Rajasthan Vidhan Sabha Driver Bharti 2023-8वीं Pass Driver

Rajasthan Vidhan Sabha Driver Bharti 2023-8वीं Pass Driver :- अगर आपने बस 8 बी तक की पढ़ाई की है और सरकारी नौकरी की तलाश में है तो आपके लिए राजस्थान सरकार की तरफ से एक नोटिफिएक्शन जारी किया है। जिसमें राजस्थान विधानसभा में वाहन चलने के लिए रिक्तियां निकली है ,योग्य उम्मीदवार अपना आवेदन ऑनलाइन राजस्थान असेंबली की ऑफिसियल साइट –  https://assembly.rajasthan.gov.in/  पर दाहिने तरफ सबसे नीचे रिक्रूटमेंट पर क्लिक करके आवेदन भर सकते है।

Rajasthan Vidhan Sabha Driver Vacancy 2023 के नोटिफिकेशन 25 मई को आया था  उसके अनुसार ऑनलाइन आवेदन की  8 जून 2023 अंतिम तारीख होगी । Rajasthan Vidhan Sabha Driver Vacancy 2023 से संबंधित सभी विवरण  नीचे दिए गए हैं।

Rajasthan Vidhan Sabha Driver Bharti 2023 Notification

Rajasthan Vidhan Sabha Driver Bharti 2023 के नोटिफिकेशन के अनुसार 8 वी पास उम्मीदवार और उसको हल्के तथा भारी वाहन चलने का अनुभव और सर्टिफिकेट (लइसेंस) होना अनिवार्य होगा  और उम्र 18 वर्ष से 40 वर्ष के मध्य होना अनिवार्य है।  इच्छुक उम्मीदवार दिनांक 08 जून 2023 तक रात 11 :59 बजे तक आवेदन प्रक्रिया में भाग ले सकते है।

Recruitment Authorityराजस्थान विधान सभा सचिवालय
विज्ञापन संख्या01/2023
रिक्तियांF 3(4)/2023/ 734 6-50
कौन आवेदन कर सकता है?आवेदनकर्ता राजस्थान का मूल निवासी होना चाहिए।
सैलरी / पे स्केलRS.9300-34800 ग्रेड पे 4800
आवेदन का तरीकाऑनलाइन
आवेदन खुलने की तिथि25 मई 2023
अंतिम तिथि08 जून 2023
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://assembly.rajasthan.gov.in/Recruitment/RLAExamDefault.aspx
केटेगरीRajasthan Govt. Jobs
चयन प्रक्रिया
चयन समिति द्वारा ट्रेड टेस्ट और  साक्षात्कार
आयु सीमा18 वर्ष से 40 वर्ष

Bihar Teacher Vacancy 2023 in Hindi-BPSC Teacher Recruitment

Rajasthan Vidhan Sabha Driver Recruitment 2023 Notification PDF

Rajasthan Vidhan Sabha Vacancy 2023 की अधिकांश जानकारी आपको हमारे इस आर्टिकल में मिल जाएगी अगर आपको अधिक विस्तृत जानकारी चाहिए तो राजस्थान सरकार ने PDF में नोटिफिकेशन सार्वजानिक किया है जिसे आप नीचे दिए गए लिंक से डाउनलोड कर सकते है।

Click Here

Rajasthan Vidhan Sabha Vacancy  Details 2023

राजस्थान विधानसभा ड्राइवर गोवेर्मेंट जॉब 2023 के लिए 2 पदों की घोषणा की है आप ऊपर दिए गए Rajasthan Vidhan Sabha Driver Recruitment 2023 Notification PDF लिंक से सारी जानकारी प्राप्त कर सकते है।

Rajasthan Vidhan Sabha Driver Bharti 2023- Important Dates

  • आवेदन खुलने की तिथि: 25-05-2023
  • आवेदन की अंतिम तिथि: 08-06-2023

Rajasthan Vidhan Sabha Recruitment 2023– Application Fee

आवेदन के लिए एक निश्चित राशि पहले से ही तय की गयी है ,जिसमें जाति के अनुसार शुल्क देना जैसे नीचे दिया है वैसे –

  • भुगतान आप इंटरनेट बैंकिंग ,क्रेडिट और डेबिट कार्ड के माध्यम से कर सकते है।
  • सामान्य अनारक्षित अभ्यार्थी ₹600
  • आरक्षित वर्ग के आवेदक के लिए -400  रु

Rajasthan Vidhan Sabha Recruitment 2023-Education Qualification

राजस्थान विधानसभा ड्राइवर गोवेर्मेंट जॉब 2023 के लिए आवेदन करने के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान या बोर्ड से आठवीं कक्षा का पास होना आवश्यक है।

Rajasthan Vidhan Sabha Driver Vacancy 2023 चयन प्रक्रिया

चयन के लिए उम्मीदवारों को उनके फ़ोन नंबर या ऑफिसियल वेबसाइट से ट्रेड टेस्ट और इंटरव्यू  की जानकारी दी जाएगी।

चयन किये गए उम्मीदवार जिन्होंने  ट्रेड टेस्ट और साक्षात्कार पास किया है उनको राज्य सरकार के नियम के अनुसार 2 साल के लिए ट्रेनिंग दी जाएगी।

How To Apply Rajasthan Vidhan Sabha Driver 2023 Vacancy

राजस्थान विधानसभा सचिवालय ड्राइवर के पद के लिए आप नीचे दिए गए स्टेप्स का अनुसरण करें-

  • ऑफिशियल वेबसाइट assembly.rajasthan.gov.in पर जाये
  • होम पेज पर नीचे दाहिने और Recruitment सेक्शन पर क्लिक करें
  • उसके बाद ऑफिशल नोटिफिकेशन को देखें जैसा इमेज में है
Rajasthan Vidhan Sabha Driver Bharti 2023

Best Liquid Mutual Funds in India 2023 Hindi

  • उसके बाद ड्राइवर opening पर click करें
Rajasthan Vidhan Sabha Driver Bharti 2023
  • उसके बाद New Application पर क्लिक करें
  • क्लिक करने के बाद फॉर्म खुल जायेगा ,यहाँ सभी जानकारी ध्यान पूर्वक सही-सही भरें।
  • डाक्यूमेंट्स, फोटो एवं सिग्नेचर जहाँ जरूरत हो अपलोड करें
  • और फॉर्म पूर्ण होने पर सबमिट करें और उसके बाद उसका एक प्रिंट जरूर निकल लें।


Check Also

DSSSB Non Teaching Recruitment 2023 in Hindi

DSSSB Non Teaching  Recruitment 2023 in Hindi

गैर शैक्षिक पदों के लिए डीएसएसएसबी भर्ती 2023(DSSSB Non Teaching  Recruitment 2023)-सरकारी नौकरी का इंतज़ार …

Leave a Reply