Best Thriller Web Series on Netflix

आज कल सस्पैंस और थ्रिलर मूवी वैसे भी कम बनती है,और बनती भी यही थ्रिलर के नाम पर बस वही बेअकर की घिसी पिटी कहानियां मिलती है,बहुत ही कम अच्छी किस्म की थ्रिलर मूवीज बनती है उनमें से हम आपके लिए लाये है कुछ Best Thriller Web Series on Netflix जो लोग सस्पेंस और थ्रिलर मूवी के शौकीन है ये उनके थ्रिलर कलेक्शन में जान दाल देंगी तो आपको ये मूवी एक बार जरूर देखनी चाहिए।

Thriller Web Series on Netflix:-

Mind Hunters:-

Mind Hunters Netflix पर Thriller Web Series में से एक है। हांलाकि यह थोड़ी पुरानी है पर जो लोग Thriller Web Movies देखना पसंद करते हैं उनके लिए यह बहुत ही बढ़िया Web Series है।

इस Web Series की कहानी बाकी के Thriller Web Series की कहानियों से बिलकुल अलग है। इस web series की कहानी के अनुसार दो FBI के एजेंट होतो जो serial killing को रोकना चाहते हैं। इस लिए वह जेल में कैद serial killers का interview लेते हैं और यह पता करने की कोशिश करते हैं कि आखिर कोई serial killer क्यों बनता है और वह serial killer बनने के बाद वह अपने काम को अंजाम कैसे देते हैं।

वह क्या FBI agents देश में बढ़ रहे अपराधों को रोक पाएंगे यही इस web series में देखने योग्य है।  इस web series के अब तक दो ही season आये है और दोनों seasons के episodes मिला कर total 19 episodes है। आपको भी एक बार यह web series जरूर देखनी चाहिए।

Trailer from you tube, source- Netflix official you tube channel

Detail of Mind hunters:-

  • Release date :- 13 अक्टूबर 2017
  • Language :- English, हिंदी
  • Platform :- Netflix
  • Season :- 1, 2
  • Genre :- Thriller, Crime
  • IMDB :- 8.6/10
  • Cast :- जोनाथन ग्रॉफ, होल्ट मैकलेनी, अन्ना टोरव, हन्ना ग्रॉस, कॉटर स्मिथ, स्टेसी रोका, जो टटल, माइकल केरवेरिस, लौरेन ग्लेज़ियर, अल्बर्ट जोन्स, सिएरा मैक्क्लेन, जून कैरिल

The Society:-

The Society Netflix की Best Thriller Web Series में से एक है। इस web series का अभी तक एक ही season relies हुआ है और इस web series के एक season में Total 10 Episodes है। The Society वेब सीरीज की कहानी में हमे कुछ बच्चों के बारे में बताता गया है जो एक पिकनिक मानने के लिए शहर से बाहर जाते हैं और जब लौट कर आते हैं तो देखते हैं कि उनके शहर में एक भी इंसान नहीं है। यह देख कर वह चोंक जाते हैं।

और अपने परिवार और शहर वालो को ढूंढने लग जाते हैं। क्या वह अपने परिवार वालो को ढूंढ पाते है। और अगर अपने परिवार वालो को ढूंढ लेते हैं। पर क्या यह पता कर पाते हैं कि उनके शहर वाले कहा गायब हो गये थे। आखिर वह क्या हुआ था उस शहर में, और गायब होने के बाद लोग कहा पर थे यही इस web series में देखने योग्य है। यह web series बहुत ही बढ़िया web series है।

Trailer from you tube -The Society Season 1 Trailer | Rotten Tomatoes TV

Detail of The Society:-

  • Release date :- 10 मई 2019
  • Language :- English
  • Platform :- Netflix
  • Season :- 1
  • Genre :- Thriller
  • IMDB :- 7.1/10
  • Cast :- कैथरीन न्यूटन, गिडियोन अदलोने, सीन बेरदी, नताशा लिउ बोर्ड, जैक्स कोलिमोन, ओलिविया देजोंगे, अलेक्स फिटजलन, क्रिस्टीन फ्रोसेथ, जोस जूलियन, अलेक्जेंडर मकनिकोलल, टोबी वालेस

You:-

You Web Series की कहानी एक लड़के के पागल पन को दर्शाती है। वह एक लड़की के पीछे पागल हो जाता है। वह उस लड़की को पाने के लिए किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार हो जाता है। You web series को भी लोगो ने बहुत पसंद किया है वह जब इस web series को released किया गया तब इसने सब web series के record को तोड़ कर अपना नाम कायम किया था। इस web series के total 3 season को रिलीज किया गया है।

और तीनों के तीनों season इतने बढ़िया है कि यह हमें लंबे समय तक बांध के रख सकते हैं। इस web series की कहानी के अनुसार लड़का उस लड़की को पाने के लिए इतना पागल हो जाता है कि वह उसका पीछा वह हर जगह पर करने लगता है। वह कैसे वो लड़की इस पागल psycho से अपने आप को बचा पाती है यह इस web series में देखने योग्य है। अगर आपको thriller web series देखना पसंद है तो आप इस web series को जरूर देखें। इस web series में कई adult scenes है इस लिए इस web series को अपने परिवार के साथ मत देखे।

Trailer from you tube, source- Netflix official you tube channel

Detail of You :-

  • Release date :- 9 सप्तबर 2018
  • Language :- English, Hindi
  • Platform :- Netflix
  • Season :- 1, 2, 3
  • Genre :- Mystery, Thriller, Horror
  • IMDB :- 7.7/10
  • Cast :- पेन बैडग्ली, एलिजाबेथ लेल, लुका पदोवन, जैक चेरी, शे मिटचेलल, विक्टोरिया पेडरेतती, जेन्ना ओरटेगा

Ozark:-

Ozark Web Series में कहानी दिखाई गई है एक आदमी और उसके कुछ साथियों की जो मिलकर एक गैंगस्टर के लिए काम करते हैं। और उस गैंगस्टर के करोड़ो डॉलर को डूबा देते हैं। इस लिए वह गैंगस्टर web series के अभिनेता के साथियों को एक एक करके मारने लगता है।

और जब अभिनेता को मारने की बारी आती है तो कहानी का अभिनेता उस गैंगस्टर को एक लालच देता है कि वह अगर गैंगस्टर अभिनेता को जाने देता है तो वह गैंगस्टर को अभिनेता 350 करोड़ कमा कर देगा इस लिए गैंगस्टर लालच में आकर अभिनेता की जान बक्श देता है क्या अभिनेता गैंगस्टर को पैसे दे पता है? और अगर पैसे दे देता है तो वह पैसे कहाँ से लाता है? यह इस web series में देखने योग्य है। इस web series के अब तक चार seasons आये है और चारो seasons को बहुत ही पसंद किया गया है।

Trailer from you tube, source- Netflix official you tube channel

Detail of Ozark :-

  • Release date :- 12 जुलाई 2017
  • Language :- English, हिंदी
  • Platform :- Netflix
  • Season :- 1, 2, 3, 4
  • Genre :- Crime, Mystery, Thriller
  • IMDB :- 8.4/10

 

Dark:-

Dark web series Netflix की Top 10 Best Thriller Web Series में से एक है। इस web series को खास बनाती है इस web series की story अगर आप इस web series को अपने भविष्य में कभी भी देखते है तो आप इस web series की जरूरी जरूरी बातो को नोट करते रहिए क्यों की यह web series बहुत ही अट पटी है हमारा कहने का मतलब है कि यह web series बहुत ही Confusing है।

शायद यही बात है कि इस web series की कहानी और कहानियों से बिलकुल अलग है। अगर आपको Thriller Web Series देखना पसंद है तो आप इस web series को जरूर देखे Google पर इसकी IMDb rating भी बहुत ही बढ़िया है। इस web series के अब तक तीन seasons ही realized हुए हैं। और तीनों seasons के episodes मिला कर कुल छब्बीस Episodes है।

Trailer from you tube, source- Netflix official you tube channel

Detail of Dark:-

  • Release date :- 1 दिसम्बर 2017
  • Language :- English, हिंदी
  • Platform :- Netflix
  • Season :- 1, 2, 3
  • Genre :- Thriller, Mystery ,Crime
  • IMDB :- 8.8/10
  • Cast :- जेनिफर अंटोनी, निल्स बृंखोर, लेना डेरी, तारा फिशर, लिओपोल्ड होरनुंग, टॉम जहन, अन्ना केएनआईजी, विको मैक, हेनिंग पेकर, बारबरा फिलिप, पॉल रेडोम, अंटोन रूबतसोव, सैमी शेउरिटजेल, अन्ना श्नबर्ग, अंडरेयस श्रेडर्स, मिएके शाइमुरा, ऐक्सल वर्नर

 

3Below Tales Of Arcadia:-

3Below Tales Of Arcadia Netflix की animation web series है। इस web series के अब तक दो seasons रिलीज किये गए है और दोनों के दोनों seasons बहुत मजेदार है।

इस web series में तीन ऐलियंस के बारे में बताया गया है। जो अपने ग्रह को छोड़ कर धरती पर रहने आते हैं। और धरती वासियो से घुलने मिलने की पूरी कोशिश करते हैं। वह अपनी विचित्र शक्तियों और अजीब हरकतों की वजह से धरती के लोगो को बहूत अजीब से लगते हैं।

Trailer from you tube, source- Netflix official you tube channel

क्या वह धरती के लोगो के दिलो में अपनी जगह बना पाते हैं और वह उनका अपने ग्रह को छोड़ कर दूसरे ग्रह धरती पर क्यों आते हैं आखिर क्या वजह है। यही सब इस web series में बताया गया है। यह Web Series Animation और cartoon shows देखने वालों के लिए बहुत ही बढ़िया मनोरंजन का show है। अगर आप इस web series का पहला Episode देख लेते हैं तो आप इस web को पूरा देख कर ही उठेंगे। इसका हर एक episode बहुत ही मजेदार है।

Detail of 3Below Tales Of Arcadia :-

  • Release date :- 2018
  • Language :- English, हिंदी
  • Platform :- Netflix
  • Season :- 1, 2
  • Genre :- Animation, Mystery, Thriller
  • IMDB :- 7.8/10

Must Read:-

The Umbrella Academy:-

The Umbrella Academy web series की कहानी के अनुसार पूरी दुनिया कुछ ही दिनों में खत्म होने वाली है। और पूरी दुनिया को बचाने की जिम्मेदारी कुछ ऐसे बच्चों के ऊपर आ जाती है जिनके पास कई तरह की खास Super powers होती है। आखिर वह कैसे इस दुनिया को बचाते हैं, और आखिर वह कोन सी शक्ति है जो दुनिया को ख़त्म करना चाहती है। यही इस web series में देखने योग्य है। और इस web series की खास बात यह है कि इस web series के characters के पास जो Superpowers है वह बहुत ही अलग Superpowers है। इस web series के पहले season से ज्यादा इस web series का दूसरा season लोगो को बहुत ही ज्यादा पसंद आया है।

Trailer from you tube, source- Netflix official you tube channel

Detail of The Umbrella Academy web series :-

  • Release date :- 15 फेब्रुरी 2019
  • Language :- English, Hindi
  • Platform :- Netflix
  • Season :- 1, 2, 3
  • Genre :- Mystery, Thriller
  • IMDB :- 8.3/10

 

Dirty John:-

Dirty John भी Netflix की Best Web Series में से एक है । इस web series की कहानी एक business women के ऊपर आधारित है, इस web series की मुख्य किरदार जो एक business women है। जो लड़के से मिलती है एक Dating site के जरिये और उसे उस लड़के से प्यार हो जाता है। और वह उस लड़के से शादी कर लेती है। और जब धीरे धीरे समय बीतता जाता है, उस लड़की को उस लड़के की सच्चाई पता लग जाती है। और वह जब उसके बारे में पता करने की कोशिश करती है तो उसके सामने कई सारे राज खुलने शुरू होते जाते हैं। आखिर कौन है वो लड़का और क्या है उस लड़के की सच्चाई यही इस web series में देखने योग्य है।

Trailer from you tube, source- Netflix official you tube channel

यह web series बहुत ही मजेदार है। अगर आप इसका first episode देख लेते हैं तो मेरा देवा है कि आप इसके सारे के सारे episodes देख कर ही उठेंगे। इस web series के अब तक दो seasons ही आये है जिसमे कुल सोलह Episodes है।

Detail of Dirty John web series :-

  • Release date :- 25 नवम्बर 2018
  • Language :- English
  • Platform :- Netflix
  • Season :- 1, 2
  • Genre :- Thriller, Crime, Mystery
  • IMDB :- 7.2/10
  • Cast :- कोनी ब्रिटन, जूनो टेम्पल, एरिक बना, जूलिया गार्नर, अमांडा पीट, क्रिस्चियन स्लेटर, रैचेल केलर

Also Read :-

Small Scale Business Ideas For Women in India

Check Also

10 Amitabh Bachchan Best Rated Movies in Hindi

10 Amitabh Bachchan Best Rated Movies in Hindi

Amitabh Bachchan Best Rated Movies in Hindi :-अमिताभ बच्चन बॉलीवुड के सबसे प्रतिष्ठित और प्रतिष्ठित …

Leave a Reply