भारत सरकार ने असंगठित क्षेत्र के कामगारों के लिए कई तरह तरह की योजनाएं शुरू की है जिनमें से एक मुख्य और नयी योजना है प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना (PM-SYM)। हम यहाँ आपको बताएँगे की आप इस योजना के अंतर्गत क्या क्या प्राप्त कर सकते है, इस योजना का फायदा किस उम्र के लोग और कितने वर्ष के बाद में ले सकेंगे , क्या क्या दस्तावेज की जरुरत होगी और कैसे आप आबेदन आप घर बैठे कर सकेंगे।
प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना (PM-SYM) :-
हमारे भारत देश में लगभग ४२ करोड़ असंगठित कामगार है। असंगठित क्षेत्र जैसे भट्टा पर ईट बनाने वाले मजदूर ,मिड-डे मील वर्कर्स,धोबी ,भूमिहीन मजदूर, कृषि में कार्यरत मजदूर,ड्राइवर,कूड़ा बीनने वाले ,बीड़ी बनाने वाले, प्रवासी मजदूर इत्यादि आते है। मुख्य रूप से आर्थिक स्थिति जिसकी अच्छी नहीं है , जिनकी मासिक आय १५ हजार से काम हो वो सब इस योजना का लाभ उठा सकते है।
इस योजना का मुख्य उद्देश्य भारत में आत्मनिर्भरता बढ़ाने का प्रयास है क्यों की इस योजना से लोग एक कम निवेश से हर महीने ३ हजार रूपए अपने खाते में ले सकेंगे और दुसरो पर अपने खर्च के लिए निर्भर नहीं होंगे।
अभी तक आये आंकड़ों से पता चला है की लगभग ४४ लाख से जयादा लोगों ने यहाँ पर पंजीकरण करा दिया है और धीरे धीरे यह आंकड़ा बड़ रहा है।
कौन ले सकता है इस योजना से फायदा:-
- पंजीकरण के लिए उम्र १८ वर्ष से ४० वर्ष के मध्य होनी चहिये।
- मासिक आय 15,000 रुपये से अधिक नहीं होनी चहिये।
- असंगठित क्षेत्र से सम्बंधित कार्यरत होना चाहिए।
- अन्य किसी सरकारी योजना से लाभान्वित नहीं होना चाइये।
आवेदन के लिए मुख्य मार्ग:-
- आवेदक का आधार कार्ड होना चाहिए
- आवेदक का बचत खता होना अनिवार्य है
- मोबाइल नंबर होना चाहिए
प्रधान मंत्री श्रम योगी मानधन योजना के लाभ:-
- जो भी व्यक्ति इस योजना के अंतर्गत हर महीने निवेश करेगा उसका उतना ही भारत सरकार बापस देगी
- ६० वर्ष के आयु होते ही आपको हर माह ३ हजार रुपए आपके बचत खाते में आना शुरू हो जायेगा
- बृद्धावस्ता में आप दुसरो पर निर्भर नहीं होंगे अगर आज आप एक छोटा सा निवेश या बचत इस योजना में करेंगे तो
कितने रुपए जमा करने होंगे आपको:
प्रीमियम की राशि आपकी आयु पर निर्भर होगी जैसे की आप नीचे दिए हुए चार्ट में देख सकते हो की १८ वर्ष की उम्र के लिए ५५ रुपए का प्रीमियम हर माह के लिए है ।
यह योजना पूर्णतह आपकी आयु पर निर्भर होगी अधिक जानकारी के लिए आप नीचे दिए गए चार्ट से समझ सकते हो

ऑनलाइन प्रधान मंत्री श्रम योगी मानधन योजना में आवेदन कैसे करे | फॉर्म रजिस्ट्रेशन – PMSYM Apply Online
ऑनलाइन प्रक्रिया से आवेदन करने के लिए आपको निम्लिखित चरणों से गुजरना होगा
- जैसे -सबसे पहले आपको अपने क्षेत्र का कॉमन सर्विस सेण्टर CSC सेंटर खोजना होगा उसके लिए आप दिए हुए लिंक से जाकर अपने क्षेत्र के CSC सेन्टर के पते पर जाये।
- अपने साथ अपना आधार कार्ड और बचत कहते की कॉपी जरूर लेकर जाएँ (जिसमें IFSC CODE हो
बैंक पासबुक या चेक बुक या बैंक खाते की साक्ष्य के रूप में बैंक खाते की प्रति हो ) - अधिकारी से मिलकर आवेदन भरवा सकते है,आवेदन नंबर लेना न भूलें
- पहली राशि आपके ग्राम स्तर पर नगद रुपय के रूप में होगी
- राशि हर महीने आपके अकाउंट से ऑटोमैटिक जाएगी और उतनी ही राशि सरकार आपको देगी।
- बाकी के स्टेप्स आप लिंक पर चेक कर सकते है- ऑनलाइन प्रधान मंत्री श्रम योगी मानधन योजना
MUST READ:Mutual Fund क्या है,और निवेश कैसे कर सकते हैं ?
अधिक जानकारी के लिए भारत सर्कार की ऑफिसियल वेबसाइट
https://maandhan.in/ पर जाकर click here to apply पर क्लिक करें
किसको इस योजना से लाभ नहीं मिलेगा :
- संगठित क्षेत्र में कार्यरत (EPFO / NPS / ESIC के सदस्य)
- इनकम टैक्स की सीमा में आने वाले लोग।