Cred App Kya H in Hindi 2023

Cred App Kya H in Hindi :-अगर आप क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते है तो cred app आपके लिए बहुत ही लाभदायक हो सकता है ,हम लोग क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल तो करते है और पेमेंट भी समय से करते है ,लेकिन पेमेंट समय से करने पर आपको कुछ रिवार्ड्स मिलते है क्या ? या कोई केस बैक मिलता है क्या ? लेकिन CRED App आपको ये सब सुविधाएँ बिलकुल मुफ्त में देता है और कोई छुपे हुए चार्ज नहीं लगता है।

जानते है CRED App kya h , कैसे काम करता है ?और आप CRED App से कैसे कैश कमा सकते है?,CRED App के फीचर्स क्या है ?,How to be a CRED member ?, cred app से refer और earn कैसे करें ? cred app customer care number, cred app download कैसे करें? ,cred App सुरक्षित है या नहीं ? और इसके फायदे क्या क्या है ? सारे सवालों के जवाब आपको इस आर्टिकल में मिल जायेंगे।


CRED App kya h (क्रेड ऐप क्या है?)

एक ऐसा प्लेटफार्म है जो आपको Android और IOS दोनों पर आसानी से मिल जायेगा ,जिसका उपयोग केबल क्रेडिट कार्ड वाले लोग ही कर सकते है ,जिसमें आप क्रेडिट कार्ड का बिल भरकर एक अच्छा रिवॉर्ड और अच्छा कैशबैक भी प्राप्त कर सकते है।रिवार्ड्स के तौर पर क्रेडिट कोइंस मिलते है जिनका उपयोग आप तरह तरह के डिस्काउंट के लिए उपयोग में ला सकते है। कैशबैक तुरंत आपके क्रेडिट कार्ड में क्रेडिट कर दिया जाता है।यह 10 मिलियन से अधिक लोगो द्वारा डाउनलोड किया जा चुका है और रेटिंग 4.5 है


और अगर आपके पास एक से जायदा क्रेडिट कार्ड्स है और उनको मैनेज करने में और उनके बिल भरने में परेशानी होती है और क्रेडिट कार्ड्स की अंतिम भुगतान तारीख और पैनल्टी से बचने के लिए भी यह बहुत लाभदायक है। लेट पेमेंट आपके क्रेडिट स्कोर को प्रभावित करता है।


How to be a CRED member ?

CRED App की मेम्बरशिप लेने के लिए आपका क्रेडिट स्कोर 750 या उससे अधिक होना चाहिए ,अगर आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा है तो आप इसे आसानी से अपने फ़ोन में प्ले स्टोर या IOS से डाउनलोड करके इसका फायदा उठा सकते है।

Cred app download कैसे करें?

आप निचे दिए गए लिंक से भी cred app download कर सकते है

Click here for download

  • उसके बाद मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी भरें
  • एक निःशुल्क क्रेडिट स्कोर रिपोर्ट प्राप्त करें
  • यदि आपका क्रेडिट स्कोर 750+ है,
  • तो आपको क्रेडिट कार्ड विवरण सत्यापित करने का संकेत मिलेगा
  • क्रेडिट कार्ड बिलों का भुगतान करें और cred coins कमाएं
  • Cred coins को आप नए नए ऑफर्स और डिस्काउंट के लिए उपयोग कर सकते है।

CRED App के फीचर्स क्या है ?

Cred App Kya h in Hindi
  • इस ऐपपर फ्री में क्रेडिट स्कोर चेक कर सकते है
  • सभी तरह के क्रेडिट कार्ड्स के बिल यहाँ से भरे जा सकते है।
  • आप यहाँ से रूम रेंट को भी क्रेडिट कार्ड से भर सकते है
  • एक से अधिक क्रेडिट कार्ड को सरलता से मैनेज हो सकते है
  • Credit Card के बिल का भुगतान Debit Card, UPI और Net बैंकिंग के माध्यम से आसानी से हो जाता है
  • आपको नोटिफिएक्शन के माध्यम से पेमेंट की सूचना मिलती रहती है।
  • क्रेडिट कार्ड ऑफ़र और CRED Coins का उपयोग करके केस बैक ले सकते है
  • Auto repayment की सुविधा मिलती है।

CRED App से कैसे कैश कमा सकते है?

क्रेड ऐप द्वारा बिल का भुगतान कैसे करते है ?

  • इसके लिए आप ऐप में जाओगे तो नीचे कार्ड का विकल्प मिलेगा उसे क्लिक करो
  • आपकी स्क्रीन पर आके कार्ड्स दिखाई दे रहे होंगे
  • अब जिस कार्ड का बिल भरना है उस पर क्लिक करें
  • उसके बाद पाय पर क्लिक करें
  • Net Banking और UPI आदि की मदद से बिल भुगतान करें
  • बिल भरने के बाद आपको कुछ CRED COINS मिलेंगे। इनका उपयोग आप बहुत सारे रिवॉर्ड में यूज़ कर सकते है और कैशबैक कमा सकते है।

People also ask

What is cred app customer care number?

CRED के पास कोई customer care number नहीं है, हालांकि, आप इन-ऐप चैट या ईमेल के जरिए हमारे कस्टमर केयर सपोर्ट से संपर्क कर सकते हैं। CRED कस्टमर केयर हर स्तर पर आपकी मदद करने के लिए बस एक क्लिक दूर है। चाहे आपके प्रश्नों का उत्तर देना हो, शिकायतों/शिकायतों का समाधान करना हो, या प्रतिक्रिया एकत्र करना हो, इनकी ग्राहक सेवा टीम आपकी सहायता के लिए चौबीसों घंटे उपलब्ध है।

CRED App के founder कौन है और यह कब शुरू हुयी ?

सन 2018 में बेंगलुरु में CRED की शुरुआत की गयी थी , जिसके मालिक (cred app owner ) कुणाल शाह जिन्होंने Freecharge की शुरुआत की थी है।

Must Read

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना 2022:Online Form

National Education policy 2022 Hindi

ईमेल के माध्यम से CRED कस्टमर केयर से कैसे संपर्क करें?

आप निम्नलिखित ईमेल आईडी पर ईमेल के माध्यम से CRED कस्टमर केयर टीम से संपर्क कर सकते हैं:

  • grievanceofficer@cred.club
  • feedback@cred.club

सोशल मीडिया के माध्यम से CRED कस्टमर केयर से कैसे संपर्क करें?

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जिनपर cred अपने कस्टमर से कनेक्ट राहत है – फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर और लिंक्डइन

Facebook:-https://www.facebook.com/CRED.club.official or https://www.facebook.com/support.CRED

Instagram:-https://www.instagram.com/cred_club/

Twitter:-https://twitter.com/CRED_support or https://twitter.com/cred_club

LinkedIn:-https://www.linkedin.com/company/credapp/

Cred App सुरक्षित है या नहीं ?

बात करें इसकी सुरक्षा की तो CRED पीसीआई डीएसएस का अनुपालन करता है और क्रेडिट कार्ड की जानकारी को सुरक्षित रूप से प्रबंधित करने के लिए आवश्यक सभी आवश्यकताओं को पूरा करता है। इसके अलावा, क्रेडिट आपके सभी क्रेडिट कार्ड की जानकारी संग्रहीत करने के लिए 256-बिट एन्क्रिप्शन का उपयोग करता है और एनसीपीआई द्वारा एक सत्यापित तृतीय-पक्ष एप्लिकेशन प्रदाता है। यूपीआई भुगतानों को संसाधित करने के लिए ऐप ने एक्सिस बैंक के साथ भी भागीदारी की है।

क्या यह RBI द्वारा एप्रूव्ड है ?

यह ऐप दूसरे ऐप की तरह आपसे आपके ईमेल की एक्सेस मांगता है ,और इस बारे में CRED का कहना है की वह यह इसलिए करता है क्यों की स्मार्ट स्टेटमेंट उत्पन्न करने के लिए, ऐप आपके ईमेल खाते तक पहुँचना जरूरी है। और यह केबल बैंकों और क्रेडिट कार्ड जारीकर्ताओं सहित वित्तीय सेवा प्रदाताओं के ईमेल को पढ़ते हैं,पर्सनल मेल्स को नहीं।
वैसे देखा जाये तो ये सारी जानकारी जैसे ईमेल खाते, मोबाइल नंबर और क्रेडिट कार्ड आदि अधिकतर सब ऐप रखते है। लेकिन इन सब जानकारी को अगर गलत हाथों में देना खतरनाक हो सकता है।

cred app से refer and earn कैसे करें ?

Cred app को खोलते ही आपको प्रोफाइल पिछ के दूसरी तरफ REFER & EARN दिखाई देगा जैसे इमेज में नीचे दिख रहा है। whatsapp पर आप आसानी से रेफेर करके 1000 रुपए तक कमा सकते हो और आपके द्वारा रेफेरल को भी 250 रुपए मिलेगा। यहीं पर हम अपने “Cred App Kya H in Hindi” आर्टिकल को विराम देते है ,अगर कोई भी सुझाब और शिकायत हो तो कृपया जरूर कमेंट करके बताएं।

Check Also

Best Liquid Mutual Funds in India

Best Liquid Mutual Funds in India 2023 Hindi

Best Liquid Mutual Funds in India 2023 Hindi-लिक्विड म्यूचुअल फंड एक प्रकार का म्यूचुअल फंड …

Leave a Reply