Groww App Kya H- Advantages and Disadvantages

आज के समय में मोबाइल एप्लीकेशन ने कहीं हद तक शेयर बाजार को आसान कर दिया है अब हर कोई अपने मर्जी से म्यूच्यूअल फण्ड से लेकर किसी भी भारतीय और विदेशी शेयर बाजार में अपना पैसा इन्वेस्ट कर सकता है ,ऐसा ही एक एप है ग्रो एप जो आजा के समय में सबसे पसंद किया जा रहा है ,तो जानते है इसके बारे में Groww App Kya H ,इसके advantages and disadvantages ,आप इसे कहाँ से डाउनलोड कर सकते है,क्या यह सुरक्षित एप है? जानते है।

Groww App Kya H? (What is Grow App?)

ग्रो अप्प एक एंड्राइड,ios एप्लीकेशन है जो वेबसाइट भी है ,मतलब हर ऑपरेटिंग प्लेटफार्म पर कार्य करता है ,और इसके माध्यम से आप Direct mutual funds , टैक्स सेविंग फंड्स ,share market , इक्विटी, आईपीओ, फिक्स्ड डिपोसिट और डिजिटल गोल्ड में भी आसानी से निवेश कर सकते है।

और रोजाना अपने निवेश का मूल्यांकन भी कर सकते है ,इस अकाउंट से आपका डीमेट अकाउंट भी खुल जाता है ,मतलब आपके पास केवल सेविंग अकाउंट हो तो भी आप इसके सहारे शेयर बाजार में आसानी से काम कर सकोगे। ग्रो एप में आप विदेशी सहरे भी खरीद सकते है। और इसे चलना और समझना भी बिलकुल आसान है।

ग्रो एप का मालिक कौन है ? और भारत में इसके ऑफिस कहाँ पर है ?

2016 में, फ्लिपकार्ट के चार कर्मचारियों-ललित केशरे, हर्ष जैन, ईशान बंसल और नीरज सिंह ने अपनी नौकरी छोड़ दी।
एक उद्यम शुरू करने के लिए नौकरियां जो निवेश को आसान बना सकती हैं। उन्होंने इस उद्यम को ग्रो कहा और शुरू किया
2017 में संचालन। यहां आपको संस्थापकों के बारे में जानने की जरूरत है, ग्रो का इतिहास और
निवेशक इसके विजन का समर्थन कर रहे हैं।

ललित केशरे, हर्ष जैन, ईशान बंसल और नीरज सिंह जो की फ्लिपकार्ट में नौकरी करते थे उन्होंने अपनी जॉब 2016 में छोड़ दी और एक नया खुद का बिज़नेस शुरू किया ,जिसे ग्रो नाम दिया। ग्रो एप का संचालन 2017 में हो गया था

जानते है ग्रो के फाउंडर्स के बारे में

ललित केशरे– सह-संस्थापक और सीईओ ,जो कि एक आईआईटी बॉम्बे से पढ़े हुए है ,इनका ग्रो एप में मुख्य काम व्यवसाय के सभी पहलुओं को देखना है, मुख्यत ये ग्रो में उत्पाद और ग्राहक अनुभव पर फोकस करते है।

हर्ष जैन-सह-संस्थापक और सीओओ, जो कि आईआईटी दिल्ली से पढ़े है उन्होंने वहां से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बी टेक और सूचना और संचार इंजीनियरिंग में मास्टर किया है। हर्ष जैन ग्रो में ग्रोथ और बिजनेस के प्रमुख हैं।

नीरज सिंह-सह-संस्थापक और सीटीओ जो आईटीएम से सूचना प्रौद्योगिकी और सीडीएसी से पीजी डिप्लोमा एडवांस्ड कंप्यूटिंग में किया है। नीरज ग्रो में उत्पाद विकास और ग्राहक अनुसंधान प्रमुख हैं।

ईशान बंसल-सह-संस्थापक और सीएफओ जो बिट्स पिलानी से ग्रेजुएशन किआ है और एक्सएलआरआई, जमशेदपुर से ऍम बी ए किया है आईएसएसीएफए चार्टर धारक भी है। ईशान ग्रो में फाइनेंस के प्रमुख हैं।

ग्रोव अप्प को Nextbillion Technology की ओर से डेवलप किया गया है जिसका हेड ऑफिस बंगलोर कर्नाटक इंडिया में है,4.6 बेहतरीन गूगल प्ले रेटिंग के साथ 1Cr+डाउनलोड है , अपने मोबाइल पर डाउनलोड करने के लिए यहाँ पर क्लिक करें।और पढ़ें Groww App Kya H..

Grow app Details

Groww App Kya HGroww: Stocks & Mutual Fund Platform
एप्लीकेशन का मुख्य कामस्टॉक ट्रेडिंग ,दमत ,म्यूच्यूअल फंड्स ,सिप (SIP) इत्यादि
प्ले स्टोर पर एप की रेटिंग4.6
Equity Delivery1X NO Margin
Equity IntradayUPTO 8X based on the stock
संचालन तिथि2017
सह-संस्थापक और सीईओललित केशरे
हेड ऑफिसबंगलोर कर्नाटक
रिव्यु6.45L +
डाउनलोड लिंकClick Here
खाता खोलने का शुल्कशून्य
डीमैट एएमसी शुल्कशून्य

Groww App Advantage

कहीं भी इनवेस्ट करने से पहले आपको उस प्लेटफार्म की कमियां और सुविधाएँ दोनों देखनी चाहिए ,ग्रो एप्लीकेशन भी निवेश का एक अच्छा माध्यम है ,तो जानते है इसके Advantage और Disadvantage

  • सरल और समझने में आसान एप्लीकेशन
  • यूनाइटेड अमेरिका के बाजार के शेयर में निवेश की सुविधा -जैसे आप एप्पल ,माइक्रोसॉफ्ट जैसे शेयर खरीदने की सुविधा
  • लाइव शेयर बाजार एनालिसिस चार्ट पैटर्न
  • रजिस्ट्रेशन पेपर फ्री होता है।
  • जीरो डीमैट एएमसी शुल्क
  • डायरेक्ट म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश
  • UPI से सीधे निवेश (फ़ोन पे ,अमेज़न ,गूगल पे. इत्यादि से निवेश )
  • Mutual Fund की analytics , जिसे आप आसानी से समझ पाते हो
  • अपने फण्ड को अपने अकाउंट में रिडीम एक क्लिक में कर सकते है
  • म्यूच्यूअल फंडों की तुलना करने का विकल्प
  • आई पी ओ में आसानी से निवेश की सुविधा
  • डिजिटल गोल्ड में निवेश की सुविधा
  • शेयर बाजार निवेश से संबंधित मुफ्त सामग्री और वीडियो, सभी कंपनियों के बारे में पूरी जानकारी की सुविधा
  • ट्रेडिंग और डीमैट खाता खोलने का आसान तरीका
  • नए अकाउंट पर 100 रूपये बोनस
  • रेफेर करके पैसे कमाने का मौका
  • रेगुलर म्यूच्यूअल फंड्स को डायरेक्ट में ट्रांसफर करने की सुविधा
  • अपने पुराने फंड्स को ग्रो पर ट्रांसफर करने की सुविधा
  • फ्यूचर और ऑप्शनल ट्रेडिंग का विकल्प
  • ग्रो पर सबसे लोकप्रिय स्टॉक मार्केट इंडेक्स-S&PBSE सेंसेक्स,S&PBSE 100,NIFTY 100 ,NIFTY 50 ,NIFTY MIDCAP 100 ,NIFTY BANK ,NIFTY NEXT 50.
  • अन्य सुविधाएँ -ब्रोकरेज कैलकुलेटर,मार्जिन कैलकुलेटर,सिप कैलकुलेटर,स्वप कैलकुलेटर,सुकन्या समृद्धि योजना कैलकुलेटर,म्यूचुअल फंड ,रिटर्न कैलकुलेटर,एफडी कैलकुलेट, आरडी कैलकुलेटर,ईएमआई कैलकुलेटर,पीपीएफ कैलकुलेटर,ईपीएफ कैलकुलेटर,एनपीएस कैलकुलेट,ग्रेच्युटी कैलकुलेटर

Groww App Disadvantage

जहाँ एक तरफ इतनी सारी खूबियां होने के साथ कुछ Groww App के Disadvantage भी है जानते है

  • अभी कमोडिटी और मुद्रा खंड में व्यापार में निवेश का विकल्प उपलब्ध नहीं है
  • मार्जिन ट्रेडिंग की सुविधा नहीं होना
  • कॉल ऑन ट्रेड सर्विस नहीं है
  • ब्रांच सपोर्ट नहीं है
  • प्लेटफार्म NRI ट्रेडिंग का न होना
  • 24×7 सपोर्ट, टोल फ्री नंबर और ऑफलाइन ट्रेडिंग का आनंद नहीं ले सकते है।
  • ब्रैकेट ऑर्डर, कवर ऑर्डर, जीटीटी, और एएमओ ट्रेडिंग विकल्प अभी नहीं आये है।

Groww App Charges in हिंदी (Groww Brokerage Charges)

ग्रो एक निश्चित ब्रोकरेज मॉडल का अनुसरण करता है ,जानते है इस टेबल से

STOCK
ट्रेडिंग एंड डीमैट अकाउंट खोलने परपरिसंपत्ति प्रबंधन कंपनी (asset management कंपनी)Equity BrokerageFutures&Options Brokerage
ZEROAccount Maintenance charge -zeroएक फ्लैट 20 रुपये या 0.05% (जो भी कम हो) का शुल्क लेता हैरुपए 20
प्रति executed order
MUTUAL FUNDS
ट्रांसक्शन चार्जअकाउंट खोलने पर
म्युचुअल फंड में निवेश करने या रिडीम करने के लिए कोई शुल्क नहींZERO
US STOCK
अकाउंट खोलने परAMCBrokerage
ZEROAccount Maintenance charge -zeroZERO

Note :-अन्य लेनदेन और नियामक शुल्क, डीमैट शुल्क भी चुकाने होंगे। ग्रो द्वारा लगाए गए अन्य शुल्कों में शामिल हैं:

ऑटो स्क्वायर ऑफ चार्ज: रु 50

Groww App me Invest Kaise Kare (ग्रोव अप्प में इन्वेस्ट कैसे करे)

यह अक्सर पुछा जाने वाला सवाल है की उसके लिए आपको पहले इसको अपने मोबाइल फ़ोन में इनस्टॉल करना होगा और नीचे दिए गए स्टेप्स का अनुसरण करके आप आसानी से इसमें अपना पैसा निवेश कर पाएंगे और इसकी सारी सुविधाएँ ले पाएंगे।

Groww App में Registretion के लिये आपके पास क्या डॉक्युमेंट्स चाहिये ?

  • पैन कार्ड
  • आधार कार्ड
  • बैंक खता
  • जीमेल
  • और कोई भी UPI वाला अप्प जैसे -गूगल पे,अमेज़न पे ,फ़ोन पे ,इत्यादि

Groww App में रजिस्ट्रेशन कैसे करें ?

सबसे पहले डीमैट और ट्रेडिंग अकाउंट आपको ग्रो अप्प से खोलना होगा वो बहुत आसान प्रक्रिया है

  • मोबाइल में एप्लीकेशन डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें

इस लिंक से डाउनलोड करने पर आपको 100 रुपए का बोनस कैश मिलेगा जिसे आप अपने अनुसार निवेश कर पाएंगे। सारी इनफार्मेशन डालने के बाद ही बोनस मिलता है तो आप पहले डोलोड करे फिर अपना अकाउंट बनायें।

Groww App में Registretion
  • डाउनलोड होने के बाद इन्सटाल्ड करे और फिर signup के लिए या तो मोबाइल वाली जी मेल आईडी या कोई भी मेल आईडी डालें जिसे आप उपयोग मैं लेते है ,क्यों की सारी सूचना आपके मेल पर भी आएगी।
  • इस स्टेप के बाद आपको अपना मोबाइल नंबर डालना होगा ,नंबर आपका बैंक से लिंक होना आवश्यक है। नंबर पर एक otp आएगा उसे डालने से आप आगे की प्रक्रिया करेंगे।
  • पैन कार्ड नंबर डालें आगे बढ़े
  • इसके बाद निजी जानकारी और नॉमिनी की जानकारी भरनी होगी उसके बाद नेक्स्ट पर क्लिक करें
  • माँ और पिता का नाम डालें, अकेले हो या शादीशुदा उसका चयन करने के बाद NEXT पर क्लिक
  • बैंक का IFSC CODE डाले या SEARCH करें
  • बैंक ACCOUNT का नम्बर दे ,NEXT पर क्लिक करें
  • कोई अपना फोटो अपलोड करें ,जो की गैलरी में से भी ले सकते है।
  • फोटो के बाद आपका एक छोटा सा लगभग 5 सेकंड का वीडियो बनाना होगा ,अपना फ्रंट का कैमरा उपयोग में ले सकते है।
Groww App में Registretion
  • उसके बाद पैन कार्ड का फोटो अपलोड करें
  • एड्रेस वेरिफिकेशन के लिये आपके पास कई विकल्प मिलेंगे जिसमें ड्राइविंग लइसेंस,आधार कार्ड ,पासपोर्ट और वोटर आईडी होगी उनमें कोई एक से आप वेरिफिएक्शन पूरा करें
  • CONTINUE पर क्लिक करने के बाद आपकी सारी डिटेल्स वेरिफिकेशन हो जायेगा ,I Agree पर क्लिक करें और हस्ताक्षर करें जिसे आप स्क्रीन पे ही कर पाएंगे।
  • हस्ताक्षर करने के बाद SAVE बटन पर क्लिक करे
  • Congratulation आपका आकउंट रजिस्टर हो चुका है। START INVESTING पर क्लिक करे और DASHBOARD पर जाएँ।
  • इसके बाद अपनी मन पसंद SIP और शेयर में निवेश करें।

How To Withdraw Money (Fund) From Groww App

Groww App से पैसे कैसे निकाले? ये प्रश्न अब सबके दिमाग में आता है कि पैसे तो डाल दिए लेकिन पैसा निकालेंगे कैसे ?

नीचे दिए गए स्टपस को फॉलो करें और आसानी से पैसा निकल पाएंगे –

  • अगर आपके पास म्यूच्यूअल फंड्स है तो उसे डैशबोर्ड पर जाकर सेलेक्ट करें और Redeem पर क्लिक करना है।आपके पैसे दो या तीन दिन में आपके दिए गए बैंक अकॉउंट में आजायेंगे
How To Withdraw Money (Fund) From Groww App
How To Withdraw Money (Fund) From Groww App
  • और कोई कंपनी के शेयर खरीद रखें है तो पहले उसे सेल करें उसके बाद अपने उसे अपने अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते है।पैसे दो या तीन दिन में आपके दिए गए बैंक अकॉउंट में आजायेंगे
How To Withdraw Money (Fund) From Groww App
How To Withdraw Money (Fund) From Groww App

Groww App Alternatives

अगर ग्रो अप्प आपको पसंद नहीं है तो बाजार में और भी बहुत सारे विकप्ल है जो ग्रो जैसा ही काम करते है ,लेकिन में आपको ग्रो के साथ ही जाना चाहिए ,बाकी आपका पैसा और आपकी पसंद है हमारा काम बस आपको अच्छी सूचना देना होता है।

  • ETMONEY Mutual Fund App
  • myCAMS Mutual Fund App
  • KFinKart – Investor Mutual Funds
  • Zerodha Coin
  • PayTM Money Mutual Funds App
  • KTrack mobile app by Karvy
  • PaisaBazaar App
  • KfinKart App
  • CashRich App

अधिक जानकारी के लिए आप हमारे इस पोस्ट को पढ़ सकते है जिससे आपके सरे डाउट क्लियर हो जायेंगे Best 5 Mutual Fund Apps 2022 in India Hindi

Conclusion

हमने अपने इस आर्टिकल में ग्रोव एप्प रिव्यु को पूरी तरह से समझने की कोसिस की है जिसमें हमने मुख्य बिंदुओं पर ध्यान दिया जैसे Groww App Kya H? (What is Grow App?),ग्रो एप का मालिक कौन है ? और भारत में इसके ऑफिस कहाँ पर है ?,Groww App Advantage और Disadvantage ,Charges in हिंदी (Groww Brokerage Charges),Groww App me Invest Kaise Kare (ग्रोव अप्प में इन्वेस्ट कैसे करे),रजिस्ट्रेशन ,विथड्रावल प्रोसेस,इत्यादि अगर फिर भी कोई प्रश्न हो तो आप कमेंट बॉक्स में जरूर पूछना।यही पर हम अपने “Groww App kya h”आर्टिकल को विराम देते है।

Frequently Asked Questions (FAQ) -Groww

क्या ग्रो ऐप सेफ है? ,सेबी के साथ पंजीकृत है? क्या Groww App भरोसे मंद है?

यह बिलकुल सेफ है और सेबी से रजिस्टर्ड है,

  • SEBI Groww Memberships Details
  • Member : BSE (CM, F&O, MF Distributor), NSE (CM, F&O)
  • Groww SEBI Registration no.: INZ000208032
  • Groww BSE distributor code number: 11724
  • Groww AMFI Registration no.: 111686
  • Groww CDSL SEBI Registration No: IN-DP-417-2019

Groww App का ऑफिस एड्रेस क्या है ?

Office Address of Grow App नंबर 11,2nd फ्लोर, 80 एफटी रोड ,चौथा ब्लॉक, एसटी बिस्तर, कोरमंगला,बेंगलुरु-560034

Groww app Contact सोशल मीडियल प्लेटफार्म कौन कौन से है ?

ग्रो अप्प को आप फेसबुक ,ट्विटर,यूटुब ,इंस्टाग्राम ,लिंकेड और टेलीग्राम पर आसानी से फॉलो कर सकते हो और कोई भी प्रश्न पूछ सकते हो।

ग्रो अप्प कस्टमर केयर नंबर कौन सा है?

Groww Customer Care No. 91088-00604,समय सोमवार से शुक्रवार -9 am से 7 pm और शनिवार 9 am से 2 pm.

ग्रो अप्प कस्टमर केयर Email Id कौन सी है?

Groww app Email id-compliance@groww.in and grievances@groww.in .

ग्रो एप्प से पैसे कैसे कमाए?

ग्रो एप्प से पैसे आप कई तरह से कमा सकते है जैसे-

  • म्यूच्यूअल फण्ड से माध्यम से
  • शेयर बाजार में निवेश से
  • फिक्स्ड डिपोसिट से
  • आई पी ओ से
  • और रेफर करके भी आप इस एप्लीकेशन से पैसा कमा सकते है।

क्या ग्रो एक चीनी ऐप है?

नहीं , ये पूर्ति भारतीय एप्लीकेशन है ,और अधिक जानकारी के लिए कृपया इस पोस्ट को पूरा पढ़े।

क्या ग्रो निवेश करने के लिए एक अच्छा ऐप है?

यह 128-बिट एन्क्रिप्शन के साथ एक सुरक्षित और सुरक्षित ऐप है।ग्रो जून 2022 तक एक करोड़ से ज्यादा उपयोगकर्ताओं के मजबूत ग्राहक आधार और 4.6 बतरीन रेटिंग के साथ भारत के सबसे तेजी से बढ़ते प्लेटफार्मों में से एक है।

क्या ग्रो ऐप शेयरों के लिए अच्छा है?

ग्रो ऐप अपने उपयोगकर्ताओं को शेयर और म्यूच्यूअल फंड्स में निवेश करने का मौका देता है ,यह बहुत फ़ास्ट ,सुरक्षित और सुरक्षित ट्रेडिंग अनुभव प्रदान करता है।

ग्रो ऐप की मुख्य विशेषताएं जो शेयर बाजार के लिए एक अच्छा प्लेटफार्म बनाती है

  • फ़ास्ट और कागज रहित डीमैट और ट्रेडिंग खाता खोलना
  • एप्लीकेशन का आसान यूजर इंटरफेस
  • एक-क्लिक में ऑर्डर-प्लेसमेंटहुए सेल करने की सुविधा
  • 128-बिट एन्क्रिप्शन के साथ एक सुरक्षित और सुरक्षित ऐप
  • कैंडलस्टिक चार्ट जो आपको स्टॉक के ऐतिहासिक प्रदर्शन और कीमतों में उतार-चढ़ाव दिखाते है।
  • केटेगरी के अनुसार कंपनियों की लिस्ट
  • अपडेट समाचार, ब्लॉग, वीडियो और वित्तीय बाजारों से संबंधित सामग्री
  • आपकी query का जड़ी से समाधान

Related topics

Check Also

What is National Stock Exchange Hindi- NSE के कार्य और फायदे

What is National Stock Exchange Hindi- NSE के कार्य और फायदे

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) भारत में सबसे पुरानी स्टॉक और दुनिया में सबसे बड़ा एक्सचेंज …

Leave a Reply