Paytm IPO Details in Hindi-Share price, Date

Paytm IPO Details in Hindi-Share price, Date

क्या आप भी शेयर मार्किट में निवेश करते है या निवेश का मन बना रहे है और आईपीओ में निवेश करना चाहते है तो ये खबर आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण हो सकती है।
2021 में आईपीओ की बहुत ही तेजी देखी गयी है अब तक लगभग 40 से ज्यादा नए IPO लॉन्च हो चुके है, और बड़े बड़े आईपीओ आपका इंतजार कर रहे है जिनमें प्रमुख है pay tm ,LIC ,Nykaa IPO ,पालिसी बाजार ,बजाज एनर्जी ,MobiKwik ,oyo इत्यादि।

 

अगर आप इस मार्किट में नए है और शेयर मार्किट के बारे में सरल शब्दों में जानकारी चाहते है तो आप इस आर्टिकल को भी पड़ सकते है।

 

सबसे पहले जाते है आईपीओ होता क्या है ?IPO यानी Initial Public Offer ,मतलब कोई भी कंपनी जब अपने आप को सहरे मार्किट के लिए लिस्ट कराती है तो वो अपने कुछ शेयर लोगों के लिए ऑफर करती है और अपनी हिस्सेदरी लोगों में बांटती है।

Paytm IPO Details in Hindi-Share price, Date

Paytm IPO Date

बात करते है paytm IPO की तो यह 8 नवंबर को शुरू होगा और 10 नवंबर तक चलेगा,मतलब आप इस समय आईपीओ में हिस्सा ले सकते है और 18 नवंबर को इस कंपनी की शेयर बाजार में लिस्टिंग हो सकती है।
जानते है क्या प्राइस है आईपीओ की
तो इसकी प्राइस बैंड 2,080 से 2,150 रुपये प्रति शेयर रखा है, और 6 शेयरों का एक लॉट साइज (Paytm IPO Lot Size) है। मतलब कंपनी का मूल्यांकन 1.44 लाख करोड़ रुपए से 1.48 लाख करोड़ रुपए के बीच का होगा।

Paytm IPO Details in Hindi-Share price 6 शेयरों का होगा एक लॉट-

अगर आप भी यह लॉट लेने की सोच रहे है तो आपको काम से काम 12,900 रुपये लगाने होंगे जिसमें आपको 6 शेयर मिलेंगे ,शेयर बीएसई और एनएसई दोनों पर लिस्टेड होंगे,IPO में 10 फीसदी हिस्सा रिेटल्का निवेशकों के लिए है।

आईपीओ से 18,300 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनायी है। इसमें 8,300 करोड़ रुपये के नये शेयर और 10,000 करोड़ रुपये की बिक्री पेशकश (ओएफएस) शामिल हैं। आपको बता दें की कोल इंडिया के बाद यह 18,300 करोड़ रुपये का निर्गम करने वाला देश में सबसे बड़ा आईपीओ होगा , कोल इंडिया ने अपने आईपीओ से 2010 में 15,200 करोड़ रुपये जुटाए थे।

कई ऐसे निवेशक भी है जो आईपीओ से कमाई करने के लिए बैठे है ,जैसा की पारस डिफेंस ने अपने निवेशकों को मालामाल कर दिया है देखना ये होगा की क्या paytm का यह आईपीओ भी उतना ही सफल हो पायेगा या नहीं। पारस डिफेंस इस साल का सब सफल आईपीओ माना गया है।

जिसमें 75 प्रतिशत का हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए संरक्षित रहेगा, जबकि 10 प्रतिशत रिटेल निवेशकों के लिए. 15 प्रतिशत हिस्सा नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए रिजर्व होगा.

Paytm निवेशकों की लिस्ट

पेटीएम के निवेशकों की लिस्ट बहुत बड़ी है जिसमें बड़े बड़े निवेशक है जैसे चीन की अलीबाबा और एंट ग्रुप जो कंपनी का 38 प्रतिशत के भागीदार है और जापान के सॉफ्ट बैंक18.73 प्रतिशत के हिस्सेदरी लेकर बैठे हुए है वहीँ Elevation Capital के पास 17.65 फीसदी हिस्सेदारी है,जबकि Paytm के फाउंडर और CEO विजय शेखर शर्मा कंपनी के प्रमोटर नही रहेंगे. वह चेयरमैन, मैनेजिंग डायरेक्टर और चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर बने रहेंगे.

Must Read:-

 

Check Also

What is National Stock Exchange Hindi- NSE के कार्य और फायदे

What is National Stock Exchange Hindi- NSE के कार्य और फायदे

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) भारत में सबसे पुरानी स्टॉक और दुनिया में सबसे बड़ा एक्सचेंज …

Leave a Reply