Indian Navy विभाग में आप सरकारी नौकरी तलाश कर रहे है तो आपके लिए ये सबसे अच्छी खबर हो सकती है क्यों की Indian Navy Recruitment 2021 बोर्ड ने सूचना जारी है जिसमें कुल 2500 पदों पर नियुक्तियां होनी है
जिसमें प्रमुख पद निम्नलिखित है-
- Sailor for Artificer Apprentice (AA)-500 posts
- Senior Secondary Recruits (SSR)-2000posts
अगर आप १०+२ पास कर चुके है और भारतीय नेवी का हिस्सा बनाना चाहते है तो आप ये सरकारी नौकरी ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है।
अब जानते है Join Indian Navy -Indian Navy Recruitment 2021 को विस्तार से –
Job Title -Indian Navy Recruitment 2021 – Apply for 2500 AA and SSR posts
पदों के नाम:-Indian Navy Sailor (AA & SSR) – Aug Batch Online Form 2021
Organization-भारतीय नौसेना (Indian Navy)
Type Of job-Central Government Job
Description of Jobs:-
Qualification-
- For AA- इंडियन नेवी की इस पद के लिए उम्मीदवार को कम से कम 10+2 में 60% उत्तीर्ण या इनमें से कोई एक विषय में- (Chemistry / Biology / Computer Science) में 60 प्रतिशत या इससे अधिक अंकों से उत्तीर्ण होना चाहिए।
- For SSR:- इंडियन नेवी की इस पद के लिए उम्मीदवार को कम से कम मैथ ,फिज़िक्स या इनमें से कोई एक विषय में- (Chemistry / Biology / Computer Science) में उत्तीर्ण होना चाहिए।
Important Dates:-
- Date of Notification-Starting Date to Apply Online: 22-04-2021
- Last Date Of Apply Online Application-April 30, 2021
- Last date for online registration-April 30, 2021
- Last date of pay fee Online-April 30, 2021
- Date for Availability of Merit List: 23-07-2021.
- Vacancy Details:Total posts- 2500 posts
- Age Limit-उम्मीदवारों का जन्म 01-02-2001 से 31-07-2004 के बीच होना चाहिए (दोनों तिथियां सम्मिलित)
- Mode Of Apply Job-Online
- Official Website-http://joinindiannavy.gov.in/
How to apply for the posts:-
आप Indian Navy सरकरी नौकरी के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते है ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से।
Pattern of exam:-
Indian Navy Recruitment 2021 में आपको निम्लिखित विषयों के आधार पर तैयारी करनी होगी।
Indian Air Force 2021 Written Test
Written Test-
- General Intelligence & Reasoning
- Numerical Aptitude
- General English
- General Awareness
Must Read:-
- Small Scale Business Ideas For Women in India
- UP Police Recruitment 2021-1329 Clerk, PSI Confidential and ASI Accounts Posts, Apply Online
- Air Force Group C Vacancy 2021
Selection Process:-
उम्मीदवारों को आवेदन के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा और उसके बाद कुल 2500 रिक्तियों के लिए, लगभग 10000 उम्मीदवारों की लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी। लिखित परीक्षा क्वालिफाई करने के बाद, उम्मीदवारों को पद की मांग के अनुसार फिजिकल टेस्ट(PFT) परीक्षा के लिए उपस्थित होना होगा।.