स्मार्ट फ़ोन के माध्यम से आधुनिक युग में लगभग सब कुछ करना आसान होता जा रहा है ,इसी क्रम में बात करे लोन्स से लेकर बैंकिंग क्षेत्र में भी मोबाइल के माध्यम से लोन लेना बहुत ही आसान हो गया है लेकिन अभी भी हम ये सोचते है की कौन सा मोबाइल ऐप पर्सनल लोन के लिए अच्छा है और कैसे मिलेगा मोबाइल ऐप से लोन तो हम आपको देंगे Personal Loan App List जिससे आप बहुत से ऐसे ऐप लोन देने वाली कंपनियों के बारे में जान पाएंगे जिनके द्वारा आप भारत में लोन मोबाइल अप्पीलिकेशन से ले सकते है ,और समय की भी बहुत बचत हो जाती है और किसी भी बैंक या लोन देने वाली कंपनी के चक्कर भी नहीं काटने पड़ते है।
बैंकों के बहुत सारे कागजी कार्यवाही से बचने और आसान लोन पाने के लिए आपको अपने फ़ोन में कुछ बताये गए ऐप डाउनलोड करने होंगे और ऑनलाइन डाक्यूमेंट्स अपलोड करके आप आसानी से लोन प्राप्त कर पाएंगे तो चलिए जानते है इन लोन वाली एप्लीकेशन के बारे में।
इंस्टेंट पर्सनल लोन सुविधा क्या है ?
जैसा की नाम से ही पता चला है इंस्टेंट लोन का मतलब है तुरंत या कम समय में लोन प्राप्त करना। ऐसे लोन की जरुरत हमको कभी कभी ही पड़ती है वो भी कोई इमरजेंसी में ,या किसी को जरुरत पड़ने पर पैसा देने के लिए या दुर्घटना के समय या फिर ऐसे समय जब बैंकों का अवकास हो या बैंक की दूरी आपसे बहुत दूर हो।
इंस्टेंट लोन की सुविधा से हम डॉक्यूमेंटेशन से लेकर बैंकों के चक्कर लगाने जैसे कामों से निजात पा जाते है इसलिए आज कल इंस्टेंट लोन का चलन बहुत ही तेजी से बड़ रहा है। कई बार ऐसा भी होता है की बिना सिक्योरिटी के भी लोन बहुत से कंपनी प्रदान कराती है तो मतलब हमको किसी भी कीमती चीज को गिरवीं रखने या सम्पति दिखने की जरुरत नहीं पड़ती है।
पर्सनल लोन मोबाइल ऐप से कैसे मिलेगा ?
इंस्टेंट लोन देने वाले ऐप आपको बहुत से मार्किट में मिल जायेंगे लेकिन एक प्रश्न हमेशा रहता है की कैसे मिलेगा मोबाइल ऐप से लोन -Personal Loan App List List में कौन कौन से ऐप आते है।हम यहाँ पर अपनी लिस्ट में अपनी रिसर्च से कुछ अच्छे Personal Loan App List जो की भारत में चलन में है लाये है, लेकिन लोन लेना या उसकी बाद की कोई भी कार्यवाही या टर्म्स और कंडीशन को अच्छे से जान लेना आवश्यक है नहीं तो कोई भी समस्या का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए सावधानी से लोन ले और इंट्रेस्ट रेट कम देना पड़े ऐसे लोन देने वाले से लें।
मुख्य विषेशताएं :-
- इस तरह के लोन की अवधि कम समय सीमा की होती है लगभग 62 दिनों से लेकर 1 साल तक के हो सकती है।
- लोन राशि की सीमा नौ हजार से लेकर 5 लाख रुपए तक हो सकती है
- इन लोनों के लिए आप हर समय या किसी भी स्थान से आवेदन कर सकते है।
- ये लोन आसानी से उपलब्ध हो जाते है लगभग उसी समय जब आप अप्लाई करते है जब।
Personal Instant Loan के लिए आवेदन करने की योग्यता क्या है?
- आपको भारतीय नागरिक होना अनिवार्य है।
- आप किसी भी छोटी या बड़ी गोवेर्मेंट या प्राइवेट कमपनी में किसी पद पर कार्यरत होने चाहिए
- उम्र की तय समय सीमा 23 वर्ष से 58 वर्ष है
- अधिकतर ये ही मुख्या योग्यताएं देखी जाती है,इनसे आपको आसानी से लोन मिल जाता है।
डॉक्युमेंट्स कौन से चाहिए? Documents for Personal Loan
- पहचान पत्र :-आईडी प्रूफ के रूप में आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस या पासपोर्ट का प्रयोग कर सकते है।
- फोटो प्रूफ :- आपकी खुद की एक फोटो।
- पता का सबूत :- इसके रूप में आप अपने पासपोर्ट या बिजली पानी के बिल का भी इस्तेमाल कर सकते है।
- बैंक स्टेटमेंट :- बैंक की पासबुक जिसमें आपकी सैलरी या इनकम आती हो वो दे सकते है चाहे तो आप ऑनलाइन स्टेटमेंट भी दे सकते है।
भारत में Loan Apps की लिस्ट -(Personal Loan App List In India)
PaySense :-
PaySense का Personal Instant Loan आपके कुछ सपने जो की आपकी आर्थिक मजबूरी की बजय से पूरे नहीं हो परे है उनको आसानी से पूर्ण कर सकता है चाहे वो आपकी शादी के लिए लोन हो,घर को बनाना हो, कहीं घूमने के लिए ,या कोई मेडिकल बिल का भुगतान करना है ,और भी कुछ काम हो यह एप आपको 5 लाख रुपए तक का इंस्टेंट लोन देता है
- ब्याज दर प्रति माह – 1.08 से 2.33 प्रतिशत
- अधिकतम ऋण राशि – रु. 5,00,000
- न्यूनतम ऋण राशि – रु. 5,०००
- दस्तावेज – पहचान का प्रमाण (आधार कार्ड / पैन कार्ड), पते का प्रमाण (आधार कार्ड, उपयोगिता बिल, या किराये का समझौता), आय का प्रमाण (बैंक खाता विवरण), और एक फोटो
- विशेषताएं – कम-ब्याज दरें, कोई संपार्श्विक की आवश्यकता नहीं, कोई क्रेडिट स्कोर की आवश्यकता नहीं, आसान दस्तावेज़ीकरण, काम समय में लोन का अप्रूवल।
धानी एप्लीकेशन इंस्टेंट लोन के लिए :- (Dhani App For Loan)
अगर आप पर्सनल लोन चाहते है तो एक और एप है धानी जो की बहुत प्रसिद्ध है इसमें भी आप 5 लाख रुपए तक का लोन ले सकते है और कोई खास डॉक्यूमेंटेशन की जरुरत नहीं है। और व्याज दरें भी बेहद किफायती है। धानी का अपना फार्मेसी और मनी सर्विसेज प्लेटफॉर्म भी है ,और यहाँ पर आपको बहुत तरह की कैसबैक सेवाएं भी मिलती है।
- ब्याज दर प्रति माह – 1 से 3.17 प्रतिशत
- अधिकतम ऋण राशि – रु. 5,00,000
- न्यूनतम ऋण राशि – रु. 1,000
- दस्तावेज़ – पैन कार्ड, पता प्रमाण (पासपोर्ट, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड), बैंक विवरण
- विशेषताएं – रुपये तक तत्काल धन। न्यूनतम ब्याज पर 5,00,000, आसान ईएमआई, अन्य शुल्क नहीं, कैशबैक की व्यवस्था , मुफ्त धनी रुपे कार्ड, 100% ऑनलाइन प्रक्रिया, 24*7 ग्राहक सहायता मिलती है।
MoneyTap For Loan
अगर आप सबसे तेज इंस्टेंट पर्सनल लोन लेना कहते है तो MoneyTap आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है। इस ऐप को मोबाइल में डाउनलोड करके आप अपना रजिस्ट्रशन करा सकते है और KYC प्रक्रिया पूरी होने के बाद आप को आपके क्रेडिट स्कोर के अनुसार इंस्टेंट 5 लाख तक का लोन ले सकते हो। जिससे आप अपने रोजाना की जरूरतें ,घूमने और भी कई सरे जरुरत के काम कर सकते है। ऐसे कई और फीचर इस ऐप को भारत का सबसे बेस्ट ऑनलाइन लोन का एप्लीकेशन बनाते है।
- ब्याज दर प्रति माह – 1.08 से 2.3 प्रतिशत
- अधिकतम ऋण राशि – रु. 5,00,000
- न्यूनतम ऋण राशि – रु. 3,000
- दस्तावेज़ – पैन कार्ड, वर्तमान पता प्रमाण (बिजली बिल/राशन कार्ड/गैस बिल या पोस्टपेड मोबाइल बिल/टेलीफोन बिल/ब्रॉडबैंड बिल), फोटो आईडी प्रमाण (पासपोर्ट/ड्राइविंग लाइसेंस/वोटर आईडी/आधार कार्ड), बैंक स्टेटमेंट, रेंटल एग्रीमेंट, क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट
- विशेषताएं – ऋण की ऑनलाइन स्वीकृति के साथ 100% पेपरलेस प्रक्रिया, केवल उधार ली गई राशि के लिए ब्याज का भुगतान करें, 2 से 36 महीने तक की लचीली ईएमआई अवधि, संपार्श्विक मुक्त ऋण, 4 मिनट की स्वीकृति, सुरक्षित एपीआई और इंटरफ़े।
CASHe :-
Best Personal App List में यह ऐप एक विशेष स्थान रखता है ,यहाँ पर आप आराम से रजिस्टर कर सकते हो और आपको जो भी जानकारी चाहिए इनके ऐप की डैशबोर्ड पर मिल जाती है ,यहाँ पर भिन्न भिन्न प्रकार की लोन की व्यवस्था की गयी है ,जिसमें आपको 5 लाख तक का लोन मुहैया कराया जायेगा। आप लोन का पैसा सीधे अपने अकाउंट में भी ले सकते हो और पेमेंट ऑटो डेविट करना भी बिलकुल आसान है।
- ब्याज दर प्रति माह – 1.75 प्रतिशत से शुरू
- अधिकतम ऋण राशि – रु. 5,00,000
- न्यूनतम ऋण राशि – रु. 5,000
- दस्तावेज़ – आय का प्रमाण (वेतन पर्ची), पहचान का प्रमाण (पासपोर्ट, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, या मतदाता पहचान पत्र), पते का प्रमाण (बिजली, गैस, टेलीफोन या रखरखाव जैसे बिल), पैन कार्ड
- विशेषताएं – आवेदन की ऑनलाइन प्रक्रिया, उपयोगकर्ता-मित्रता, गोपनीयता और सुरक्षा, 24/7 सेवा, कम ब्याज दरें, बुनियादी दस्तावेज
Nira App:-
आप आसान रजिस्ट्रशन करने के बाद एक बड़ा लोन का रुपए इस ऐप के माध्यम से ले सकते हो ,इसलिए यह हमारी बेस्ट पर्सनल लोन की लिस्ट में शामिल है ,यहाँ पर भी आप ऑटो डेबिट और क्रेडिट को सेट कर सकते हो। और आपके ट्रांसेक्शनों पर भी कोई चार्ज नहीं लगता है। रजिस्ट्रशन के बाद अपने डॉक्युमेंट्स अपलोड करने के बाद यह ऐप आपके क्रेडिट स्कोर को खुद निकल लेता है। आप यहाँ पर भी 5 लाख रुपए तक का लोन ले सकते हो।
- ब्याज दर प्रति माह – 1.5 से 2.5 प्रतिशत
- अधिकतम ऋण राशि – रु. 5,00,000
- न्यूनतम ऋण राशि – रु. 3,000
- दस्तावेज़ीकरण – हालिया भुगतान पर्ची, पिछले 3 महीने का बैंक विवरण, पैन कार्ड, फोटो, पहचान प्रमाण, पता प्रमाण
- विशेषताएं – त्वरित वितरण, कम ब्याज दरें, आसान पुनर्भुगतान, लचीला कार्यक्रम, सहायक ग्राहक सेवा
Home Credit :-
यह भारत में सॉर्ट टर्म लोन के लिए जिनकी उम्र 19 से 65 साल की है उनके लिए बेस्ट ऐप है ,रजिस्ट्रटों के बाद आप 2 लाख रुपए तक का लोन आसानी से ले सकते हो। यह सीनियर सिटीजन को भी लोन देता है और डायरेक्ट आपके बैंक अकाउंट से लिंक होकर लोन का आदान प्रदान करता है। बस आपको पैन कार्ड की जरुरत होती है पर्सनल लोन के लिए।
- ब्याज दर प्रति माह – 2.4 से 3.3 प्रतिशत
- अधिकतम ऋण राशि – रु. 10,000
- न्यूनतम ऋण राशि – रु. 2,00,000
- दस्तावेज़ीकरण – पैन कार्ड, पहचान/पता प्रमाण
- विशेषताएं – ‘सर्वश्रेष्ठ फिट’ योग्यता का मूल्यांकन करने के बाद सर्वोत्तम ऑफ़र उत्पन्न करता है, आसान ऋण आवेदन और अनुमोदन प्रदान करता है, ऋण विवरण के बारे में स्पष्ट दृष्टिकोण प्रदान करता है, त्वरित ईएमआई भुगतान की सुविधा देता है, 100% निजी और सुरक्षित ऑनलाइन प्रक्रिया
PayMe India :-
यह एक बहुत की Best Personal Loan App के लिए प्लेटफार्म है चाहे आपको रेंट भरना हो ,मेडिकल फीस दें हो ,ट्रैवेलिंग करनी हो ,कोई बिल भरना हो और भी कई तरह के जरुरत के काम आप आसानी से कर सकते है। इन्ही कारणों से यह भारत का बेस्ट ऑनलाइन लोन ऐप बनाने की लिस्ट में है। बस एक बार रजिस्ट्रशन प्रक्रिया पूरी हो जाये फिर लोन लेने में कोई भी समस्या नहीं आती है। इसमें आप अधिकतम एक लाख रुपए तक का लोन ले सकते हो।
- ब्याज दर प्रति माह – 2 से 6 प्रतिशत
- अधिकतम ऋण राशि – रु. 1,00,000
- न्यूनतम ऋण राशि – रु. 1,000
- दस्तावेज़ीकरण – बैंक स्टेटमेंट, सैलरी स्लिप, पैन कार्ड, फोटो आईडी प्रूफ, एड्रेस प्रूफ
- विशेषताएं – आसान लॉगिन, सटीक मूल्यांकन, तेजी से वितरण, तत्काल नकद, विभिन्न ऋण प्रकार, ऋण सलाह, सुरक्षित प्रक्रिया, निजी और सुरक्षित
India Lends :-
यह भारतियों के लिए बहुत ही पसंद किया जाने वाला पर्सनल लोन का ऐप है ,जिसमें आपको कई तरह के लोन मिल जाते है ,अगर आप Low Interest Rate Personal Loan App खोज रहे है तो ये आप लिए अच्छा ऐप हो सकता है। आप पैन कार्ड के माद्यम से अपना क्रेडिट स्कोर चेक कर सकते है और इंस्टेंट लोन ले सकते है।
- ब्याज दर प्रति माह – 0.9 से 3 प्रतिशत
- अधिकतम ऋण राशि – रु. 50,00,000
- न्यूनतम ऋण राशि – रु. 15,000
- दस्तावेज़ीकरण – इस एप्लिकेशन पर विभिन्न दस्तावेज़ आवश्यकताएं हैं जिन्हें आप इस वेबसाइट के माध्यम से स्क्रॉल कर सकते हैं।
- विशेषताएं – आसान अनुमोदन, त्वरित वितरण, 100% ऑनलाइन प्रक्रिया, सहायक ग्राहक सेवा, उच्च अधिकतम मूल्य, कम ब्याज दरें
Money View :-
यह क्रेडिट रेटिंग मॉडल के नाम से भी जाना जाता है ,इसलिए यहाँ से लोग पर्सनल लोन लेना पसंद करते है ,बिना पेपर वर्क के आपको 5 लाख तक का लोन 24 घंटों के अंदर मिल जाता है। सारा काम डिजिटली होता है और लोन पर इंट्रेस्ट भी किफायती है।
- ब्याज दर प्रति माह – 2 प्रतिशत
- अधिकतम ऋण राशि – रु. 5,00,000
- न्यूनतम ऋण राशि – रु. 5,000
- दस्तावेज़ीकरण – आय प्रमाण (वेतन पर्ची या 3 महीने का बैंक विवरण), पैन कार्ड, पता प्रमाण (आधार कार्ड, उपयोगिता बिल, चालक का लाइसेंस, पासपोर्ट, मतदाता पहचान पत्र), और पहचान प्रमाण (आधार कार्ड, उपयोगिता बिल, चालक का लाइसेंस, पासपोर्ट, मतदाता पहचान पत्र)
- विशेषताएं – अंतर्निहित व्यय ट्रैकर प्रणाली, बिल भुगतान अनुस्मारक, तृतीय-पक्ष भुगतान ऐप्स के साथ एकीकरण, 2.5% से 4% की नाममात्र प्रसंस्करण शुल्क, अत्याधुनिक सुरक्षा प्रणाली
mPokket :-
यदि आप एक स्टूडेंट है या सैलरी पेशा कर्मचारी है तो कम अवधि के लिए यहाँ से पर्सनल लोन आसानी से ले सकते है ,आप यहाँ से लोन की
राशि Pay Tm जैसे वॉलेट या बैंक में भी ले सकते है।
- ब्याज दर प्रति माह – 3.5 प्रतिशत से शुरू
- अधिकतम ऋण राशि – कोई अधिकतम सीमा नहीं
- न्यूनतम ऋण राशि – रु. 500
- दस्तावेज़ीकरण – (ए) छात्र ऋण के लिए – पहचान प्रमाण (मतदाता कार्ड / ड्राइविंग लाइसेंस / पासपोर्ट / आधार कार्ड), कॉलेज आईडी कार्ड, पैन कार्ड; (बी) वेतन ऋण के लिए – पहचान प्रमाण (मतदाता कार्ड / ड्राइविंग लाइसेंस / पासपोर्ट / आधार कार्ड), पैन कार्ड, फॉर्म 16, कंपनी का आईडी कार्ड, बैंक खाते की वेतन पर्ची जहां आपका वेतन आपकी कंपनी द्वारा जमा किया जाता है
- विशेषताएं – एक आईडी कार्ड का उपयोग करके सीधे आवेदन करें, न्यूनतम दस्तावेज के साथ 100% ऑनलाइन प्रक्रिया, आवेदन 24 घंटों के भीतर स्वीकृत हो जाता है और आप अपने बैंक खाते या पेटीएम वॉलेट में पैसा जमा कर सकते हैं, विभिन्न विकल्पों के माध्यम से आसान पुनर्भुगतान, अच्छा क्रेडिट स्कोर प्रदान करता है
Related Post:-
What is Lic Term Plan and Maturity Benefits
Frequently Asked Questions
निष्कर्ष :-
अगर आपको किसी इमरजेंसी के लिए पर्सनल लोन की जरुरत पड़ती है और आप बैंकों के चक्कर और डॉक्यूमेंटेशन से बचना चाहते है तो आप इंस्टेंट पर्सनल लोन एप्लीकेशन से आसानी से लोन ले सकते हो।
लोन लेने के लिए आपको बस गूगल प्ले स्टोर पर जाना है और हमारे द्वारा बताये गए ऐप के जरिये आप ऑनलाइन डॉक्यूमेंटेशन सबमिट करके सीधा अपने बैंक अकाउंट मैं पैसा निकल सकते हो।
हमारी एक छोटी सी कोशिश जिससे आपको पर्सनल लोन लेने में आसानी हुयी “कैसे मिलेगा मोबाइल ऐप से लोन -Personal Loan App List ” कैसी लगी जरूर बताएं।