RRR Movie Story and Release Date

RRR Movie Story and Release Date with Trailer Review

बाहुबली फिल्म के निर्माता एस.एस राजामौली की मोस्ट अवेटेड फिल्म RRR Movie का ट्रेलर फाइनली जारी हो चुका है ,यह फिल्म का ट्रेलर तेलुगू तमिल कन्नड़ और हिंदी में रिलीज रिलीज़ हुआ है.कैसा रहा इसका ट्रेलर और कुछ मुख्य बातें जो मूवी का ट्रेलर देखकर समझ में आ रही है जानते हैं इस आर्टिकल में .

मूवी का ट्रेलर देखकर समझ में आ रही है कि यह फिल्म आजादी के दौर की फिल्म है  मतलब कहानी 1920 के समय की है,यहां पर अंग्रेज और हिंदुस्तानियों के बीच कुछ झड़प दिखाई दे रही है जिनमें अंग्रेज हिंदुस्तानियों पर अत्याचार करते हुए नजर आ रहे हैं.

ट्रेलर में एक अंग्रेज अफसर कबीले की बच्ची को अगवा करता हुआ दिखाई दे रहा है जिसका लीडर भीमा है जिसका किरदार जूनियर एनटीआर ने निभाया हैजो अंग्रेजो के खिलाफ लड़ने के लिए तैयार हो गया है और उसका साथ उसकी जनता दे रही है इसको रोकने के लिए भारतीय मूल का एक अफसर अंग्रेजों की तरफ से हिंदुस्तानियों के विरुद्ध खड़ा हो गया है इसका रोल सुपरस्टार राम चरण ने निभाया है

और यह दोनों आपस में बचपन के दोस्त हैं यहां पर दोनों एक दूसरे के आमने-सामने हैं एक अपने कबीले के लिए और दूसरा अपने कर्तव्य के लिए

आगे ट्रेलर में देखने में दिखता है कि वे दोनों आपस में एक साथ मिलकर अंग्रेजो के खिलाफ जंग छेड़ देते हैं और क्या नतीजा निकलता है यह तो फिल्म को देख कर ही पता चलेगा

Must Read:-

Most Beautiful Actress in Bollywood all Time

Best Horror Movies Hollywood IMDB

RRR Movie Release Date

जैसा कि हमको पता है कि राजामौली की बाहुबली 4000 स्क्रीन पर वर्ल्ड वाइड रिलीज हुई थी जिसको अपार सफलता मिली थी इसके बाद अब फिल्म का दूसरा पाठ 9000 स्क्रीन पर दुनियाभर में रिलीज किया गया था

खबरों के मुताबिक आर आर आर 10,000 स्क्रीन पर दुनियाभर में रिलीज होने को तैयार है और इसके सेटेलाइट 325 करोड रुपए में बेचे गए हैं

फिल्म को बनाने में 400 करोड का बजट लगा है और यह फिल्म अगले साल 7 जनवरी को बॉक्स ऑफिस पर आने को तैयार है बात करें इसकी कास्टिंग की तो हमें जूनियर एनटीआर राम चरण और आलिया भट्ट और कहीं-कहीं अजय देवगन की छवि देखने को मिलती है

ट्रेलर देखने में काफी दमदार लग रहा है, कहानी 1920 के समय की है, और जिसमें एक्शन सीन बहुत जबरदस्त दिखाए गए हैं टेलर में सिनेमैटोग्राफी बहुत ही उम्दा स्तर की है जहां पर भी VFX का बहुत ही अच्छा उपयोग किया गया है

 

 

 

Check Also

10 Amitabh Bachchan Best Rated Movies in Hindi

10 Amitabh Bachchan Best Rated Movies in Hindi

Amitabh Bachchan Best Rated Movies in Hindi :-अमिताभ बच्चन बॉलीवुड के सबसे प्रतिष्ठित और प्रतिष्ठित …

Leave a Reply