अक्सर हम भारतीय रेल के ट्रैन टिकट और दूसरे शॉर्टकट्स मीनिंग को नजरंअदाज कर देते है लेकिन जब जरूरत होती है तो हमको कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है ,तो यात्रियों की इसी परेशानी को दूर करने और अपने सामान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए हम आपके लिए लाये Know About Indian Railways Shortcuts Hindi इस आर्टिकल में आपको कुछ इंडियन रेलवेज शॉर्टकट्स महत्वपूर्ण शार्ट के बारे में समझाया जायेगा तो बने रहिये हमारे साथ।
Indian Railways Shortcuts Meaning Hindi
WL
wl की फुल फॉर्म होती है waiting list मतलब साफ है की जो यात्री यात्रा के लिए टिकट रिजर्वेशन करवाया है उसमें उसका टिकट कन्फर्म नहीं है वेटिंग में है ,यात्री को यात्रा के लिए सीट नहीं है इंतजार की सूचि में है अगर यह वेटिंग लिस्ट ख़त्म नहीं होती है आपका टिकट कन्फर्म नहीं होंगे और अपने आप कैंसिल हो जायेगा ,आप चाहे तो ट्रेन के प्रस्थान से 30 मिनट पहले वेटिंग लिस्ट टिकट को खुद कैंसिल कर सकते है।
उदाहरण के लिए अगर आपकी टिकट पर GNWL 23 / WL 21 है तो आपकी 21 की प्रतीक्षा सूचि में है और यह टिकट जब ही कन्फर्म हो सकता है, जब 21 यात्री जिनकी पहले टिकट बुक है वो उसे रद्द रखें।
GNWL-
GNWL की फुल फॉर्म है -जनरल वेटिंग लिस्ट,मतलब यह टिकट जिसने भी यह टिकट ली है या तो वह किसी प्रारंभिक स्टेशन से या उसके आसपास के स्टेशनों से यात्रा शुरू कर रहा है ,इस टिकट की कन्फर्म होने की संभावना अधिक होती है।
पीएनआर (PNR)-
पीएनआर (PNR)-की फुल फॉर्म पैसेंजर नेम रिकॉर्ड (PNR) नंबर है। आप इसे टिकट के शीर्ष बाएं कोने पर पाएंगे। यह कोड irctc के द्वारा दिया जाता है इस 10-अंकों के कोड से आप बुकिंग की वर्तमान स्थिति प्राप्त करने के लिए उपयोग कर सकते है आपको इसके लिए Indian Railways की वेबसाइट पर जाना होगा।Read More -Know About Indian Railways Shortcuts Hindi
आरएसडब्ल्यूएल (RSWL)-
मतलब रोडसाइड स्टेशन वेटिंग लिस्ट (RSWL),जब किसी यात्री टिकट ट्रेन के शुरू होने वाले स्टेशनों से रोड साइड स्टेशन या उसके पास पड़ने वाले स्टेशनों के लिए बुक करता है , तो यह कोड आता है और इसपर दूरी प्रतिबंध लागू नहीं हो सकते हैं. इस वेटिंग लिस्ट में कंफर्म टिकट की संभावना भी बहुत कम होती है।
आरएसी (RAC)-
RAC की फुल फॉर्म Reservation Against Cancellation है ,जैसा की नाम से ही मालूम हो रहा है की जब किसी यात्री की टिकट कैंसल हो जाएगी तो उस परिस्थिति में कैंसिल हुई सीट आपको मिलेगी,RAC टिकट पर दो यात्री सफर कर सकते है ,इसमें आपको सोने के लिए स्लीपर नहीं मिलेगा बैठकर जाना होगा यानी आप आधी सीट के हकदार होंगे। इसमें सीट कंफर्म (एक सीट) होने के चांसेज ज्यादा होते है।
Related Topics
- How To Create IRCTC Account in Hindi
- Indian Railways Essay in Hindi
- How To Get Duplicate Train Ticket
- Indian Railway Platform Rule For Traveling-बिना टिकट ट्रेन में सफर करना है तो ये फार्मूला अपनाएं
- How to Become a Railway Ticket Agent
आर एल डब्ल्यूएल (RLWL)
आर एल डब्ल्यूएल (RLWL)-की full form ‘रिमोट लोकेशन वेटिंग लिस्ट’ होती है,यह टिकट पर आपको तब मिलेगा जब दो बड़े स्टेशनों के बीच का कोई ऐसा स्टेशन हो जहां से अधिक ट्रेनें मौजूद ना हों, ऐसी स्थिति में वहां के यात्री को किसी के टिकट कैंसलेशन पर पहले सीट दी जाएगी।
टीक्यूडब्ल्यूएल (TQWL)-
टीक्यूडब्ल्यूएल (TQWL)-की फुल फॉर्म है -Tatkal Quota Waiting List ,इसमें जब आप तत्काल टिकट करते है और आपका टिकट वेटिंग लिस्ट में आ जाता है तो यह स्टेट्स TQWL दिखाता है,अगर कोई यात्री अपनी तकाल टिकट कैंसिल करता है तो आपकी प्राथमिकता कन्फर्म टिकट की होगी ,इसके कंफर्म होने के चांस काफी कम होते हैं।
PQWL(Pool Quota Waiting List)-
यह कुछ छोटे स्टेशनो के लिए मिलता है ,इस तरह की वेटिंग लिस्ट को क्लियर होने के लिए अपने कोटे से किसी कैंसिलेशन की जरूरत होती है,इनमें उन यात्रियों को टिकट की प्राथमिकता दी जाती है जो ट्रैन के आराम से कुछ स्टेशन तक ही सफर करेंगे।
सीएएन (CAN)
सीएएन (CAN)-का मतलब कैंसिल ,मतलब यात्री की सीट कैंसिल है।
CNF-
CNF- मतलब आपकी सीट कंफर्म हो गई है. जिसमिन टिकट में आपको आपकी बॉगी नंबर, सीट नंबर, पीएनआर नंबर टिकट सब दिखाई देगा।
NOSB (No Seat Berth)-
भारतीय रेल में नो सीट बर्थ मतलब जो बच्चे 12 वर्ष से कम उम्र के है और चाइल्ड फेयर के अंदर आते है, लेकिन उन्हें सीट अलॉट नहीं होती है. ऐसे में पीएनआर स्टेट्स में NOSB कोड दिखाई देता है।
बर्थ के प्रकार –
- LB-नंबर के सामने LB लिखे होने का मतलब है लोअर यानी नीचे वाली बर्थ।
- MB-नंबर के सामने MB लिखे होने का मतलब है मिडिल बर्थ।
- UB-नंबर के सामने UB लिखे होने का मतलब है अपर बर्थ।
- SU -साइड अपर
- SL -साइड लोअर बर्थ
- BTSC Pharmacist Vacancy2023- Bihar Pharmacist
- Air Cooler Making Business Ideas in Hindi
- What is ChatGPT and its updated version in Hindi
- What are the main features of electric vehicles Hindi ? आपको किन features की जानकारी होनी चाहिए
- IAF Agniveer Recruitment 2023 Hindi-भारतीय वायु सेना में अग्निवीर के लिए नौकरी
- 10 Amitabh Bachchan Best Rated Movies in Hindi