उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग UPSSC की परीक्षा का इंतज़ार करने वाले विद्यार्थियों का आखिरकार अब इंतजार ख़त्म होने की कगार पर है क्यों की UPSSC की तरफ नए नोटिफिकेशन के मुताबिक प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (PET) 2021 की अधिसूचना है ,जिसमें आप ऑनलाइन आवेदन करके उत्तर प्रदेश सरकार के अधीनस्थ विभागों में रिक्त ग्रुप सी के पदों पर नौकरी प्राप्त कर सकते है .
ग्रुप C की रिक्तियों के लिए उम्मीदवारों को 21 जून तक ऑनलाइन आवेदन करना अनिवार्य है और साथ ही आवेदन शुल्क का भुगतान भी ऑनलाइन कर सकते है।
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSC) के नोटिफिकेशन में साफ़ साफ लिखा है की आप ऑफलाइन आवेदन नहीं कर सकते है इसलिए आप ऑफलाइन आवेदन करने का प्रयास न करे अन्यथा आपका फॉर्म स्वीकार्य नहीं होगा।
ऑनलाइन आवेदन के लिए आपको UPSSC की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है जहाँ पर आपको दिनांक 25MAY 2021 से 21JUNE 2021 की मध्य रात्रि तक का समय दिया है इसके अंतराल में आप कभी भी एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते है।
अब जानते है UPSSC की अनिवार्यता के बारे में
- Organization:-The Uttar Pradesh Subordinate Services Selection Commission (UPSSSC)
- Type Of job:-State Government Job
- Qualfication:-ग्रुप C के इन पदों के लिए आवेदक को काम से काम किसी मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड से दसवीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। या इंटरमीडिएट, स्नातक और स्नातकोत्तर को वैकल्पिक योग्यता के रूप में उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।
- Date of Notification:-Starting Date to Apply Online: 25-May-2021
- Last Date Of Apply Online Application:-25-May-2021
- Last date for online registration:-21-June-2021
- Last date of pay fee Online:-21-June-2021
- Form Correction Last Date:-28-June-2021
- Age Limit:-Minimum – 18 Years, Maximum – 40 Years,Age Relaxation – As per Rules
- Mode Of Apply Job:-Online
- Official Website:-upsssc.gov.in
- How to apply for the posts:-आप UPSSC सरकरी नौकरी के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते है ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से।
- State :-उत्तर प्रदेश
- Download hindi notification from official website-HINDI NOTIFICATION PDF
- आवेदन भरने के लिए आपको फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करना होगा ,सामान्य / ओबीसी श्रेणी को 185 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा जबकि एससी / एसटी के उम्मीदवारों को 95 रुपये का शुल्क देना होगा।
Must Read:-
- Small Scale Business Ideas For Women in India
- सुकन्या समृद्धि योजना 2021-अपनी बेटी का भविष्य सिक्योर करें मात्र 250₹ में !
- SIP and Lump sum Mutual Funds