बॉलीवुड मुझे अफॉर्ड नहीं कर सकता : महेश बाबू

अगर आप साउथ फिल्म इंडस्ट्रीज की फिल्मे देखने के शौकीन है तो आप सुपरस्टार महेश बाबू से भलीभांति परिचित होंगे ,वे किसी परिचय के मोहताज नहीं है ,साउथ इंडस्ट्रीज में इनके नाम का डंका बोलता है ,तेलुगू सुपरस्टार महेश बाबू अपनी आने वाली फिल्म अदिवि शेष के ट्रेलर लॉन्च के समय उन्होंने एक बयान में कहा की वो (Bollywood Can Not Afford Me Mahesh Babu Says )बॉलीवुड वाले उन्हें अफोर्ड नहीं कर सकते हैं।

https://youtube.com/watch?v=BIC3At99IFY

क्या वजहें हो सकती हैं की महेश बाबू ने ऐसा बोला जानते है। आज साउथ की मूवीज का बोलबाला इस कदर बड़ गया है कि बॉलीवुड की मूवी कमाई के मामले में बिलकुल भी नहीं टिक पा रही है। और हो भी क्यों न क्यों कि साउथ कि मूवी कि स्टोरी से लेकर एक्शन और चित्रीकरण में बॉलीवुड को पीछे छोड़ती जा रही है।

किच्चा सुदीप और अजय देवगन से शुरू हुई बॉलीवुड वर्सेस साउथ की बहस पहले से ही चर्चा का विषय बानी हुयी है और इस बयान ने उसमें आग में घी का काम किया है आखिर

भारत में कोई भी अपनी राय रखने के लिए स्वतंत्र है ,तो महेश बाबू की पनी मर्जी है कि वो हिंदी फिल्मों में आना चाहते हैं या नहीं, और ये उनका नजरिया है की बॉलीवुड के बारे में। लेकिन बता दें की जहां एक तरफ विजय देवरकोंडा, रश्मिका मंदाना, विजय सेतुपति जैसे साउथ सुपरस्टार बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं। लेकिन सवाल ये निकालता है की क्या वाकई बॉलीवुड महेश बाबू को अफोर्ड करने में सक्षम नै है ? या कहीं उनको ऑफर की जाने वाली फीस तो नहीं है ?

जानते है बॉलीवुड और साउथ के स्टार की फीस –

वैसे फीस के मामले में भी साउथ अब बॉलीवुड को पीछे छोड़ चुका है यहाँ केबल टॉप 5 में एक ही बॉलीवुड का स्टार है वो है अक्षय कुमार ,बाकि सब साउथ के अभिनेता है।
प्रभास
बाते करे प्रभास की तो वो अपनी आने वाली मूवी में जिसका नाम आदिपुरुष’ है उसके लिए लिए लगभग 150 करोड़ रुपये और फिल्म ‘स्पिरिट’ के लिए 125 करोड़ रुपये से अधिक की फीस ले रहे हैं।
अक्षय कुमार
खिलाड़ी कुमार जो की बॉलीवुड में सबसे ज्यादा फीस लेते है उनकी भी लगभग 135 करोड़ रुपये प्रति फिल्म के हिसाब से होती है।

विजय
थलपति विजय जो की एक साउथ में बहु चर्चित कलाकार है ,जिन्होंने अपनी फिल्म ‘बीस्ट’ के लिए लगभग 120 करोड़ रुपये की फीस ली थी।

अल्लू अर्जुन
‘पुष्पा’ सुपरस्टार,अल्लू अर्जुन ने भी अपनी फीस में इजाफा किआ है ,उनकी आने वाली फिल्म ‘एटली’ के लिए 100 करोड़ से अधिक की राशि मिल सकती है।
राम चरण
वैसे तो रामचरण अपनी हर फिल्म के लिए 35 -40 करोड़ चार्ज करते है ,लेकिन खबर ये है की गौतम तिन्ननुरी के साथ अपने अगले बड़े प्रोजेक्ट के लिए उन्हें 100 करोड़ रुपये से अधिक का भुगतान किया जाएगा।
महेश बाबू
महेश बाबू जिनकी एक बड़ी फैन फॉलोइंग है वो अपनी हर फिल्म के लिए 55 करोड़ रुपए लेते है ,उन्होंने भी अपनी फीस बढ़ाकर 80 करोड़ रुपये से अधिक कर ली है।

वहीँ बात करें सलमान खान की तो वो 70-75 करोड़ रुपये, आमिर खान 75-80 करोड़ रुपये ,शाहरुख खान 50 करोड़ रुपये और 45 फीसदी का प्रॉफिट,ऋतिक रोशन 50-65 करोड़ रुपये और अजय देवगन केवल 30-50 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं।

ये हो सकती है वजह

तो क्या फीस एक वजह हो सकती है (Bollywood Can Not Afford Me Mahesh Babu Says )बॉलीवुड वाले उन्हें अफोर्ड नहीं कर सकते हैं,ऐसा बयां देने की या फ्लॉप होने का डर तो नहीं लग रहा है उनको क्यों की दूसरी इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाना इतना आसान भी नहीं होता है ,या अपनी चॉइस के रोल्स नहीं मिलना भी एक कारन हो सकता है ,यव तो थी हमारी राय,आपका क्या कहना है कमेंट करके जरूर बताएं।

Must Read :-

Check Also

10 Amitabh Bachchan Best Rated Movies in Hindi

10 Amitabh Bachchan Best Rated Movies in Hindi

Amitabh Bachchan Best Rated Movies in Hindi :-अमिताभ बच्चन बॉलीवुड के सबसे प्रतिष्ठित और प्रतिष्ठित …

Leave a Reply