साहिल खान तो आप सभी जानते ही होंगे वो अपनी लाइफ स्टाइल के लिए सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहते है और एक प्रोफेशनल बॉडीबिल्डर भी है ,और साहिल खान को आपने बॉलीवुड की एक्सक्यूज़ मी, स्टाइल और रामा- डी सवियर मोवियो में शायद देखा ही होगा।
आज कल वो ख़बरों की सुर्ख़ियों मेज बने हुए है उसका कारण उनकी लाइफ स्टाइल नहीं बल्कि मॉडल और प्रफेशनल बॉडी बिल्डर मनोज पाटिल की वजह से है चलिए जानते है क्या है मामला।
तो बात ये है की बुधवार को पूर्व मिस्टर इंडिया मनोज पाटिल ने सुसाइड करने की कोसिस की और सुसाइड नोट लिखा जिसमें साहिल खान का नाम लिया गया है। और खबरें तो यहाँ तक है कि मनोज ने साहिल खान पर उन्हें सोशल मीडिया पर बदनाम करने का आरोप लगाया है।
How to Become a Railway Ticket Agent
Best Horror Movies Hollywood IMDB
Best Thriller Web Series on Netflix
अब जानते है दोनों स्टार्स ने क्या क्या बोले एक दूसरे के बारे में
मनोज पाटिल का कहना है की साहिल और वो दोनों मिस्टर ओलम्पिआ की तैयारी कर रहे है और साहिल खान उनकी इमेज ख़राब करना चाहते है जिससे वो इस प्रतियोगिआ में भाग न ले। पाटिल ने अपने सुसडे नोट में तो यहाँ तक लिखा है साहिल खान उसके न्यूट्रिशनल बिज़नेस को ख़त्म करना चाहता है और मुझे बहुत सारी धमकी भी दी गई हैं कि मैं तेरा करियर खत्म कर दूंगा।
View this post on Instagram
और वहीँ साहिल खान का कहना ये है की उसका नाम इसमें बेकार में घसीटा जा रहा है में तो बस एक राज फौजदार नाम के लड़के जो की दिल्ली का है उससे सोशल साइट पर मिला था उसने बताया था कि मनोज पाटिल ने उससे 2 लाख रुपये लेकर उसे एक्सपायर हो चुके स्टेरॉइड बेच। वह सोशल मीडिया पर सपॉर्ट चाहता था तो इसलिए मैंने फौजदार के लिए सपॉर्ट मांगते हुए अपने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर एक वीडियो पोस्ट कर दिय। मैंने तो बस राज फौजदार नाम के लड़के की मदद की है मनोज पाटिल मेरा नाम क्यों ले रहा है में नहीं जनता हु यहाँ तक की मनोज के पत्र में राज फौजदार का नाम तक नहीं है।
View this post on Instagram
मनोज पाटिल ने 8 सितंबर को ओशिवारा पुलिस स्टेशन में साहिल खान के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी। जिसमें साहिल खान पर परेशान करने का आरोप लगाया था।