Download UPTET Admit Card 2022

U.P. Teacher Eligibility Test (UPTET) Updated News

जैसा कि आप सभी को पता ही होगा कि 28 नवंबर, 2021 को होने वाली UPTET परीक्षा पेपर लीक होने से निरस्‍त कर दी गई थी,उसके बाद से अभ्‍यर्थियों को नई तारीख और रिवाइज्‍ड एडमिट कार्ड का इंतजार था लेकिन ये इंतजार अब ख़त्म होने वाला है। क्यों कि उत्तर प्रदेश बेसिक एजुकेशन बोर्ड (UPBEB) ने UPTET Admit Card 2022 जारी कर दिए है।

अब UPTET कि नयी परीक्षा तारीख 23 जनवरी को है ,जिसमें दो शिफ्ट में परीक्षा होगी ,पहली शिफ्ट सुबह 10:00 से 12:30 के बीच और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2:30 से 5:00 बजे के बीच उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा होगी।जिसमें करीब 21 लाख अभ्‍यर्थी शामिल हो सकते है

कैसे करें UPTET Admit Card 2022 Download ?

लम्बे समय से uptet का इंतजार करने वाले स्टूडेंट्स को अब एडमिट कार्ड 2021 जारी कर दिया है, जिन उम्मीदवारों ने अपना पहले परीक्षा के लिए रजिस्ट्रशन कराया है वो दिए गए लिंक से ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ और वहां पर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और वन टाइम पासवर्ड (OTP) दर्ज करें इसके बाद नीचे दिए गए स्टेप्स का अनुशरण करें।

  • UPTET Admit Card 2022 Download करने के लिए दिए गए लिंक पर जाएँ –updeled.gov.in
  • उसके बाद क्‍ट‍िवेट रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें
  • जरूरी सूचन भरें और सबमिट करें
  • इसके बाद आपको एडमिट कार्ड दिखाई देगा
  • क्लिक करके डाउनलोड कर लें।

Download UPTET Admit Card 2022

UPTET में कितने विधार्थी परीक्षा देंगे ?

रजिस्ट्रेशन के अनुसार आधिकारिक आंकड़े तो ये बतातें है की लगभग 13.52 लाख उम्मीदवारों ने UPTET में प्राथमिक स्तर की परीक्षा देने के लिए रजिस्ट्रशन कराया है और वहीँ उच्च प्राथमिक स्तर के लिए 8.93 लाख आवेदकों का नामांकन आया है।

UPTET महत्वपूर्ण तारीख (Important Date Of UPTET Exam)

  • परीक्षा के नतीजे की तारीख- 25 फरवरी 2022
  • प्रोविजनल आंसर-की जारी होने की तारीख- 27 जनवरी 2022
  • आंसर की जारी होने की तारीख- 23 फरवरी 2022
  • उत्तर कुंजी पर आपत्ति दर्ज कराप्रोविजनल आंसर-की जारीने की अंतिम तारीख- 1 फरवरी 2022

UPTET के सेंटर की संख्या ?

इस परिखा के लिए लगभग 4265 सेंटरों को परीक्षा के लिए चुना गया है ,जिसमें प्राथमिक स्तर परीक्षा के लिए 2532 और उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा के लिए 1733 सेंटर बनाए गए है।

और सरकारी रोडवेज बसों में अभ्यर्थियों को केंद्र तक मुफ्त आने-जाने की सुविधा मिलेगी ये सुविधा लेने के लिए आपको एडमिट कार्ड की फोटो कॉपी कंडक्टर को दिखानी होगी और आप फ्री बस सर्विस का लाभ उठा सकेंगे।

Must Read;-

Student Credit Card in Hindi-फायदे और कौन कर सकता है अप्लाई

How To Get Health Insurance Policy Hindi

How to Get Amul Franchisee Hindi2022

How To Check Internet Speed Hindi 2022

 

Check Also

DSSSB Non Teaching Recruitment 2023 in Hindi

DSSSB Non Teaching  Recruitment 2023 in Hindi

गैर शैक्षिक पदों के लिए डीएसएसएसबी भर्ती 2023(DSSSB Non Teaching  Recruitment 2023)-सरकारी नौकरी का इंतज़ार …

Leave a Reply