Rajasthan Suchna Sahayak -Information Assistant Recruitment 2023

Information Assistant Recruitment 2023-अगर आप सरकारी नौकरी की तयारी कर रहे है और आपकी उम्र 21-40 वर्ष के बीच मैं है और आप ग्रेजुएट हो तो राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) ने कुल 2734 सूचना विज्ञान सहायक (सुचना सहायक) पदों की भर्ती की घोषणा की है ,जो सभी इच्छुक पुरुष/महिला उम्मीदवार जो इस सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे है और जो भारतीय है ,जनवरी 27, 2023 से पात्र उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। तो फिर देरी किस बात की है जानिए Rajasthan Suchna Sahayak -Information Assistant Recruitment 2023 के बारे में।

RSMSSB Suchna Sahayak Recruitment 2023

सभी इच्छुक पुरुष/महिला उम्मीदवार ,27 जनवरी, 2023 से आधिकारिक वेबसाइट https://rsmssb.rajasthan.gov.in/
के माध्यम से Rajasthan Suchna Sahayak Recruitment 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। Rajasthan Suchna Sahayak Recruitment 2023 नोटिफिकेशन के आधार पर आप ऑनलाइन फॉर्म से संबंधित सभी विवरण नीचे दिए गए हैं।


अन्य विवरण Official Notification PDF Download ,rajasthan suchna sahayak सैलरी,राजस्थान सूचना सहायक भर्ती 2023,rajasthan suchna sahayak syllabus ,राजस्थान सूचना सहायक भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन ,rajasthan suchna sahayak eligibility ,rajasthan suchna sahayak previous year paper ,suchna sahayak grade pay,suchna sahayak vacancy 2023 in hindi,suchna sahayak vacancy 2023 syllabus ,rsmssb suchna sahayak ,Informatics Assistant (Suchna Sahayak).Information Assistant Recruitment 2023 ऑनलाइन फॉर्म दिनांक, अंतिम तिथि, शुल्क, पात्रता विवरण,Rajasthan Suchna Sahayak Recruitment 2023 Selection Process नीचे समझाया गया है।


Rajasthan Suchna Sahayak Recruitment 2023 संछिप्त विवरण

इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 2734 सूचना विज्ञान सहायक (सुचना सहायक) पदों को भरा जाना है। RSMSSB ने 27 जनवरी 2023 से पात्र उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं और ऑनलाइन पंजीकरण दिनांक 25 फरवरी 2023 तक सक्रिय रहेगा। सभी इच्छुक पुरुष/महिला उम्मीदवार तय समय से पहले आवेदन भरकर अपना रजिस्ट्रशन कराएं।

Recruitment AuthorityRajasthan Subordinate and Ministerial Services Selection Board jaipur
(RSMSSB)
पद का नामInformatics Assistant (Suchna Sahayak)
विज्ञापन संख्या
रिक्तियां2734
सैलरी / पे स्केलRs. 26300/- plus Allowances (Level-8)
जॉब लोकेशनसमस्त राजस्थान में कहीं भी
आवेदन का तरीकाऑनलाइन
आवेदन खुलने की तिथिजनवरी 27, 2023
अंतिम तिथि25 फरवरी 2023
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://rsmssb.rajasthan.gov.in/
कौन आवेदन कर सकता हैभारतीय उम्मीदवार
महिला और पुरुष
केटेगरीराज्य सरकारी नौकरी
आयु सीमा21 से 40 वर्ष
चयन प्रक्रियालिखित परीक्षा और टाइपिंग टेस्ट

Rajasthan Suchna Sahayak Recruitment 2023

कोई भी उम्मीदवार जो भारत का स्थायी निवासी है और ग्रेजुएशन कंप्यूटर /आई टी /इलेक्ट्रॉनिक में कर रखा है, वह 27,जनवरी 2023 से 25 फरवरी 2023 तक Rajasthan Suchna Sahayak -Information Assistant Recruitment ऑनलाइन फॉर्म 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकता है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि आवेदन करने से पहले पूरी आधिकारिक अधिसूचना पढ़ लें।

यह एक सुनहरा मौका हो सकता है जो राजस्थान सरकार में राज्य सरकारी नौकरी पाने के इच्छुक है ,जैसे ही आवेदन शुरू हो आप राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) में आवेदन फॉर्म ऑनलाइन भरे।और अधिक जानकारी के लिए हमारे साथ बने रहें ,इस आर्टिकल के अन्त में आपको सूचना विज्ञान सहायक आवेदन करने के लिए एक सीधा लिंक दिया है, जिससे आप आसानी से आवेदन कर सकते हैं |

Rajasthan Suchna Sahayak 2023 Vacancy Details

Name of CategoryTotal Post
Gen/ OBC (CL)/ EWS2734
OBC (NCL)/ MBC
SC/ ST/ BPL

Rajasthan Suchna Sahayak Recruitment 2023 – Application Fee

Name of CategoryApplication Fee
Gen/ OBC (CL)/ EWSरु. 450/-
OBC (NCL)/ MBCरु. 350/-
SC/ ST/ BPLरु. 250/-
  • सामान्य वर्ग व क्रीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग/अति पिछड़ा वर्ग के आवेदन हेतु रुपए 450 है
  • राजस्थान के नॉन क्रीमीलेयर श्रेणी के पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के आवेदन हेतु 350 रुपए, समस्त विशेष योग्यजन राजस्थान के अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति के आवेदन हेतु -₹250
  • कार्मिक विभाग के परिपत्र क्रमांक 8 (3 ) कार्मिक क – 2- 18 दिनांक 2-5 -2018 के अनुसार सही वर्ग के अभ्यर्थी जिनके परिवार की वार्षिक आय 2 .5 लाख़ से कम है के लिए अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति के समान ही परीक्षा शुल्क ₹250 है।

ध्यान देने योग्य बात

  • एक बार जमा होने पर फीस वापस नहीं लौटाई जाएगी।
  • सभी वर्ग के ऐसे अभ्यर्थी जिनके परिवार की आर्थिक आए 2 .5 लाख़ से कम है तथा वह परीक्षा शुल्क 250 ही जमा कराते हैं तो ऐसे अभ्यर्थियों को अपने परिवार की वार्षिक आय जो की 2 .5 लाख़ से कम है का समक्ष प्राधिकारी द्वारा जारी आय प्रमाण पत्र मुख्य परीक्षा के बाद की जाने वाली पात्रता की जांच एवं दस्तावेज के सत्यापन के समय आवश्यक रूप से प्रस्तुत करना होगा।

Rajasthan Suchna Sahayak Vacancy 2023 Important Dates

कार्यक्रमतिथि
आवेदन की तारीख27 जनवरी, 2023 से लागू
अंतिम तिथि25 फरवरी, 2023 को

Rajasthan Suchna Sahayak Vacancy 2023 – Eligibility Criteria

भारत में सरकार द्वारा मान्यता किसी विश्वविद्यालय से कंप्यूटर विज्ञान कंप्यूटर /अभियंत्रिकी /कंप्यूटर एप्लीकेशन/ कंप्यूटर विज्ञान और अभियंत्रिकी या इलेक्ट्रॉनिक्स या इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना या सूचना प्रौद्योगिकी में स्नातक या उच्चतर डिग्री या उसके संतुल्य

या
भारत सरकार द्वारा प्राप्त किसी पॉलिटेक्निक संस्थान से कंप्यूटर एप्लीकेशन में पोस्ट पॉलिटेक्निक डिप्लोमा या कंप्यूटर विज्ञान और अभियांत्रिकी कंप्यूटर एप्लीकेशन सूचना प्रौद्योगिकी में 3 वर्षीय डिप्लोमा या उसके समतुल्य
या
भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी संस्थान से कंप्यूटर विज्ञान /कंप्यूटर एप्लीकेशन/ सूचना प्रौद्योगिकी में डिप्लोमा या उसके समतुल्य

हिंदी और अंग्रेजी में 20 शब्द प्रति मिनट की गति अनिवार्य है

देवनागरी लिपि में लिखी हिन्दी में कार्य करने का ज्ञान एवं राजस्थान की संस्कृति का ज्ञान।

PostsEducation Qualification
Informatics AssistantDegree or Diploma in Computer/ IT/ Electronics + Typing in Hindi and English Both (20 wpm)

Rajasthan Suchna Sahayak Vacancy 2023 – Age Limit

आवेदक को दिनांक 01.01.2024 को 21 वर्ष की आयु प्राप्त किया होना चाहिए और 40 वर्ष की आयु प्राप्त किया हुआ नहीं होना चाहिए।

ध्यान देने योग्य -सूचना सहायक भर्ती परीक्षा पिछले 03 वर्ष में नहीं हो पायी इसलिए जो भी आवेदक इस परीक्षा में भाग लेंगे उनकी धिकतम आयु सीमा में 3 वर्ष की और छूट दी जाएगी। आइल आलावा अन्य वर्गों के अभ्यर्थियों को ऊपरी आयु सीमा मे सरकार के नियमानुसार छूट दी जाएगी जिसे आप ऑफिसियल नोटिफिकेशन से भी पढ़ सकते है।

Rajasthan Suchna Sahayak Exam Pattern Syllabus 2023

इस परीक्षा में आपको परीक्षा 2 पार्ट्स में देनी होगी। पहले पार्ट में आपको लिखित टेस्ट देना होगा और दूसरे पार्ट में आपको टाइपिंग टेस्ट देना होगा जिसमें हिंदी और इंग्लिश दोनों तरह के टाइपिंग होगी।

Part- 1 (Written Test)

विषयकुल मार्क्सअवधि
क्षमता परीक्षण , सूचना प्रौद्योगिकी , कंप्यूटर के सिद्धांत1003 घंटे

Part- 2 (Typing Test)

Language Time
हिंदी15 मिनट
इंग्लिश15 मिनट

Rajasthan Suchna Sahayak Recruitment 2023 Selection Process

राजस्थान सूचना सहायक भर्ती 2023 की चयन प्रक्रिया 3 तरीके से पूर्ण होगी सबसे पहले रिटेन टेस्ट होगा ,फिर टाइपिंग टेस्ट होगा और उसके बाद डॉक्यूमें वेरिफिकेशन होगा।

  • Typing Test
  • Written Test
  • Document Verification

Rajasthan Suchna Sahayak Recruitment Important Links

राजस्थान सूचना सहायक भर्ती 2023 ऑनलाइन फॉर्म शुरू27 January 2023
Rajasthan Suchna Sahayak Recruitment 2023 Online Form End25 Febuary 2023
Official Notification PDF Download Check Here
Apply OnlineCheck Here
Official WebsiteCheck Here

Rajasthan Suchna Sahayak Vacancy 2023 Exam Pattern

  • Negative Marking: No
  • Time Duration: 3 Hours
  • Mode of Exam: Objective Type Test
  • Maximum Marks-100

यह भी पढ़े

Suchna Sahayak Vacancy 2023 syllabus-Written Test

Aptitude Test, General Awareness in Information Technology and Fundamentals of Computer

Problem-SolvingData InterpretationLogical Reasoning
Data Sufficiency,Mental AbilityAnalytical
Current Affairs relating to India and RajasthanGeneral KnowledgeReasoning
Major developments in the field of Information Technology.DBMS Software (MS-Access)Presentation Software (MS Power Point)
Overview of the Computer System including input-output devicespointing devicesscanner
Introduction to Operating SystemWord Processing (MS-Word)Spread Sheet Software (MS-Excel)
Representation of Data (Digital versus AnalogIntroduction to Data ProcessingConcepts of files and its types
Number System – Decimal, Binary & HexadecimalLAN, MAN, WANSearch Services/Engines
Introduction of Internet Technology and ProtocolWorld Wide Web BrowsersWeb publishing
Introduction to online & offline messagingHTML Interactivity ToolsMultimedia and Graphics
Creation & maintenance of WebsitesVoice Mail and VideoConferencing
Introduction to e-Commerce

Security

Protecting Computer Systems from viruses & malicious attacksIntroduction to Firewalls and
its utility
Backup & Restoring data

Algorithms for Problem

Introduction to с LanguagePrinciples and Programming Techniques
Introduction of Object Oriented Programming (OOPs) conceptsIntroduction to “Integrated
Development Environment” and its advantages

How to Apply for Rajasthan Suchna Sahayak Recruitment 2023?

  • ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए राज्य के निर्धारित ईमित्र या जन सुविधा केंद्र के माध्यम से भरा सकते हैं ऑनलाइन आवेदन भरने से पूर्व विद्यार्थी को विस्तृत विज्ञापन का अध्ययन अवश्य कर लेनी चाहिए इसके बाद ही अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन करें।
  • ऑनलाइन आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी को बोर्ड के ऑनलाइन पोर्टल https://rsmssb.rajasthan.gov.in/ पर उपलब्ध अप्लाई ऑनलाइन लिंक को क्लिक कर अथवा एसएसओ पोर्टल https://sso.rajasthan.gov.in/signin से लॉगिन पर सिटीजन ऐप में उपलब्ध recruitment-portal का चयन कर वन टाइम रजिस्ट्रेशन और OTR करना होगा, प्रथम बार वन टाइम रजिस्ट्रेशन करने हेतु अभ्यर्थी का नाम, जन्मतिथि, लिंग ,सेकेंडरी समकक्ष परीक्षा एवं आधार कार्ड, पैन कार्ड ,वोटर आईडी ,ड्राइविंग लाइसेंस आईडी में से किसी एक आईडी प्रूफ पर विवरण का डॉक्यूमेंट अपलोड करना अनिवार्य होगा।
  • ओटीआर प्रोफाइल में अभ्यर्थी का नाम, जन्मतिथि, लिंग ,सेकेंडरी समकक्ष परीक्षा एवं आधार कार्ड, पैन कार्ड ,वोटर आईडी ,ड्राइविंग लाइसेंस में किसी प्रकार का संशोधन किया जाना संभव नहीं होगा
  • यदि अभ्यर्थी के आधार कार्ड में आधार कार्ड में उसका नाम पिता का नाम जन्मतिथि एवं लिंग में कोई गलती है तो आपको पहले ही सही करा लें
  • अभ्यर्थी अगर रजिस्ट्रशन SSO के माध्यम से करता है तो उसे सेकंडरी की अंक तालिका व एक कोई पहचान दस्तावेज अपलोड करना होगा।
  • आवेदन करते समय किसी प्रकार की कोई समस्या हो तो दिए गए नंबर पर ई मित्र हेल्पलाइन नंबर 0141 2221424 / 2221425 एवं ऑनलाइन आवेदन संबंधी समस्याओं के लिए हेल्पलाइन नंबर 02943057541 पर संपर्क करें।
  • RSMSSB की आधिकारिक वेबसाइट पर होमपेज पर महत्वपूर्ण सेक्शन में, “Apply Online” पर क्लिक करें। आपको ऑनलाइन आवेदन पोर्टल के साथ एक नए पेज पर भेज दिया जाएगा।
  • राजस्थान सूचना सहायक भर्ती 2023 के लिए पंजीकरण ’पर क्लिक करें।
  • लॉगिन बटन पर क्लिक करें और अपने लॉगिन क्रेडेंशियल्स का उपयोग करें जो पंजीकरण के समय उत्पन्न हुए थे।
  • अपना व्यक्तिगत विवरण, संचार विवरण और शैक्षणिक विवरण भरें।
  • अपनी स्कैन की हुई तस्वीर, हस्ताक्षर, बाएं हाथ के अंगूठे का निशान आदि अपलोड करें।
  • सत्यापन के बाद आवश्यक आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • RSMSSB सूचना सहायक भर्ती 2023 आवेदन पत्र डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी लें।

Rajasthan Suchna Sahayak Recruitment 2023 – FAQs

Que -Rajasthan Suchna Sahayak Recruitment 2023 का नोटिफिकेशन कब जारी किया जाएगा?

Ansनोटिफिकेशन जारी हो चुका है ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए, जिसकी प्रारंभिक तारीख 27 Jaunuary 2023 है और अंतिम तिथि 25 February 2023 है .

Que-राजस्थान सूचना सहायक भर्ती 2023 के लिए कितनी रिक्तियां जारी की गई हैं?

Ans-राजस्थान सूचना सहायक भर्ती 2023 के लिए सूचना विज्ञान सहायक (सूचना सहायक) के कुल 2734 पद जारी किए गए हैं।

Que-राजस्थान सूचना सहायक भर्ती 2023 के लिए निर्धारित आयु सीमा क्या है?

Ans-राजस्थान सूचना सहायक भर्ती 2023 के लिए निर्धारित आयु सीमा 21 से 40 वर्ष है।

Que-राजस्थान सूचना सहायक भर्ती ऑफिसियल नोटिफिकेशन PDF डाउनलोड लिंक ?

Ans-Rajasthan Suchna Sahayak Recruitment 2023 नोटिफिकेशन पीडीऍफ़ डाउनलोड यहाँ से करे


Related Post-

Check Also

DSSSB Non Teaching Recruitment 2023 in Hindi

DSSSB Non Teaching  Recruitment 2023 in Hindi

गैर शैक्षिक पदों के लिए डीएसएसएसबी भर्ती 2023(DSSSB Non Teaching  Recruitment 2023)-सरकारी नौकरी का इंतज़ार …

Leave a Reply