एसबीआई बैंक सर्कल बेस्ड ऑफिसर भर्ती 2021
सरकारी नौकरी की तलाश में हो क्या आप ? और SBI बैंक में नौकरी पाना चाहते है? तो ये पोस्ट आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण हो सकती है क्यों कि भारतीय स्टेट बैंक ने सर्कल बेस्ड ऑफिसर 1226 पदों पर वैकन्सी की नोटिफिकेशन जारी की है। SBI Circle Based Officer Recruitment 2021 जाकर भी प्राप्त कर सकते है और बाकी की जानकारी आपको यहीं पर भी मिल जाएगी।
SBI Bank CBO Online 2021 फॉर्म को भरने के तारीख 9 दिसंबर 2021 से 29 दिसंबर 2021 तक दी गयी है इच्छुक कैंडिडेट अपना फॉर्म इस दिए गए समय में भर सकते है।
लेकिन ये नौकरी पाने से पहले आपके कुछ प्रश्न भी हो सकते है जैसे –
FAQ:About SBI CBO
SBI CBO Vacancy December 2021 Details
विभाग का नाम
SBI (स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया)
पद का नाम (POST NAME)
सर्कल बेस्ड ऑफिसर (CBO)
कुल पदों की संख्या (NO.OF POST)
1226 पद
नौकरी का स्तर
राज्य स्तर की नौकरी
भाषा
हिंदी
श्रेणी
BANK JOB
आवेदन प्रक्रिया
ONLINE
परीक्षा का मोड
OFFLINE
OFFICIAL WEBSITE
sbi.co.in
पदों का पूर्ण विवरण
SBI CBO 2021 Notification 2021 के अनुसार जो भी योग्य अभ्यर्थी SBI CBO की नौकरी में उत्तीर्ण होंगे उनको संपूर्ण भारत में निचे दिए गए राज्यों की अनुसार पदों पर कार्यान्वित किया जा सकता है।
पद का नाम-सर्कल बेस्ड ऑफिसर
कुल पद-1226
नियमित रिक्तियां: गुजरात – 300, कर्नाटक – 250, मध्य प्रदेश – 150, छत्तीसगढ़ – 50, तमिलनाडु – 250, राजस्थान – 100।
बैकलॉग रिक्तियां: गुजरात – 54, कर्नाटक – 28, मध्य प्रदेश – 12, छत्तीसगढ़ – 02, तमिलनाडु – 26, राजस्थान – 04।
SBI Circle Based Officer Eligibility Criteria
शैक्षिक योग्यता
12वीं / स्नातक डिग्री
आयु सीमा
1 दिसंबर 2021 को 21 से 30 वर्ष।
उम्मीदवारों का जन्म 01.12.2000 के बाद और 02.12.1991 से पहले नहीं होना चाहिए (दोनों दिन सम्मिलित)
आयु में छूट – एससी / एसटी के लिए 05 वर्ष, ओबीसी (एनसीएल) के लिए 03 वर्ष और पीडब्ल्यूडी के लिए प्लस 10 वर्ष।
Application Fee For SBI CBO 2021
भारतीय स्टेट बैंक जॉब्स 2021 के लिए सर्कल बेस्ड ऑफिसर ऑनलाइन फॉर्म भरे जा रहे है ,उम्मीदवार एसबीआई बैंक द्वारा निर्धारित माध्यम से आवेदन शुल्क का भुगतान कर सकते हैं
*सामान्य 750
*ओबीसी 750 ,
एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए कोई शुल्क नहीं
Important dates
SBI Bank CBO 2021 Important Dates
आवेदन शुरू तिथि | 09/12/2021 |
अंतिम तिथि | 29/12/2021 |
How To Fill SBI Circle Based Officer Recruitment 2021 Online Form2021
सर्कल बेस्ड ऑफिसर ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए उम्मीदवार को पहले दिए गए ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
- इसके बाद आपको (Advertisement No. CRPD/ CBO/ 2021-22/19) पर क्लिक करना होगा
- अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करने के बाद रजिस्ट्रेशन करना होगा
- अब आपके सामने एक नई विंडो खुलेगी, जिसमें आपको आपना आवेदन फॉर्म भरना होगा
- आवेदन शुल्क का भुगतान करें
- सबमिट करने के बाद SBI Bank CBO Application Form 2021 का प्रिंट आउट लें।
Must Read :-
Best 5 Mutual Fund Apps 2022 in India Hindi
SBI Circle Based Officer क़े लिए आवश्यक दस्तावेज
- पासपोर्ट साइज फोटो
- पहचान पत्र
- शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र
- जन्म तिथि प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
Selection Process of SBI Circle Based Officer Recruitment:चयन प्रक्रिया
- Online Written Examination
- Interview