What is Digiboxx in Hindi

आधुनिक समय में स्टोरेज की इतनी समस्या हो गयी है की आपका मोबाइल /कंप्यूटर या हार्ड डिस्क कुछ भी भर्ती ही दिखाई देती है ऐसी समस्या का हल होता है cloud storage और best cloud storage और अच्छी प्राइवेसी और सिक्योरिटी के साथ मिलना बहुत मुश्किल टास्क है। वैसे तो आपको फ्री में गूगल ड्राइव ,माइक्रोसॉफ्ट वन ड्राइव ,जैसी कई अच्छी सेवा मिल जाती है लेकिन इनकी फ्री में केवल 16 gb तक की ही लिमिट है। आज हम जिस क्लाउड स्टोरेज की बात करने जा रहे है उसका नाम है “Digiboxx ” ,तो जानते है what is digiboxx in Hindi और इसके कुछ फीचर्स के बारे में।

Digiboxx क्या है? (What is Digiboxx in Hindi)

Digiboxx एक क्लाउड पर चलने वाला डाटा मैनेज करने का प्लेटफार्म है ,जिसके माध्यम से आप अपने बिज़नेस,स्कूल,सरकारी डाक्यूमेंट्स ,वीडियो ,फोटो ,डिजिटल फाइल्स इत्यादि को सुरक्षित रूप से संग्रहीत (इकठ्ठा ) और शेयर कर सकते हो।

इसमें हम अपनी साडी प्राइवेट वीडियो ,फोटो और डॉक्युमेंट्स ऑनलाइन सेव कर सकते है और यह अधिकतम 2 GB की बड़ी फाइल को भी अपलोड कर सकने में समर्थ है। इसकी फ्री वाली स्टोरेज क्षमता 20 GB मिलती है ,जो की दूसरे प्लेटफार्म जैसे गूगल ड्राइव से अधिक है। अगर आप इससे ज्यादा की स्टोरेज चाहते है तो आपको इसके प्लान्स लेने होंगे जो हम आपको आगे बताएँगे।

DigiBoxx की घोषणा नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत ने तब की जब Google द्वारा 1 जून, 2021 के बाद असीमित फ्री फोटो अपलोड की सेवा ख़त्म की घोषणा के कुछ सप्ताह बाद यह घोषणा की गई थी।यह भारत की “मेक इन इंडिया, स्टोर इन इंडिया” का इस तरह का पहली पहल है। जो ऐसी सेवा देने वाला एक सॉफ्टवेयर है जिसमें राष्ट्रीय सुरक्षा और डेटा स्थानीयकरण प्राथमिकताओं के अनुसार बना।

इसका एक फीचर है “InstaShare” जिसके माध्यम से हाई रेसोलुशन फोटो ,वीडियो ,बड़ी बड़ी साइज के फाइल और PDFs भी आसानी से भेजी जा सकती है। इसमें एक मुख्य फीचर और भी है जिससे अगर आप ने कोई फाइल डिलीट कर दी है तो उसे आप 60 दिनों के नादर फिर से बापस ला सकते है और 60 दिनों बाद ये खुद मैं परमानेंट डिलीट हो जाएगी।


What are the pricing plans for Digiboxx in Hindi ? :-

सर्विस का नाम-डिजिबॉक्स

LIFE TIME PLAN FREEINDIVIDUALSGROWING BUSINESSENTERPRISE
रेट -फ्रीरेट -₹ 30/ moरेट -₹ 999/ moरेट -Customized
1 उपयोगकर्ता के लिए1 उपयोगकर्ता के लिए50 उपयोगकर्ता के लिएज़रूरत के अनुसार
2 जीबी तक की अधिकतम फ़ाइल सीमा10 जीबी तक की अधिकतम फ़ाइल सीमा10 जीबी तक की अधिकतम फ़ाइल सीमानो लिमिट
SSL SecuritySSL SecuritySSL SecuritySSL Security
Gmail integration*Gmail integration*Gmail integration*Gmail integration*
Phone support during business hoursPhone support during business hoursPhone support during business hoursPhone support during business hours

DigiBoxx 999 रुपये के विशेष प्लान पेश करता है जो 50 टीबी तक स्टोरेज डेटा प्रदान करता है। यह विशेष रूप से छोटे और मध्यम व्यापार के लिए है।


प्लान्स एक व्यक्ति से लेकर बिज़नेस तक के उपलब्ध है अपनी जरूरत के अनुसार आप इनका चयन कर सकते है। अगर आप कोई प्लान नहीं लेना चाहते है तो भी आप फ्री वाला प्लान लेकर 20 GB तक का स्टोरेज उपयोग कर सकते है और अपनी फाइल्स फोटो को सुरक्षित रख सकते है।


How to Use DigiBoxx in Hindi ? (DigiBoxx कैसे Use करे)

Android डिवाइस पर DigiBoxx का उपयोग

उपयोग करने के लिए, आप इन चरणों का पालन कर सकते हैं:

  • प्ले स्टोर से digiboxx डाउनलोड करे Download link for Android Users.
  • इन्सटाल्ड होने के बाद कुछ परमिशन को स्वीकृति दें
  • अपने खाते में लॉग इन करें: ऐप खोलें और अपने ईमेल और पासवर्ड का उपयोग करके अपने DigiBoxx खाते में लॉग इन करें।
  • यदि आपके पास अभी तक कोई खाता नहीं है, तो आप ऐप के भीतर एक के लिए साइन अप कर सकते हैं।
  • साइन अप के बाद आप एप को लॉग इन करे और आप फ़ाइलें अपलोड करें: फ़ाइलें अपलोड करने के लिए, “+” बटन पर टैप करें और उन फ़ाइलों का चयन करें
  • आप सीधे ऐप से फोटो या वीडियो भी ले सकते हैं और इसे अपने खाते में अपलोड कर सकते हैं।
  • अब आप फ़ाइलें शेयर कर सकते है – फ़ाइल शेयर करने के लिए, उस फ़ाइल पर टैप करें जिसे आप शेयर करना चाहते हैं और “शेयर को ” चुनें। फिर आप एक शेयर करने योग्य लिंक उत्पन्न कर सकते हैं, जिसे आप किसी को भी भेज सकते हैं।
  • अधिक विस्तृत जानकारी के लिए, आप DigiBoxx सपोर्ट डॉक्युमनेट्स या ऐप के भीतर ऐप के सहायता ले सकते हैं।

Web Browser पर DigiBoxx का उपयोग-

डिजिबॉक्स को आप कम्यूटर और Mobile दोनों में भी यूज कर सकते हो,आपको इन चरणों का पालन करने की आवश्यकता है:

  • Computer में आप Digiboxx की Official Website पर जाकर यूज कर सकते है.ऑफिसियल वेबसाइट –Click Here
  • नए खाते के लिए साइन अप करें: DigiBoxx वेबसाइट पर जाएं और अपना ईमेल प्रदान करके और एक पासवर्ड बनाकर एक खाते के लिए साइन अप करें।

What is Digiboxx in Hindi
  • अपने खाते में लॉग इन करें: अपने DigiBoxx खाते में लॉग इन करने के लिए अपने ईमेल और पासवर्ड का उपयोग करें।
  • आप “अपलोड” बटन पर क्लिक करके और उन फ़ाइलों का चयन करके फ़ाइलें अपलोड कर सकते हैं जिन्हें आप अपलोड करना चाहते हैं।
What is Digiboxx in Hindi
  • फ़ाइलें शेयर करें: फ़ाइलों को शेयर करने के लिए, आप फ़ाइल या फ़ोल्डर पर राइट-क्लिक करके और “शेयर करने योग्य लिंक ” का चयन करके किसी भी पसंदीदा फ़ाइल या फ़ोल्डर को शेयर कर सकते हैं।
  • आप अपने DigiBoxx खाते में लॉग इन करके इंटरनेट कनेक्शन के साथ कहीं से भी अपनी फाइलों तक पहुंच और प्रबंधन कर सकते हैं।

Digiboxx Benefits in Hindi

Digiboxx एक क्लाउड-आधारित प्लेटफ़ॉर्म है जो निम्नलिखित लाभ प्रदान करता है:

  • सुरक्षित स्टोरेज: Digiboxx डाक्यूमेंट्स, फोटो, वीडियो और ऑडियो फाइलों सहित सभी प्रकार की डिजिटल फाइलों के लिए सुरक्षित स्टोरेज प्रदान करता है।
  • 20 GB का free स्टोरेज यूज कर सकते है.
  • आसानी से शेयरिंग :Digiboxx फ़ाइलों को शेयर करके और शेयर किए गए फ़ोल्डरों तक पहुंच प्रदान आसानी से सहयोग करने की अनुमति देता है।
  • सभी प्रकार के डाक्यूमेंट्स को एक जगह सुरक्षित रख सकते है।
  • Digiboxx डेटा गोपनीयता नियमों का अनुपालन करता है और संवेदनशील जानकारी संग्रहीत करने के लिए एक सुरक्षित मंच प्रदान करता है
  • Digiboxx Microsoft Office, Google कार्यक्षेत्र और स्लैक जैसे लोकप्रिय अनुप्रयोगों के साथ एकीकृत होता है, जिससे आपके मौजूदा उपकरणों के साथ उपयोग करना आसान हो जाता है।

क्या Digiboxx सुरक्षित है?

Digiboxx अपने उपयोगकर्ताओं के डेटा की सुरक्षा को बहुत गंभीरता से लेता है और डेटा की सुरक्षा के लिए एन्क्रिप्शन, सुरक्षित सर्वर और एक्सेस कंट्रोल जैसे विभिन्न उपायों को लागू करता है। हालांकि, जैसा कि किसी भी ऑनलाइन सेवा के साथ होता है, उपयोगकर्ताओं को भी अपने खाते को सुरक्षित रखने और अपने डेटा को सुरक्षित रखने के लिए अपनी सावधानी बरतनी चाहिए।



FAQ

डिजिबॉक्स क्या है ?

Digiboxx एक क्लाउड-आधारित प्लेटफ़ॉर्म है जो व्यवसायों और व्यक्तियों के लिए सुरक्षित डिजिटल स्टोरेज, साझाकरण और सहयोग सेवाएँ प्रदान करता है।

डिजिबॉक्स के फ्री प्लान में कितने जीबी का स्टोरेज फ्री में मिलता है?

डिजिबॉक्स के फ्री प्लान में 20 जीबी का स्टोरेज फ्री में मिलता है।

डिजिबॉक्स को लांच करने वाला कौन है?

DigiBoxx की घोषणा नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत ने 1 जून, 2021 के बाद घोषणा की गई थी।

क्या DigiBoxx iOS के लिए उपलब्ध है?

DigiBoxx Android के साथ-साथ iOS उपयोगकर्ताओं के लिए भी उपलब्ध है।

DigiBoxx के प्रतियोगी कौन है?

जैसा की हम सबको पता है की एक क्लाउड स्टोरेज पर आधारित सभी इसके प्रतियोगी है ,जिनमें मुख्य प्रतियोगी ड्रॉपबॉक्स,
व्यवसाय के लिए Microsoft OneDrive, बॉक्स और Apple iCloud Digiboxx है।

Check Also

Mobile Banking Kya Hai

Mobile Banking Kya Hai

मोबाइल बैंकिंग के आने से वित्त (फाइनेंस ) की दुनिया को नया आकार दिया गया …

Leave a Reply