Bluetooth Kya Hai-Benefits

आजकल का समय टेक्नोलॉजी का समय है। हम सभी अपनी लाइफ में अलग अलग इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स का इस्तेमाल करते है। यह सभी गैजेट्स विज्ञान और तकनीक पर चलते है। ऐसा ही एक गैजेट है स्मार्टफोन।

हम सभी अपनी डेली लाइफ स्मार्ट फ़ोन का उपयोग करते है। स्मार्ट फ़ोन में अनेक प्रकार के फीचर्स होते है , उनमे से ही एक फीचर है ब्लूटूथ।

क्या होता है ब्लूटूथ ? ( What is Bluetooth )

ब्लूटूथ स्मार्टफोन  का एक खास  फीचर होता है। जो की स्मार्टफोन उपयोगकर्ताओं के लिए बहुत उपयोगी है। ब्लूटूथ मुख्यतया एक ऐसी वायरलेस तकनीक होती है , जिसका इस्तेमाल इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के बीच डाटा ट्रांसफर करने के लिए किया जाता है। ब्लूटूथ के द्वारा  डाटा ट्रांसफर करते समय सबसे ज्यादा ध्यान रखने की बात यह है तो दोनों डिवाइस के बीच में 10 से 50 मीटर की ही दूरी होनी चाहिए।

दो डिवाइस के बीच अधिक दूरी होने पर ब्लूटूथ काम नहीं कर पाता है। इसके साथ ही ब्लूटूथ से डाटा ट्रांसफर करते समय किसी भी प्रकार के डाटा केबल या अडाप्टर की आवश्यकता नहीं होती है। वर्तमान समय में ब्लूटूथ की सुविधा स्मार्टफोन के साथ साथ होम स्टेरियो ,  एमपीथ्री प्लेयर , कंप्यूटर आदि में भी आता है।

ब्लूटूथ काम कैसे करता है – ( How to work Bluetooth )

ब्लूटूथ नेटवर्क एक पर्सनल एरिया नेटवर्क होता है। इसे पिकोनेट के नाम से भी जाना जाता है। ब्लूटूथ का इस्तेमाल करते समय दो से लेकर 8 डिवाइस तक इससे एक साथ कनेक्ट की जा सकती है। ब्लूटूथ को कनेक्ट करने पर एक मास्टर डिवाइस और बाकि सब स्लेव डिवाइस होती है। मास्टर डिवाइस ही मैन डिवाइस होता है जो की बाकी डिवाइस को मेसेज देने का काम करता है। इस प्रकार से ब्लूटूथ काम करता है। 

ब्लूटूथ के संस्करण  ( Versions of Bluetooth )

ब्लूटूथ की तकनीक में समय के साथ साथ अनेक बदलाव आये है। इन बदलावों के कारन ब्लूटूथ की तकनीक पहले से बेहतर बन गई है। अब तक ब्लूटूथ के मुख्य पांच संस्करण आ चुके है। जो की इस प्रकार है –

ब्लूटूथ 1.0

यह ब्लूटूथ का सबसे पहला संस्करण है जो की वर्ष 1999 में आया था। इस संस्करण में ब्लूटूथ उपयोग की रेंज 10 मीटर तक थी और इसकी स्पीड 0.7 एमबीपीएस थी।

ब्लूटूथ 2.0

यह ब्लूटूथ का दूसरा संस्करण था जो की साल 2004 में आया था। इस  संस्करण में ब्लूटूथ की रेंज 30 मीटर थी और इसकी स्पीड 3  एमबीपीएस थी। यह संस्करण ब्लूटूथ के प्रथम संस्करण से बेहतर था और इसकी डाटा स्पीड भी अच्छी थी।

ब्लूटूथ 3.0

यह ब्लूटूथ का तीसरा संस्करण था। इस संस्करण में ब्लूटूथ को एडवांस  तकनीक से साथ लाया गया  था। लेकिन इस संस्करण में भी  ब्लूटूथ की रेंज 30 मीटर थी और इसकी स्पीड 3  एमबीपीएस थी।

ब्लूटूथ 4.0

यह ब्लूटूथ का चौथा  संस्करण है। ब्लूटूथ का यह संस्करण पहले के सभी संस्करण से बेहतर है।  इस संस्करण को 2013 में लांच किया गया था। इस  संस्करण में ब्लूटूथ की रेंज 60 मीटर है।

ब्लूटूथ 5.0

ब्लूटूथ का यह संस्करण सबसे आधुनिक संस्करण है। इस संस्करण को वर्ष 2017 में लाया गया था। इसकी रेंज 240 मीटर है और स्पीड 3 एमबीपीएस है। वर्तमान में ब्लूटूथ के इस संस्करण का इस्तेमाल किया  जा रहा  है।


Related Topics


ब्लूटूथ के फायदे  (Benefits of Bluetooth)

वर्तमान समय में ब्लूटूथ तकनीक का इस्तेमाल करने के अनेक फायदे है जैसे की –

  • आसान तकनीक –ब्लूटूथ तकनीक एक बहुत सरल और आसान तकनीक है।  इसका इस्तेमाल कोई भी व्यक्ति आसानी से कर सकता है। इसके उपयोग के लिए किसी भी प्रकार के कोई तार या केबल की जरूरत नहीं होती है बस डिवाइस को पेयर करके कनेक्शन बना कर इस्तेमाल कर सकते है।
  • पावर का कम उपयोग-ब्लूटूथ तकनीक का इस्तेमाल करने के लिए बहुत ही कम पावर उपयोग में लगती है। जिससे बहुत कम पावर खर्च करके अधिक से अधिक डाटा ट्रांसफर आसानी से किया जा सकता है।
  • बहुत सस्ता-ब्लूटूथ की तकनीक बहुत कम खर्चीली है जिससे की हर कोई व्यक्ति आसानी से इसका इस्तेमाल कर सकता है।
  • सुरक्षित तकनीक-ब्लूटूथ डाटा ट्रांसफर करने की एक सुरक्षित तकनीक है। इस तकनीक के द्वारा जिस डिवाइस को पेयर किया जाता है उसी में डाटा ट्रांसफर होता है और डाटा चोरी होने का कोई खतरा नहीं होता है।
  • अतिरिक्त डिवाइस कनेक्ट करना-ब्लूटूथ एक मॉडर्न तकनीक है वर्तमान समय में ब्लूटूथ का उपयोग डाटा ट्रांसफर के अलावा अतिरिक्त डिवाइस कनेक्ट करने में भी किया जाता है जैसे की – होम थिएटर , स्पीकर , वेब कैमरा आदि।

ब्लूटूथ के उपयोग  ( Uses of Bluetooth )

वर्तमान समय में ब्लूटूथ मोबाइल फ़ोन और कंप्यूटर में उपयोग की जाने वाली एक एहम तकनीक है। जैसे जैसे ब्लूटूथ की तकनीक में बदलाव आ रहे है वैसे वैसे इसका उपयोग बढ़ता जा रहा है। ब्लूटूथ के कई उपयोग है जैसे की –

  • ब्लूटूथ का उपयोग वायरलेस हेंडसेट को मोबाइल फ़ोन से कनेक्ट करने के लिए किया जाता है।
  • ब्लूटूथ का उपयोग करके बड़े आकार की फाइल को आसानी से ट्रांसफर किया जा सकता है।
  • वर्तमान समय में ब्लूटूथ के द्वारा प्रिंटर , माउस , कीबोर्ड को भी कनेक्ट किया जा सकता है।
  • ब्लूटूथ का इस्तेमाल स्पीकर , होम थिएटर आदि को फ़ोन से कनेक्ट करने के लिए किया जाता है।
  • वर्तमान समय में ब्लूटूथ के द्वारा वेब कैमरा को कनेक्ट और ऑपरेट भी किया जाता है।

निष्कर्ष-

ब्लूटूथ एक मॉडर्न टेक्नोलॉजी है।  ब्लूटूथ एक सुरक्षित तकनीक है डाटा ट्रांसफर करने की , इसलिए इसका उपयोग अधिक किया जाता है।

समय के साथ साथ ब्लूटूथ के उपयोग बढ़ते जा रहे है। ब्लूटूथ के उपयोग के दौरान सेटिंग्स का विशेष ध्यान रखे जिससे की आपको कोई परेशानी न हो।


Latest Posts


Check Also

What is ChatGPT and its updated version in Hindi

What is ChatGPT and its updated version in Hindi

अगर आप डिजिटली थोड़े से भी एक्टिव है तो आपने जरूर सुना होगा ChatGPT के …

Leave a Reply