क्या होता है श्रमिक कार्ड ?क्या-क्या फायदे हैं इसके ? और कौन है अप्लाई कर सकता है? कौन-कौन सी डॉक्यूमेंटेशन की जरूरत पड़ेगी?और रजिस्ट्रेशन कहां से होगा?सारी जानकारी आपको इस आर्टिकल में मिल जाएगी
श्रमिक कार्ड क्या है? (What is shramik Card?)
सबसे पहले जानते हैं कि श्रमिक कार्ड/ लेबर कार्ड/ मजदूरी कार्ड/ मजदूर डायरी आखिर होता क्या है ? श्रमिक कार्ड भारत सरकार द्वारा चलाई गई एक ऐसी योजना है जिसके तहत आप दिनदहाड़े या नरेगा में काम करने वाले मजदूरों के लिए उपलब्ध कराई गई है इसमें मजदूर अपना श्रमिक कार्ड बनवा कर इस योजना का लाभ उठा सकते हैं,श्रम कार्ड का मुख्य उद्देश्य गरीब मजदूरों को उनके कौशल और अनुभव के अनुसार रोजगार प्रदान करवाना है
आप इस कार्ड का रजिस्ट्रेशन भारत सरकार द्वारा रोजगार मंत्रालय की ऑफिशियल वेबसाइट से आसानी से घर बैठे रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं श्रम कार्ड रजिस्ट्रेशन 2021 कराते ही मजदूरों को अपने आप कई सुविधाएं मिलने लगेंगी
ई श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (How To Apply e Shramik Card Online)
श्रमिक कार्ड रजिस्ट्रेशन के लिए आपको भारत सरकार की https://eshram.gov.in/की वेबसाइट पर जाना होगा इसके तहत आपको रजिस्ट्रेशन फ्री में होगा रजिस्ट्रेशन के लिए आपको कोई भी शुल्क देना नहीं पड़ेगा,
रजिस्टर करने के लिए आपको सबसे पहले रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करना होगा रजिस्ट्रेशन क्लिक करने पर आपके आपको अपना आधार लिंक मोबाइल नंबर डालना होगा और कैप्चा को फिल करना होगा और इसमें आपको ईपीएफओ और ESI में दिए गए विकल्पों पर NO पर क्लिक करना होगा, सेंड ओटीपी करना होगा, सेंड करने के बाद आपका बैंक अकाउंट और उम्र जो कि 16 से 59 साल होनी चाहिए डालनी होगी,और आपका रजिस्ट्रेशन आसानी से हो जाएगा.
E shram पोर्टल का प्रमुख उद्देश्य:-
श्रम कार्ड का प्रमुख उद्देश्य भारत में काम कर रहे प्रवासी श्रमिक ,प्लेटफार्म श्रमिक, घरेलू श्रमिक, कृषि स्ट्रीट ,वेंडर इत्यादि असंगठित क्षेत्रों के श्रमिकों के लिए डेटाबेस का निर्माण करना है
इस पोर्टल का एक प्रमुख उद्देश्य यह भी है कि सामाजिक सुरक्षा योजनाओं केकार्यान्वयन में सुधार करना और सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का एकीकरण करना ,ई श्रम पोर्टल के माध्यम से श्रमिक अपने कौशल के अनुसार रोजगार प्राप्त करते रहेंगे और भविष्य में कोविड-19 जैसी आपदाओं को निपटने में भी राष्ट्रीय संकट में भी व्यापक डेटाबेस प्रदान होगा
श्रम कार्ड ऑनलाइन के लिए प्रमुख आवश्यक दस्तावेज जिसमें आपको आधार कार्ड, पैन कार्ड ,एक पासपोर्ट साइज फोटो ,मोबाइल नंबर और बैंक खाते का विवरण होना आवश्यक है और आपकी आयु 18 से 59 साल के मध्य होनी चाहिए और भारत के नागरिक होने चाहिए
सरकारी योजनाओं की सूची, सरकारी योजनाओं की लिस्ट
- पेंशन
- उपचार के लिए चिकित्सा राशि
- दुर्घटना के मामले में सहायता
- मरणोत्तर देय राशि (एक्सीडेंटल लाइफ इंश्योरेंस)
- मातृत्व लाभ
- घर के निर्माण के लिए ऋण राशि
- शिक्षा सहायता
- कौशल उन्नयन के लिए वित्तीय सहायता
- काम करने वाले उपकरणों की खरीद की सहायता
- लाभार्थी की बेटी की शादी के लिए राशि
- सब्सिडी वाली बिजली
Must Read
रोजाना पैसे कमाने का आसान और सुरक्षित तरीका-12 Club Bharatpe Review Hindi
कैसे मिलेगा मोबाइल ऐप से लोन -Personal Loan App List
LIC आधार शिला पॉलिसी2021-मात्र 29 के निवेश से महिलाओं को मिलेंगे 4 लाख रुपए।