Most Beautiful Actress In Bollywood All Times
आज हम आपको बताने बने वाले है बॉलीवुड की कुछ प्रमुख अभिनेत्रयों के बारे में जो अपने बॉलीवुड कैरियर समय में अपनी खूबसूरती से सबको दीवाना बना रखा था और आज भी वो अपनी अदाओं से सबको दीवाना बना रही है , कुछ इस Most Beautiful Actress in Bollywood all Time के टॉपिक में पुरानी प्रसिद्ध अभिनेत्रियों की भी चर्चा है और कुछ आधुनिक अभिनेत्रियों की जो अपनी खूबसूरती की वजह से सबको दीवाना बना रही है तो जानते है इनके बारे में कुछ प्रमुख बातें।

Reena Roy
Reena Roy जिनका जन्म 7 जनवरी 1957 में हुआ था। वह भारतीय सिनेमा की खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक है। इन्होंने अपने जीवन में 100 से भी अधिक फिल्मो में काम किया है। 19 के दशक में हर कोई इनकी अदाओं का दीवाना था। और अब भी लोग इन्हें बहुत पसंद करते हैं। आज भी इनके fans देश भर में मौजूद हैं। वैसे तो इनकी पहली फिल्म “Nai Duniya Naye Log” है। पर इसके बारे में बहुत ही कम लोगो को मालूम है। लोगों को इनके बारे में तब पता चला जब इन्होंने सन 1972 में “Zaroorat” फिल्म में मुख्य रोल अदा किया था। इन्होंने पाकिस्तानी क्रिकेटर “मोशन खान” से शादी करने के बाद तो जैसे फिल्मो में काम करना छोड़ ही दिया पर जब इनका तलाक हुआ तो रीना रॉय जी ने फिर से फिल्मो में काम करना शुरू कर दिया। उनकी आखरी फिल्म “Refugee” थी।

Saira Banu
Saira Banu जी का जन्म 23 अगस्त 1944 में हुआ था। वह 16 साल की थी जब उन्हों ने फिल्मो में काम करना शुरू किया था। वह बचपन से ही दिलीप कुमार जी की fan थी। वह उन्हें बहुत पसंद करती थी। Saira Banu जी के पिता जी का नाम “मियां एहसान-उल-हक” और माता जी का नाम “नसीम बानू” है। वैसे तो उन्होंने 1960 से फिल्मो में काम करना शुरू कर दिया था पर उनको फिल्मो की दुनिया में पहचान तब मिली जब उन्होंने 1961 में Junglee नाम की फिल्म में काम किया था यह फिल्म लोगो को बहूत ही पसंद आई। हर कोई Saira Banu जी की ख़ूबसूरती का दीवाना था। पर Saira Banu जी का प्यार दिलीप कुमार जी ही थे और आगे चल कर Saira Banu जी ने 11 अक्टूबर 1966 में दिलीप कुमार जी से शादी कर ली। Saira Banu जी की शादी की खबर सुन कर काफी लड़को का दिल टूट गया था। जब Saira Banu जी की शादी हुई तो वह 22 साल की थी और दिलीप कुमार जी 44 साल के थे।

Hema Malini
Hema Malini जी जिन्हें हम Dream Girl और शोले की बसंती के नाम से भी जानते हैं। वह अपने समय की best खूबसूरत एक्ट्रेस में से एक थी जिनकी अदा का हर कोई दीवाना था। उन्हों ने अपनी अदाकारी और खुबसुरती से सबका दिल जीत लिया था। Hema Malini जी का जन्म 16 अक्टूबर 1948 को हुआ था। 1960 से उन्होंने ने फिल्मो में छोटे छोटे रोल मिलने शुरू हो गये थे पर उनको और उनके काम को पेहचान तब मिली जब उन्होंने 1970 में “Johnny Mera Naam” में बतौर lead एक्ट्रेस काम करना शुरू किया। उनके काम को देख कर बहुत लोग खुश थे। फिर उनको एक से एक बड़ी फिल्मो में काम मिलता ही रहा। 1970 में उन्होंने पहली बार धर्मेंद्र सिंह देओल जी के साथ “Tum Haseen Main Jawaan” में काम किया था और आगे चल कर इन्होंने 1980 में शादी कर ली। इनकी आखरी फिल्म 2020 में आई थी जिसका नाम “Shimla Mirchi” है।

Divya Bharti
Divya Bhatti अपने समय की बढ़िया और खूबसूरत एक्ट्रेस में से एक थी। Divya Bharti जी का जन्म 25 फरवरी 1974 में हुआ था। Divya Bharti जी की पहली फिल्म 1990 में आई थी जिसका नाम Bobbili Raja था। वह बहुत ही बढ़िया फिल्म थी। सन 1992 में उन्होंने साजिद नाडियाडवाला नाम के मशहूर डिरेक्टर से शादी कर ली। उन्हों ने 23 फिल्मो में कई सारे बेहतरीन रोल अदा किये हैं। लोग उनकी एक झलक पाने के लिए सारा सारा दिन उनके घर के बाहर खड़े रहते थे। उन्होंने Shola Aur Shabnam, Deewana, Geet, और Rang जैसी बेहतरीन फिल्मो में अभिनय किया है। देश भर में उनके कई सारे fans है, आज के जमाने में भी। लोग उनको और उनकी सभी फिल्मो को बहूत ज्यादा पसंद करते हैं। उनके fans के लिए सबसे बड़ी दुःख की खबर यह थी की 5 अप्रैल 1993 में उनका किसी वजह से देहांत हो गया। वह छोटी सी उम्र में ही हम सभी को अलविदा कह गई। उनकी आखरी फिल्म Shatranj थी।
- Must Read:-
- Best Thriller Web Series on Netflix
- Best Thriller Web Series on Netflix
- Top10 Best Hindi Web Series Of This Month

Raveena Tandon
Raveena Tandon जी का जन्म 26 अक्टूबर 1974 में हुआ था। वह अब 46 साल की पर अब ही 36 साल की जवान लड़की की तरह लगती है। Raveena Tandon जी अपने फिल्मी कररीर की शुरुवात तो मॉडलिंग से की थी पर उनकी खूबसूरती और एक्टिंग के जस्बे को देख कर उन्हें फिल्मो में भी काम करना शुरू कर दिया था। उन्होंने अपने जीवन में कई सारी बेहतरीन फिल्में की है। वह अपने समय की best एक्ट्रेस में से एक है। 22 फरवरी 2004 में उन्हों ने अनिल थडानी जी से शादी कर ली और अब उनके 4 बच्चे भी है। रवीना टंडन जी ने अपनी पहली फिल्म 1991 में की थी जिसका नाम Patthar Ke Phool था। इस फिल्म को फिल्म फेयर पुरस्कार भी मिला था। उन्हों ने आज तक जितनी भी फिल्में की है सभी की सभी सुपरहिट रही है। 2006 के बाद उन्होंने फिल्मो में काम करना छोड़ दिया था। पर उन्होंने 2014 के बाद फिर से फिल्मो में काम करना शुरू कर दिया।

Kareena Kapoor Khan
Kareena Kapoor भारतीय फिल्मों की जानी मानी एक्ट्रेस में से एक है जिनकी खूबसूरती का हर कोई दीवाना है। उनके शरीर का रंग इतना गोरो है जैसे मानो की दूध हो। करीना कपूर जी का जन्म 21 सितम्बर 1980 में मुंबई में हुआ था। करीना कपूर जी के पिता का नाम रणधीर कपूर है और माता का नाम बबीता कपूर है। करीना कपूर जी की पहली फिल्म Kaho Naa… Pyaar Hai है जो सन 2000 में आई थी। करीना कपूर जी ने 2012 में सैफ अली खान जी से शादी की थी जिस वजह से इनका नाम करीना कपूर खान पड़ गया। और अब इनके दो बच्चे है। करीना कपूर जी की एक बहन भी है जिनका नाम करिश्मा कपूर है और वो भी बहुत खूबसूरत है। करीना कपूर जी ने अपनी लाइफ में कई सारी फिल्मो में काम किया है। उनकी आखरी फिल्म “गुड न्यूज़” थी। इससे आगे भी उनकी कई फिल्में आने वाली है। करीना कपूर जी ने अपनी लाइफ में कई सारे अवार्ड भी जीते हैं।

Sushmita Sen
Sushmita Sen एक बहूत अच्छी एक्ट्रेस होने के साथ साथ एक बहूत अच्छी मॉडल भी है। उन्होंने अपने करियर की शरुवात ही मॉडलिंग से की थी। वह पहले बहुत ही गरीब थी पर वह अपनी मेहनत और लगन से इस मुकाम पर है ही आज हर कोई उनका दीवाना है। Sushmita Sen जी का जन्म 19 नवम्बर 1975 में हुआ था। वह अब 45 साल की है। पर उनकी ख़ूबसूरती अभी भी वैसे की वैसे ही है। Sushmita Sen जी ने पहले femina miss india का ख़िताब जीता था 1994 में, और फिर वह miss univers के लिये गई और वहा से भी जीत कर लोटी थी। और 1994 का miss universe का ख़िताब अपने नाम किया। फिर उन्हों ने फिल्मो में भी काम करना शुरू किया और वहा भी फतह हासिल की। सन 1996 में उन्होंने “दस्तक” नाम की फिल्म में काम किया। यह उनके जीवन की सबसे पहली फिल्म थी। उनकी आखरी फिल्म “Nirbaak” थी जो की एक बंगाली फिल्म है। उन्हों ने “एरिया” नाम की web series में भी काम किया है जो 2020 में आई थी।

Aishwarya Rai Bachchan
Aishwarya Rai इनके बारे में आज के जमाने में कौन नहीं जानता लाखो दिलो की धड़कन आज भी लोग इनकी एक झलक पाने को तरसते है।Aishwarya Rai जी का जन्म 1 नवम्बर 1973 में हुआ था। उनकी उम्र 47 साल है पर आज भी हमे यकीन नही होता। सन 1994 में उन्होंने miss wold का ख़िताब जीता था। जिसके बाद उन्होंने फिल्मो में काम करना शुरू कर दिया। उनकी पहली फिल्म एक तमिल फिल्म थी जिसका नाम “Iruvar” था जो सन 1997 में आई थी। उनकी दूसरी फिल्म “Aur Pyaar Ho Gaya” थी जो एक हिंदी फिल्म थी। उनको और उनके काम को पेहचान तब मिली जब उन्हों ने “Aa Ab Laut Chalen” नाम की फिल्म की यह फिल्म सुपरहिट साबित हुई। उन्होंने अपने लाइफ में हॉलीवॉइड की फिल्मों में भी काम किया है। सन 2007 में उन्होंने अभिषेक बच्चन जी के साथ शादी कर ली और अब उनका एक लड़की भी है। उनकी आखरी फिल्म “Fanney Khan” थी। उनकी एक फिल्म आ रही है जो एक तमिल फिल्म है और वह 2022 में realiesed होगी और उस फिल्म का नाम “Ponniyin Selvan” है।

Urvashi Rautela
Urvashi Rautela 2015 में miss universe विजेता रह चुकी है। वह बहुत ही बढ़िया एक्ट्रेस और मॉडल है। उनकी खूबसूरती का हर कोई दीवाना है। उनकी आँखें बहुत ही ज्यादा खूबसूरत है। Urvashi Rautela जी का जन्म 25 फरवरी 1994 में हुआ था। उर्वशी रौतेला जी की माता का नाम मीरा रौतेला है और पिता जी का नाम मनवीर सिंह रौतेला है। उर्वशी रौतेला जी की उम्र 27 वर्ष है। ओर भारत की खूबसूरत एक्ट्रेस में उनका नाम आता है। उन्हों ने अपने जीवन में कई फिल्मों में काम किया है। उर्वशी रौतेला जी की पहली फिल्म “Singh Saab the Great” थी। और यह फिल्म 2013 में आई थी। उन्हों ने “Mr. Airavata” नाम की कन्नडा फिल्म और “Porobashinee” नाम की बंगाली फिल्म में भी काम किया है। उन्हों ने कई सारे music videos में भी काम किया है उनका पहला music video “love Dose” था। इस के साथ साथ उन्हों ने कई बेहतीन web series में भी काम किया है। उनकी सबसे बढ़िया फिल्म “Singh Saab the Great” थी।

Rashmika Mandanna
Rashmika Mandanna जी तमिल, कन्नड़, और तेलगु फिल्मो की best एक्ट्रेस में से एक है। वह अब हिंदी फिल्मों में भी काम करना शुरू कर रही है। Rashmika Mandanna जी का जन्म 5 अप्रैल 1996 में हुआ था, और अब वह उनकी उम्र 25 वर्ष है। उनकी मुस्कान का हर कोई दीवाना है। Rashmika Mandanna जी ने अपनी मुस्कान, एक्टिंग और फेस एक्सपेंशन से हर किसी का दिल जीत लिया है। Rashmika Mandanna जी ने अपने फ़िल्मी कैर्रिर की शरुवात मॉडलिंग और टीवी एड्स के जरिये की थी। वह 19 साल की थी जब उन्हें अपनी पहली फिल्म “Kirik Party ” में काम करने का मौका मिला। वह फिल्म 2016 में आई थी। जो एक कन्नड़ फिल्म थी। इसके साथ साथ उन्होंने कई तमिल और तेलगु फिल्मो में भी काम किया है। ओर वह “Mission Majnu” नाम की हिंदी फिल्म में भी काम कर रही है जो बहूत ही जल्द बड़े परदे पर रिलीज होगी। Rashmika Mandanna जी के भारत में बहूत सारे fans मौजूद हैं। जो उनके लिए कुछ भी कर सकते। इतनी छोटी सी उम्र में वह सबके दिलों पर राज करती है।
Must Read:-