ग्रीन राशन कार्ड योजना क्या है ? (what is green ration card scheme hindi?)
केंद्र सरकार के माध्यम से देश के गरीब लोगों की आर्थिक मदद के लिए आए दिन कई अलग अलग प्रकार के योजनाओं को शुरू किया जाता है और इन्हीं कल्याणकारी योजनाओं में से एक ग्रीन राशन कार्ड योजना भी है। केंद्र सरकार के माध्यम से Green Ration Card Yojana Hindi के तहत गरीब लोगों को कम कीमत में राशन मुहैया किया जाएगा।
यदि आप भी ग्रीन राशन कार्ड योजना से संबंधित संपूर्ण जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें। क्योंकि आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको Green Ration Card Yojana Hindi क्या है, इसका उद्देश्य, ऑनलाइन आवेदन तथा ऑफलाइन आवेदन की प्रक्रिया इत्यादि सभी जानकारी प्रदान करने वाले है।
ग्रीन राशन कार्ड क्या है ? (what is green ration card?)
भारत सरकार के माध्यम से ग्रीन राशन कार्ड योजना की शुरुआत की गई है। इस स्कीम के तहत देश के सभी आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्तियों को हर महीने पांच किलो राशन मुहैया किया जाएगा। सभी गरीब नागरिकों को यह राशन सिर्फ एक किलो की रेट से प्रदान किया जाएगा।
देश के जिन जिन व्यक्तियों को राज्य सरकारों के माध्यम से राष्ट्रीय खाद सुरक्षा अधिनियम का लाभ नहीं मिल पा रहा है उन सभी गरीब नागरिकों को मद्दे नजर रखते हुए ही ग्रीन राशन कार्ड योजना को शुरू किया गया है। बीपीएल राशन कार्ड धारक में चाहे तो ग्रीन राशन कार्ड योजना का लाभ उठा सकते हैं ,एक रिपोर्ट के मुताबिक देश के अन्य राज्य जैसे झारखंड, हरियाणा के साथ कई राज्यों ने इस स्कीम की शुरुआत कर दी है।
राशन कार्ड कितने प्रकार के होते है ?
भारत में कई तरह के राशन कार्ड पाए जाते है ,राज्य सरकारें लोगों को कई श्रेणी में विभाजित करके उनको तरह तरह के राशन कार्ड निर्धारित करती है ,The National Food and Security Act (NFSA) 2013 में लोगों को सस्ती कीमतों पर एक निश्चित मात्रा और गुणवत्ता वाला भोजन उपलब्ध कराने के लिए पारित किया गया था।
NFSA भारत में राज्यों को दो तरह के राशन कार्ड मुहैया कराई है।
- Ration Cards Under TPDS
- Ration Cards Under NFSA, 2013 .
Ration Cards Under NFSA 2013-
NFSA राशन कार्ड राज्य सरकारों को जारी करता है जिसका बितरण एनएफएसए में उल्लिखित मात्रा और गुणवत्ता के आधार पर होता है।एनएफएसए के तहत विभिन्न प्रकार के राशन कार्ड निम्नलिखित है –
अंत्योदय अन्न योजना (AAY)
बेरोजगार लोग, महिलाएं और वृद्ध लोग या ऐसे परिवार जो जिनकी आर्थिक अच्छी नहीं है उनको प्रति परिवार प्रति माह 35 किलोग्राम खाद्यान्न प्राप्त करने का अधिकार होता है ,चावल के लिए 3 रुपये, गेहूं के लिए 2 रुपये और मोटे अनाज के लिए 1 रुपये की रियायती कीमत ली जाती है।इन परिवारों को राज्य सरकार चिन्हित करती है।
प्राथमिकता घरेलू Priority Household (पीएचएच)
जो परिवार अंत्योदय अन्न योजना (AAY) के अंतर्गत नहीं आते है उनको इस श्रेणी में डाला जाता है ,PHH कार्डधारकों को प्रति व्यक्ति प्रति माह 5 किलोग्राम खाद्यान्न प्राप्त होता है और अनाज चावल के लिए 3 रुपये, गेहूं के लिए 2 रुपये और मोटे अनाज के लिए 1 रुपये की रियायती कीमत रखी गयी है।
Ration Cards Under TPDS
NFSA के आने से पूर्व राज्य सरकारें Targeted Public Distribution System (TPDS) के तहत राशन कार्ड जारी करती थी ,अभी भी जिन राज्य सरकारों ने एनएफएसए प्रणाली को लागू नहीं किया है, वे अभी भी (TPDS) के तहत अपने पुराने राशन कार्ड प्रयोग में लेती है। ये राशन कार्ड निम् है –
Below Poverty Line (BPL)-
वे परिवार जो राज्य सरकार द्वारा निर्दिष्ट गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे हैं उनको 50% पर प्रति परिवार प्रति माह 10 किग्रा से 20 किग्रा खाद्यान्न सुनिश्चित किया गया है ,प्रत्येक राज्य सरकार प्रति मात्रा और दर अपने अनुसार निर्धारित करती है।
Above Poverty Line (APL)
गरीबी रेखा से ऊपर जीवन यापन करने वाले परिवार इसके अंदर आते है ,जिनको राज्य सरकारें अपने अनुसार चुनती है ,इनको 100% पर प्रति परिवार प्रति माह 10 किग्रा से 20 किग्रा खाद्यान्न मिलता है ,प्रत्येक राज्य सरकार का अपना एक तय दर और मात्रा करती है।
Annapoorna Yojana (AY)
अन्नपूर्णा योजना (AY) उन वृद्ध लोगों के लिए है जिनकी उम्र 65 साल से अधित है और आर्थिक रूप से गरीब है। कार्डधारकों को हर महीने 10 किलो अनाज मिलता है। राज्य ररकारों द्वारा इन वृद्ध लोगों का चयन किया जाता है
Jharkhand Ration Card Online Apply 2022
Green Ration Card Yojana Hindi डिटेल्स :- (green ration card launch date in india)
- स्कीम का नाम :- ग्रीन राशन कार्ड योजना 2022
- किस ने लांच की:- भारत सरकार
- स्कीम का उद्देश्य :- देश के सभी गरीब नागरिकों को कम दर पर अनाज मुहैया कराना।
- स्कीम की शुरुआत कब की गई:- साल 2020 में ग्रीन राशन कार्ड योजना को शुरू किया गया।
- टोल फ्री नंबर :- Toll-Free No – 1800-212-5512 and 1967
- Mobile No – 8969583111
- Landline No – 0651-712-2723
- लाभार्थी :- देश के सभी गरीब नागरिक
- ऑफिशियल वेबसाइट:- https://aahar.jharkhand.gov.in/
- Online Complaint Portal:-https://pgms.dfcajharkhand.in/index.php
ग्रीन राशन कार्ड योजना का मुख्य उद्देश्य क्या है ? The main objective of Green Ration Card Yojana 2022
देश के कई अलग अलग क्षेत्रों में गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहें नागरिकों को कम कीमत पर राशन उपलब्ध कराना ही ग्रीन राशन कार्ड योजना का मुख्य उद्देश्य है और जानकारी के मुताबिक इसके लिए मुख्य तौर पर राज्य सरकार इस योजना का संचालन करेगी।
इसके साथ ही ग्रीन राशन कार्ड योजना को सभी राज्यों की सरकार के माध्यम से लॉन्च किया जाएगा। मुख्य तौर पर ग्रीन राशन कार्ड स्कीम के तहत देश के सभी गरीब नागरिकों को प्रति माह पांच किलो राशन मुहैया किया जाएगा जो कि रुपए एक किलो की रेट से मुहैया कराया जाएगा।
जैसा कि मैंने लेख में पहले भी आपको ये बताया है कि जिन व्यक्तियों के पास BPL राशन कार्ड मौजूद है वो भी चाहें तो ग्रीन राशन कार्ड स्कीम का लाभ उठा सकते है। कहने का तात्पर्य यह है कि जो भी व्यक्ति गरीब रेखा से नीचे आते है वो सभी इस योजना के लाभ उठाने के योग्य होंगे।
ग्रीन राशन कार्ड का लाभ तथा विशेषताएं :-
ग्रीन कार्ड में क्या-क्या मिलेगा? क्या आप भी Green Rashan Card Yojana के लाभ तथा विशेषताएं के बारे में जानना चाहते है, यदि हां तो हमारे लेख के साथ बने रहें :-
- ग्रीन राशन कार्ड योजना के अंतर्गत आर्थिक रूप से कमजोर या देश के सभी गरीब परिवारों को सस्ती दर पर राशन प्रदान करने का कार्य किया जाएगा।
- Green Rashan Card Yojana का लाभ BPL Card आवेदक चाहें तो उठा सकते है।
- इस स्कीम के अंतर्गत सभी योग्य लाभार्थियों को एक रुपए प्रति किलो के हिसाब से अनाज मुहैया कराया जाएगा।
- हर मंथ कम से कम सभी गरीब परिवारों को 5 किलो राशन मुहैया कराया जाएगा।
- Green Rashan Card Yojana को भारत सरकार के माध्यम से शुरू किया गया है।
- झारखंड तथा हरियाणा समेत कई राज्यो ने इस योजना को शुरू किया है।
- Green Rashan Card Yojana में कोई भी योग्य नागरिक ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से अप्लाई करने की प्रक्रिया को पूरा कर सकते है।
- जानकारी के मुताबिक भारत के सभी क्षेत्रों में 2022 के स्टार्टिंग में ग्रीन राशन कार्ड स्कीम की शुरुआत करने का कार्य पूरा किया जाएगा।
ग्रीन राशन कार्ड योजना के पात्रता मापदंड क्या है ?
यदि आप भी Green Rashan Card Yojana का लाभ उठाना चाहते है और इस स्कीम में अप्लाई करने का सोच रहें है, तो इसके लिए आपको नीचे दिखाई दे रही सभी पात्रता मापदंडों को पूरा करने की आवश्यकता होगी। जो कि इस प्रकार है :-
- देश के जो भी नागरिक गरीब रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहें है वो सभी नागरिक ग्रीन राशन कार्ड योजना का लाभ उठाने के पात्र होंगे।
- यदि आवेदक के पास पहले से कोई भी राशन कार्ड उपलब्ध नहीं है, तो ही वे इस स्कीम के लाभ उठाने के पात्र होंगे।
- सबसे महत्वपूर्ण ग्रीन राशन कार्ड बनवाने के लिए आवेदक का भारत का स्थाई निवासी होना अनिवार्य है।
- Green Rashan Card Yojana के लाभ उठाने हेतु आवेदन कर्ता की आयु कम से कम 18 साल से ज्यादा होनी चाहिए।
- आवेदन कर रहे हैं व्यक्ति के पास उनका पक्का मकान नहीं होना चाहिए तो ही वे ग्रीन राशन कार्ड योजना के लाभ उठाने के पात्र होंगे।
- सालाना इनकम इत्यादि कम होनी चाहिए तो ही वे इस योजना के पात्र होंगे।
- आवेदन कर्ता इनकम टैक्स इत्यादि नहीं भरते हो तो ही वे इस स्कीम के पात्र होंगे।
ग्रीन राशन कार्ड योजना के महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट ?
यदि आप भी ग्रीन राशन कार्ड योजना का लाभ उठाना चाहते है, तो उसके लिए आपको इस स्कीम के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई करने की जरूरत होगी या फिर यदि आप ऑफलाइन भी अप्लाई करने का सोच रहें है, तो उसके लिए आपको कुछ महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट की जरूरत होगी। जो की इस प्रकार है :-
- आवेदक का वोटर आईडी कार्ड
- आवेदक का पैन कार्ड
- आवेदक का पासपोर्ट साइज फोटो
- आवेदक का मोबाइल नंबर
- आवेदक का प्रमाण पत्र की कॉपी
- आवेदक का बैंक पासबुक
- परिवार के सभी मेंबर्स के आधार कार्ड
- आवेदक का निवेश प्रमाण पत्र
ग्रीन राशन कार्ड योजना में ऑनलाइन अप्लाई करने का प्रोसेस :-
How to apply Green Ration Card Yojana hindi Online 2022 ग्रीन राशन कार्ड योजना में ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए आपको कुछ महत्वपूर्ण स्टेप्स को फॉलो करने की जरूरत होगी। जो कि इस प्रकार है :-
- Green Rashan Card Yojana2022 ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए सबसे पहले आपको खाद्य आपूर्ति विभाग के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने की आवश्यकता होगी।
- अब आपके सामने एक होम पेज खुलेगा जिसमें आपको ऑनलाइन अप्लाई करने का लिंक प्राप्त होगा जिसपर आपको क्लिक करना है।
- इस लिंक पर क्लिक करते ही आपके सामने एप्लीकेशन फॉर्म ओपन हो जाएगा।
- फॉर्म में ऐसे कई सारी महत्वपूर्ण जानकारियां मांगी जाएगी जिसे आपको ध्यान पूर्वक दर्ज करने की आवश्यकता होती है।
- जब आप सभी आवश्यक डिटेल्स को दर्ज कर देंगे तब आपको कुछ महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट को अपलोड करने की भी जरूरत होगी।
- अंत में आपको फॉर्म में सभी महत्वपूर्ण जानकारियां एवं पूर्ण डॉक्यूमेंट को चेक कर लेना है और उसके बाद आपको सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना है।
- इस तरह से आप ऑनलाइन के माध्यम से Green Rashan Card Yojana में ऑनलाइन अप्लाई करने के प्रोसेस को पूरा कर लेंगे।
ग्रीन राशन कार्ड योजना में ऑफलाइन अप्लाई करने का प्रोसेस :-
How to apply for Offline Green Ration Card Yojana Hindi –
यदि आप भी ग्रीन राशन कार्ड योजना में ऑफलाइन अप्लाई करने के बारे में सोच रहे हैं तो उसके लिए आपको हमारे नीचे दिए गए सभी स्टेप्स को ध्यान पूर्वक फॉलो करने की जरूरत होगी। जो कि इस प्रकार है :-
- ग्रीन राशन कार्ड योजना में ऑफलाइन अप्लाई करने के लिए आपको सबसे पहले अपने नजदीकी जन सेवा केंद्र, खाद्य आपूर्ति विभाग या फिर PDS केंद्र जाना होता है।
- वहा पर जाने के पश्चात आपको इस योजना से संबंधित अधिकारियों से ग्रीन राशन कार्ड योजना के लिए पंजीकरण फार्म प्राप्त करने की जरूरत होगी।
- फिर आपको उस एप्लीकेशन फॉर्म में मांगी गई सभी महत्वपूर्ण जानकारियों को ध्यान पूर्वक भरने की आवश्यकता होगी।
- जब आप फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारियों को भर लेंगे तो उसके पश्चात आपको इस फॉर्म के साथ मांगी गई सभी महत्वपूर्ण डाक्यूमेंट्स को अटैच करने की जरूरत होगी।
- आवेदन पत्र में सभी भरे हुए जानकारियों को एक बार चेक कर लें और उसके पश्चात आपको इस फॉर्म को विभाग में जमा कर देना है।
- इस तरह से आप ग्रीन राशन कार्ड योजना में ऑफलाइन अप्लाई करने के प्रोसेस को पूरा कर लेंगे।
Frequently Asked Questions:-
Q : ग्रीन राशन कार्ड क्या है ?
Ans: राशन कार्ड राज्य सरकारें उनको प्रदान करेंगी जो पहले से बीपीएल राशन कार्ड का उपयोग कर रहे है ,इस कार्ड से आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्तियों को हर महीने पांच किलो राशन मुहैया किया जाएगा।
Q:What is a ration card hindi?
Ans:-राशन कार्ड एक तरह का दस्तावेज है जो राज्य सरकारें प्रदान करती है और यह पहचान प्रमाण में भी काम आता है और किसी भी व्यक्ति की आर्थिक स्थिति को दर्शाता है। इसके माध्यम से सरकार द्वारा चलाये गए विभिन्न सरकारी लाभों का लड़ उठाया जाता है।
Q: बीपीएल और एपीएल क्या है?
Ans: अंग्रेजी में BPL को “Below Poverty Line” बोलते है जिकस का मतलब होता है गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले लोग। इन लोगों को भारत सरकार इनकी जीविका के लिए बहुत सुविधाएँ प्रदान करती है ,जैसे घर,अनाज ,टॉयलेट और भी बहुत साडी सुविधाएँ।
APL मतलब “Above Poverty लाइन” होता है यह BPL वाले लोगों से गरीबी रेखा से ऊपर मने जाते है ,इनको सरकार सुविधाएँ तो देती है लेकिन BPL वालों से कुछ काम होती है।