IRCTC Gujarat Tour Package 2022

अगर आप घूमने के शौकीन है और भारत में गुजरात जैसी सुंदर जगह पर कौन नहीं जाना चाहेगा और अगर ऊपर से IRCTC गुजरात घूमने के लिए पैकेज दे रही हो तो फिर जरूर जाना चाहिए

कम बजट में गुजरात घूमने के लिए वो भी टूर पैकेज 9 दिन और 8 रात के साथ तो हो जायिये तैयार जानते है पूरी डिटेल IRCTC Gujarat Tour Package 2022 के बारे में।

irctc-gujarat-tour package 2022

IRCTC गुजरात के लिए एक नया टूर पैकेज लेकर आया है जिसके माध्यम से आप गुजरात के अच्छे अच्छे टूरिस्ट स्ताहनों को देख सकेंगे यह टूर पूरे नौ दिन का होगा जिसमें रहना और खाना फ्री होगा

यात्रा की अवधि –

टूर पैकेज में यात्री थर्ड एसी और स्लीपर के साथ आप पूरे 9 दिन और 8 रात घूमने का आनद उठा पाएंगे।

कौन सी जगह घूमने को मिलेगी –

अहमदाबाद, भुज, द्वारका, सोमनाथ, स्टैच्यू ऑफ यूनिटी आदि प्रमुख स्थानों को देखने का मौका मिलेगा।

बोर्डिंग और डी-बोर्डिंग पॉइंट: बिलासपुर – रायपुर – दुर्ग – गोंदिया – भंडारा रोड – नागपुर

Package Details

Package Details
पैकेज का नामGRAND TOUR OF GUJARAT EX BILASPUR
गंतव्य कवर किया जायेगाकच्छ का भुज-रण-द्वारका-सोमनाथ-अहमदाबाद-स्टैच्यू ऑफ यूनिटी
यात्रा का माध्यमस्वदेश दर्शन टूरिस्ट ट्रेन
प्रस्थानबिलासपुर
क्लासबजट और आराम
कब से कब तक21.01.2023 से 29.01.2023
भोजननाश्ता, दोपहर तथा रात का खाना

किराया कितना होगा

इस पैकेज में IRCTC की तरफ से बजट क्लास और कंफर्ट क्लास दोनों सुविधाएँ दी है ,बजट क्लास में प्रति व्यक्ति खर्च 17,035 और कंफर्ट क्लास में प्रति व्यक्ति खर्च 19,970 रुपये तय किया गया है यात्रा 21 जनवरी, 2023 को बिलासपुर से स्पेशल ट्रेन से शुरू होगा जिसमें स्वदेश दर्शन टूरिस्ट ट्रेन का लुप्त ले पाएंगे ,आप अपने हिसाब से स्लीपर क्लास और कंफर्ट क्लास में यात्रा का चयन कर सकेंगे और ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर की सुविधा का आनद उठा पाएंगे।

CategoryPrice Per Pax (Adult)
Budget (Sleeper Class)Rs. 17,035/-
Comfort (3AC Class)Rs. 19,970/-

बुकिंग कैसे होगी ?

बुकिंग के लिए इच्छुक यात्री आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctctourism.com पर ऑनलाइन जाकर कर सकते हैं या आईआरसीटीसी पर्यटक सुविधा केंद्र, अंचल कार्यालयों और क्षेत्रीय कार्यालयों के जरिए भी बुकिंग की जा सकती है।

पैकेज में क्या है और क्या नहीं है ?

पैकेज में शामिल हैपैकेज में शामिल नहीं है
स्टैण्डर्ड केटेगरी के लिए स्लीपर (एसएल) श्रेणी द्वारा ट्रेन यात्रा और 3-टियर एसी द्वारा ट्रेन यात्रा
(3ए) कम्फर्ट श्रेणी के लिए वर्ग।
व्यक्तिगत प्रकृति की वस्तुएं, यानी कपड़े धोने, दवाएं।
सुबह की चाय/कॉफी, भोजन (नाश्ता, दोपहर का भोजन और रात का खाना)। और प्रति दिन 1 लीटर पीने का पानी।स्मारकों/मंदिरों के लिए प्रवेश शुल्क
गैर-एसी वाहन द्वारा यात्रा कार्यक्रम के अनुसार सभी स्थानान्तरण और दर्शनीय स्थल।
यात्रा बीमा।
मंदिरों में दर्शन टिकट

रात ठहरने/सुबह फ्रेश होने के लिए ट्विन/ट्रिपल शेयरिंग आधार पर बजट होटल आवास।
टूर गाइड की सेवा।

irctc-gujarat-tour package 2022 की फुल जानकारी के लिए आप दिए गए लिंक पर जाकर जानकारी ले सकते है। Click Here

संपर्क के लिए

IRCTC – Area Office
Beside of VIP Gate no. 2, Tourism Information Centre,
Bilaspur Railway Station, Bilaspur (C.G.) – 495004
Contact No. 8287932242/329/9390112759

Email ID: bhanu6504@irctc.com, rkumar@irctc.com, tourismassociate3scz@irctc.com
Website: www.irctctourism.com

Related Topics

Check Also

How To Create IRCTC Account in Hindi

How To Create IRCTC Account in Hindi

भारत में हर किसी ने कभी न कभी भारतीय रेलवे का सफर जरूर किया होगा …

Leave a Reply