PM Narendra Modi Announced free Education and 10lakh Rs

देश के प्रधान मंत्री मोदी जी ने आज ट्वीट करके बताया की कोरोना कल में जिन बच्चो के माता पिता नहीं रहे है या जो अनाथ हो गए है उनके लिए से क्या क्या सुविधाएँ मिलेंगी।

PM Narendra Modi Announced free Education and 10lakh Rs

कोरोना काल के चलते देश में बहुत से बच्चों के माता पिता की मृत्यु हो गयी है ,अब उनके भरण पोषण और पढ़ाई की जिम्मेदारी सरकार ने लेने का निर्णय लिया है। आज देश के प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने अपने ऑफिसियल ट्विटर अकाउंट पर यह घोषणा की जिसमें उन्होंने लिखा की जो बच्चे कोरोना के समय में अनाथ हुए है उनको फ्री में शिक्षा देने के साथ साथ जब वो 23 वर्ष के हो जेएंगे तो उनको १०लख रुपए मुआबजे के रूप में मिलेंगे।

यह राशि ‘पीएम-केयर्स फॉर चिल्ड्रन’ योजना के तहत दी जाएगी,जिसमें 18 साल की उम्र में मासिक वजीफा और 23 साल की उम्र होने पर 10 लाख रुपए का भुगतान करने की घोषणा की गयी है।

 

पीएमओ से मिली खबर के अनुसार अनाथ बच्चे फ्री में शिक्षा ग्रहण कर पाएंगे ,और शिक्षा के लिए एजुकेशन लोन की व्यवस्था भी की गयी है इस लोन पर ब्याज का भुगतान पीएम केयर्स फंड से किया जाएगा. इसके अलावा आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Yojana) के अंतर्गत 5 लाख रूपये का मुफ्त स्वास्थ्य बीमा मिलेगा, यह बीमा 18 साल के उम्र के लिए मान्य है और इसका प्रीमियम पीएम केयर्स फंड द्वारा देने का निर्णय लिया गया है।

अपने ट्वीट में भी पीएम मोदी ने “Supporting Our Nation’s Future” को मान्यता देते हुए बताया की ये बच्चे हमारे देश का भविष्य है जो आगे चलकर इस देश का भविष्य निर्धारित करेंगे । हम इन बच्चों के बेहतर सुरक्षा और समर्थन के लिए सब कुछ करने को तैयार है और हमारा कर्तव्य है की इनकी देखभाल अच्छी हो और भविष्य उज्जवल हो

Must read :-

सलमान खान ने लगे केआरके पर मान हानि का दावा जानिए क्या है असली वजह !

UPSSC Pet Exam Form 2021

Best Thriller Web Series on Netflix

Top10 Best Hindi Web Series Of This Month

Check Also

Eassy International Day of Yoga in Hindi 2023

Eassy International Day of Yoga in Hindi 2023

अंतराष्ट्रीय योग दिवस 2023 ( International Yoga Day 2023 )– आज  कल  की भागदौड़ वाली …

Leave a Reply