JugJugg Jeeyo box office day 1 collection -वरुण धवन, कियारा आडवाणी ,अनिल कपूर की फिल्म
वरुण धवन, कियारा आडवाणी की फिल्म की पहले दिन का कलेक्शन की बात करें तो पहले दिन का कलेक्शन संतोषजनक रहा ,इसने पहले दिन ₹ 9.28 करोड़ का कलेक्शन किया। ऑस्ट्रेलिया बॉक्स ऑफिस पर 45.20 लाख; रुपये कमाए है वहीँ न्यूजीलैंड बॉक्स ऑफिस पर 16.07 लाख रुपए कलेक्शन हुआ है। राज मेहता द्वारा निर्देशित, यह फिल्म जटिल संबंधों पर आधारित है और गाने और नाटक से भरी हुई है।
फिल्म ने विदेशों में 1,014 स्क्रीनों पर अच्छी शुरुआत की है।और अगर हाल ही में आयी फिल्मों की तुलना में थोड़ा काम है ,जिसमें सम्राट पृथ्वीराज और गंगूबाई काठियावाड़ी ने पहले ही दिन लगभग ₹ 10.50 करोड़ की शुरआत की थी।
फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्विटर पर जुग जुग जियो का पहले दिन की कमाई को शेयर किया ,और अभी वीकेंड पर इससे भी अच्छा बिज़नेस कर सकती है।जुगजुग जीयो 24 जून, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। अभी शनिवार और रविवार को क्या प्रदर्शन रहेगा ये देखने योग्य होगा।
कैसी है जुग जुग जिओ
फिल्म कि बात करें तो फिल्म एक पूर्ण पारिवारिक मनोरंजन से भरपूर है ,जो रिश्तो कि अहमियत को बताती है ,फिल्म में कोई भी अश्लील चुटकुले या गली नहीं है ,साफ सुथरी और अच्छी कॉमेडी आपको देखने को मिलती है देखा जाये तो पूरी मूवी एक पैसा बसूल है। मूवी लगभग 2.5 घंटे लम्बी है ,मूवी का मुख्या मुद्दा है परिवार ,शादी और बनते बिगड़ते रिश्ते ,और पूरी फैमिली में सबके अपने अपने कुछ न कुछ समस्याएं हैं ,मूवी आपको इतना बोर महसूस नहीं होने देगी। बोल सकते है की एक बार देखने योग्य फिल्म है।
Boxofficeindia.com की एक रिपोर्ट के मुताबिक, Jugjugg Jeeyo ने दिल्ली एनसीआर बेल्ट में कारोबार और अन्य महानगरों में निष्पक्ष कारोबार के दम पर पहले दिन अच्छा कारोबार किया है।फिल्म के कलाकारों में मनीष पॉल और प्राजक्ता कोली भी है।
रेटिंग क्या मिली
- इंडिया टुडे के समीक्षक तुषार जोशी ने जगजग जीयो को 3.5 स्टार दिए।जिसमें पंजाबी शादी के मजेदार पक्ष को दिखाने के लिए कुछ भी नया नहीं है।
- वहीँ IMDB पर इसकी रेटिंग 10 में से 8 .1 दी गयी है।
- फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने 4 रेटिंग के साथ इसकी समीक्षा की है।
Must Read-