आज के समय में इतने सरे सोशल मीडिया एप्लीकेशन बाजार में आ चुके है कि आपको पता भी नहीं चलेगा कि किस एप कि क्या मुख्य खासियत है और उसका उपयोग हम अपने दैनिक या बिज़नेस में किस प्रकार से उपयोग में ला सकते है। ऐसा ही एक उपयोगी एप हमने आपके लिए खोज निकला है। इस एप के मार्किट में चर्चा में आने का मुख्य कारण कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह और पाकिस्तान के एक पत्रकार की क्लब हाउस चैट वायरल हुई थी। जानते है What is Clubhouse App Hindi और यह कैसे काम करता (how clubhouse app works) है।
What is Clubhouse App ? (क्या है Clubhouse)
यह एक सोशल मीडिया ऑडियो प्लेटफॉर्म है ,जिसमें आपको ऑडियो मीटिंग या कहें तो ऑडियो चैट में भाग लेना होता है ,इसके लिए एक “रूम ” बनाया जाता है जो की एप में क्रिएट होता है उसक एक इनविटेशन लिंक बनता है। जिससे इसके रूम में शामिल होने की अनुमति देता है,इस एप के माध्यम से आप विभिन्न विषयों पर लाइव चर्चाओं में सुन सकते हैं या भाग ले सकते हैं। यह एप हाई-प्रोफाइल व्यक्तियों के बीच काफी लोकप्रिय है ,क्यों की इसमें वही व्यक्ति आपकी चर्चा में शामिल हो सकता है जिसे आपने अनुमति दी है।
क्लबहाउस ऐप का उद्देश्य और उपयोग विभिन्न विषयों पर लाइव, ऑडियो-आधारित चर्चा और बातचीत के लिए एक मंच प्रदान करना है।उपयोगकर्ता चर्चाओं को सुनने, बातचीत में भाग लेने और अन्य उपयोगकर्ताओं के साथ नेटवर्क बनाने के लिए “कमरे” में शामिल हो सकते हैं।आप विभिन्न विषयों पर लाइव ऑडियो चैट में भाग लेने में रुचि रखने वाले किसी भी व्यक्ति के लिए खुला है। ऐप वर्तमान घटनाओं और राजनीति से लेकर प्रौद्योगिकी, बिज़नेस , रचनात्मकता जैसी हर चीज पर चर्चा के लिए एक मंच बन बना सकते है।
यह दूसरे सोशल मीडिया एप से काफी अलग है ,इसमें फोटोज, विडियोज या टेक्सट मेसेज शेयर नहीं किया जा सकता है।और नाही कैमरे के इस्तमाल का विकल्प उपलब्ध है ,केवल ऑडियो अपर आधारित है ,आप इसमें किसी टॉपिक पर ऑडियो में चाट सुन सकते है या उसमें शामिल हो सकते है।
How Clubhouse App Works (क्लब हाउस ऐप कैसे काम करता है?)
Clubhouse एक केवल निमंत्रण (इनविटेशन) पर आधारित एप है मतलब जो भी उपभोगकर्ता होगा उसको एक मेम्बर के माध्यम से इन्वाइट किया जायेगा जिससे वह उस प्लेटफार्म को ज्वाइन कर पायेगा।
इसकी मुख्य खासियत में से एक यह भी है की इसमें वास्तविक समय में ऑडियो कन्वर्सेशन होती है ,जो की एक रूम में एप में होती है ,उपयोगकर्ता इस डिस्कशन को सुन भी सकते है या इसमें अपना योगदान भी दे सकते है।
यह एप आपको आसानी से रूम को छोड़ने और ज्वाइन करने की सहूलियत देता है ,इसमें आप अपने हिसाब से किसी भी चैट या डिस्कशन ,विषयों से निकल सकते है या ज्वाइन कर सकते है ,यह सब वास्तविक समय में होता है।
Clubhouse App Download-
देखा जाये तो क्लब हाउस ने COVID-19 महामारी के दौरान अधिक लोकप्रियता हासिल की क्यों उस समय लोग एक दूसरे से जुड़ने के लिए नए नए तरीके देख रहे थे उस समय ऑडियो-आधारित चैट से यह वर्चुअल नेटवर्किंग और सोशल नेटवर्किंग का एक अच्छा विकल्प था। मार्च 2020 में मुखतय यह आईफोन यूजर्स के लिए बनाया गया था फिर बाद में इसको एंड्राइड यूजर्स के लिए भी लिए लॉन्च किया गया।
- आईफोन के ऐप स्टोर पर दिए जाकर या दिए गए लिंक से भी डाउनलोड किया जा सकता है। अभी तक इसके 741.9K डाउनलोड हो चुके है और रेटिंग भी 5 में से 4 .8 है। आई फोन स्टोर न्यूज़ कैटगरी में दसवा स्थान है। Click Here for Download
- वही एंड्रॉड पर इसके एक करोड़ से जयादा डाउनलोड है और 4.5 है Click Here For Download for Android
Related Topics
संछिप्त विवरण clubhouse के बारे में
Launched By | Alpha Exploration Co. |
कब लांच हुआ | वर्ष 2020 में |
किसने किया | पॉल डेविसन और रोहन सेठ |
कहाँ से डाउनलोड करें | एप्पल स्टोर और एंड्राइड प्ले स्टोर से |
एप की श्रेणी | ऑडियो चैट इनविटेशन सोशल नेटवर्किंग एप्लीकेशन/ |
एप रेटिंग | 4.8 -Apple store ,4.5 Google play store |
Downloads on Apple Store | 741.9K डाउनलोड |
Downloads on Google play Store | एक करोड़ से जयादा डाउनलोड |
ऐप किस देश का है? | सैन फ्रांसिस्को |
- BTSC Pharmacist Vacancy2023- Bihar Pharmacist
- Air Cooler Making Business Ideas in Hindi
- What is ChatGPT and its updated version in Hindi
- What are the main features of electric vehicles Hindi ? आपको किन features की जानकारी होनी चाहिए
- IAF Agniveer Recruitment 2023 Hindi-भारतीय वायु सेना में अग्निवीर के लिए नौकरी
FAQ-
क्लबहाउस एक IOS और एंड्रॉइड ऐप है आप इसे एप्पल स्टोर और गूगल प्ले स्टोर से भारत में डाउनलोड कर सकते है।
क्लब हाउस कोई शुल्क नहीं लेता है।
नहीं, क्लबहाउस पॉडकास्ट से अलग है क्योंकि यह एक लाइव, रीयल-टाइम ऑडियो-आधारित सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है, जबकि पॉडकास्ट पहले से रिकॉर्ड किए जाते हैं और इन्हें किसी भी समय सुना जा सकता है।
हां, क्लबहाउस का कोई भी उपयोगकर्ता एक Room शुरू कर सकता है और दूसरों को शामिल होने के लिए आमंत्रित कर सकता है।