5G Technology in India in Hindi

आपको पता है की 4g टेक्नोलॉजी के मुकाबले 5G Technology in India कितनी किफायती और मददगार होगी ? 5G कैसे काम करेगी और हमारे जीवन पर उसका क्या असर होगा और कितने आसान हो जायेंगे बड़ी बड़ी फाइल्स को सेकंडों में ट्रांसफर और डाउनलोड, भारत में कब आएगी 5g टेक्नोलॉजी जानते है।

सबसे पलहे जानते है की ये शुरुआत से की ये जनरेशन टेक्नोलॉजी कैसे और कब शुरू हुयी और क्या क्या खाशियत और बदलाब किये गए जिससे हमारे कम्युनिकेशन अच्छे होने लगे।

1G,2G,3G,4G,5G Technology History

पहली पीढ़ी – 1G

  • 1980 का दशक: 1G ने एनालॉग वॉइस पर आधारित थी।
  • 1G or (1-G)- प्रथम जनरेशन मतलब पहली पीड़ी की वायरलेस टेक्नोलॉजी जिसमें हमने देखा की  यह एनालॉग टेलीकम्यूनिकेशन स्टैंडर्ड्स पर काम करती थी जिसकी शुरुआत 1980 में हुई

दूसरी पीढ़ी – 2G -डिजिटल वॉइस पर आधारित थी

  • 1990 के दशक की शुरुआत में: 2G ने डिजिटल वॉयस (जैसे सीडीएमए- कोड डिवीजन मल्टीपल एक्सेस) की शुरुआत की।

तीसरी पीढ़ी – 3 G -Cdma में अपडेट हुआ।

  • 2000 के दशक की शुरुआत में: 3G मोबाइल डेटा (जैसे CDMA2000) लाया।जिसमें 3g कालिंग और हाई स्पीड इंटरनेट ,मल्टीमीडिया फाइल ट्रांसफर होना शुरू हो गया था।

चौथी पीढ़ी – 4जी एलटीई-4G LTE पर आधारित टेक्नोलॉजी

  • 2010s: 4G LTE ने मोबाइल ब्रॉडबैंड के युग की शुरुआत की।

Detail Explanation of 5g Technology In Hindi

  • 1G, 2G, 3G, और 4G में उपदटेस होते गए और अब इनके उपदटेस ने ही  5G को जन्म दिया, जिसे पहले से कहीं अधिक कनेक्टिविटी प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किया गया है।  5G से अधिक सक्षम एयर इंटरफेस होगा , इसे अगली पीढ़ी के उपयोगकर्ता अनुभवों को सक्षम करेगा , नए परिनियोजन मॉडल को सशक्त होंगे और नई सेवाएं देने के लिए डिजाइन किया गया है।
  • उच्च गति, बेहतर विश्वसनीयता और नगण्य विलंबता के साथ, 5G मोबाइल को नए क्षेत्रों में क्रांति का काम करेगा । 5G सुरक्षित परिवहन, ऑटोमेशन ,मेडिकल ,दूरस्थ स्वास्थ्य सेवा, सटीक कृषि, डिजीटल लॉजिस्टिक्स और भी बहुत सरे ऐसे बदलाब देखने को मिलेंग।
  • आसान शब्दों में जानें तो 5g एक तरह से पांचवी पीड़ी का नेटवर्क है यह एक 5 वी पीढ़ी की वायरलेस तकनीक है जिससे आपको नेटवर्क से बहुत ही तेज़ स्पीड ,कम विलंबता (प्रतिक्रिया) और अधिक बैंडविड्थ (एक बार में बहुत अधिक उपकरणों को जोड़ने की क्षमता) मिलेगी। यह अब तक की सबसे तेज़ स्पीड वाली टेक्नोलॉजी होगी जो हमारी जीवन शैली को बिलकुल बदल के रख देगी जिसमें 4g से सौ गुना स्पीड होगी

Watch Video On 5G Technology in India in Hindi –Subscribe our channel

Speed Of 5G network ?

आप इसकी सहायता से आसानी एक एक HD मूवी को सेकंडों में डाउनलोड कर पाएंगे मतब कोई भी बड़ी से बड़ी फाइल आप कुछ की पल में डाउनलोड और ट्रांसफर कर पाएंगे। इसकी अनुमानित स्पीड कम से कम २० जीबी प्रति सेकंड से अधिक होगी। इसके लिए टेलीकॉम कंपनियों को जल्द ही स्पेक्ट्रम अपनी सर्कार से उपलब्ध करवाया जायेंगे।

5G Network Kaise Kam Krta Hai?

5g सेलुलर टेक्नोलॉजी क्लाउड से क्लाइंट को कनेक्ट करेगी ,इसमें एक सिंगल डिजिटल सिग्नल को डिफरेंट चैनल्स में रेगुलेट करेगा. इस प्रक्रिया  को OFDM कहा जाता है. OFDM ये सुनिश्चित करता है सिग्नल में कम से कम इंटरफेरेंस होना चाहिए।

5g नेटवर्क 4th जनरेशन के स्पेक्ट्रम से बिलकुल अलग तरीके से अकम करता है इसमें 5GNR (न्यू रेडियो) एयर इंटरफेस प्रयोग में लाया जाता है और mmWave और sub-6 GHz बैंड्स का उपयोग होता है।

Also Read:-

Indian Railway Platform Rule For Traveling-बिना टिकट ट्रेन में सफर करना है तो ये फार्मूला अपनाएं

Whatsapp New Update 2021-View Once Feature-गायब हो जायेंगे आपके फोटो और वीडियो

How To Apply Free Pan Card Online

Postal Life Insurance Information in Hindi

5g Network के प्रमुख फीचर

  • एक मिलीमीटर लिटेन्सी होती है
  • सौ प्रतिशत कवरेज प्रदान करता है
  • 4g की तुलना में नेटवर्क 10 -100 %तक का सुधार मिलेगा
  • ऊर्जा की काम खपत होगी
  • सूचना का अदन प्रदान बहुत ही तेज गति से होगा

 

5g Network के फायदे

  • डाउनलोडिंग और उपलोडिंग बहुत तेजी से होगी .
  • ऑटोमेशन इंडस्ट्रीज में बहुत फायदे मिलेंगे
  • होम स्मार्ट हो जायगे आप अपने मोबाइल से सब कुछ कण्ट्रोल कर पाएंगे
  • आटोमेटिक कार् और व्हीकल चलने लगेंगे
  • अंतरिक्ष,और दुसरे ग्रह को देखना बहुत ही आसान हो सकता है
  • सुरक्षा की दृष्टि से भी  5g बहुत फायदेमन्द होगी-चाहे वो ऑनलाइन ट्रांजेक्शन हो या फिर साइबर सिक्योरिटी हो।
  • मेडिकल से  लेकर कृषि और रिसर्च में भी यह टेक्नोलॉजी सहायता करेगी।

 

Frequently Asked Questions – FAQ  अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

१-भारत में 5G कब तक आएगा ?

भारत में 5G का ट्रायल तो सफलतापूर्वक हो गए है और लगभग २०२२ तक भारत में 5g लगभग बड़े शहरों में आजाएगा।

Check Also

Mobile Banking Kya Hai

Mobile Banking Kya Hai

मोबाइल बैंकिंग के आने से वित्त (फाइनेंस ) की दुनिया को नया आकार दिया गया …

Leave a Reply