Mahindra XUV 700 Updated Price Hindi

Mahindra XUV 700 Updated Price with Review

महिंद्रा की नयी XUV 700 की बुकिंग गुरुवार से शुरू हो चुकी है और बुकिंग की महज एक घंटे के अंदर 25000 गाड़ी बुक हुई जिसके चलते Mahindra XUV 700 ने अपने Price Updated कर दिए जानते है Mahindra XUV 700 Updated Price with Review और कुछ महत्वपूर्ण फीचर्स।

किस मॉडल पर कितना रेट अपडेट हुआ जानते है –

महिंद्रा ने अपने MX वेरिएंट की दोनों पेट्रोल और डीजल ट्रिम में क्रमश:40,000 और 50,000 रुपये बढ़ाये है और AX ट्रिम्स के लिए 10000 से लेकर 40000 रुपए तक की बढोत्तरी देखने को मिल सकती है वहीँ AX7 लक्ज़री डीजल ऑटोमैटिक AWD वैरिएंट में सबसे कम 10,000 रुपये की बढ़ोतरी हुई है।

अब अगली बुकिंग जो की शुक्रवार 8 अक्टूबर को होगी सुबह १० बजे से शुरू होगी और जिसमें Mahindra XUV 700 अब 12.49 लाख रुपये से 22.99 लाख रुपये के बीच में मिलेगी।

Mahindra XUV 700 Updated Price Hindi-Image
Mahindra XUV 700 Image Source-www.mahindra.com

 

बुकिंग के चलते सर्वर हुआ धीमा -गुरुवार 7 अक्टूबर को बुकिंग के चलते महिंद्रा का सर्वर धीमा पड गया और कई ग्राहकों को थोड़ा धीमा प्रोसेस का सामना करना पड़ा ,एमएंडएम लिमिटेड के ऑटोमोटिव विभाग के सीईओ विजय नाकरा ने कहा, “हमने आज सुबह 10 बजे बुकिंग खोली और ट्रैफ़िक जो की अनुमान से ज्यादा था लेकिन उन्होंने पहले से ही अतिरिक्त सर्वर का इंतजाम किआ हुआ था जिससे की ग्राहकों को धीमे सर्वर का सामना न करना पड़े।

Mahindra XUV 700 Image Source-www.mahindra.com

Mahindra XUV 700 Updated price –

Online Bike Insurance In India 2021

Mahindra XUV 700 दो ग्रुप्स AX और MX में बाजार में मिल सकती है।

MX वेरिएंट की कीमत अब आपको एक्स शो रूम पर 12.49 लाख रुपए है जो की पेट्रोल पर चलती है और डीजल वेरिएंट की कीमत 12.99 लाख रुपए है।
वहीँ AX वेरिएंट की कीमतें की बात करें तो AX3-5 सीटर ,AX5 5 सीटर ,AX7 7 सीटर और AX7 LUXARY 7 सीटर 12.49 लाख रुपये से 22.99 लाख रुपये के बीच में मिलेगी।

Mahindra XUV 700 Updated Price on road
Mahindra XUV 700 Image Source-www.mahindra.com

टेस्ट ड्राइव की शुरुआत दिल्ली एनसीआर, हैदराबाद, मुंबई, बैंगलोर, चेन्नई, कानपुर, पटना, सूरत, कोचीन, नासिक, जयपुर और कटक जैसे शहरों से होगी।

Mahindra XUV 700 -inside
Mahindra XUV 700 Image Source-www.mahindra.com

XUV700 दो इंजन विकल्पों के साथ आती है: एक 200PS 2-लीटर टर्बो-पेट्रोल और एक 155PS/185PS (AX) 2.2-लीटर डीजल। दोनों के लिए ट्रांसमिशन विकल्पों में या तो 6-स्पीड मैनुअल या एक स्वचालित शामिल है।

 

 

 

Check Also

What are the main features of electric vehicles Hindi ? आपको किन features की जानकारी होनी चाहिए

What are the main features of electric vehicles Hindi ? आपको किन features की जानकारी होनी चाहिए

अगर आप कोई भी इलेक्ट्रिकल वाहन खरीदना चाहते है या प्लान कर रहे है तो …

Leave a Reply