सलमान खान ने लगाया केआरके पर मान हानि का दावा जानिए क्या है असली वजह !

बॉलीवुड के सुपरस्टार दबंग सलमान खान की टीम ने किया कमाल राशिद खान उफ़ (के आर के) के ऊपर मानहानि का मुकदमा दर्ज, जानिए क्या था कारण।

 

हाली में सलमान खान जी की टीम ने मुंबई की एक अदालत में कमाल राशिद खान उफ़ (के आर के) के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज करवाया है। जिस की वजह कमाल राशिद खान उफ़ (के आर के) का “राधे” मूवी को बताया जा रहा था । जिसे उन्होंने अपने youtube channel पर पोस्ट किया था।लेकिन सच्चाई कुछ और ही है राधे मूवी के रिव्यु के कारण सलमान खान ने के आर के को मानहानि का नोटिस नहीं दिया है उसकी वजह कुछ और है।

जानते है वास्तव मैं सच्चाई क्या है ?

थोड़ा प्रकाश डालते है सलमान की “राधे “मूवी के रिव्यु पर जो के आर के ने अपने यूट्यूब चैनल पर दिया था :-

हाली में बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान जी की “राधे” मूवी रिलीज हुई है जिसका पूरा नाम है “राधे योर मोस्ट वांटेड भाई”, इसके ऊपर कमाल राशिद खान उफ़ (के आर के) ने एक रिव्यु वीडियो बनाया था। जिसे उन्हों ने अपने youtube channel “Kamaal R Khan- KRK” के ऊपर दिन “वीरवार” “13 मई 2021” को पोस्ट किया था। जिसमे उन्होंने “राधे योर मोस्ट वांटेड भाई” मूवी की पूरी स्टार कास्ट का जम कर मजाक उड़ाया था। जिसमे उन्होंने सलमान खान को 60 साल का दादा बताया है। जैकी श्रॉफ का भी मजाक उड़ाया है। रणदीप हुड्डा जी की एक्टिंग के बारे में बोला है। और Disha Patani  के नाम का भी मजाक उड़ाया है। कमाल राशिद खान उफ़ (के आर के) जी ने अपनी इस रिव्यु वीडियो में “राधे योर मोस्ट वांटेड भाई” मूवी की जम कर बुराई की है।

ये वीडियो आप उसके ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर देख सकते है

 

कमाल राशिद खान उफ़ (के आर के) ने ट्वीटर पर किया सलमान खान की टीम के द्वारा भेजे गए लीगल नोटिस पर ट्वीट :-

कमाल राशिद खान उफ़ (के आर के) ने ट्वीटर पर सलमान खान की टीम के द्वारा भेजे गए लीगल नोटिस की तसवीर साँझा करते हुए “25 मई 2021” को किया ट्वीट, कमाल राशिद खान उफ़ (के आर के) अपने इस ट्वीट के द्वारा कहते हैं कि Dear “Salman Khan” ये Defamation केस आपकी हताशा और निराशा का सबूत है, मै अपने फॉलोवर्स के लिए मोविस पर रिव्यु देता हूं, यह मेरा कर्तव्य है। आपको अच्छी मूवीज बंनानी चाहिए ना की मुझे रोकने की कोशिश करनी चाहिए। मै सचाई के लिए लड़ता रहूँगा! थैंक्यू आपको मुझ पर केस करने के लिए।

लेकिन उस समय के आर के को भी सच्चाई पता नहीं थी की आखिर सलमान उनपर केस क्यों कर रहे है वो समझे की राधे मूवी रिव्यु के कारण ये सब हो रहा है

और वो डर गए और लगातार ट्वीट पर ट्वीट करने लगे 

कमाल राशिद खान उफ़ (के आर के) के बदलते तेवर :-

सलमान खान की टीम की द्वारा भेजे गए लीगल नोटिस के ऊपर दमदार ट्वीट करने के बाद तो कमाल राशिद खान उफ़ (के आर के) के तो जैसे तेवर ही बदल गए। लीगल नोटिस के ऊपर ट्वीट करने के बाद उन्हों ने 26 मई 2021 को अपने ट्वीटर अकाउंट पर ट्वीट  करते हुए यह कहा है कि “मेने कई बार कहा है कि जब किसी भी एक्टर या प्रोड्यूसर ने अपनी फिल्म के ऊपर मुझे रिव्यु करने से मना किया है तो मैने कभी भी उस फिल्म पर रिव्यु नहीं किया, सलमान खान ने मेरे ऊपर मानहानि का मुकदमा दर्ज किया है इसका मतलब है कि उन्हें मेरे द्वारा राधे मूवी के ऊपर किया गया रिव्यु पसंद नहीं आया है। इस लिए मै आगे से उनकी फिल्मों पर  रिव्यु नहीं करूँगा, यह आज मेरा आखरी वीडियो था।“

इस ट्वीट के कुछ देर बाद कमाल राशिद खान उफ़ (के आर के) ने एक और ट्वीट किया है जिसमे उन्होंने सलमान खान के पिता जी “सलीम खान” जी को टैग करते हुए कहा है कि “Respected Salim Khan साहब, मै यहाँ सलमान खान की फिल्म और उनका करियर बर्बाद नही करना चाहता। मै जो भी फिल्मो पर रिव्यु देता हूँ वो सिर्फ मजे के लिए देता हूँ। अगर मुझे पता होता की मेरे रिव्यु से सलमान खान प्रभावित होते तो मैं उनकी फिल्म पर रिव्यु कभी भी नही देता। अगर वह मुझसे कह देते की मेरी फिल्म पर रिव्यु मत करो तो मैं उनकी फिल्म पर रिव्यु ना देता।“

और आगे कमाल राशिद खान उफ़ (के आर के) ने अपने अगले ट्वीट में केस वापिस लेने और वीडियो को डिलीट करने पर वह लिखते हैं कि “इसलिए मुझे अपनी फिल्म पर रिव्यु करने से रोकने के लिए केस दर्ज करने की कोई जरूरत नहीं है, सलीम सर, मैं यहां किसी को चोट पहुंचाने के लिए नहीं हूं। तो इस लिए भविष्‍य में कभी भी उनकी movies पर रिव्यु नही करूँगा। प्लीज उन्हें कहे की वह इस केस पर आगे काम ना करे, यदि आप चाहते हैं तो मै अपनी रिव्यु वीडियो अपने चैनल से डिलीट कर दूंगा। धन्यवाद सलीम साहब!

 

लेकिन सच्चाई आज सामने आयी है की वजह क्या है जानिए क्या है असली वजह !

27 मई को इस केस की सनुवाई हुई और अगली तारीख 7 जून दी गई है।केस इसलिए किया गया है क्योंकि केआरके ने

लेकिन उस समय के आर के को भी सच्ची पता नहीं थी की आखिर सलमान उनपर केस क्यों कर रहे है वो समझे की राधे मूवी रिव्यु के कारण ये सब हो रहा है सच्चाई

और सच्चाई सामने ये आयी की सलमान ने केस इसलिए किया गया है क्योंकि केआरके ने हमेशा सलमान बहुत बुराई करते हुए उनको भ्रष्ट बताया और उनके ब्रांड बीइंग ह्यूमन में धोखाधड़ी, हेराफेरी और मनी लॉन्ड्रिंग जैसे अपराध शामिल है ये सब बोला है। और कभी कभी सलमान को डकैत तक बोला गया है। मतलब साफ है झूठी खबरे फ़ैलाने के मामले में सलमान ने मान हानि का दावा किआ है।

अब देखना ये होगा की के आर के अपनी हरकतों से वाज कब आते है आपकी क्या प्रतिक्रिया है इनके बारे में जरूर बातएं।

Must Read:-

Most Beautiful Actress in Bollywood all Time

Best Thriller Web Series on Netflix

Top10 Best Hindi Web Series Of This Month

Top 10 Saddest Bollywood Breakups

 

Check Also

Eassy International Day of Yoga in Hindi 2023

Eassy International Day of Yoga in Hindi 2023

अंतराष्ट्रीय योग दिवस 2023 ( International Yoga Day 2023 )– आज  कल  की भागदौड़ वाली …

Leave a Reply