भारत में हर किसी ने कभी न कभी भारतीय रेलवे का सफर जरूर किया होगा और उस समय आपने टिकट भी किआ होगा उसके लिए या तो आप किसी टिकट एजेंट या स्वयं ऑनलाइन टिकट बुक की होगा। अगर आप अभी भी टिकट ऑनलाइन करने में असमर्थ है तो हम आपको आसान तरीका बतायंगे जिससे आप अपना अकाउंट आसानी से खोल पायेनेगे और टिकट भी कर पाएंगे तो पूरा आर्टिकल How To Create IRCTC Account आप ध्यान से पढ़िए और दिए गए स्टेप्स और जानकारी को सीखिए।
अगर आप टिकट काउंटर की लम्बी लम्बी लाइन से बचाना चाहते है और एजेंटों के चक्कर से दूर रहना छाते है तो अपना IRCTC account खुद खोलें और खुद टिकट करें। तो चलिए हम आपको बताएँगे की कैसे IRCTC अकाउंट कैसे खोलना है।
जानते है IRCTC के बारे में-क्या है IRCTC ?
Irctc जिसकी फुल फॉर्म होती है Indian Railway Catering and Tourism Corporation जिसका हिंदी में मतलब है भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम।
जिसका मुख्य उद्देश्य यात्रियों के लिए कैटरिंग, पर्यटन और ऑनलाइन टिकटिंग सेवा का संचालन करना है।आप Online Ticket Booking जिसमें ट्रैन के साथ साथ ,फ्लाइट,बस,होटल्स और भी बहुत साडी सेवाओं का फायदा घर बैठे अपने मोबाइल या कंप्यूटर से उठा सकते है। यह प्लेटफार्म दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा ऑनलाइन टिकट बुक करने के लिए प्रसिद्ध है।
IRCTC की वेबसाइट पर लगभग 18 -20 लाख प्रतिदिन का ट्रैफिक रोजाना आता है। यह यूनाइटेड स्टेट ऑफ अमेरिका,चीन,और रूस के बाद विश्व का चौथा सबसे बड़ा रेलवे नेटवर्क है। अमेरिका का रेल नेटवर्क 2,57,560 km का है,चीन में 1,50,000 km से ज्यादा का रेल नेटवर्क है,वही रूस 85,600 km रेलवे नेटवर्क के साथ तीसरे नंबर पर है.और भारत का रेल नेटवर्क 70,225 km का है और ट्रैक की लम्बाई 1,26,366 km है साथ ही लगभग 71% रूट्स इलेक्ट्रिफाइड है।
IRCTC User ID या रजिस्ट्रेशन Id क्या है?
रजिस्ट्रेशन Id या IRCTC User ID वह Id है जिसके माध्यम से आप IRCTC की वेबसाइट पर लॉगिन करते है यह आईडी आपको फ्री में बनाने को मिलती है और इस आईडी के माध्यम से आप किसीभी ट्रैन की स्थिति पता करने, सीट खाली है या नहीं तथा ट्रेन के रनिंग स्टेटस के बारे में भी जानकारी बिना शुल्क के देख सकते है ,IRCTC की वेबसाइट बिलकुल फ्री है बस आपको टिकट बुकिंग का ही पैसा देना होता है।
अगर आप भारतीय रेल की किसी भी सेवा से परेशां है तो आप सीधे शिकायत सेंटर में अपनी शिकायत दर्ज कर सकते है. आपके सामने प्रश्न ये है की आईआरसीटीसी अकाउंट कैसे बनाएं तो आगे जानते है।
आईआरसीटीसी खाता कैसे बनाएं
irctc की वेबसाइट पर बहुत अधिक ट्रैफिक होता है इसलिए आपके पास एक हाई स्पीड का इंटरनेट होना अनिवार्य है ,IRCTC Account या IRCTC User Id बनाने के लिए आपके पास एक मेल id (जीमेल,याहूमेल,हॉटमेल ) और फ़ोन नंबर होना चाहिए।
IRCTC पर अकाउंट आप मोबाइल और कंप्यूटर दोनों से बना सकते है हम आपको दोनों तरीकों से बनाना शिखाएँगे इसलिए कृपया आर्टिकल How To Create IRCTC Account in hindi के साथ बने रहे और पूरा पढ़ें।
Mobile मे IRCTC पर ID कैसे बनाये ?
सर्वप्रथम आपको अपने मोबाइल मैं irctc का ऑफिसियल एप प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा,आप यहाँ क्लिक करके भी डाउनलोड कर सकते है। क्लिक करें
डाउनलोड और इनस्टॉल करने के बाद नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें
- स्टेप-1 -App की कुछ परमिशन को पूरा करने के बाद आपके सामने Covid 19 का एक Alert आयेगा आपको उसे भी पढ़कर Ok कर देना है।
- स्टेप -2 -App को खोलने के बाद irctc rail connect के पास Right साइड ऊपर की ओर Login बटन पर क्लिक करें
- स्टेप-3 -Login पर क्लिक करने के बाद Register User ? दिखाई दे रहा होगा वहीं पर क्लिक करे
- स्टेप-4 -क्लिक करने के बाद Registration फॉर्म ओपन होगा उसे सही से पहले पढ़ें और आराम से सारीडिटेल्स भरें।
- स्टेप-5-इस फॉर्म मैं क्या क्या भरना है आइये जानते है
- Mobile Number-यहाँ पर मोबाइल नंबर देना है जो अभी कार्यरत हो मतलब एक्टिव हो जिस पर OTP आ सके।
- Email ID –मोबाइल नंबर के नीचे आपको ईमेल आईडी भरनी होगी जिसे आप अपने मोबाइल में चला रहे होंगे मेल आईडी पर आपका IRCTC का Confirm Mail प्राप्त होगा।
- Username – इस स्टेप में आपको थोड़ा ध्यान देना होगा क्यों की आपको User name ऐसा डालना है जो बिलकुल अलग हो किसी और से न मैच करे ,इसमें आप ऐसा नाम डालें जो आपको भी याद रहे।अगर आपका यूजरनाम सबसे अलग होगा तभी आप आगे की Process कर पाएंगे ,unique नाम पर It is Available लिखकर आएगा।
- Password – Username सेलेक्ट होने के बाद आपको एक Strong Password बनाना होगा जो 8 से 15 Word का हो और वह एक Capita लेटरl, Small लेटर और संख्या भी शामिल करता हो।
- Confirm Password – पासवर्ड सेट करने के बाद आपको वही पासवर्ड Confirm करना होगा।
- First Name – अपना First Name डालना है ,नाम वही रहना चाहिए जो आधार कार्ड में हो।
- Middle Name – इसका मतलब है आपके नाम के बाद और Cast Name से पहले जो आता हो अगर नहीं है तो भी चलेगा।
- Last Name – Middle Name के बाद लास्ट नाम आएगा जो आपकी जाती या धर्म से सम्बंधित होगा।
- उदाहरण के लिए मन लो मेरे आधार कार्ड में मेरा नाम अगर राम बाबू चौधरी है तो इसमें राम आपका First Name है ,बाबू आपका Middle Name और चौधरी आपका Last Name होगा।
- और अगर आपका नाम राम चौधरी है तो आपका आपका First Name राम होगा और चौधरी को आप Last Name के तौर पर लिख सकते हो। मिडिल की जरुरत नहीं पड़ेगी।
- DOB – Date Of Birth मतलब आपका जन्म जिस तारीख, महीने और वर्ष में हुआ है ,जैसा आपके आधार कार्ड पर भी होगा।
- Gender –ये आपके लिंग को दर्शाता है की आप पुरुष है या स्त्री या आप जो भी है उसे भरें।
- Nationality –आपकी राष्ट्रीयता को दिखता है अगर आप भारत के मूल निवासी है तो भारत आपकी Nationality होगी
- Security Question & Security Answer – इसमें आपके लिए बहुत तरह के प्रश्न होंगे आप अपने अनुसार उनको चयन करें और उनका उत्तर भरे जो आपको याद रहे जैसे What is your Pet Name ? तो अपने PET का नाम लिखे। यह आपके पासवर्ड भूलने पर रिसेट करने के लिए दुबारा पूछे जा सकते है।
- Occupation (Optional)-यह आपके काम के बारे में जानना चाहता है जैसे आप प्राइवेट जॉब या गोवेर्मेंट जॉब या स्टूडेंट है तो अपने अनुसार चयन करें ,यह ऑप्शनल है चाहे तो आप इसको छोड़ भी सकते है।
- Marital Status – इसमें आपको अपने वैवाहिक और अवैवाहिक का विकप भरना है ,अगर आप शादीशुदा है तो आपको विवाहित पर और और नही है तो आपको अविवाहित पर क्लिक करना होगा। सीके बाद दूसरा पेज खुलेगा।
- इस पेज पर आपको Residence Address ,Street (गली या मोहल्ले का नाम),एरिया,Country ,Pin कोड ,City ,State ,Post Office ,Phone No आदि भरने के बाद Next पर क्लिक कर देना है। एक बार और Form Summit करके Confirm होगा फिर 6 अंक का Mobile Verification कोड आयेगा उसे डालने के बाद आपके पास User Registration Successfully का मेसेज और मेल आ जायेगा।
IRCTC App पर Login कैसे करे?
IRCTC एकाउंट बनाने के बाद आपको IRCTC एप पर Login करना होता है उसके लिए नीचे दिए स्टेप्स फॉलो करें
- आपको IRCTC App को Open करो, और Login का बटन पर क्लिक करना है।
- User Name और पासवर्ड डालने के बाद जो आपने IRCTC एकाउंट समय बनायीं थी वो ,डालने के बाद Login करें
Online Ticket IRCTC से बुक करने के फायदे
IRCTC पर Online ट्रेन Ticket बुक करने के बहुत सारे फायदे है
समय की बचत –IRCTC पर Online ट्रेन Ticket बुक करने से आपका समय बचता है अन्यथा आपको रेलवे स्टेशन पर जाना होगा और लम्बी लाइन में खड़ा होना होगा ,या फिर टिकट एजेंट के पास जाना होगा।
पैमेनेट की आजादी-आप पेमेंट डेबिट ,क्रेडिट या UPI ID किसी से भी कर सकते हो और कैशबैक भी कमा सकते हो।
आईआरसीटीसी यूजर आईडी कंप्यूटर से कैसे बनाएं?
IRCTC पर अकाउंट बनाते समय जो भी डिटेल्स आपसे मांगी जाएँ वो आप सही सही भरें, आपको IRCTC पर अकाउंट बनाने में कोई समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा।
- स्टेप 1 – आपको सबसे पहले (www.irctc.co.in) जो की IRCTC की ऑफिसियल वेबसाइट है उसपे जाना है और होमपेज पर ऊपर की तरफ आपको रजिस्ट्रेशन का विकल्प दिखाई देगा उसपर क्लिक करना है। Click Here
- Register पर क्लिक करते ही नया पेज खुलेगा जिसमे 3 तरह की डिटेल आपको भरनी होंगी –
- Basic Details
- Personal Details
- Residential Address
Basic Details–
- लगभग सरे विकल्प Mobile मे IRCTC पर Id बनायीं जाती है सब वैसे ही है जैसे आपने ऊपर पढ़ा होगा।
- User Id -एक यूनिक Id बनाये जो पहले न बनी हो।
- Password -पासवर्ड STRONG बनाये जिसमें एक कैपिटल वर्ड, स्पेशल करैक्टर और नंबर शामिल हो। और काम से काम 8 डिजिट का हो
- Confirm Password -पासवर्ड को दोबारा से डालें
- Security Question -कुछ प्रश्न जो आपके हिसाब से उत्तर यद् हो सके उनका उपयोग करें।
- Security Answer -उत्तर को हमेशा याद रखने के लिए वास्तविक उत्तर दे।
- Preferred Language -भाषा का चयन अपनी सुविधानुसार करें।
Personal Details–
- Name -नाम में आपको फर्स्ट नाम ,मिडिल और लास्ट नाम डालना है।
- Gender -मेल या फीमेल अपने अनुसार भरे
- Marital Status -शादीशुदा है तो “Married” और अगर अविवाहित है तो “Unmarried” पर क्लिक कर दीजिए
- Date Of Birth -आपको मेट्रिक की अंक-सूची के अनुसार अपनी जन्म तारीख डालना है।
- Occupation -अपने काम के बारे में बताना है जैसे अगर आप सरकारी काम करते है तो गवर्नमेंट ,प्राइवेट के लिए प्राइवेट ,स्टूडेंट के लिए स्टूडेंट चयन करें।
- Aadhaar Card No -अपने आधार कार्ड का नम्बर डालें
- Pan Card – अपने पैन कार्ड नम्बर डालें।
- Country -अपना देश का नाम डालें
- Email -अपनी एक्टिव मेल आईडी डालें
- ISD-MOBILE -फ़ोन नंबर डालें
- Nationality -अगर आप भारत के है तो इंडिया और दूसरे देश से सम्बंधित लोग अपने अनुसार चयन करें।
Address
- Flat /Door/ Block No:- इसमें मकान नंबर डालें।
- Street/Lane:- इसमें कॉलोनी या रोड का नाम डालें।
- Area/Locality:– क्षेत्र का नाम डालें, जो पोस्टल एड्रेस में भी उपयोग होता हो।
- Pin Code:– अपने एरिया का पिन कोड डालें।
- State:- पिन कोड डालते ही आपका राज्य अपने आप ही सिलेक्ट हो जाता है अगर नहीं हुआ है तो अपने आप सेलेक्ट करें।
- City/Town:– यह भी ऑटोमेटिक आ जाता है, अगर नहीं आए तो आप अपने जिले का नाम चुने।
- Post Office:– पोस्ट ऑफिस के नाम का डालें ।
- Phone:- आप अपना फ़ोन नंबर या मोबाइल नंबर डालें जो एक्टिव हो।
Captcha Code
- Captcha कोड भरें और चाहें तो आप टर्म्स और कंडीसन्स भी पद सकते है।
- रजिस्टर पर क्लिक करे और जिसके बाद आपको “Successfully” का मैसेज दिखेगा जिससे यह सुनिश्चित हो जायेगा की आपका IRCTC User Id बन गया है।
अगर आप ट्रैन टिकट एजेंट बनाने के इच्छुक है तो यह आर्टिकल पढ़ें –How to Become a Railway Ticket Agent
हमने आपन्ति तरफ से आसान तरीके से How To Create IRCTC Account Hindi की इनफार्मेशन देने की पूरी कोशिश की है अगर कोई भी कमी या सुझाब हो तो कृपया जरूर बताएं।
Related Articles
Que:-रेलवे टिकट बुक करने के लिए कौन सा ऐप है?
Ans:-irctc rail connect एप के माध्यम से आप आसानी से रेल की टिकट बुक कर सकते है।
Que :-क्या आईआरसीटीसी अकाउंट फ्री है?
Ans:-जी हाँ, IRCTC पर निःशुल्क अपना अकाउंट बना सकता है और बिना किसी सेवा चार्ज के टिकट कर सकते है ,टिकट का शुल्क आपको ही देना होगा।