FCI 2023 recruitment -Online

FCI 2023 recruitment -Online -सरकारी नौकरी पाने के इच्छुक युवाओं के लिए यह एक सुनहरा अवसर है। भारतीय खाद्य निगम विभाग द्वारा एफसीआई 2023 के लिए रिक्तियां निकाली गई है। योग्य उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करके सरकारी नौकरी प्राप्त कर सकते है।

FCI  Recruitment 2023  Overview

भारतीय खाद्य विभाग निगम ने एफसीआई के विभिन्न पदों पर भर्तियां निकाली है।  इस भर्ती की सम्पूर्ण जानकारी अधिसूचना जारी करके दे दी गई है।  एफसीआई भर्ती 2023 का विवरण इस प्रकार है –

विभागभारतीय खाद्य विभाग निगम
पद का विवरणसहायक महाप्रबंधक , प्रबंधक , श्रेणी तृतीय , चौकीदार
कुल पदों की संख्या5000
चयन प्रक्रियालिखित परीक्षा
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइटwww.fci.gov.in
नौकरी प्राप्त करने का स्थानसम्पूर्ण भारत

एफ सी आई भर्ती 2023 संबंधित महत्वपूर्ण तिथियां (FCI Recruitment 2023  Important Dates)

भारतीय खाद्य निगम ने एफसीआई में विभिन्न पदों पर रिक्तियां निकाली है।  इन पदों से संबंधित अधिसूचना भी जारी कर दी गई है। अधिसूचना में  भर्ती से संबंधित सभी तिथियों की घोषणा की गई है।  एफसीआई भर्ती 2023 से जुडी महत्वपूर्ण तिथियां इस प्रकार है –

घटनाक्रमतिथियां
अधिसूचना जारी करने की तिथि  July 2023
आवेदन प्रक्रिया शुरू करने की तिथि July 2023
आवेदन प्रक्रिया की अंतिम  तिथि August 2023
एडमिट कार्ड जारी होने की तिथिपरीक्षा से दस दिन पहले
परीक्षा तिथिDecember 2023

एफसीआई भर्ती 2023 आवश्यक पात्रता (FCI Recruitment 2023  Eligiblity)

  • जूनियर इंजीनियर-अभ्यार्थी को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से सिविल इंजीनियरिंग/इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग या मैकेनिकल इंजीनियरिंग में स्नातक होना चाहिए।
  •                                                     या
  • किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से सिविल इंजीनियरिंग/इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग या मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा और 1 वर्ष का प्रासंगिक अनुभव।
  • जनरल मैनेजर-भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 60% अंकों के साथ स्नातक डिग्री।
  • डिपो मैनेजर-उम्मीदवार के पास भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 60% अंकों के साथ स्नातक की डिग्री या उसके समकक्ष  होना  चाहिए ।
  • मूवमेंट मैनेजर-उम्मीदवार के पास भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 60% अंकों  के साथ स्नातक की डिग्री होनी चाहिए ।
  • एकाउंट्स मैनेजर-किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बी.कॉम और यूजीसी/एआईसीटीई द्वारा मान्यता प्राप्त न्यूनतम 2 वर्ष की स्नातकोत्तर।
  • हिंदी मैनेजर-किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से मास्टर डिग्री या डिग्री स्तर पर एक विषय के रूप में हिंदी और अंग्रेजी में स्नातक।
  • स्टेनो ग्रेड- 2-स्नातक डिग्री के साथ टाइपिंग और शॉर्टहैंड में क्रमशः 40 शब्द प्रति मिनट और 80 शब्द प्रति मिनट की गति या कंप्यूटर साइंस/कंप्यूटर एप्लीकेशन में डिग्री के साथ टाइपिंग और शॉर्टहैंड में क्रमशः 40 शब्द प्रति मिनट और 80 शब्द प्रति मिनट की गति।
  • सहायक ग्रेड- II (हिंदी)-मुख्य विषय के रूप में हिंदी के साथ किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से डिग्री । 
  • टाइपिस्ट (हिन्दी)-उम्मीदवार के पास स्नातक या समकक्ष योग्यता और हिंदी टाइपिंग में 30 WPM की गति होनी चाहिए।
  • चौकीदार-उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 8वीं कक्षा या इसके समकक्ष उत्तीर्ण होना चाहिए ।

एफसीआईभर्ती 2023 आवेदनशुल्क (FCI Recruitment 2023 Fee)

       एफसीआई भर्ती 2023  में  आवेदन शुल्क इस प्रकार है –

  • सामान्य एवं अन्य वर्ग – 800 रूपए
  • अनुसूचित जाति , अनुसूचित जन जाति , अन्य पिछड़ा वर्ग , आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग ,समस्त दिव्यांग अभ्यार्थी – NIL

एफसीआई भर्ती 2023 वेतन (FCI Recruitment 2023 Pay Scale)

एफसीआई भर्ती 2023 में चुने गए कर्मचारियों का वेतन उनके पद पर निर्भर करता है। जिस प्रकार भारतीय खाद्य विभाग ने एफसीआई के लिए अलग अलग पद निकाले है उसी प्रकार सभी पदों के लिए अलग अलग वेतन मान भी निर्धारित किया है।

एफसीआई में विभिन्न पदों के लिए मूल वेतन की प्रारंभिक सीमा 8 ,100 रूपए से लेकर 29,950  रूपए है। इसके अतिरिक्त कर्मचारियों ko अन्य भत्ते व् सुविधाएं भी प्राप्त होती है।


Related Posts


एफसीआईभर्ती 2023 आयु सीमा  (FCI Recruitment 2023 Age Limit)

भारतीय खाद्य विभाग ने एफसीआई भर्ती 2023 के लिए अनेक पदों पर भर्तियां निकाली है।  सभी पदों के लिए अलग अलग उम्र सीमा तय की गई है। एफसीआई भर्ती 2023 के लिए उम्र सीमा इस प्रकार है –

पदआयु सीमा
प्रबंधक28 वर्ष
प्रबंधक ( हिंदी )35 वर्ष
जूनियर इंजीनियर28 वर्ष
स्टेनो ग्रेड 225 वर्ष
टाइपिस्ट ( हिंदी )25 वर्ष
चौकीदार25 वर्ष

एफसीआई भर्ती 2023 में आवेदन कैसे करें (How to Apply in  FCI Recruitment 2023)

एफसीआई भर्ती 2023 में आवेदन ऑनलाइन किये जायेगे।  किसी भी प्रकार से ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किये जायेगे। एफसीआई भर्ती 2023 में आवेदन भारतीय खाद्य विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर किये जा सकते है। एफसीआई भर्ती 2023 में इस प्रकार आवेदन किया जा सकता है। –

  •  एफसीआई भर्ती 2023 में आवेदन करने के लिए अभ्यार्थी भारतीय खाद्य विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट www.fci.gov.in  पर जाएं।
  • ऑफिसियल वेबसाइट का होम पेज खुलने के बाद रजिस्ट्रेशन  के विकल्प पर जाएं और रजिस्ट्रेशन करें ।
  • सभी आवश्यक जानकारी भरकर पुनः लॉगिन करें। ।
  • लॉगिन करने के बाद आपके लिए एफसीआई  भर्ती 2023 का फॉर्म खुलेगा।  फॉर्म में अपनी  जानकारी भरकर नेक्स्ट करें।
  • फॉर्म भरने के बाद सभी आवश्यक दस्तावेज , फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करें।
  • सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने के बाद शुल्क जमा करें।
  •  शुल्क भरने के बाद कन्फर्मेशन पेज का प्रिंट निकाल कर अपने पास रखें ।

एफसीआईभर्ती 2023 परीक्षा पैटर्न (FCI  Recruitment 2023 Exam Pattern)

एफसीआई भर्ती 2023  के लिए भारतीय खाद्य विभाग ने परीक्षा पैटर्न की घोषणा कर दी है।  एफसीआई  भर्ती के लिए परीक्षा तीन चरणों में ली जायेगी –

  • कंप्यूटर आधारित परीक्षा
  • साक्षात्कार
  • स्किल टेस्ट

एफसीआई  भर्ती 2023 के लिए लिखित परीक्षा का पैटर्न इस प्रकार से होगा –

कुल प्रश्न100
परीक्षा का समय60 मिनट

एफसीआई भर्ती 2023 के लिए आवश्यक दस्तावेज (Documents Required  for FCI  Recruitment 2023)

एफसीआई  भर्ती 2023 के लिए प्रत्येक अभ्यार्थी  के पास कुछ आवश्यक दस्तावेज होने चाहिए।  इन दस्तावेजों के बिना कोई भी अभ्यार्थी  एफसीआई  भर्ती 2023  का फॉर्म नहीं भर पायेगा।  सभी दस्तावेज पूरे न होने पर अभ्यार्थी का दस्तावेज सत्यापन भी नहीं हो पायेगा और उसे अंतिम चरण में बाहर निकाल दिया जायेगा। एफसीआई  भर्ती 2023 के लिए आवश्यक दस्तावेज इस प्रकार है –

  • अभ्यार्थी के पास सभी शैक्षिक प्रमाण पत्र व् उनकी प्रतिलिपि होनी चाहिए।
  • अभ्यार्थी के पास उसका आई डी प्रूफ जैसे की – वोटर आई डी कार्ड , आधार कार्ड आदि होना चाहिए।
  • अभ्यार्थी के पास उसका वर्तमान में खींचा हुआ फोटो होना चाहिए।
  • अभ्यार्थी के पास एक वैध फोन नंबर और ईमेल आई डी होनी चाहिए।

FAQs

क्या 2023 में आएगी FCI में वैकेंसी?

एफसीआई भर्ती 2023 की घोषणा जल्द ही इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर की जाएगी।

एफसीआई 2023 के लिए आयु सीमा क्या है?

सभी पदों के लिए अलग अलग उम्र सीमा तय की गई है। एफसीआई भर्ती 2023 के लिए उम्र सीमा इस प्रकार है –
पद आयु सीमा
प्रबंधक
28 वर्ष
प्रबंधक ( हिंदी )
35 वर्ष
जूनियर इंजीनियर
28 वर्ष
स्टेनो ग्रेड 2
25 वर्ष
टाइपिस्ट ( हिंदी )
25 वर्ष
चौकीदार
25 वर्ष

क्या FCI में हर साल वैकेंसी आती है?

एफसीआई पूरे भारत में स्थापित अपने विभिन्न कार्यालयों में योग्य उम्मीदवारों की भर्ती के लिए हर साल एफसीआई परीक्षा आयोजित करता है।

FCI की प्रशिक्षण अवधि क्या है?

FCI में जिन उम्मीदवारों का चयन होता है उन्हें 6 महीने के प्रशिक्षण कार्यक्रम में कम से कम 40,000 रुपये प्रति माह के वजीफे के साथ प्रशिक्षित करता है।

Check Also

DSSSB Non Teaching Recruitment 2023 in Hindi

DSSSB Non Teaching  Recruitment 2023 in Hindi

गैर शैक्षिक पदों के लिए डीएसएसएसबी भर्ती 2023(DSSSB Non Teaching  Recruitment 2023)-सरकारी नौकरी का इंतज़ार …

Leave a Reply