Mutual Fund क्या है,और निवेश कैसे कर सकते हैं ?

आप इस आर्टिकल में जानेगे की

  • Mutual Fund क्या है,
  • कैसे काम करता है?,
  • कितने प्रकार का होता है? ,

और आप अपने मोबाइल फ़ोन से Mutual Fund कौन  से APP से खरीद सकते है ,इनके साथ आपको सबसे अच्छे म्यूच्यूअल फंड्स की भी लिस्ट मिलेगी ।

Mutual Fund क्या है,और निवेश कैसे कर सकते हैं ?
what is mutual funds and how to invest

Mutual Fund  क्या है?

यूनिट ट्रस्ट ऑफ इंडिया (UTI) के गठन 1963 में हुआ उसी के साथ Mutual Fund की भी शुरूआत हुई।

Mutual Fund  जैसे की नाम से ही आप अर्थ लगा सकते है की इंग्लिश के शब्द “Mutual” का मतलब होता है “पारस्परिक या आपसी ” और “Fund” का मतलब इकठ्ठा किया हुआ पैसा तो मतलब साफ है Mutual Fund  एक ऐसा इकठ्ठा किया हुआ पैसा है

जो बहुत से लोग (निवेशक) पारस्परिक मिलकर जोड़ते है और जिसे वो एक फण्ड मैनेजर को दे देते है,फण्ड मैनेजर इस सरे पैसे को शेयर बाजार में अलग अलग कंपनियों में अपनी समझ के अनुसार निवेश  करता है और आपको Return (लाभ)देता है ।

Mutual Fund के प्रकार :

Mutual Fund को हम कई तरह से बिभाजित कर सकते है

(१)  संरचना के आधार पर

(२)Asset (सम्पति ) के आधार पर

(१)  संरचना के आधार पर Mutual फण्ड:

संरचना के आधार पर भी Mutual Fund। तीन भागो में बिभाजित होता है

(a) Open Ended Mutual fund :

जैसा की नाम से पता चलता है की ऐसा फण्ड जो खोला और बंद किया जा सके , मतलब इसमें निवेशकों को समय की कोई भी अवधि नहीं होती है वो जब चाहे अपना फण्ड डाल (निवेश) सकते है और जब चाहे निकल सकते है ।इस तरह के फण्ड लोगों में बहुत पसंद किये जाते है ।

(b)Close Ended Mutual fund :

इस फण्ड में एक तय सीमा समय होती है आपके फण्ड को परिपक्व होने के लिए, ऐसे  फंडो को शेयर बाजार में भी उपयोग किया जाता है।

(c) Interval  Mutual fund :

यह फण्ड Open Ended Mutual fund और Close Ended Mutual fund दोनों का मिश्रण है मतलब इसमें  दोनों फंडो की जो भी सुविधाएं होंगी वो आपको संयुक्त रूप में मिलेंगी।  यह फण्ड निवेशकों को पहले से ही तय की गए समय पर फण्ड का कारोबार करने की अनुमति प्रदान करता है ।

ये तो बात हुई संरचना के आधार पर अब बात करते है (२)Asset (सम्पति ) के आधार पर-

(२)Asset (सम्पति ) के आधार पर:

इसको भी 5 उपविभाजित किया गया है

(a) Debt funds :

Debt funds के अंतर्गत इकठ्ठा हुआ fund ज्यादातर  सरकारी स्कीम, कॉरपोरेट ऋण स्कीम,आदि में निवेश किया जाता है। इस प्रकार का म्यूचुअल फंड उन निवेशकों के लिये उपयुक्त रहता है, जो रिस्क नहीं लेना चाहते हैं। इसमें पैसा वापस होने की लगभग गारंटी रहती है।

(b)Equity funds:

लम्बे समय में लाभ पाने के लिए ये फण्ड बहुत उपयोगी है यह शेयर बाजार पर निर्भर होता है मतलब जोखिम भी रहता है लेकिन लाभ भी औरों के मुकाबले अधिक होता है ।

(c)Liquid funds :

Liquid funds एक सुरक्षित म्यूच्यूअल फण्ड है इसे dead फण्ड भी कहा जाता है , अगर आप काम समय के लिए निवेश करना चाहते है तो ये आपके लिए सबसे अच्छा और सुरक्षित फण्ड हो सकता है ।कंपनी निवेशकों से लिया हुआ पैसा सुरक्ष‍ित व शॉर्ट-टर्म स्कीम में लगाती हैं, जैसे सर्टिफिकेट ऑफ डिपॉजिट, ट्रेज़री एंड कमर्श‍ियाल पेपर, आदि।

(c)Balanced Mutual Funds:

इसमें धन (फण्ड)को Equity और Debt  दोनों में निवेश करना होता है । कंपनी शेयर बाजार के उतार-चढ़ाव को ध्यान में रखते हुए शेयर बाजार  में फण्ड  डालती है, ताकि ज्यादा से ज्यादा धन कमा कर निवेशकों को उनका एक अच्छा रिटर्न दिया जा सके।

(d)Gilt Mutual Fund :

सबसे ज्यादा सुरक्ष‍ित निवेश इसमें होता है क्यों की आपका सारा धन सरकारी योजनाओं में लगा होता है ।इसलिये पैसा डूबने का खतरा नहीं के समान होता है।

TOP MUTUAL FUNDS APP IN 2020:

The best mutual fund apps are:अगर आप मोबाइल के जरिये म्यूच्यूअल फण्ड खरीदना चाहते है तो ये Android App आप गूगल प्ले स्टोर से अपने फ़ोन में  इनस्टॉल करके अपना पैसा निवेश कर सकते है और लाभ कमा सकते हैं ।

  • Groww
  • MyCams Mutual Fund App
  • Investica Mutual Fund App
  • Mutual Fund Investment App – MySIPonlin
  • InvestApp mutual fund app
  • Mutual Fund Investment App – MySIPonlin
  • IntelliInvest-NSE BSE Stock & Mutual Fund Analysis
  • Plus500
  • Sqrrl
  • Wealth Management Simplified
  • eToro, a social investment app
  • XTB
  • Moneyjar, a new-age financial advisor
  • Zerodha
  • Upwardly
  • KTrack from Karvy
  • ETMoney

you can search these mobile Apps on Google Play Store.

ASSET  मैनेजमेंट कंपनियां:

AMC यानी एसेट मैनेजमेंट कंपनियां, अधिकतर एसेट मैनेजमेंट कंपनियां बड़ी निवेश कंपनियों का हिस्सा हैं। भारत में कुछ जानी मानी एसेट मैनेजमेंट कंपनियां की सूचि नीचे दी गयी है ।

  • आदित्य बिड़ला सन लाईफ
  • HDFC
  • रिलायंस
  • ICICI प्रूडेंशल
  • SBI
  • L&T
  • कोटक महेंद्रा
  • फ्रेंकलिन टेंपलटन

ये लाइन या आपने कहीं भी टीवी पर विज्ञापन में जरूर सुनी या पड़ी होगी क्यों की रिस्क तो हर जगह है , इसलिए पैसा निवेश करने से पहले अपने आप से खुद रिसर्च करे और सही जगाय निवेश करे ।निवेश के ऊपर मिलने वाला लाभ या हानी स्टॉक मार्केट में किये गए निवेश के ऊपर मिलने वाले लाभ – हानी से सम्बंधित है,

MUTUAL FUND INVESTMENT DOCUMENTS:

दस्तावेज (documents) जो हमें म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश करने से पहले पड़ने चहिये आइये जानते है।

  1. Scheme Information Document (SID)
  2. Statement of Additional Information (SAI)
  3. Key Information Memorandum (KIM)
  4. Fact sheets

Must watch video and subscribe channel- Subscribe

Top 10 mutual funds to invest in 2020:

अगर आप भी म्यूच्यूअल फण्ड मैं निवेश करने चाहते है तो हम आपको सबसे अच्छे म्यूच्यूअल की लिस्ट नीचे देते है आप अपना रुपए यहाँ पर निवेश कर सकते है

Here is the list of schemes:

  • ICICI Prudential Equity & Debt Fund
  • Axis Bluechip Fund
  • ICICI Prudential Bluechip Fund
  • L&T Midcap Fund
  • HDFC Mid-Cap Opportunities Fund
  • Mirae Asset Hybrid Equity Fund
  • Motilal Oswal Multicap 35 Fund
  • HDFC Small Cap Fund
  • Kotak Standard Multicap Fund
  • L&T Emerging Businesses Fund

MUST READ :

Check Also

Best Liquid Mutual Funds in India

Best Liquid Mutual Funds in India 2023 Hindi

Best Liquid Mutual Funds in India 2023 Hindi-लिक्विड म्यूचुअल फंड एक प्रकार का म्यूचुअल फंड …

Leave a Reply