Govt Bank Jobs 2021-Bank of Maharashtra Recruitment

Government Job 2021 की तैयारी क्या आप भी कर रहे है ? क्या आपका भी सपना बैंकिंग में गोवेर्मेंट जॉब पाने का है तो आप यहाँ पर सारी डिटेल विस्तार से जान पाएंगे की बैंक में कौन कौन सी जॉब आपका इंतजार कर रही है। अगर आपने 10th ,12th ,डिग्री या फिर कोई प्रोफेशनल कोर्स कर लिया है तो आपके लिए बैंकिंग सेक्टर में 5000 से भी ज्यादा वैकन्सी सितम्बर 2021 में आने वाली है।

आप अपनी योग्यता के अनुसार अपनी बैंक की नौकरी का चयन करके फॉर्म भर सकते है। तो जानते है Govt bank jobs 2021 बैंक ऑफ महाराष्ट्र की रिक्त पदों और उनके उम्मीदवारों की योग्य तथा समय सीमा।

१- सबसे पहली बैंक में जॉब की बात करे तो Govt Bank Jobs 2021-Bank of Maharashtra Recruitment (BOM) में निकली है जिसमें स्केल I और II में स्पेशलिस्ट ऑफिसर्स के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं.अगर आप भी इन पदों के योग्य है या इच्छुक है तो Bank of Maharashtra की आधिकारिक वेबसाइट bankofmaharashtra.in पर जाकर नीचे दिए गए पदों के लिए अप्लाई सकते हैं।

Bank of Maharashtra Recruitment 2021 में कुल 190 पदों के लिए वैकेंसी-

आप इन पदों के लिए IBPS की साइट्स से भी आवेदन कर सकते हैं.जिसका लिंक इस प्रकार है –https://ibpsonline.ibps.in/bomrcpomay21/

प्रमुख तारीख जिनको ध्यान रखें
आवेदन करने की शुरुआत तिथि – 1 सितंबर 2021
आवेदन करने की अंतिम तिथि -19 सितंबर २०२१

Bank of Maharashtra में वैकन्सी की डिटेल :-

  1. विंडोज एडमिनिस्ट्रेटर – १२
  2. एचआर / कार्मिक अधिकारी – १०
  3. डीबीए – ०३
  4. आईटी सपोर्ट एडमिनिस्ट्रेटर – ३०
  5. लॉ ऑफिसर – १०
  6. नेटवर्क और सिक्योरिटी एडमिनिस्ट्रेटर – १०
  7. ईमेल एडमिनिस्ट्रेटर – ०२
  8. एग्रीकल्चर फील्ड ऑफिसर- १००
  9. सिक्योरिटी ऑफिसर – १०
  10. प्रोडक्ट सपोर्ट इंजीनियर – ०३

योग्यता क्या होनी चाहिए –

एग्रीकल्चर फील्ड ऑफिसर के लिए -उम्मीदवार को कृषि / पशुपालन / पशु चिकित्सा विज्ञान / मत्स्य विज्ञान / मछली पालन / कृषि विपणन और सहयोग / / कृषि वानिकी / वानिकी / कृषि जैव प्रौद्योगिकी / खाद्य विज्ञान / खाद्य प्रौद्योगिकी / डेयरी प्रौद्योगिकी / कृषि इंजीनियरिंग / रेशम उत्पादन /बागवानी /डेयरी विज्ञान/ कृषि व्यवसाय प्रबंधन/ सहयोग और बैंकिंग में सभी सेमेस्टर में कुल 60 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।

ईमेल एडमिनिस्ट्रेटर – इस पद के लिए उम्मीदवार को किसी भी ट्रेड में कंप्यूटर साइंस / इलेक्ट्रॉनिक्स / इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन में बी.टेक या बी.ई या एमसीए या एमएससी कंप्यूटर साइंस में ग्रेजुएट होना आवश्यक है।

लॉ ऑफिसर -यह पद उन उम्मीदवारों के लिए सुनिश्चित है जिन्होंने किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में ग्रेजुएट की तथा भारतीय सेना में एक अधिकारी के रूप में कम-से-कम 5 साल का अनुभव प्राप्त हो।

नेटवर्क एंड सिक्योरिटी एडमिनिस्ट्रेटर -इन पदों के लिए कंप्यूटर साइंस / इलेक्ट्रॉनिक्स / इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन में बी.टेक या बी.ई या एमसीए होना चाहिए।

एचआर / कार्मिक अधिकारी –ग्रेजुएशन के साथ औद्योगिक संबंध / कार्मिक प्रबंधन / मानव संसाधन विकास / सामाजिक कार्य / श्रम कानून में दो साल का फुल टाइम पोस्ट ग्रेजुएट भी होना निश्चित किया गया है।
विंडोज एडमिनिस्ट्रेटर – उम्मीदवार को किसी भी स्ट्रीम कंप्यूटर साइंस / इलेक्ट्रॉनिक्स / इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन में बी.टेक या बी.ई या एमसीए होना चाहि।

आईटी सपोर्ट एडमिनिस्ट्रेटर – कैंडिडेट्स को किसी भी स्ट्रीम कंप्यूटर साइंस / इलेक्ट्रॉनिक्स / इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन में बी.टेक या बी.ई या एमसीए की डिग्री हो।

आयु कितनी हो ?
एएफओ और आईटी सपोर्ट एडमिनिस्ट्रेटर के लिए कम से कम – 20 से 30 साल
अन्य पदों के लिए – 25 से 35 वर्ष

परीक्षा शुल्क –
यूआर / ईडब्ल्यूएस / ओबीसी – 1,000.00 रुपये + रुपये 180.00 जीएसटी – रु.1,180
एससी / एसटी – 100 रुपये + रुपये। 18 जीएसटी – 118 रुपये

चयन की प्रक्रिया -इस बैंक की जॉब में आपका सलेक्शन ऑनलाइन एग्जाम के आधार पर होगा।

Must Read:-

Indian Railway Platform Rule For Traveling-बिना टिकट ट्रेन में सफर करना है तो ये फार्मूला अपनाएं

Small Business Ideas in India Hindi कम लागत के ये छोटे बिज़नेस आपको देंगे लाखों रुपये।

Postal Life Insurance Information in Hindi

Online Bike Insurance In India 2021

 

Check Also

DSSSB Non Teaching Recruitment 2023 in Hindi

DSSSB Non Teaching  Recruitment 2023 in Hindi

गैर शैक्षिक पदों के लिए डीएसएसएसबी भर्ती 2023(DSSSB Non Teaching  Recruitment 2023)-सरकारी नौकरी का इंतज़ार …

Leave a Reply