LPG Cylinder Price Hike महगाई ने तोड़ी फिर कमर जानिए नए सिलिंडर के रेट

Domestic LPG Cylinder Price Hike :- आज कल देश की महगाई दिन व दिन इतनी बड़ रही है की आम आदमी की कमर ही टूट गयी है ,पेट्रोल से लेकर सब्जी और भी दैनिक सारे सामान में कुछ ही सालों में बहुत तेज महगाई देखी जा रही है। वही घरेलु सिलिंडर की बात करें तो इनके रेट आसमान छू रहे है। शनिवार को घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 50 रुपए का इजाफा हुआ है,14.2 किलोग्राम के डॉमेस्टिक LPG सिलेंडर में यह रेट 7 मई से लागू हुए है।

जानते है कहाँ पर एलपीजी का क्या रेट है ?

ये नयी एलपीजी की कीमत सारे भारत में लागू होंगी ,इससे पहले 22 मार्च को घरेलू रसोई गैस के दाम में 50 रुपये प्रति सिलेंडर की दर से कीमत में उछाल आया था और अब जिससे दिल्ली में 14.2 किलो वाले सिलिंडर की रेट 949.50 रुपये हो गयी थी ,लेकिन दुवारा फिर से गैस के दाम में 50 रु की बृद्धि से सिलेंडर की कीमत 999.50 रुपये पहुंच गई है। केबल अप्रैल में गैस के दाम में कोई उछाल देखने को नहीं मिला था।


लेकिन घरेलु सिलेंडर को छोड़ दे तो पिछले 1 मई को 19 किलो के कामर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 102 रुपये की वृद्धि की गई थी, जिसके बाद इसकी कीमत 2253 रुपये हो गई थी,देखा जाये तो पिछले 8 सालों में गैस सिलेंडर ढ़ाई गुना महंगा हो चुका है ,आज बिहार में सिलेंडर की कीमत 1,100 रुपए से ऊपर निकल गयी है।

CITYLPG Cylinder Price Hike एलपीजी की कीमत (Rs)
DELHI999.5
MUMBAI999.5
RAIPUR1071
JAIPUR1003.5
BHOPAL1005.5
SUPAUL1104.5

चुनाव के बाद बढ़ी महगाई ?

अगर ऐसा ही हल रहा तो आम आदमी क्या करेगा ? आपको क्या लगता है कौन है इस महगाई का जिम्मेदार ? जैसे की आप सभी को पता ही होगा कि चुनाव से पहले और चुनाव के बाद कितनी महगाई बड़ी है।

चुनाव खत्म होने के बाद तेल कंपनियों ने 22 मार्च को घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में 50 रुपए का इजाफा किया था।देश में पेट्रोल और डीज़ल के दामों ने पहले से ही परेशान कर रखा है वही ये खबर आग में घी का काम करेगी

Must Read :-

Check Also

Eassy International Day of Yoga in Hindi 2023

Eassy International Day of Yoga in Hindi 2023

अंतराष्ट्रीय योग दिवस 2023 ( International Yoga Day 2023 )– आज  कल  की भागदौड़ वाली …

Leave a Reply