आज के इस महंगाई के युग में हम सभी एक्स्ट्रा इनकम चाहते है। हम सभी किसी न किसी ऐसे रास्ते की तलाश में रहते है जिससे की हम बिना किसी अतिरिक्त मेहनत के ज्यादा से ज्यादा पैसा कमा सकें। आज हम आपको एक ऐसा ही तरीका बताने जा रहे है जिसका इस्तेमाल करके आप एक दिन में हज़ारो रूपए तक कमा सकते है। आज हम आपको अपस्टॉक के बारे में बताने जा रहे है“What is Upstox App in Hindi”।
Upstox में रतन टाटा से लेकर ग्लोबल इन्वेस्टमेंट फर्म टाइगर ग्लोबल (Tiger Global) भी निवेशक है ,जिससे इसे लोकप्रियता और विश्वास करने योग्य बनता है , एक न्यूज़ रिपोर्ट के अनुसार जो की livemint पर प्रकाशित हुयी थी रतन टाटा ने वित्तीय वर्ष 2022 -2023 में 1,000 करोड़ रुपये का कुल राजस्व कमाय। वित्त वर्ष 2022-23 में अपस्टॉक्स कंपनी के राजस्व में 40 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई और यह 1,000 करोड़ रुपये के पार हो गया।
क्या है अपस्टॉक ? ( What is Upstox App in Hindi )
Upstox App वर्तमान समय में पैसे कमाने का एक अच्छा तरीका है। Upstox एक ऑनलाइन ट्रेडिंग प्लेटफार्म है जो की शेयर ब्रोकेज कंपनी की तरह काम करता है। अपस्टॉक्स जिसकी स्थापना 2009 में श्रीनि विश्वनाथ, रवि कुमार, कविता सुब्रमण्यन और रघु कुमार ने की थी।अपस्टॉक के के द्वारा कई तरीकों से पैसा आसानी से कमाया जा सकता है ।
History –
2009 में अपस्टॉक्स को RKSV सिक्योरिटीज के रूप में जाना जाता था ,जिसका मुख्य काम भारत में व्यापार और निवेश के कार्यों को सरल बनाने का था ,जो की दिल्ली के छोटे से अपार्टमेंट से शुरू हुआ,2016 में RKSV को रीब्रांड किया गया और इसका नाम बदलकर Upstox रखा गया।
Upstox – Stock Market Trading & Demat Account App Review in Hindi
What is Upstox App in Hindi- App Details:-
App Name | Upstox |
Previous Name | RKSV Securities |
Founded Date | 2009 |
Founder | Shrini Viswanath Ravi Kumar Kavitha Subramanian Raghu Kumar |
CEO | Ravi Kumar |
Rating on google play store | 4.3star 2.04L reviews |
Downloads | 1 cr plus |
Platform type | Stock Market Trading & Demat Account App |
Brokerage Fee | ₹0 On Mutual Funds and IPOs |
Other Fee | ₹20 Equity Intraday, F&O, Currency & Commodity* ₹20 or 0.05% (whichever is lower) per order on Stocks ₹20 Equity Delivery* ₹20 or 2.5% (whichever is lower) per order on Stocks |
GST Charge | 18% (on brokerage + transaction + demat charges) |
Customer Care | Support@upstox.com 022 7130 9999 complaints@upstox.com |
Headquarters | Mumbai -30th Floor, Sunshine Tower, Senapati Bapat Marg, Dadar (W), Mumbai, Maharashtra 400013, IN |
Competitors | zerodha FundsIndia Groww Kuvera StockGro |
Related Topics
Upstox App पर कितने तरह की ट्रेड की जा सकती है ?
अपस्टॉक्स पर आप कई तरह के ट्रेडिंग कर सकते है जिनमें प्रमुख है –
- Futures & Options
- Commodities
- Currency
Upstox App Tools
Upstox App कई तरह के टूल भी प्रदान करती है जिनसे आप आसानी से निवेश की गयी राशि की गणना कर पाएंगे जानते है –
- Brokerage Calculator
- Margin Calculator
- Mutual Fund Returns Calculator
- SIP Calculator
- GST Calculator
- HRA Calculator
- Lumpsum Calculator
- NPV Calculator
- Fixed Deposit Calculator
- Future Value Calculator
- SWP Calculator
- ELSS Calculator
- Option Value Calculator
- NPS Calculator
- PPF Calculator
- Simple Interest Calculator
- Compound Annual Growth Rate Calculator
- National Savings Certificate Calculator
- Sukanya Samriddhi Yojana Calculator
- Compound Interest Calculator
- Atal Pension Yojana Calculator
- Gratuity calculator
इतने सारे फाइनेंस से सम्बंधित कैलकुलेटर शायद ही किसी और एक प्लेटफार्म पर मिलें।
Upstox के माध्यम से फाइनेंस सीखें
अगर आप किसी तरह से शेयर मार्किट या ट्रेडिंग से जानकारी लेना चाहते है तो भी यह प्लेटफार्म आपकी एक अच्छी मदद कर सकता है ,पर कई तरह से नए नए फाइनेंस से सम्बंधित कोर्स फ्री में मिल जायेंगे। जिसमें मुख्य रूप से –
- Option Trading 101 Course -Basic to Advanced
- Technical Analysis
- Fundamental Analysis
- Programmatic/API Trading Course
- Personal Finance Course
अपस्टॉक से पैसे कैसे कमाएं ( How to Earn Money From Upstox ? )
कोई भी व्यक्ति अपस्टॉक का उपयोग करके आसानी से अपनी कमाई कर सकता है। अपस्टॉक का चार तरीके से उपयोग करके पैसे कमाएं जा सकते है।
- अपस्टॉक पर ट्रेडिंग करके पैसे कमाना ( Earning By Upstox Online Trading )
जैसा की ऊपर बताया है अपस्टॉक एक बेहतरीन ट्रेडिंग प्लेटफार्म है। अपस्टॉक एक ट्रेडिंग स्टॉक ब्रोकर की तरह काम करता है। इस प्लेटफार्म की मदद से आसानी से किसी भी कंपनी के शेयर्स खरीदे और बेचे जा सकते है। अपस्टॉक के उपयोगकर्ता सस्ते दाम पर शेयर्स खरीद कर उन्हें महंगे दाम पर बेच कर अच्छे पैसे कमा सकते है। अपस्टॉक से पैसे कमाने का यह पहला और सबसे अच्छा तरीका है। How to Invest Share Market In Hindi
- अपस्टॉक रेफरल्स के जरिये पैसे कमाना ( Earning By Upstox Referrals )
अपस्टॉक रेफरल्स के जरिये पैसे कमाना सबसे आसान है। आप को बस अपने दोस्तों , रिश्तेदारों को अपस्टॉक रेफरल का उपयोग करके उन्हें अपस्टॉक से जोड़ना है। ऐसा करने पर अपस्टॉक आपको एक नियमित राशि का भुक्तान करता है। आप जितने अधिक अपस्टॉक रेफेरल अपस्टॉक पर जोड़ेगे उतना ही अधिक पैसा कमाएंगे।
अपस्टॉक रेफेरल से पैसे कमाने के लिए आपका एक वेरिफाइड अपस्टॉक अकाउंट होना बहुत जरुरी है।
- अपस्टॉक आई पी ओ के जरिये पैसा कमाना ( Earning By Upstox IPO )
अपस्टॉक पर आई पी ओ में पैसे लगा कर भी अच्छा खासा पैसा कमाया जा सकता है। अपस्टॉक पर जब भी कोई नया शेयर स्टॉक मार्किट में आता है तो वह सबसे पहले अपनी आई पी ओ लिस्ट शेयर करता है। ऐसे में कोई भी उपयोगकर्ता नए शेयर आई पी ओ के लिए अप्लाई कर सकता है और अच्छे पैसे कमा सकता है। यहाँ पर सबसे ज्यादा ध्यान रखने की बात यह होगी की यह कार्य बहुत जोखिम भरा है। आई पी ओ में पैसे लगाने पर कई बार नुक्सान भी उठाना पड़ सकता है। इसलिए आई पी ओ में पैसे लगाने से पहले शेयर मार्किट के बारे में जानकारी अवश्य हासिल कर लेनी चाहिए।
- अपस्टॉक के द्वारा म्यूच्यूअल फंड्स से पैसे कमाना ( Earning By Upstox Mutual Funds )
अपस्टॉक अपने उपयोगकर्ता को म्यूच्यूअल फंड्स में भी पैसे लगाने का ऑप्शन देता है। आप अपनी सुविधा अनुसार म्यूच्यूअल फंड में प्रति माह एक नियमित राशि लगाकर अच्छा पैसा कमा सकते है। म्यूच्यूअल फंड्स में पैसे लगाने पर फायदा और नुक्सान दोनों की बराबर संभावना रहती है। इसलिए आप अपनी सूझ बूझ से ही पैसे लगाएं।
अपस्टॉक से डीमैट अकाउंट कैसे खोले ( How to Open Demat Account on Upstox )
अपस्टॉक के द्वारा डीमैट अकाउंट खोलना बहुत आसान है। कुछ आसान से स्टेप्स को फॉलो करके कोई भी आसानी से डीमैट अकाउंट खोल सकता है। जैसे की –
स्टेप – 1
अपस्टॉक से डीमैट अकाउंट खोलने के लिए सबसे पहले अपस्टॉक की वेबसाइट पर जाएं या अपस्टॉक का ऐप ओपन करें।
स्टेप – 2
अपस्टॉक ओपन करने के बाद अपना Email Id और Mobile Number डालें और उसके बाद ओ टी पी डालें।
स्टेप – 3
अब आपको “Open a Demat Account ” का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करें। अब आगे खुले हुए पेज पर अपनी सभी जरुरी डिटेल्स भर कर आगे बढ़े।
स्टेप – 4
अब अगले पेज पर आपको अपनी बाकी की डिटेल्स भरनी है जैसे की – पैन कार्ड नंबर , जन्म तिथि आदि।
स्टेप – 5
इसके बाद आगे के कुछ पेज पर आपको अपने पिता जी का नाम , अपना जेंडर आदि भरना होगा।
स्टेप – 6
इस स्टेप पर आपको अपना फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करें।
स्टेप – 7
अब आप अपनी बैंक से सम्बंधित सभी आवश्यक जानकारी भर कर कन्फर्म कर दें। बैंक द्वारा अकाउंट वेरीफाई होने के 24 घंटे बाद आपका डीमैट अकाउंट खुल जायेगा।
अपस्टॉक खाता खोलने का शुल्क ( Upstox Account Opening Fee )
अपस्टॉक पर खाता खोलने के लिए किसी भी प्रकार का कोई भी चार्ज या फी नहीं देनी होती है। अपस्टॉक खाता खोलने की सुविधा मुफ्त में देता है। अपस्टॉक पर खाता खोलने के बाद प्रत्येक ट्रेडिंग पर 18 रूपए चार्ज देने पड़ते है। इसके अलावा अपस्टॉक पर अकाउंट खोलने के बाद ब्रोकेज चार्ज और अकाउंट के रख रखाव आदि का चार्ज देना पड़ता है।
Documents Required for Upstox Account Opening
अपस्टॉक अकाउंट खोलने के लिए जरुरी दस्तावेज–
अपस्टॉक पर अकाउंट खोलने के लिए आपको कुछ दस्तावेज की जरूरत होती है जैसे की –
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटो
- बैंक पासबुक
- सैलरी स्लिप
- बैंक स्टेटमेंट
- हस्ताक्षर
- आधार कार्ड , पैन कार्ड और बैंक अकाउंट से लिंक मोबाइल नंबर
अपस्टॉक कैसे यूज़ करें ( How to Use Upstox )
अपस्टॉक को यूज़ करना बहुत आसान है। जिस तरह से आप बाकी के ऑनलाइन प्लेटफार्म ऐप या वेबसाइट को यूज़ करते है वैसे ही आप अपस्टॉक को भी यूज़ कर सकते है जैसे की –
- अपस्टॉक पर आपको वॉचलिस्ट का ऑप्शन मिलता है। वॉचलिस्ट के ऑप्शन पर क्लिक करके आप सभी अच्छी कंपनियों के स्टॉक्स देख सकते है। जिस भी कंपनी का स्टॉक आपको खरीदना या बेचना हो उस पर क्लिक करके आप उसके स्टॉक को खरीद या बेच सकते है।
- अपस्टॉक पर ऑडर्स का ऑप्शन मिलता है। ऑर्डर्स के ऑप्शन पर जाकर आप अपने सभी खरीदे हुए स्टॉक्स को देख सकते है।
- अपस्टॉक पर आपको पोर्टफोलियो का ऑप्शन भी मिलता है। पोर्टफोलियो के ऑप्शन पर जाकर आप अपने वर्तमान में खरीदे गए स्टॉक्स की स्थिति देख सकते है। इसके अलावा आप अपने खरीदे और होल्ड करके रखे गए स्टॉक्स का परफॉरमेंस भी देख सकते है।
- अपस्टॉक पर आपको इन्वेस्ट का ऑप्शन मिलता है। इन्वेस्ट के ऑप्शन पर जाकर आप म्यूच्यूअल फंड , आई पी ओ आदि में इन्वेस्ट कर सकते है।
- अपस्टॉक पर फंड्स के ऑप्शन में जाकर आप अपना बैलेंस चेक कर सकते है और अपनी अकाउंट डिटेल्स भी चेक कर सकते है।
निष्कर्ष-
वर्तमान समय में अपस्टॉक एक बहुत बड़े ट्रेडिंग प्लेटफार्म के रूप में उभर कर आया है। अपस्टॉक का उपयोग करके कई ट्रेडर्स ने बड़ी संख्या में पैसा कमाया है। हालांकि कई बार ट्रेडर्स को नुक्सान का सामना भी करना पड़ता है। इसलिए हमेशा निवेश करने से पहले मार्किट को भली भांति समझना आवश्यक है जिससे की आपको नुक्सान न उठाना पड़े ।
अपस्टॉक उन ट्रेडर्स के लिए सबसे ज्यादा उपयोगी साबित हो रहा है जो अच्छे स्टॉक ब्रोकर की तलाश करते है। ऐसे ट्रेडर्स की तलाश अपस्टॉक पर आकर रूकती है। हमने अपने तरीके से आपको What is Upstox App in Hindi में समझने की पूरी कोशिश की है कोई कमी हो तो कमेंट करें।
Latest Posts
- DSSSB Teacher Recruitment 2024
- DSSSB Non Teaching Recruitment 2024
- IGNOU भर्ती 2023 -IGNOU Recruitment 2023
- Happy Constitution Day 2023-तारीख , इतिहास, महत्व
- DSSSB Non Teaching Recruitment 2023 in Hindi
FAQs- What is Upstox App in Hindi
इस app के माध्यम से आप शेयर बाजार ,म्यूच्यूअल फंड्स,कमोडिटीज ,Futures & Options ,और करेंसी में भी निवेश का मौका मिलता है ,यह ऐसा प्लेटफार्म है जहाँ पर कई तरह के निवेश का मौका मिलता है और सारा काम ऑनलाइन तरीके से होता है।
अकॉउंट ओपनिंग का कोई भी चार्ज नहीं है लेकिन Annual Maintenance Charges ₹150 + 18% GST करते है। बाकि की जानकारी आप ब्रोकरेज चार्ज पर क्लिक करके प्राप्त कर सकते है।