Small Scale Business Ideas For Women in India

आज के आधुनिक युग में महिलाएं भी पुरुष के साथ कदम से कदम मिलाकर चल रही है और किसी भी क्षेत्र में पुरुषों को प्रतिस्पर्धा दे रही है यहाँ हम आज बात करेंगे कुछ ऐसे Small Scale Business Ideas For Women in India के बारे में जिन्हें housewife/women अपने घर में ही शुरू कर सकते हैं। और लाखों में मुनाफा कमा सकते हैं।

Small Scale Business Ideas For Women in India:-

अगर आपके परिवार में माताएं और बहनें कुछ काम करके घर के इनकम में कुछ योगदान करना  चाहती है तो ये इस आर्टिकल में आपको online से लेकर offline low investment business ideas for women मिल जायेंगे,भारत में बहुत सारे ऐसे बिज़नेस आइडियाज है जो बहुत ही कम इन्वेस्टमेंट से स्टार्ट हो  सकते है तो जानते है  Small Business idea for Women at Low Investment in India

 

1). Cake, Chocolate, And Namakeen Making Business:-

अगर आपको खाना बनाना का शोक है तो आप केक,चॉकलेट और नमकीन बनाने का बिज़नेस भी शुरु कर सकते हैं। आप चाहे तो अपने घर में ही एक छोटी सी बेकरी खोल सकते हैं। आपको बस अपने घर में एक ऐसी जगह ढूंढनी होगी जहा पर ग्राहक आसानी से आ जा सकते हो।

अगर आप बेकरी नहीं खोलना चाहते, तो आप Facebook, Instagram की मदद से अपने बिज़नेस के बारे में लोगों को बता सकते हैं, और उनसे order लेकर home delivery भी कर सकते हैं।

और आप नमकीन बना कर उसे पैक करके करीने की दुकानों पर बेच सकते हैं। केक,चॉकलेट और नमकीन बनाने के बिज़नेस से आप काफी मुनाफा कमा सकते हैं।

2). Tiffin Carrier Service Business:-

Tiffin Service भी महिलाओं के लिए बहुत ही बढ़िया बिज़नेस है। अगर आप स्वादिष्ट भोजन बनाते हैं तो आप एक Tiffin Service Business भी शुरू कर सकते हैं। आप चाहे तो Tiffin को लोगो तक पुहचने के लिए Delivery boy भी रख सकते हैं। इस बिज़नेस की शुरुवात आप अपने आस पड़ोस से करे तो आपके लिए बेहतर रहेगा।

आप अपने आस पास ऐसे लोगों को ढूंढे जो किसी factory या office में काम करते हैं, और वह अकेले रहने के कारण अपने खाने का इंतजाम कही बहार से करते हो। और आप बड़ी बड़ी कंपनीया जहा बहुत ज्यादा लोग काम करते हो, वहा अपने Tiffin Service Business के बारे में बता सकते है, शुरू में आपको customer ढूढ़ने में ज्यादा मेहनत करनी पड़ सकती है पर जब आपका business बढ़ने लगेगा तब आपको customer ढूढ़ने में ज्यादा मेहनत नहीं लगेगी।

business ideas for women in india
Small Scale Business Ideas For Women in India

3). Agarbatti Making Business

अगरबत्ती बनाने का बिज़नेस को आप अपने घर से शुरू कर सकते हैं। अगरबत्ती बनाने के लिए आपको एक machine की आवश्यक्ता होगी, वह आपको छोटे और बढे दोनों size में मिल जायेगी। आप अपनी जरूत के हिसाब से कोई भी size की machine खरीद सकते हैं।

अगर आप अपने काम को बढ़ाना चाहते हैं तो बड़ी machine और अगर आप अपने काम को एक limit तक रखना चाहते हैं तो आपके लिए छोटी machine काफी है। अगर अगरबत्ती बनाने के लिए एक खास powder की जरूरत होगी वह powder आम किसी भी किराने की दुकान पर मिल जायेगा।

तीसरा काम होता है अगरबत्ती की पैकिंग का, आप चाहे तो इस काम के लिए कम पैसो में मजदूर भी रख सकते हैं। आप इन अगरबत्तियों को चाहे तो किसी रिटेल या होलसेल की दुकानों पर direct बेच सकते हैं या फिर आप किसी कंपनी में सीधा बात करके बेच सकते हैं। वह आप पर निर्भर करता है।

4). Aachar And papad making business

आप अचार और पापड़ बनाने का बिज़नेसभी कर सकते हैं। आप चाहे तो पापड़ बनाने की machine भी खरीद सकते हैं। नही तो आप अपने हाथों से भी पापड़ बना सकते हैं।

पापड़ बनाने के साथ साथ आप अचार भी बना सकते हैं आप अलग अलग वराइटी के अचार बना सकते हैं अगर आपको पापड़ और आचार बनाना नहीं आता तो आप इसके बारे में training भी ले सकते हैं। या फिर आप you tube में भी free में देख सकते हैं,और वहा से सिख सकते हैं।

आप अचार और पापड़ बनाने के business को अपने घर से भी operate कर सकते हैं। अगर आप अपने काम को बढ़ाना चाहते हैं तो आप एक छोटी अचार और पापड़ बनाने की फैक्ट्री भी लगा सकते हैं।

Offline Small Scale Business Ideas For Women in India:-

1). Tuition Teacher

अगर आप पढ़े लिखे हैं तो आप Tuition Teacher का भी काम शुरू कर सकते हैं। आप अपनी योग्यता के हिसाब से बच्चो को पढ़ा सकते हैं। इसमें आपको कोई Investment करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आप अपने घर में ही बच्चो को Tuition दे सकते हैं। आप पहली कक्षा के बच्चो से लेकर पांचवी कक्षा के बच्चो तक से 700 रु monthly ले सकते हैं।

छठी कक्षा के बच्चो से लेकर दसवीं कक्षा के बच्चो तक आप tuition रख सकते हैं और उनसे 1000रु फीस monthly ले सकते हैं। और अगर आप ग्यारवीं और बारवी कक्षा तक के विद्यार्थियों को पढ़ते हैं तो आप उनसे 1500रु monthly ले सकते हैं।

हमारा कहने का मतलब यह है कि इस काम में मुनाफा ही मुनाफा है कोई भी नुकसान नहीं है।

2). Training Provider

आप एक training provider भी बन सकते हैं। अगर आपको dance अच्छे से आता है तो आप dance सीखा सकते हैं।

अगर आपको singing आती है तो आप singing की training दे सकते हैं। अगर आपको drawing और painting का शोंक है तो आप एक drawing teacher बन सकते हैं।

अगर आपको computer की skills आती है तो आप computer सिखा सकते हैं। इस काम को करने के लिए आपको केकिसी भी एक काम में perfect होना होगा। चाहे वह कोई भी काम हो

Dancing हो,Singing हो,Drowing और painting हो या फिर computer training हो आपको इन में किसी भी काम जिसमे आपकी दिलचस्पी है उस काम की सारी जानकारी होना आती आवश्यक है।

3). Baby Care Centre

आप अपने घर में एक छोटा सा baby Care Centre भी खोल सकते हैं जहाँ पर आप छोटे छोटे बचो को सँभालने का काम कर सकते है। अक्सर ऐसा होता है कि पति और पत्नी दोनों ही जॉब करने वाले होते हैं। और वह अपने बच्चे जो बहूत छोटे होते हैं। वह उन्हें घर पर अकेला नहीं छोड़ पाते। इस लिए वह एक baby care center की तलाश में रहते हैं।

जहा पर उनका बच्चा एक दम safe रह सके और माता पिता दोनों ही बिना किसी tension के अपना काम कर सके। आपको इस काम को करने के लिए किसी भी तरह की Investment करने की कोई जरूरत नहीं पड़ेगी। बस आपको बच्चो को संभालना आना चाहिए। आपको उन बच्चो को अपने बच्चो जैसा समझना होगा और उनका अच्छे से ध्यान रखना होगा।

Online Business Ideas For Women in India:-

1). Voice Over Artist

Voice Over Artist अपना काम offline और online दोनों तरीको से कर सकता है। अगर आप offline काम करना चाहते हैं तो आपको किसी studio में काम ढूढना पड़ेगा।

पर अगर आप online काम करना चाहते हैं तो आपको अपने घर पर ही एक छोटा सा studio खोलना पड़ेगा। और आप voice over के काम को किसी भी social media site पर ढूंढ सकते हैं

जैसे facebook और instagram या फिर किसी freelensing website पर आप काम ढूंढ सकते हैं। इस काम में भी आपका बहुत मुनाफा होगा। आप 5 min की video पर dubbing करके अच्छे पैसे कमा सकते हैं। अगर आपकी आवाज अच्छी है तो आपको इस काम में बहूत तरकी मिलेगी।

2). Content writing

अगर आप पढ़े लिखे हैं तो आप एक content writer भी बन सकते हैं। इस काम को आप online बहुत ही अच्छे तरीके से कर सकते हैं। आपको बस लिखने में रूचि होनी चाहिए। इस काम को आप किसी भी भाषा में कर सकते हैं। और भारत में english और hindi दोनों भाषा बहुत ही महत्वपूर्ण मानी जाती है।

आप इस काम को हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषाओं में कर सकते हैं, बस आपको उस भाषा के बारे में अच्छी जानकारी होनी चाहिए। तभी ही इस काम में आप आगे बढ़ सकते हैं। content writing से आप अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं। इस काम को आप part time भी कर सकते हैं।

3). Blogging

Blogging भी एक ऐसा work है जिसे आप online कर सकते हैं। इसके लिए बस आपको एक website बनानी होगी। यह आपका खुदका काम होगा। इसमें आप चाहे तो आगे कई content writer heir कर सकते हैं जो आपके लिए कम करे जो आपको article लिख कर दे।

इस काम में आपको पहले दिन से earning नही start होगी। आपको पहली payment मिलने में काफी समय लग जायेगा। आपको बस धैर्य रखना होगा और अपने काम को पूरी मेहनत से करना होगा। तब जाकर इस काम में सफल हो पाएंगे।

इसमें बस आपको छोटी सी investment करनी होगी एक domain और hosting खरीदनी होगी। इस काम में भी बहुत मुनाफा होता है बस एक बार आपको google Absence का approval मिल जाये तब से आपकी earning शुरू हो जायेगी।

4). Social media marketing

आप online Social media marketing कर सकते हैं। बस आपकी Social media पर अच्छी fan following होनी चाहिए। Social media marketing के लिए Instagram, Facebook और You tube यह तीनों platform बहुत ही बढ़िया है।

अगर इन पर आपकी फैन फॉलोइंग बढ़िया है, तो आप प्रोडक्ट का प्रमोशन कर सकते हैं। आपको जल्दी ही स्पोंसरशिप मिलनी शुरू हो जायेगी। इस काम में भी आपका मुनाफा ही है, और आपको कोई भी खर्चा करने की कोई जरूरत नहीं पड़ेगी। अगर आपकी fफैन फॉलोइंग अच्छी है तो आप हर साल लाखों रुपये कमा सकते हैं।

 

Check Also

Cattle Feed Making Business Idea Hindi

Cattle Feed Making Business Idea Hindi

पशु आहार निर्माण बिज़नेस-हम सभी जानते है की भारत पशु धन से परिपूर्ण भूमि है।  …

Leave a Reply