अमेज़न लगातार अपनी वीडियो लाइब्रेरी को अपडेट करता रहता है ,अधिक जानकारी के लिए, प्राइम वीडियो के बारे में यहाँ पर क्लिक करें। .

इस सेवा के माध्यम से आप Fire Tablet, Fire TV, Fire TV Stick, Echo, iOS device, Android smartphones और tablets, PC, Mac जैसे devices में आप इनकी videos आसानी से स्ट्रीमिंग कर सकते है। इनकी सेवा नेटफ्लिक्स ,डिज्नी स्टार ,हुलु जैसी ही है ,इसमें आपको बहुत तरह की categories मिल जायेंगे जहाँ से की आप अपने पसंद के show और मूवी देख सकते है।

Prime Music 

म्यूजिक के प्रेमियों के लिए अमेज़न प्राइम म्यूजिक की व्यवस्था की है जिसमें आपको सैकड़ों प्राइम प्लेलिस्ट और दस लाख से अधिक गीतों तक असीमित, विज्ञापन-मुक्त का लुफ्त उठा पाएंगे। यहाँ पर आप इंटरनेशनल और भारत की भाषाओँ के कई सारे विकल्प दिए है ,जिससे आप अपने पसंद का म्यूजिक का Ad-Free Music स्ट्रीमिंग कर सकते है।

Prime Photo

अपने पर्सनल फोटो को सुरक्षित रखने के लिए अमेज़न ने Amazon Prime Photo की सर्विस देता है ,जिसमें आपको अमेजन क्लाउड ड्राइव में अनलिमिटेड फोटो स्टोरेज मिलती है।
उपभोक्ता अमेजन क्लाउड ड्राइव को अपने मोबाइल ,वेब,या कंप्यूटर के माध्यम से चला सकते है और अपने फोटो को कहीं भी साझा कर सकते है। अधिक जानकारी के लिए अबाउट प्राइम फोटोज पर जाएं।

Prime Reading

किताबों के पड़ने के शौकीनों के लिए अमेज़न लाया है अपने प्राइम मेंबर्स के लिए Ebook सुविधा ,जिसमें आप अमेज़न से Kindle E-Reader या Kindle Reading Apps पर Prime Reading Catalog से किताबें, पत्रिकाएं और अपने पसंद के अनुसार कोई भी बुक इत्यादि पढ़ सकते है। और हर महीने आपको एक E-Book मुफ्त में मिलती है।

Free Games with Prime Gaming

प्राइम गेमिंग के साथ मुफ्त गेम: अमेज़ॅन प्राइम गेमिंग, के साथ मुफ्त गेम और इन-गेम का आनद उठा सकते है । प्राइम मेंबर्स को पबजी मोबाइल जैसे चुनिंदा मोबाइल गेम्स के लिए मुफ्त इन-गेम कंटेंट भी मिलता है।

Other Prime member bonuses

सदस्यता साझा करना: आप अपने प्राइम सदस्यता को साझा भी कर सकते है ,जिससे आप अपने परिवार के अन्य लोगो को भी प्राइम मेम्बरशिप का लाभ दे सकते है।

Unlimited 5% reward points:-

अगर आपके पास Amazon Pay ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड है तो आप अनलिमिटेड बचत क्र सकते है, Amazon Pay ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए आपको ICICI बैंक का क्रेडिट कार्ड होना चाहिए फिर अमेज़न से आप Amazon Pay ICICI वाला कार्ड ऑनलाइन अप्लाई करके मंगवा सकते है।

इससे Amazon.in पर हर शॉपिंग ऑर्डर पर प्राइम मेंबर्स असीमित, अनकैप्ड 5% रिवॉर्ड पॉइंट (1 रिवॉर्ड पॉइंट = रु.1) कमाते हैं। रिवॉर्ड पॉइंट्स को Amazon Pay बैलेंस के रूप में क्रेडिट किया जाता है। बचत की गारंटी अमेज़न से दी जाती है।


अमेजॉन प्राइम का सब्सक्रिप्शन कैसे लें?

अमेज़न प्राइम मेम्बरशिप लेने के लिए आप मोबाइल या PC का उपयोग ले सकते है जिसमें आपको अमेज़न का अकाउंट अपने मेल आई डी से खोल सकते है। और नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके amazon prime membership free का 30 दिनों तक फ़ायद ले सकते हो और अगर सर्विस अच्छी लगे तो सब्सक्रिप्शन ले सकते हो।

मोबाइल से Amazon Prime ज्वाइन करने के लिए

What is Amazon Prime in Hindi
What is Amazon Prime in Hindi -(Image credit: Amazon)
  • Step 1-मोबाइल से ज्वाइन करने के लिए आपको अमेज़न ऐप को खोलना होगा और प्राइम पर क्लिक करने होगा
  • Step 2-अगर आप फ्री ट्रायल के बाद मेम्बरशिप लेना चाहते है तो start your 30 day free trail पर क्लिक करें या मंथली 179 रुपए या साल भर का 1499 रुपए ऑनलाइन पेमेंट करके प्राइम सर्विस ज्वाइन कर सकते है।
  • Step 3-पेमेंट आप ऑनलाइन नेटबैंकिंग ,upi ,क्रेडिट/डेबिट कार्ड के माध्यम से कर सकते है।

Laptop/PC से Amazon Prime ज्वाइन करने के लिए

What is Amazon Prime in Hindi-(Image credit: Amazon)
  • Step 1- Laptop/ pc पर आपको https://www.amazon.in/ पर जाना होगा वहां पर आपको प्राइम पर क्लिक करें
  • Step 2- फ्री ट्रायल के मेम्बरशिप के लिए start your 30 day free trail पर क्लिक करें या मंथली 179 रुपए या साल भर का 1499 रुपए ऑनलाइन पेमेंट करके प्राइम सर्विस ज्वाइन कर सकते है।
  • Step 3-पेमेंट आप ऑनलाइन नेटबैंकिंग ,upi ,क्रेडिट/डेबिट कार्ड के माध्यम से कर सकते है।

निष्कर्ष –

अमेज़न प्राइम का ये आर्टिकल यहीं पर संपन्न होता है हमने अपनी तरफ से आपको What is Amazon Prime in Hindi ? नामक टॉपिक के बारे में अपडेट और सटीक जानकारी प्रदान की है , अमेज़न प्राइम की सदस्यता लेना आपकी मर्जी पर निर्भर करता है। हमने आपको बस एक रास्ता दिखने का प्रयास किया है। अगर फिर भी कोई जानकारी हमसे रह गयी हो तो कमेंट में जरूर बताएं।


Related Article

Frequently asked question (FAQ)

Que :-प्राइम वीडियो टीवी में कैसे चालू करें?

Ans:-प्राइम सर्विस लेने के बाद ये प्रश्न अधिकतर देखा गया है कि लोगों को प्राइम वीडियो टीवी पर चलने में समस्या होती है हम आपको कुछ आसान स्टेप्स में समझने का प्रयास करेंगे कैसे प्राइम वीडियो टीवी पर देखें

एंड्राइड टीवी/Chromecast पर Prime Video

  • टीवी चालू करें
  • टीवी और मोबाइल दोनों एक ही Wi-Fi नेटवर्क से जोड़ें
  • नेटवर्क जुड़ने के बाद iOS डिवाइस से कास्ट करने के लिए सेटिंग्स > Prime Video का विकल्प चयन करें
  • और “लोकल नेटवर्क” को चालू करें
  • कास्ट वाले ऑप्शन पर कास्ट चालू करें और अपना Chromecast डिवाइस चुनें.
  • कनेक्ट होने पर आप टीवी पर वीडियो देख पाएंगे।

Fire TV पर प्राइम वीडियो कास्ट करने के लिए

  • टीवी चालू करने के बाद फ़ोन और टीवी को एक ही Wi-Fi नेटवर्क से कनेक्ट करें।
  • और फायर टीवी परौर मोबाइल ऐप पर अमेज़न के एक ही अकाउंट से लॉगिन करें
  • कास्ट करे ये सब Android डिवाइस से कास्ट कर सकते हैं.
  • अपना Fire TV डिवाइस चुनें.
  • कनेक्ट होने पर, आपको अपने टीवी पर “कास्ट करने के लिए तैयार” स्क्रीन दिखेगी.

Check Also

Mobile Banking Kya Hai

Mobile Banking Kya Hai

मोबाइल बैंकिंग के आने से वित्त (फाइनेंस ) की दुनिया को नया आकार दिया गया …