Top 10 Saddest Bollywood Breakups

 

यहां पर हम जानेंगे कि Bollywood के Top 10 Saddest Breakups जिन के अफेयर की चर्चा बहुत चली,

लेकिन उन्हें कभी अपनी मंजिल नहीं मिली।

बॉलीवुड में स्कैंडल तो बहुत सुने हैं, बहुत बार ऐसा भी सुना होगा कि किसी भी स्टार का किसी भी बड़े स्टार के साथ चक्कर चलता रहता है,

लेकिन बहुत कम बार ही ऐसा होता है कि, उनके अफेयर किसी भी ऊंचाइयों को छू सकें।

Top 10 Saddest Bollywood Breakups की बात करें तो सबसे पहले नंबर पर आता है अक्षय कुमार और शिल्पा का रिश्ता

1.अक्षय कुमार और शिल्पा शेट्टी का रिश्ता:

Top 10 Saddest Bollywood Breakups
Top 10 Saddest Bollywood Breakups -Akshay kumar and shilpa shetty

आप सब लोग शिल्पा शेट्टी को तो जानते ही होंगे जिनका एक गाना भी था मैं आई यूपी बिहार लूटने उन्होंने ही

अक्षय कुमार के दिल को लूट लिया था,यानी कि उनका भी दिल जीत लिया था,

इन दोनों के अफेयर कि शुरआत उनकी फिल्म मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी  फिल्म के सेट पर शुरू हुई थी।

लेकिन इनका अफेयर ज्यादा दिन तक नहीं चल पाया।

इनकी ब्रेकअप होने का मुख्य कारण ट्विंकल खन्ना थी इसके लिए अक्षय कुमार ने शिल्पा शेट्टी को धोखा दिया

2.सलमान खान और ऐश्वर्या राय:

Top 10 Saddest Bollywood Breakups
Top 10 Saddest Bollywood Breakups-Salman and Aishwarya

Top 10 Saddest Bollywood Breakups  की बात करें तो सलमान और ऐश्वर्या का नाम सुर्खियों में बहुत दिन तक रहा

सलमान खान और ऐश्वर्या राय जब यह दोनों एक फिल्म हम दिल दे चुके सनम (1999) की शूटिंग पर थे

उसी वक्त इन दोनों के बीच में नजदीकियां बढ़ गई, जिस कारण से दोनों का अफेयर शुरू हुआ,

लेकिन बाद में दोनों के बीच में शादी ना हो पाई।

ऐश्वर्या राय की शादी तो अभिषेक बच्चन से हो गई लेकिन सलमान खान आज तक कुवारे ही है।

इस रिश्ते के अंत की मुख्य वजह थी सलमान की पूर्व प्रेमिका सोमी अली और

कुछ हद तक सलमान का व्यवहार भी इस ब्रेकअप का मुख्य कारण रहा।

3.अमिताभ बच्चन और रेखा:

Top 10 Saddest Bollywood Breakups
Amithabh and Rekha

बॉलीवुड के सबसे बड़े स्टार अमिताभ बच्चन और रेखा के बीच में भी अफेयर था,

इन दोनों के रिश्तो के बारे में बाहर तो वैसे कभी कुछ पता नहीं लगा।

लेकिन हमेशा से मिडिया में खबर और न्यूज़ चैनल में आता रहा कि अमिताभ बच्चन का रेखा के साथ अफेयर है,

पता नहीं किन कारणों के बीच में अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की शादी हो गई

लेकिन बहुत जगह ऐसी खबर आती है कि अमिताभ बच्चन आज भी वह रेखा को याद करते हैं

और रेखा ने इसी कारण से आज तक शादी नहीं करी वो तनहा रह रही है।

4.शाहिद कपूर और करीना कपूर:

shahid and kareena
shahid and kareena kaoor breakup

शाहिद कपूर और करीना कपूर इन दोनों का अफेयर बहुत दिन तक चला,

जब वी मेट फिल्म के बाद इन दोनों का अफेयर का चक्कर बहुत सुनाई दिया और दोनों के बीच में यह भी था किदोनों जल्द ही शादी करने वाले हैं

लेकिन शादी से पहले कुछ ऐसा हुआ कि दोनों एक दूसरे से अलग हो गए और दोनों ने अलग-अलग शादी कर ली।

इन दोनों के ब्रेकअप की मुख्य वजह थी सैफ अली खान और करीना की बढ़ती नजदीकियां जोकि फिल्म टशन के दौरान पैदा हुए हुई

MUST READ :कोरोना के खिलाफ लड़ाई में अक्षय कुमार ने Pm cares fund में दिए 25 करोड़

 

 

5.करिश्मा कपूर और अभिषेक बच्चन:

abhisekh and karishma kapoor
abhisekh and karishma kapoor breakup

करिश्मा कपूर और अभिषेक बच्चन यह दोनों की अफेयर से बात तो सगाई तक पहुंच गई थी,

यहां तक कि अमिताभ बच्चन के 2002 में जन्मदिन पर ही इनके सगाई हो गई थी

और 2003 में इनकी शादी होने वाली थी,लेकिन अचानक ही दोनों का की शादी टूट गई

और दोनों ने अलग-अलग शादी कर ली,अभिषेक बच्चन ऐश्वर्या राय से करिश्मा कपूर ने दिल्ली के एक व्यापारी से।

एक रिपोर्ट के अनुसार इस रिश्ते का टूटने का मुख्य कारण उनकी मां बबीता थी जिन्होंने उनके रिश्तो में सेंध लगा दी थी

6.जॉन इब्राहिम और बिपाशा बसु:

bipasa and john
bipasa basu and john

जॉन इब्राहिम और बिपाशा बसु का अफेयर लगभग 10 साल तक चला उनके रिश्ते में खटास किसी

एक मीडिया खबर के कारण से आई, जिसके बाद दोनों ने शादी करने का इरादा पूरी तरह से बदल दिया

और दोनों ही हमेशा के लिए एक दूसरे से जुदा हो गए।

जॉन ने स्पष्ट रूप से कहा कि यह ब्रेक-अप करने के लिए एक पारस्परिक निर्णय था और सभी सौहार्दपूर्ण थे

 

 

7.रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण:

deepika- and -ranveer- kapoor
deepika and ranveer kapoor

2007 में आई फिल्म बचना ए हसीनो फिल्म में रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण के बीच की केमिस्ट्री बहुत तेज से जोर पकड़ रही थी, लेकिन बेपरवाह रणबीर ने उनकी कभी नहीं सुनी

और दीपिका पादुकोण को यही चीज अच्छी नहीं लगी जिस कारण से उन्होंने अपने और रणवीर के रिश्ते के बीच में ब्रेकअप कर लिया

और दोनों एक दूसरे से जुदा हो गए।

 

 

8.गुरुदत्त और वहीदा रहमान:

गुरुदत्त और वहीदा रहमान
गुरुदत्त और वहीदा रहमान:

गुरुदत्त जो पहले गीत गाते थे, उनकी शादी भी वहीदा रहमान के साथ होने लगी थी लेकिन कुछ गलत फैमिली की वजह से

उन दोनों के बीच में तकरार हो गई और वह उनसे भी शादी नहीं कर पाए।

9.संजय खान और जीनत:

संजय खान और जीनत.
संजय खान और जीनत

संजय खान और जीनत दोनों के बीच में प्यार था संजय खान के यहां तक कि 3 बच्चे थे,

लेकिन जीनत का अंदाज देखकर वह उन पर इतना ज्यादा फिदा हो गए थे,

कि उन्हें अपनी शादीशुदा जिंदगी से भी कोई लगाव नहीं था,

बाद में दोनों ने चुपके से शादी कर ली और उसके बाद दोनों के बीच में दरार पड़ गई।

इस कारण से उन्होंने एक दूसरे को छोड़ दिया।

 

 

10.राज कपूर और नरगिस:

राज कपूर और नरगिस
राज कपूर और नरगिस

राज कपूर और नरगिस ,राज कपूर जो कि एक शो मैन कहे जाने वाले सबसे बड़े कलाकार थे,

इनका नाम हमेशा ही नरगिस से जोड़ा जाता था लेकिन उनसे भी इनका रिश्ता जुड़ ना पाया और टूट गया ।

Check Also

10 Amitabh Bachchan Best Rated Movies in Hindi

10 Amitabh Bachchan Best Rated Movies in Hindi

Amitabh Bachchan Best Rated Movies in Hindi :-अमिताभ बच्चन बॉलीवुड के सबसे प्रतिष्ठित और प्रतिष्ठित …

Leave a Reply