Student Credit Card in Hindi-फायदे और कौन कर सकता है अप्लाई

स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाएं?

Student Credit Card कैसे बनेगा? इससे पहले आपको ये जानना जरूरी है कि स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड का मतलब क्या होता है?, विद्यार्थियों को इसके क्या लाभ है ?, कौन से विद्यार्थी ये कार्ड बनवा सकते है ?, ये सब जानने के लिए आपको ये आर्टिकल बहुत अधिक मदद करेगा।

What is Student Credit Card? क्या होता है स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड ?

जैसे आम क्रेडिट कार्ड होते है वैसे ही स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड काम करता है इसकी भी एक खर्च करने कि सीमा होती है, इस कार्ड का प्रमुख उदेश्य छात्रों के खर्च और कमाई में संतुलन बनाने, क्रेडिट कार्ड के पैसों को मैनेज तथा उनको अपने पढ़ाई में सही तरह से खर्च करने के लिए बनाया गया है।

यह कार्ड निशुल्क बनता है ,इसके माध्यम से स्टूडेंट देश विदेश में अपनी पढ़ाई के लिए खर्च कर सकते है, इसपर व्याज भी लगता है और आकर्षित ऑफर भी दिए जाते है

लेकिंन इसकी सीमित लिमिट के साथ आते है जिससे छात्र ज्यादा पैसा खर्च नहीं कर सकते है और साथ ही कैश विड्रॉल कि सीमित लिमिट है। मुख्यत कार्ड कि वैध्याता 5 वर्ष है ,आप आपने क्रेडिट स्कोर अगर सही रखते है तो इसकी लिमिट भी बढ़ायी जा सकती है।

स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड से क्या लाभ है? Benefits Of Student Credit Card

  • जो छात्र – छात्रा उच्च शिक्षा के इच्छुक है और अपनी पढ़ाई का खर्च नहीं उठा सकते है ,उनके लिए स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड बहुत महत्त्व रखता है। वो अपने मन चाहे विद्यालय या यूनिवर्सिटी में उच्च शिक्षा ग्रहण कर सकते है ,
  • और देश का नाम रोशन कर सकते है। उनकी पढ़ाई में पैसों की कमी कोई समस्या नहीं होती है। होस्टल फीस, रहने का रूम रेंट, परीक्षा फीस जो की आम वर्ग के आदमी के लिए मुश्किल होता है वो सब आसानी से प्राप्त कर सकते है।
  • कर्ज की राशि 4 लाख तक तय की गयी है जिसे स्टूडेंट अपनी पढ़ाई के अनुसार खर्च कर सकते है।
  • ब्याज दर बहुत काम है जिससे स्टूडेंट पर कोई ज्यादा पैसे देने का भर न पड़े।
  • एजुकेशन लोन से कम व्याज दर

Documents required for Student credit card in India

  • बैंक खाते की डिटेल
  • पहचान पत्र
  • मेट्रिक , १० + 2 , की मार्क शीट
  • एडमिशन लेने वाली यूनिवर्सिटी का प्रूफ
  • पढ़ाई के खर्च का बिल
  • छात्र / छात्रा का आधार कार्ड नंबर
  • स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए एक ईमेल id और मोबाइल नंबर
  • निवास प्रूफ
  • छात्र / छात्रा का पैन नंबर
  • नाम , पता , जन्म तारीख दस्तवेज के अनुसार

Student Credit Card West Bengal

बंगाल के विद्यार्थियों के लिए अधिक जानकारी आप ऑफिसियल वेबसाइट से ले सकते है –https://wbscc.wb.gov.in/ जिसमें आपको दस लाख तक का एक साधारण व्याज की दर पर स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड मिल जायेगा।

  • student credit card helpline नंबर-1800-102-8014 पर कॉल करकर भी आप साडी जानकारी ले सकते है।
  • मेल id -contactwbscc@gmail.com ,support-wbscc@bangla.gov.in पर मेल करके साडी सूचना ले सकते है।

ऑफिसियल वेबसाइट पर जाते ही आपको स्टूडेंट रजिस्ट्रेशन का विकल्प दिखाई देगा ,क्लिक करते ही वो आपसे पूछेगा की आप राजसिटरेशन इंडिया के इंस्टीटूशन के लिए करना चाहते है या भारत से बाहर ,जो बिल्कप आपके हिसाब से अच्छा हो उसे चुने

बेसिक डिटेल,वर्तमान कोर्स की जानकारी ,कांटेक्ट डिटेल और पासवर्ड भरकर आप रजिस्ट्रशन कर सकते है।

Student Credit Card in Hindi

 

Online Student Credit Card Hindi apply

बिहार के स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के लिए कैसे अप्लाई करें ?

बिहार में स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए आपको बिहार सरकार की ऑफिसियल साइट पर जाना होगा लिंक नीचे दिया है।
https://www.7nishchay-yuvaupmission.bihar.gov.in/

 

इसके बाद आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे जैसे

Student Credit Card in Hindi
Student Credit Card in Hindi

step 1-

साइट पर जाते ही new application registration पर क्लिक करना होगा क्लिक करने के बाद नया पेज खुलेगा जिसमें आपको अपनी व्यक्तिगत जानकारी भरनी होगी।

  1. आवेदक का पहला नाम (एसएससी के अनुसार) *
  2. मध्य नाम
  3. अंतिम नाम (surname)
  4. आवेदक की ई-मेल आईडी* ई-मेल नहीं है? एक नई ई-मेल आईडी बनायें (कृपया एक वैध ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर दर्ज करें। सत्यापन के लिए ओटीपी भेजा जाएगा)
  5. आधार संख्या*
  6. आवेदक का मोबाइल नंबर*
  7. यदि आवेदन वसुधा केंद्र में भरा गया है तो हाँ चुनें* हाँ नहीं कृपया अपने मोबाइल पर भेजे गए ओटीपी को दर्ज करें *
  8. कृपया अपनी ईमेल आईडी पर भेजे गए ओटीपी को दर्ज करें

जानकारी भरने के बाद सबमिट करके आपका रजिस्ट्रेशन हो जायेगा ,और मोबाइल पर एक sms आएगा उसमें आपको यूजरनाम और पासवर्ड दिया जायेगा, जिससे आपका फॉर्म भरने के लिए लॉग इन करने में काम आएगा |

Step 2-

  • username मतलब आप ईमेल id इंटर करें
  • उसके बाद पासवर्ड दर्ज करें
  • captcha टाइप कीजिए |
  • अब login पर क्लिक करें |
Student Credit Card in Hindi

लॉगिन होने के बाद आप अपना पासवर्ड अपने अनुसार बदल सकते है,फॉर्म  को continue भरने के लिए फिर से login करे

और अपनी पर्सनल इनफार्मेशन डालें ,सारी जानकारी भरने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें |उसके बाद स्कीम सेलेक्ट करनी है,फिर अप्लाई पर क्लिक करे

  •  लोन रिक्वेस्ट फॉर्म सेक्शन पर आपको अपनी पढ़ाई के अनुसार डिटेल भरनी होगी उससे ही आपने लोन निर्धारित होगा
  • बैंक की डिटेल भरो जिसमें आपका लोन आया करेगा save as draf पर क्लिक करें और next बटन पर क्लिक करे
  • इसके बाद सिक्यूरिटी / रूल्स पढ़कर सबमिट बटन पर क्लिक करके फॉर्म सबमिट करना होगा
  • फॉर्म को प्रिंट करने के बाद सभी डॉक्यूमेंट के साथ drcc ऑफिस वेरिफिकेशन करने को जाना होगा
  • उसके लिए आपके पास मेल या मैसेज आएगा

बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड कोर्स लिस्ट

42 कोर्स के लिए उठा सकते हैं बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ

  • बीए, बीएससी, बी कॉम
  • बीसीए, बीएससी आईटी, कंप्यूटर एप्लीकेशन, कंप्यूटर साइंस
  • बीएससी कृषि
  • बीएससी लाइब्रेरी साइंस
  • बीएससी, बीएचएमसीटी, बीटेक, होटल मैनेजमेंट
  • होटल मैनेजमेंट में डिप्लोमा
  • बीटेक, बीई, बीएससी
  • बीएससी नर्सिंग
  • बैचलर आफ फारमेसी
  • बीवीएमएस
  • बीएएमएस
  • बीयूएमएस
  • बीएचएमएस
  • बीडीएस
  • जीएनएम
  • बैचलर आफ मॉस कम्यूनिकेशन
  • बीएससी इन फैशन टेक्नालाजी
  • बैचलर आफ आर्किटेक्चर
  • बीपीएड
  • बीएड
  • एमएससी, एमटेक
  • बैचलर आफ फिजियोथेरेपी
  • बैचलर आफ आक्यूपेशनल थेरेपी
  • डिप्लोमा इन फूड प्रोसे¨सग, फूड प्रोडक्शन
  • डिप्लोमा इन फूड एंड विवरेज सर्विस
  • बीए, बीएससी, बीएड, इंटीग्रेटेड कोर्स
  • बीबीए
  • बीएफए
  • डिप्लोमा इन फूड, न्यूट्रीशियन, डाइटेटिक्स
  • एमबीबीएस
  • बीएल, एलएलबी
  • आलिम
  • शास्त्री
  • बीटेक, बीई

 

बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड कॉलेज लिस्ट- bihar student credit card college list 2022

दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप अपने शहर के अनुसार कॉलेज का चयन कर सकते है

Click here

बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड लोन इंटरेस्ट रेट-

छात्र जो इस योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं उन्हें ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इस योजना के अंतर्गत छात्राओं के लिए 1% की ब्याज दर निर्धारित की गई है एवं छात्रों के लिए 4% की ब्याज दर निर्धारित की गई है।

इसके अलावा दिव्यांग छात्रों को ब्याज दर में अधिक छूट प्रदान की जाएगी।

किन राज्यों में मिल रहा है स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड ?

बिहार और पश्चिम बंगाल में स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड की योजना लागू हो चुकी है और अब student credit card Jharkhand के स्टूडेंट्स के लिए भी शुरू करने की तयारी हो रही है।

Student Credit Card in Hindi

स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के लिए बिहार में उम्र कितनी होनी चाइये ?

आवेदन के लिए छात्र की उम्र 18 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए ,यह योजना केबल कॉलेज जाने वाले छात्र इसके लिए है स्कूल वालों के लिए नहीं है ,और आवेदक की आयु 25 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।

बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के लिए एप भी आपको प्ले स्टोर पर मिल जायेगा लिंक नीचे दिया है
click here

Must Read-

Best 5 Mutual Fund Apps 2022 in India Hindi

12 Club Bharatpe Review Hindi

How To Get Health Insurance Policy Hindi

 

Check Also

Best Liquid Mutual Funds in India

Best Liquid Mutual Funds in India 2023 Hindi

Best Liquid Mutual Funds in India 2023 Hindi-लिक्विड म्यूचुअल फंड एक प्रकार का म्यूचुअल फंड …

Leave a Reply